बुधवार, 31 जुलाई 2019

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को, प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा। इनका अन्तिम प्रकाशन जनवरी, 2020 में निर्धारित तिथि को किया जाएगा। उन्होंने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से पूर्व प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य वर्तमान में स्वयं पंजीकृत मतदाताओं की ओर से अपनी प्रविष्टियों का एनवीएसपी, सीएससी पर सत्यापन किया जाएगा। एक सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य बूथ लेवल अधिकारी की ओर से घर-घर जाकर मतदान सूचियांे के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर के मध्य मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। प्रारूप प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ बैठक आयोजित कर उक्त अभियान की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 2 एवं 3 नवंबर तथा 9 व 10 नवंबर को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह मतदाता सूचियों में विशेष योग्यजनों को फ्लैग करने की कार्यवाही करने के साथ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की ओर से मतदाता सूचियों का आयोग के पैरामीटर के अनुसार सत्यापन किया जाएगा।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर मंे 242 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

बाडमेर, 31 जुलाई। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर निगम एनयूएलएम, आरसेटी के अलावा एजु.जोब एकेडमी प्रा.लि. कोलकता, एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर, अल्प संख्यक मामलात विभाग, कैयर्न एन्टरप्राइजेज सेन्टर सहित 12 संस्थानों, विभागों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 800 आशार्थियों ने भाग लिया। इसमंे से 242 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। इसके अलावा एसआईएस द्वारा 10 आशार्थियों का शिविर स्थल पर चयन किया गया। शिविर में जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने आशार्थियों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से संबंधित जानकारी कराई। वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान चारण ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

आदर्श स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक की होगी मरम्मत,बेडमिंटन कोर्ट बनेगा

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदर्श स्टेडियम एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया

बाडमेर, 31 जुलाई। आदर्श स्टेडियम मंे शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करने के साथ बेडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा फाउंटेन शुरू करने के साथ पार्क का विकास किया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ बुधवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा ने गुरूवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक एवं पार्क, फाउंटेन तथा वाकिंग ट्रेक का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करवाने के साथ बेडमिटन कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को आदर्श स्टेडियम मंे आने वाले आमजन की सुविधाआंे एवं पार्क के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम में स्थित पार्क मंे क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने, लाइटंे लगवाने तथा सुबह एवं शाम के समय भजन प्रसारण की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्हांेने शिल्पग्राम का निरीक्षण कर इसके विकास के लिए विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर एवं प्रमोद माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



मंगलवार, 30 जुलाई 2019

विधवा विवाह उपहार योजना की राशि में वृृद्धि

बाड़मेर,30 जुलाई। विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए लागू विधवा विवाह उपहार योजना में पात्रता धारी महिलाओं को पुनर्विवाह करने पर दी जाने वाली उपहार राशि में वृृद्धि की गई है।
       सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने पर नियमानुसार पात्रताधारी महिलाओं को दी जाने वाली सहयोग राशि बढाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व विधवा के पुनर्विवाह करने पर 30 हजार रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया जाता था। उपहार राशि के लिए आवेदन एवं स्वीकृृति की प्रक्रिया की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।  बढ़ी हुई दर से भुगतान तुरन्त प्रभाव से किया जाएगा।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 31 जुलाई को

बाड़मेर,30 जुलाई। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे से नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर में सरकारी क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र, अनुसूचित जाति,जनजाति निगम, नगर निगम, आरसेटी, भारतीय जीवन बीमा निगम के अलावा राजवेस्ट लिमिटेड, सोडक्सो फूड सोल्सयूशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड आदि को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा उक्त शिविर में भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के भारत सरकार के पसास एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सुरक्षा गार्ड,सुरक्षा सुपरवाईजर एवं सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु रजिस्टेªशन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी 10वीं पास, कद 170 सेमी. वजन 55 किलो, सीना 80-85 सेमी तथा आयु 20 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनित आशार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान को 12000 से 15000 वेतनमान एवं सुपरवाइजर को 14000 से 18000 रूपए मासिक मानदेय मय पीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस, ईएसआई, मेडिकल, इन्शोरेन्स, वेतन वृद्धि प्रमोशन आदि की सुविधा दी जाएगी। इस संस्थान की ओर से भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपने साथ मूल प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर उक्त शिविर में उपलब्ध विभागों एवं संस्थानों से संपर्क कर लाभांवित हो सकते है।

