गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

गुरुवार को 11519 को लगा टीका, शुक्रवार को अवकाश के बावजूद लगेंगे टीके

बाड़मेर, 01 अप्रैल। बाड़मेर जिले में गुरुवार को 11519 लोगों को कोविड-19 रोधी मंगल टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 134 साईट पर मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 2038 लोगों को, 45 से 60 साल तक के 8646 लोगों, 47 हेल्थ केयर वर्कर एवं 212 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 473 लोगों को, 45 से 60 साल तक के 31 लोगों, 60 हेल्थ केयर वर्कर एवं 12 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सर्वाधिक 286 टीके ग्राम चाडो की ढाणी में लगे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद टीके लगाये जायेंगे।

-0-


शाषी परिषद् की बैठक 5 को

बाड़मेर, 01 अप्रेल। राजस्थान डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फाउण्डेशन ट्रस्ट बाड़मेर की गवर्निंग काउंसिल की बैठक सोमवार 5 अप्रेल को सुबह 10.30 बजे प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएगी।

खनि अभियंता पदेन सदस्य सचिव गोरधनराम ने बताया कि उक्त बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा एवं अनुमोदन, अनुमोदित कार्य प्रस्तावों पर प्रशासनिक, तकनिकी एवं वितीय स्वीकृति पर चर्चा एवं प्रगति रिपोर्ट, ट्रस्ट की आय एवं खर्च पर चर्चा, वार्षिक कार्ययोजना, प्रबंधन कमेटी की अनुशंषाओं का अनुमोदन, ऑडिट ऑफ ट्रस्ट एवं वार्षिक रिपोर्ट, सिलिकोसिस रोगियों एवं मृतक के आश्रितों को सहायता राशि के भुगतान का अनुमोदन, शासन स्तर के प्रस्तावों के संदर्भ में प्राप्त पत्रों पर चर्चा, राजस्थान डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फाउण्डेशन ट्रस्ट बाड़मेर का विजन डॉक्यूमेण्ट, प्रत्याशा पर हुए कार्यो एवं विचलन का अनुमोदन इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें बताया कि जिला स्तर के ट्रस्टीगण एवं अधिकारी कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में उपस्थित रहेंगे।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई सोमवार को

बाड़मेर, 01 अप्रेल। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन सोमवार 5 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मंे किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक की आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति कार्यालय के वी.सी. रूम में परिवादियों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बाडमेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वी.सी. रूम में उपस्थित होंगे। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित लम्बित सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण कराते हुए निर्धारित समय पर वी.सी. के माध्यम से जन सुनवाई में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
-0-

पंचायत एवं ब्लॉक लेवल जनसुवाई को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा - विश्नोई

प्रभारी मंत्री ने रामसर में की जनसुनवाई

बाड़मेर, 01 अप्रेल। जिले के रामसर उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जनसुनवाई कर लोगो के अभाव अभियोग सुने।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ने रामसर उपखण्ड मुख्यालय पर सुनवाई की एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर ब्लॉक लेवल पर जन सेवाओं की अदायगी की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आमजन की तकलीफ दूर करने के लिए तत्पर है और आने वाले समय में पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक उपखंड अधिकारी को सप्ताह में एक बार सभी राजकीय ऑफिसो का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
इस मौके पर विधायक अमीन खान ने कहा कि गर्मियों के मौसम में सभी दूरदराज क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वही नरेगा में पर्याप्त मात्रा में कार्य स्वीकृत किए जाए ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। बैठक में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
-0-

जन सेवाओं की समय पर अदायगी सर्वोपरि प्राथमिकता हो - विश्नोई

 प्रभारी मंत्री ने की जनकल्याणकारी एवं फ्लैग्शिप योजनाओं की समीक्षा

आगामी गर्मियों के मद्देनजर कार्ययोजना बनाकर राहत पहुंचाने के निर्देश  
बाड़मेर, 1 अप्रेल। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा हैं कि संवेदनशीलता तथा पारदर्शिता के साथ आमजन की समस्या का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। वह गुरुवार को कलेक्टरेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान सम्बोधित कर रहे थे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि आधारभूत जनसेवाओं की अदायगी की विस्तृत समीक्षा की। वही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ तथा कल्याणकारी कार्यक्रमो की मॉनिटरिंग को परखा। बैठक के दौरान विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सम्भगीय आयुक्त राजेश शर्मा, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप वन सरक्षक संजय भादु समेत जनप्रतिनिधि एव जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य रखते हुए जिले का सर्वांगीण विकास करावें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय योजनाओं में समय पर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसी भी योजना में नए कार्यों के प्रस्ताव लेने से पूर्व स्थानीय विधायक एवं प्रधान समेत जनप्रतिनिधियो की सहमति लेने के निर्देश दिए। वही पंचायत समितियों की बैठकों में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विश्नोई ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पश्चात् कहा कि आने वाला गर्मियों का समय सरकारी तंत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान पानी, बिजली की अबाध आपूर्ति के साथ चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए। उन्होने इसके लिए कार्ययोजना बनाकर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होने अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को उनका लाभ मिल सकें।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे जिले में गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखें। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किसानों को सिंचाई के लिए दिन में विद्युत आपुर्ति कराने, बकाया कृषि विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता क्रम में जारी करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने जलदाय अधिकारियों को आगामी नहरबंदी को देखते हुए पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को नहरबंदी के दौरान पीने का पानी पर्याप्त मिले। वही समर कंटिजेशी के कार्यो को समय पर पूर्ण करने को कहा। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने अवैध रूप से पेयजल बेचने वाले ट्रेक्टर संचालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय पर इन घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कृषि योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को समय पर उपलब्ध करवाकर उन्हें राहत दें।
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल आपूर्ति से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्टस के कार्य में तेजी लाने को जरूरी मानते हुए कहा कि प्रोजेक्टस के कार्य में अत्यंत विलंब से न केवल परियोजना की लागत बढ़ जाती है अपितु आमजन को भी समय पर लाभ नही मिल पाता। विधायक पदमाराम मेघवाल ने जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में महानरेगा में कार्य अप्रेल एवं मई माह में स्वीकृत करने पर जोर दिया ताकि जॉबकार्डधारी को 100 दिन का रोजगार मिले।
जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभारी मंत्री ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में जो दिशा निर्देश प्रदान किये हैं उसकी अनुपालना समय पर सुनिश्चित करावें।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे इसके लिए पूरे प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह खान के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...