बुधवार, 2 मई 2018

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार


                बाड़मेर, 02 मई। आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मूखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियांे को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की गई।
                जिला आबकारी अधिकारी देवेद्र दशोरा ने बताया कि आबकारी निरीक्षक भंवरलाल को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के बाद गंगाराम पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी के दौरान वाहन आरजे 04 जीबी 1048 को रूकवाकर तलाशी लेने पर अरूणाचल प्रदेश निर्मित 9 कार्टन मंे क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 108 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन मंे सवार अशोक कुमार पुत्र आईदानराम निवासी अम्बावाड़ी शिव हाल कवास एवं हनुमानराम पुत्र अचलाराम निवासी माडपुरा बरवाला को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह प्रहराधिकारी रूपसिंह को मूखबिर के जरिए सूचना के आधार पर धतरवालांे का सरा, छीतर का पार निवासी रूपाराम पुत्र मालाराम जाट के कब्जेशुदा रहवासी घर की बाड़ के पास से 14 कार्टन मंे क्रेजी रोमियो व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब की 168 बोतलंे बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। बरामद शराब की कीमत 92 हजार रूपए आंकी गई है।

गौरव सेनानियांे के लिए बायतू मंे समस्या समाधान शिविर 3 मई को


                बाड़मेर, 02 मई। बायतू एवं गिड़ा इलाके के गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 3 मई को बायतू पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 10 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

मई माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 02 मई। मई माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 3 मई को प्रातः 11.30 बजे अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र छानबीन कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे मई माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 17 मई को प्रातः 11 बजे जिला परामर्शक समिति की बैठक, दोपहर 12.30 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, 23 मई को प्रातः 11 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 24 मई को प्रातः 11 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण समिति, दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 25 मई को प्रातः 11 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति तथा 31 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में एलपीजी कनेक्शन का लाभ वंचित उपभोक्ता ले सकेंगे


                बाड़मेर, 02 मई। न्याय आपके द्वार शिविर में ’’प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’’ के तहत एलपीजी कनेक्शन से वंचित उपभोक्ता अब कनेक्शन ले सकते हैं।
                शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है तो वह राशन कार्ड के साथ घर की महिला का आधार कार्ड तथा परिवार के ही अन्य वयस्क सदस्य का आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे। यदि संबंधित व्यक्ति का नाम सैक डाटा में है तो केवाईसी शिविर में भरा जाएगा। साथ ही केवाईसी प्रमाणित होने पर उपभोक्ता को कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। मुग्धा सिन्हा ने बताया कि यदि प्रार्थी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य हैं अथवा अन्त्योदय योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आते हैं तो राशन कार्ड के साथ परिवार की महिला एवं परिवार के वयस्क सदस्य के आधार कार्ड के साथ संबंधित श्रेणी के कागजात लेकर शिविर में ’’विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’’ के तहत अपना केवाईसी भरकर एलपीजी कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं।

गुरूवार को 13 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत


                बाड़मेर, 02 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड मुख्यालय मंे अटल सेवा केन्द्र सरली एवं पंचायत घर गंगासरा मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इनका प्रभारी अधिकारी क्रमशः उपखंड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर फास्ट टेªक को बनाया गया है। शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत राजबेरा के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे लीलसर ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र लीलसर, सेड़वा उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र सांवा, रामसर उपखंड मंे देरासर ग्राम पंचायत मंे सामुदायिक सभा भवन काछबाणियो की बस्ती, धोरीमन्ना मंे खारी ग्राम पंचायत प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायज जांभाजी का मंदिर के लिए रामावि जांभोज का मंदिर मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। बायतू पंचायत समिति मंे सिगोड़िया ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सांभरा मंे अटल सेवा केन्द्र सांभरा, बालोतरा पंचायत समिति मंे दूदवा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र दूदवा, सिवाना उपखंड मंे सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवंदी के अटल सेवा केन्द्र, समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामपुरा के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से शिविर मंे शामिल होकर लाभांवित होने की अपील की है।

न्याय आपके द्वार का ग्रामीणांे को मिले अधिकाधिक फायदा : कागा


लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण,लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

                बाड़मेर, 02 मई। राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान करने के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मंे अधिकाधिक ग्रामीणांे को लाभांवित करवाया जाए। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने सोनड़ी मंे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही।
                चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसमंे समस्त विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। उन्हांेने ग्रामीणांे से जागरूक होकर शिविरांे मंे उपस्थित होने के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा उठाने का आहवान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव एवं सेड़वा तहसीलदार सुनील कटेवा ने शिविर के संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शिविर मंे विकास अधिकारी किशनलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने ग्रामीणांे को विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को स्वीकृति आदेश एवं राजस्व प्रकरणांे संबंधित दस्तावेज वितरित किए। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याआंे का मौके पर समाधान करने के साथ लाभार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
                रामसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने अभियान के दौरान निष्पादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का आपसी समझाइश से निस्तारण किया जाए। इसके अलावा विभिन्न विभागांे की ओर से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से ग्रामीणांे को लाभांवित किया जा रहा है। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियांे को गैस कनेक्शन एवं चूल्हे वितरण किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियांे को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविरांे मंे ग्रामीणांे को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। बायतू उपखंड क्षेत्र मंे जाजवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर मंे उपखंड अधिकारी हेताराम समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के निर्देशन मंे आमजन की समस्याआंे का समाधान किया गया। इस दौरान ग्रामीणांे को विभिन्न योजनाआंे के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...