ग्राम पंचायतांे के पुनर्सीमांकन के लिए प्रारूप प्रकाशन

बाड़मेर, 30 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायतांे के पुनर्सीमांकन के लिए प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। आमजन 29 अगस्त तक अपनी आपत्ति उपखंड अधिकारी, तहसीलदार या जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतांे के पुनर्सीमांकन से संबंधित प्रकाशित किए गए प्रारूप को संबंधित ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक प्रस्तावित ग्राम पंचायतांे के पुर्नगठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन संबंधित प्रारूप प्रकाशन के बाद बाड़मेर जिले मंे संभावित ग्राम पंचायतांे की संख्या 667 होगी। मौजूदा समय मंे 17 पंचायत समितियांे के साथ ग्राम पंचायतांे की संख्या 489 है। उन्हांेने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार नवसृजित ग्राम पंचायतांे की संख्या सेड़वा मंे 14, धनाउ मंे 13, चौहटन मंे 9, सिवाना मंे 5, समदड़ी मंे 3, रामसर मंे 6, गुड़ामालानी मंे 13, सिणधरी मंे 18, गिड़ा एवं बायतू मंे 10-10, बाड़मेर मंे 22, बालोतरा एवं गडरारोड़ मंे 8-8, शिव मंे 10, धोरीमन्ना मंे 16 एवं पाटोदी मंे 5 ग्राम पंचायतांे की बढोतरी होगी। बाड़मेर जिले मंे कुल 178 ग्राम पंचायतांे की तादाद बढ़ने की संभावना है। मौजूदा 489 ग्राम पंचायतांे मंे से 283 का पुर्नगठन किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार संभावित ग्राम पंचायतांे की संख्या सेड़वा मंे 55, धनाउ मंे 42, चौहटन मंे 36, सिवाना मंे 34, समदड़ी मंे 24, रामसर मंे 31,गुड़ामालानी मंे 44,सिणधरी मंे 50, गिडा मंे 33, बायतू मंे 35, बाड़मेर मंे 73, बालोतरा मंे 37, गडरारोड़ मंे 36, कल्याणपुर मंे 32, शिव मंे 37, धोरीमन्ना मंे 44 एवं पाटोदी मंे 26 हो जाएगी।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोंगो को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री टेलीफोन हेल्पलाईन

बाड़मेर, 30 जुलाई।  पुलिस मुख्यालय स्तर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्योें को निःशुल्क अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री टेलीफोन हेल्पलाइन नंम्बर 18001806025 स्थापित की गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ( सिविल राईट्रस ) जंगा श्री निवास राव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह हेल्पलाइन स्थापित की गई है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को ओटीपी आधारित वार्षिक सत्यापन की सुविधा

बाड़मेर, 30 जुलाई। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को उनके आधार पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भी वार्षिक सत्यापन करवाये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। 
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव  सांवरमल वर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के लिए सत्यापन की निर्धारित व्यवस्था के साथ वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से भी सत्यापन हो सकेगा।  उन्होने बताया कि वार्षिक सत्यापन के दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाने पर किन्हीं कारणों से पेंशनर की अंगुली छाप से सत्यापन की कार्यवाही नहीं हो पाती है तो ऎसे मामलों में कियोस्क धारक यह प्रमाणित करेगा कि पेंशनर की कई बार अंगुली की छाप लेने के उपरान्त भी रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा है, तो वह पेंशनर की वेब कैमरा से फोटो लेने के बाद अप्रमाणित डाटा पेंशन स्वीकृृतकर्ता अधिकारी को भिजवायेगा। ऎसे मामलों में पेंशनर के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर,  पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी पेंशनर की अन्य उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर डाटा प्रमाणित करेगा। इसके पश्चात प्रमाणीकरण की कार्यवाही को पूर्ण माना जायेगा और डाटा में भी चिन्हित किया जायेगा।  उन्होने बताया कि इसके साथ ही ऎसे पेंशनर जो अत्यधिक वृृद्धावस्था अथवा शारीरिक अस्वस्थता के कारण वार्षिक सत्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाने में असमर्थ हो, तो स्वीकृृतकर्ता अधिकारी का दायित्व होगा कि उनका वार्षिक सत्यापन क्षेत्रीय सत्यापन अधिकारी के द्वारा करवाया जायेगा।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

