गुरुवार, 24 जनवरी 2019

राजस्व मंत्री चौधरी आज बायतु क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे

  राजस्व मंत्री 28 जनवरी तक बाड़मेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

बाड़मेर, 24 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 28 जनवरी तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने  के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को बायतु क्षेत्र में जनसंपर्क एवं जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे बायतु पनजी एवं शाम 5 बजे माडपुरा बरवाला में जनसंपर्क करेगें। चौधरी शनिवार को बालोतरा में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को दोपहर 12 बजे राजकीय महाविद्यालय बायतु में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।दोपहर तीन बजे संतरा में जनसंपर्क कर बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की बैठक और 3 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका शाम 4.30 बजे सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी शुक्रवार को होंगे कई कार्यक्रम


                बाड़मेर, 24 जनवरी। बाड़मेर जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजेे आयोजित होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि     कोई मतदाता ना छूटे थीम पर कार्य करते हुए जिला, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाकर लोगों को लोकतंत्र एवं मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे स्वीप सांप सीढ़ी, फड़ प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मंे सामान्य जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म प्रदर्शन, प्रश्नोतरी होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी का उदबोधन होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता नए मतदाताआंे को इपिक वितरण करने के उपरांत बीएलओ, सुपरवाइजर, मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के विजेताआंे तथा स्वीप मंे श्रेष्ठ कार्य के लिए करने वालांे को पुरस्कृत करेंगे। समारोह के अंत मंे उपस्थित लोगांे को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए ‘‘मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है’’ का बैज दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख 25 जनवरी रखी गई है। पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केन्द्र एवं संबंधित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।

आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 24 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर वृहद स्तर पर प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक की अर्जित उपलब्धियांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.पी. सोनी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, आर.सी.एस.ओ. प्रीत मोहिन्दर सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बेटियां भी बेटों के समान उंचाईयों को छू रही हैं, जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की


राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

बाड़मेर, 24 जनवरी। बेटियां भी बेटों के समान उंचाईयों को छू रही है, बस अगर जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की। क्योंकि बेहतर शिक्षा मिलने पर बेटियां भी बेटों से आगे बढकर अपने देश और समाज का नाम बुलदियों पर ला सकती है। इसलिए बेटी बचाओं ओर बेटी पढ़ाओं के साथ-साथ उनको सक्षम बनाने में अपना योगदान देने चाहिये। यह बात महावीर टाउन होल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियां भी बेटों के समान उंचाइयों को छू रही हैं। जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की व बेटियां भी बेटों के समान उंचाईयों को छू रही हैं। जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की। उन्होनें कहा कि सरकार की ओर से भी बेटी बचाओं, बेटी पढाओं का नारा दिया जा रहा है। हम सभी को आगे आकर इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है। बेटियां रहेंगी तभी समाज का अस्तित्व रहेगा।
                महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक सती चौधरी ने कहा कि अगर बेटियों की कोख में ऐसे ही हत्या होती रही तो कन्या पूजन कब तक संभव होगा। अन्होने सभी से आव्हान किया कि आओं हम सब मिलकर बेटियों को बचाएं, उन्हें पढाएं और सशक्त बनाएं। हम सभी को सामूहिक प्रयास करके जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की मानसिकता बदलनी होगी।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी.दीपन ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में पिछलें कुछ समय में अथाह विकास हुआ है तथा इस सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश में साक्षरता दर बढ रही है। कार्यक्रम अधिकारी प्रहलाद सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कल्याण ने बताया कि बेटियों के महत्व को बढाने के लिए पिछले सात दिन से आंगनवाडी केन्द्र, विद्यालय एवं महिला कॉलेज में प्रश्नोतरी, बालिकाओं में मेहंदी प्रतियोगिता, नारे लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता की गई थी जिनमें प्रथम, दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली छात्राओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया एवं जवाब देने वाले पचास प्रतिभागियों को वर्ड विजिन इण्डिया की तरफ से पुरस्कार दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं शिक्षित होंगी तो अपना, परिवार एवं देश का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम मे अध्यापिका तारा चौधरी ने अपने औजस्वी उदबोद्न में कहा कि इस पुरूष प्रधान समाज में नारी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। वह अपना कार्य परिवार संचालन की तरह निष्ठा से कार्य करती है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द्र चन्द्रोदय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रसंशा पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक सती चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कन्हैयालाल देदवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानक चन्द चन्द्रोदय, महिला अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेम चन्द दीपन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने किया। 






अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न,सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश


गणतन्त्र दिवस समारोह 2019

                बाड़मेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गौरव सैनानियों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ध्वजारोहण करेंगे तथा उसके बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्चपास्ट में बी. एस. एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., जूनियर एन.सी.सी., एस.पी.सी., गर्ल्स एन.एस.एस.स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान होगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों के सम्मान के पश्चात् जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा आपदा - हवाई हमले की स्थिति के दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विभिन्न गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां प्रातः 9.30 बजे तक आदर्श स्टेडियम में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें समय पर क्रमबद्ध किया जा सकें। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, सानिवि के अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चौधरी, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता महेश शर्मा, नगर परिषद के कमलेश मीणा, व्याख्याता मुकेश पचौरी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड ने किया।
गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम पर्व की गरिमा के अनुरूप तथा बेहतरीन हो। उन्होने राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों में आमजन से उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल होने का आहवान करते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इन्तजाम करने तथा सभी विभागीय अधिकारियों को समारोह के आयोजन की सौपी गई सम्पूर्ण जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ समय पर सम्पादित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
पुख्ता सुरक्षा इन्तजाम करें- गणतन्त्र दिवस समारोह के अन्तिम रिहर्सल के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने परेड का अवलोकन किया। उन्होने गणतन्त्र दिवस समारोह स्थल पर पुख्ता सुरक्षा इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...