रविवार, 11 अप्रैल 2021

रविवार को मिले 35 नये कोविड पॉजिटिव

 बाड़मेर11 अप्रैल । जिले में रविवार को 35 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 145 हो गये है । 4 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 3 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । 138 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया । नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5755 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । 86 लोगों की मौत हो चुकी है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 35 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 22 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । रविवार को प्राप्त 1368 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के तनसिंह सर्कल, इंद्रा नगर, गांधी नगर, राजकीय चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, महावीर नगर से 1-1 केस, बालोतरा के मुंगडा, रबारियों का टांका, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से 1-1 केस, राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 4 केस, कवास, चिड़िया, केसुम्बला, खरंटीया, खुमे की बेरी, दुधु, खारडा, दुधिया, मीठडा खुर्द, बामणोर, रामसर से 1-1 केस, सिणधरी से 2 केस, माधासर से 3 केस एवं धोरीमन्ना से 6 केस पॉजिटिव मिले है ।

-0-

रविवार को लगे 5198 टीके

 बाड़मेर11 अप्रैल । रविवार को 75 साईट पर 5198 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 832 बुजुर्गों को45 से 60 साल तक के 3555 लोगों, 3 हेल्थ केयर वर्कर एवं 15 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 60 साल से ऊपर के 667 बुजुर्गों को45 से 60 साल तक के 101 लोगों, 23 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई । रविवार को सर्वाधिक 303 टीके साजियाली पाटोदी में लगे ।

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 रविवार को 42300 रूपये का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 11 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 191 व्यक्तियों से कुल 42300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग ने 129 से 18600, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 11 व्यक्तियों से 14400 रूपये, चौहटन में 8 व्यक्तियों से 3000 रूपये, सेड़वा में 13 व्यक्तियों से 1700 रूपये, सिणधरी में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, शिव में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये,  बालोतरा में 8 व्यक्तियों से 1200 रूपये तथा सिवाना में 14 व्यक्तियों से 2600 को मिलाकर कुल 191 व्यक्तियों से 42300 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 47,735 व्यक्तियों से 80,36,100 रूपये की वूसली की जा चुकी है। 
-0-

राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष सोमवार को बैठक लेंगे

 बाड़मेर, 11 अप्रेल। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास सोमवार को बाडमेर में विभिन्न कार्यकर्मो में भाग लेंगे। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास  सोमवार, 12 अप्रेल को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। वे दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई करने के बाद दोपहर 1 बजे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, बाल सम्प्रेषण गृह बाड़मेर एवं पुलिस थाना कोतवाली/सदर का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् वे सायं 4.15 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...