गोचर भूमि पर बसे परिवारों की सूचना एकत्र की जाएगी : चौधरी


                बाड़मेर, 29 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में गोचर भूमि पर बसे गरीब परिवारों की सूचना एकत्र की जा रही हैं। उनको न्यायालय के आदेश की भावना का ध्यान रखते हुए आवासीय पट्टे दिए जाने के विषय में राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
                राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक गिरधारीलाल के मूूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की तहसील श्रीडूंगरगढ़ के 39 ग्रामों में 180.9079 है0 गोचर भूमि में 2054 परिवार बसे हुए हैं तथा तहसील नोखा के 5 ग्रामों में 28.89 है0 गोचर भूमि पर 271 परिवार बसे हुए हैं। उन्होंने इन परिवारों की तहसीलवार, ग्रामवार सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि चारागाह पर अतिक्रमण को हटाने के लिए विभिन्न न्यायालयों की ओर से निर्देश दिए गए हैं, किन्तु फिर भी 20 मई 2019 एवं 10 जुलाई 2019 के पत्र के जरिए समस्त जिला कलक्टरों से चारागाह पर आवासीय प्रयोजनार्थ अतिक्रमण के संबंध में सूचना मंगवाई गई है। ताकि समस्या के कोई समाधान के लिए गुणावगुण के आधार पर उचित निर्णय लिया जा सके।

मानव जीवन ईश्वर का उपहार, अभियान बने जन क्रांति : मीणा


                बाड़मेर, 29 जुलाई। मानव जीवन ईश्वर का उपहार है। इस पर समाज एवं देश का भी अधिकार है। आत्महत्या की रोकथाम के जागरूकता अभियान को जन क्रांति बनाने की जरूरत है। इसके लिए हम सबको अपना दायित्व समझते हुए कार्य करना होगा। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सोमवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान संबंधित कार्यक्रम के दौरान कही।
                पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि हम किसी आदमी की जान बचा पाते है, तो समाज के लिए इससे बड़ा कुछ भी योगदान नहीं हो सकता। उन्हांेने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि यह अभियान मात्र औपचारिकता नहीं होकर वास्तविक रूप से धरातल पर क्रियान्वित हो। उन्हांेने गणमान्य नागरिकांे एवं मीडिया से इस अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सोशियल मीडिया एवं आधुनिक विचारांे के चलते नैतिक शिक्षा से दूर होती जा रही है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे जरूरत है कि आधुनिकता की हौड़ नहीं की जाएं। विचारांे मंे नकारात्मक पक्ष को हावी नहीं होने दें। उन्हांेने नैतिकता की ओर सोचने की जरूरत जताते हुए कहा कि विवाह के उपरांत आने वाली नई बहु को अच्छा माहौल देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने विद्यार्थियांे से घर जाने के बाद इस कार्यक्रम के बारे मंे अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे तक जानकारी पहुंचाने का अनुरोध किया।

धैर्य एवं पोजिटिव सोच जरूरी, बाड़मेर के किसानों से प्रेरणा : गुप्ता


                बाड़मेर, 29 जुलाई। मौजूदा समय मंे विशेषकर नौजवान पीढ़ी में धैर्य नहीं है। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। उनको बाड़मेर के किसानांे से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो लगातार तीन साल तक अकाल के बावजूद अगले साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद रखते है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है, जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जीवन मंे आने वाली किसी भी समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है। उसके समाधान का प्रयास करने के साथ सकारात्मक सोच रखें, निसंदेह इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने अपने जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूआंे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हांेने आईएएस की तैयारी करने के लिए अपनी पहली इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी। इस दौरान नौकरी छोड़ने के साथ नियुक्ति की शर्तों के अनुरूप बांड की राशि भी जमा करानी पड़ी। लेकिन उनको विश्वास था कि उनका आईएएस मंे चयन होगा, जिसका परिणाम सामने है। उन्हांेने कहा कि कोई समस्या है तो उसको साझा करें। समस्या का कोई न कोई अवश्य समाधान निकलेगा। अगर सुख को साझा करेंगे तो वह बढ़ेगा, उसी तरह दुःख को साझा करने पर वह कम होगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे से कहा कि अगर किसी व्यक्ति मंे असामान्य लक्षण दिखाई दे तो उसकी समस्या को साझा करें। उन्हांेने कार्यक्रम के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने की अपील की। व्याख्याता कमला चौधरी, ग्रामीण माधुसिंह के साथ विभिन्न विद्यालयांे के शिक्षकांे एवं विद्यार्थियांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए आत्महत्या रोकने के बारे मंे सुझाव दिए। प्रधानाध्यापक पुरूषोतमदास बोहरा ने आभार जताया। कार्यक्रम के उपरांत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पौधारोपण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान सरपंच पूनम कंवर, पदमसिंह, गोपसिंह, कानसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखें


जीवन अनमोल है,जागरूकता अभियान के जरिए आत्महत्या रोकने की पहल

                बाड़मेर, 29 जुलाई। जीवन अनमोल है। इस पर सिर्फ आपका ही नहीं, बल्कि समाज के साथ देश का भी अधिकार है। क्षणिक आवेश मंे आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखंे। आमजन एवं विशेषकर युवा पीढ़ी तक यह सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतांे मंे सोमवार को जागरूकता अभियान जीवन अनमोल है, की शुरूआत हुई।
                आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी पूर्व मंे निर्धारित विद्यालयांे मंे पहुंचे। उन्हांेने विद्यार्थियांे, अभिभावकांे एवं गणमान्य नागरिकांे से रूबरू होकर किसी तरह की समस्या होने पर उसको साझा करने तथा पोजिटिव सोच रखते हुए समाज एवं देश के विकास मंे भागीदारी निभाने आहवान किया। बाड़मेर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे मंे विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे के दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित अभिभावकांे, गणमान्य नागरिकांे एवं विद्यार्थियांे ने आत्महत्या की रोकथाम के लिए इस अभियान मंे सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला स्तर से पहुंचे नोडल अधिकारियांे ने बैठक के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक मंे शिरकत कर आमजन को जीवन के विविध सकारात्मक पहलूआंे से रूबरू कराया।









बुधवार, 24 जुलाई 2019

सरहदी इलाकांे मंे दिखाई कारगिल डाक्यूमेट्री

बाड़मेर, 24 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे के तहत बुधवार को सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय आधारित डाक्यूमेट्री प्रदर्शित की गई।
सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी की ओर से ब्राह्मणों की ढाणी, स्वरूपे का तला, लालपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य कारगिल विजय डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार, उप निरीक्षक रवि कुमार समेत गणमान्य नागरिक एवं जवान उपस्थित रहे।  

पांचाराम के देशी पट्टू का प्रथम पुरस्कार के लिए चयन

बाड़मेर, 24 जुलाई। हाथकरधा बुनकरों को जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन किया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वतन्त्र बुनकरों की 25 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। समिति सदस्यों ने समस्त प्रविष्टियों के उत्पादों का अवलोकन करने के साथ पांचाराम पुत्र शेराराम निवासी जसे का गांव शिव के देशी पट्टू को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती लीलादेवी पत्नी हीराराम निवासी हेमाणियों का तला के रंगीन पट्टू को द्वितीय पुरस्कार, श्रीमती रामू देवी पत्नी शेराराम निवासी बाटाडू के कोट पाटी मेरिनों को तृतीय पुरस्कार तथा कृष्ण पुत्र सोनाराम निवासी धनाउ के सूती कुर्ता कपडा एवं भूराराम पुत्र खंगाराराम सांगनसेरी निवासी आटी के बेडशीट सिंगल का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया।

प्री 2016 के पेंशन रिविजन के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितबर

बाडमेर, 24 जुलाई। एक जनवरी, 1991 से 31 दिसम्बर, 2015 तक सेवा निवृत पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन रिविजल का कार्य कोष कार्यालय बाडमेर की ओर से किया जा रहा है। अब तक लगभग 2700 पेंशनर्स के रिवाईज्ड पीपीओ जारी किये जा चुके है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि उक्त अवधि में सेवा निवृत हुए पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स जो बाडमेर जिले की किसी भी बैंक शाखा से पेंशन आहरित कर रहे है, अपने आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक कोष कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि इसके पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 24 जुलाई। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सा भवन में आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने कहा कि जिले में बेटियों का लिंगानुपात बढ़ना गौरवपूर्ण है और आगे भी बालिका भू्रण हत्या को रोकने के लिए जिला स्तर पर संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होने कहा कि कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय वाट्सएप नम्बर 9799997795 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जन सहयोग बढाया जा सके। इस दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सोनाग्राफी संस्थान के पंजीकरण के लिए 2 नए एवं 1 नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसकी अनुशंषा की गई। बैठक में जिला कार्डिनेटर अजय कुमार, डा. जगराम मीणा सहित समिति सदस्य उपस्थित रहें। 

ग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री,अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर, 24 जुलाई। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत सीमा सुरक्षा बल की ओर से बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय पर निर्मित डाक्यूमेट्री दिखाई गई। वहीं सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे तथा आम नागरिकांे ने रक्तदान किया।
सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर एवं 50वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समारोह के दौरान उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन का उददेश्य सरहदी लोगांे एवं शहर की जनता को कारगिल विजय एवं इस युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है। इसके जरिए देशभक्ति की भावना उजागर करने के साथ कारगिल युद्ध की महत्ता को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कपूर ने बताया कि कारगिल एक बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था,जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई। इसमें सेना और सीमा सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हुए थे। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है, चाहे वह 1965 की लडाई हो या फिर 1971 की लड़ाई। उन्हांेेने बताया कि कारगिल विजय दिवस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन बॉर्डर और शहर में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज का रक्तदान शिविर भी उसी गतिविधियां का हिस्सा है। उन्हांेने बताया कि विजय दिवस समारोह का समापन 27 जुलाई को शहीदांे के लिए दौड़ के साथ होगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के जवान, विद्यार्थी तथा आम नागरिक हिस्सा लेंगे। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब एवं एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान मंे क्षेत्रीय मुख्यालय चिकित्सालय मंे आयोजित रक्तदान शिविर मंे आठ अधिकारियांे, 11 अधीनस्थ अधिकारियों, 39 जवानांे तथा 9 अन्य नागरिको एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, एम.एस.राजपुरोहित, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार,मनोज आचार्य, ललित छाजेड़, एयू स्माल फाइनेंस बैंक के मयंक अग्रवाल, सुबोध शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रमों के तहत 151 वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार कमांडेंट के मार्गदर्शन में सीमावर्ती गांव पांचला तथा सुंन्दरा मे डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। ऐ मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीत के साथ प्रारंभ हुई इस फिल्म में कारगिल में भारत की जीत को दिखलाया गया है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी, सहायक समादेष्टा नीरज शर्मा एवं अन्य अधिकारी, ग्रामीण सवाईसिंह, रामसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक तथा जवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी ने  सीमावर्ती ग्रामीणों, विद्यार्थियों, अध्यापकों को विपरीत परिस्थितियों में भी मंजिल को प्राप्त किए बगैर रास्ता नहीं छोड़ने का संदेश दिया। उन्हांेने इसके ज्वलंत उदाहरण के तौर पर कारगिल विजय का जिक्र किया। विजय दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे जोश तथा देश सेवा से ओत-प्रोत ग्रामीणांे, विद्यार्थियांे तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।





मंगलवार, 23 जुलाई 2019

लेबर वेलफेयर सेस राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यकः शर्मा

बाड़मेर, 23 जुलाई। श्रम कल्याण उपकर राष्ट्र निर्माण के लिए जमा करना जरूरी है। इसी राशि से कमठा मजदूरांे एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। भवन एवं सनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार वेलफेयर एक्ट के तहत प्रत्येक निर्माण की समस्त लागत का एक फीसदी सेस के रूप में भवन तथा अन्य कर्मकार कल्याण मंडल में जमा कराना होता है। इसके सेस कलक्टर एवं असेसमेंट अफसर सरकार की ओर से नियुक्त है, वे यह सुनिश्चित करते है कि निजी एवं सरकारी क्षेत्र से समयबद्ध सेस जमा होता रहे। जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों से उपकर संग्रहन सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि श्रम विभाग श्रम कल्याण सेस संग्रहण में नोडल डिपार्टमेंट है। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य उपकर निर्धारण अधिकारियों को सेस संग्रहण की मासिक सूचना एवं ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद की ओर से जारी भवन निर्माण एनओसी की सूची प्रतिमाह सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को भिजवाना सुनिश्चित करें श्रम निरीक्षक माधव गोस्वामी ने समस्त अधिकारियों को अवगत करवाया कि पिछले छः महीने से पूरे राजस्थान में शासन सचिव महोदय नवीन जैन के नेतृत्व में सेस कलेक्शन का ड्राइव चलाया गया। इसके तहत सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की ओर से 1200 से अधिक उपकर नोटिस जारी किए गए है। बैठक मंे विकास अधिकारी, अधिषासी अभियंता, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


पीसीपीएनडीटी की बैठक 24 जुलाई को

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दस हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। 
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत राज्य के पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग एवं शेष पांच हजार को हवाई जहाज से चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जानी है। इसके लिए 28 जुलाई तक ीजजचरूध्ध्मकमअंेजींदण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्थ्वतउेध्भ्वउमण्ंेचग पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए जिला स्तर पर गठित समिति करेगी। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी तथा चयनित यात्री के यात्रा पर नहीं जा पाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा। 
आवेदन के लिए पात्रताः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वह राजस्थान का मूल निवासी हो, भामाशाह कार्डधारी हो, भामाशाह कार्ड आधारकार्ड से लिंक हो, आयकर दाता नहीं हो, पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया हो तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता अपने साथ जीवनसाथी या अन्य सहायक में से एक को साथ ले जा सकेंगे। 

विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी

सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को आयोजित होगा रक्तदान शिविर


बाड़मेर, 23 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से मैत्री वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हथियारांे को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने बड़े उत्साह से हथियारांे को देखने के साथ जवानांे से इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से केलनोर सीमा चौकी पर आयोजित कार्यक्रम का पचासवीं बटालियन के कमांडेंड नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणांे एवं बीएसएफ के जवानांे के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रहे। इसमंे बेस्ट समेसर सिविल टीम के मानाराम तथा बेस्ट डिफेन्डर सिविल टीम के दिनेश कुमार चयनित किए गए। इसके उपरांत विद्यार्थियांे एवं स्थानीय ग्रामीणांे ने हथियारांे की प्रदर्शनी को देखा। कार्यक्रम के अंत मंे मुख्य अतिथि कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने विजेताआंे को पुरस्कार वितरित किए। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत बुधवार को सीमा चौकियांे पर कारगिल विजय पर बनी 7 मिनट की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसमंे बीएसएफ की समस्त यूनिटस के अधिकारी एवं जवान रक्तदान करेंगे। इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकांे के विद्यालयांे मंे ड्राइंग, पेंटिंग एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।






जिला कलक्टर की अगस्त माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर,23 जुलाई। जिला कलक्टर की अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि चौपाल मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 9 अगस्त को कोजा कलस्टर के लिए खारी ग्राम पंचायत मुख्यालय, बायतू भोपजी कलस्टर के लिए 16 अगस्त को माधासर, मूंगेरिया कलस्टर के लिए 23 अगस्त को हाथीसिंह का गांव एवं सिवाना कलस्टर के लिए 30 अगस्त को देवंदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसके अलावा 9 अगस्त को उपखंड एवं तहसील कार्यालय धोरीमन्ना तथा 16 अगस्त को उपखंड एवं तहसील तथा पंचायत समिति कार्यालय बायतू, 23 अगस्त को उपखंड एवं तहसील कार्यालय तथा पुलिस थाना शिव एवं 30 अगस्त को उपखंड कार्यालय एवं पुलिस थाना शिव का निरीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। रात्रि चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिले मे प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2019 की अधिसूचना जारी हो चुकी है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंण्डिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।उनके मुताबिक जिले मे बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में नए पोर्टल सेे आवेदन करने से ऋण मंे विलंब हो रहा है। ऐसे मंे अऋणी कृषक के तौर पर आधार कार्ड, खेत की जमाबंदी, खसरा गिरदावरी, बैंक पासबुक, बुवाई की गई फसल के प्रमाण पत्र के साथ समीपवर्ती ई-मित्र पर फसल का बीमा करवा करवाया जा सकता है। उन्हांेने किसानांे से फसल बीमा करवाकर इस येाजना का लाभ उठाने की अपील की है। 

छात्रावासांे मंे प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त 2019 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
           निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय तथा अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 25 जुलाई तय की गई थी। उनके मुताबिक विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढाने का निर्णय लिया गया है। नवीन संशोधित तिथियों के अनुसार आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट   www.sje.rajsathan.gov.in   पर देखी जा सकती है।

टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रशासन चाक-चौबंद,समस्त संसाधन पर्याप्त

टिड्डी दल देखे जाने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील


बाड़मेर, 23 जुलाई। टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है और कीटनाशक, वाहन सहित सभी जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। टिड्डी नियंत्रण कार्य की राज्य एवं जिला स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि बाड़मेर एवं जैसलमेर से टिड्डी दूसरी जगह शिफ्ट हो रही हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से टिड्डी नियंत्रण में लगे हुए हैं। उनके मुताबिक प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है। कीटनाशक एवं वाहन समेत अन्य जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जहां किसी प्रकार की मांग आती है तो तत्काल उसके अनुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराकर व्यवस्था कराई जा रही है। कटारिया ने बताया कि वे स्वयं प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर टिड्डी नियंत्रण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रभावित जिलों के जिला कलक्टर से बात कर समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। उनके मुताबिक टिड्डी से फसलों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इधर,कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे हल्की बारिश एवं नमी की वजह से टिड्डी दल के हमले के अनुकूल स्थिति बनी हुई है। मौजूदा समय मंे बुवाई भी शुरू हो गई है। ऐसी स्थिति मंे टिड्डी दल के छोटे झूंडांे मंे आने के साथ आगामी दिनांे मंे भी इसके आने का खतरा बरकरार है। उन्हांेने बताया कि मौजूदा समय मंे टिड्डी दल गडरा रोड़, रामसर, षिव, चौहटन, बायतु, बाड़मेर मे देखा जा रहा है। इसके अलावा जहां पर टिड्डी बैठ चुकी है, वहां पर उसके छोटे बच्चे फाका निकलने की आषंका है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक छिड़काव के साथ सर्वे किया जा रहा है। उन्हांेने किसानांे को सलाह दी है कि टिड्डी दल आने पर ढोल अथवा थाली बजाकर फसल पर बैठने नहीं दे। साथ ही खाली जगह पर बैठते ही उसकी सूचना तत्काल टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, 9461520342, 9414607764 एवं कृषि विभाग के दूरभाष 02982-220672 पर दें। ताकि खाली स्थान पर अधिक सान्द्रता वाला कीटनाशक छिड़काव कर टिड्डी दल को नष्ट किया जा सके। उन्हांेने बताया कि फसल पर छिड़काव से कीटनाशक का प्रभाव कुछ दिन तक रहता है। इन फसलांे को मवेशियांे के खाने पर उनको नुकसान होने की आशंका रहती है।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

सूई का दर्द महसूस नहीं हुआ तो मुस्कराए नौनिहाल,प्रमाण-पत्र भी दिए

गूंजा नारा ‘‘हमने चेचक मारी है, अब खसरा-रूबेला की बारी है’’
शुरू हुआ खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान
 
बाड़मेर, 22 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रदेश में मीजल्स-रुबैला बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए चलाए जाने वाले एमआर टीकाकरण महाभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय पर एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में की गई।
     जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण महाभियान शिक्षकांे एवं अभिभावकों की जागरूकता से ही सफल होगा। उन्हांेने आमजन से अपील की कि डेढ़ माह तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने 9 माह से 15 साल तक के बच्चांे का टीकाकरण जरुर करवाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने पौधारोपण करने के साथ योग्य बच्चो में एमआर टीका लगवाने का आह्वान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया इस अभियान मंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग , केयर्न एनर्जी इंडिया व लायन्स क्लब जैसी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। उन्हांेने बताया कि मीजल्स रुबैला टीकाकरण कार्यक्रम में 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 8 से 9 लाख बच्चों को बाड़मेर जिले में तथा राजस्थान में 2 करोड़ 78 लाख बच्चो में टीकाकरण सभी विद्यालयों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों  एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जाना है। भारत के लगभग 27 राज्यों में मीजल्स-रुबैला अभियान से लगभग 37 करोड़ बच्चों को यह टीका लगाया जा चूका है। किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है,इसलिए यह टीका एक-दम सुरक्षित है। आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि यह टीकाकरण सबके लिए जरूरी है, क्योंकि हमें देश से इस बीमारी को समूल नष्ट करना है। इससे पहले हम सफल टीकाकरण अभियानों के जरिए ही पोलियो व चेचक जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म कर चुके हैं। जरूरी है कि बच्चों का स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण हो जाए, क्योंकि कोई भी टीम घर-घर नहीं पहुंचेगी। कैयर्न एनर्जी इंडिया के सीएसआर हेड सी.पी. राजावत ने कहा की इस अभियान से जुडकर वे बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है और कहा कि इस एमआर टीके से 9 माह से 15 वर्ष तक के कोई भी बच्चा नहीं छूटे, इसके लिए माइक्रोप्लान से काम करना होगा। पर्यायवरण संरक्षण का सन्देश देते हुए सीएमएचओ चौधरी ने अतिथियों को पौधे भेंट किए। जिला आईईसी समन्वयक नरेन्द्र कुमार खत्री ने बताया कि इस अवसर पर चार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ , आशाओ ,नर्सिंग विधार्थियों एवं स्कूली विधार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सत्ती चौधरी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अपूर्वा सांगवान ,प्रधानाचार्य मघाराम चौधरी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि आलोक वर्मा उपस्थित रहे।

जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरी : रतनू


जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन

                बाड़मेर, 22 जुलाई। जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरी है। जल संरक्षण के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे सदियांे से जल संरक्षण की परंपरा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सोमवार को एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर मंे आयोजित पोस्टर, निबंध एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित करते हुए यह बात कही।
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे बारिश के पानी को घरांे मंे टांकांे तथा तालाबांे मंे एकत्रित किया जाता है। बाड़मेर के बाशिंदंे पानी की कीमत को बखूबी जानते है। उन्हांेने उपस्थित छात्राआंे से जल शक्ति अभियान तथा पौधारोपण मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए अपने अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे को प्रेरित करें। इस दौरान डा. हुकमाराम सुथार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, बारिश के पानी के संग्रहण, पारंपरिक एवं अन्य जलस्त्रोतांे के जीर्णाेद्वार, पानी के पुर्नउपयोग एवं जल संरचनाआंे के रिचार्ज, वाटरशेड के विकास के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण को प्राथमिकता देनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान का मकसद पूरे देश मंे जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता मंे सुश्री खुशबू बादलानी, दिव्या राजपुरोहित, सुश्री हर्षा शर्मा, पोस्टर प्रतियोगिता मंे सुश्री सोनू मुजाल्दे, सुश्री माधुरी शर्मा, सुश्री सरिता चौधरी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे सुश्री जयश्री छंगाणी, सुश्री भावना वैष्णव एवं सुश्री भावना जांगिड़ तथा सोनी मुजाल्दे क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जल शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित इन प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.मृृणाली चौहान, प्रो.मांगीलाल जैन, प्रो.गायत्री तंवर, प्रो.घनश्याम बिठु, प्रो.पूराराम, प्रो.सूरज प्रकाश,प्रो. सरिता, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.डायालाल सांखला ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे प्रो. मुकेश पचौरी ने अतिथियांे एवं छात्राआंे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अन्य अतिथियांे ने पोस्टर्स का अवलोकन किया।







राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 22 जुलाई। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। छह माह से अधिक पैण्डिंग प्रकरणों को सर्वांेच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल निस्तारित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को व्यक्तिशः मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारित करें। उन्होने कहा कि इसके जरिये आमजन को वृहद स्तर पर राहत देने का प्रयास किया जाए। उन्होने कहा कि इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुए निष्पादित किया जाए। उन्होने अभावग्रस्त इलाकों में पेयजल परिवहन के बारे में जानकारी लेते हुए मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की तथा मेडिकल कॉलेज में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने टयुबवेल खुदाई कार्यो की समीक्षा की। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी ने 107 टयुबवेल खोदे जाने की जानकारी दी। जिला कलक्टर गुप्ता ने पेयजल के संसाधनों मे बढोतरी करने के संबंध में परम्परागत जलस्त्रोत सहित अन्य सोर्स डवलप करने के संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्कॉम के अधिकारियों को कृषि कनेक्शन के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक पंचायत के सभी विद्युत कनेक्शन करने के बाद अन्य पंचायत में कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा के बकाया प्रकरणों की प्रतिदिन सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होने वृद्धावस्था पेंशन के ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर पात्र लोगों के आवेदन पत्र तैयार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वर्षा के मौसम के मद्देनजर नालों की तत्काल सफाई कराने तथा विभागीय संसाधन दुरस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियन्ता मॉगीलाल जाट, हेमन्त चौधरी, हरिकृष्ण, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



शौर्य एवं देशभक्ति से जुड़े रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश


स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 22 जुलाई। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मे स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप देशभक्ति पूर्ण एवं रोचक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए। 
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों में शौर्य एवं देशभक्ति से जुडे नए एवं आकर्षक कार्यक्रमों का समावेश किया जाए। उन्होने मुख्य कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर के शहीदों का संक्षिप्त परिचय देने के साथ शौर्य प्रदर्शन के रूप में विशेष झांकी तथा सन्देशात्मक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में पेट्रोलियम दोहन प्रक्रिया तथा लोक कलाकारों से जुड़े कार्यक्रम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा के मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत करने हेतु उनके नाम भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने शिक्षा सहित खेलों तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्वतन्त्रता दिवस समारोह के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के साथ पेयजल, बिजली, चिकित्सा, यातायात, बैठक एवं बेरीकेटिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सामूहिक नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं तथा प्रतिभागियों के ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करने तथा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न काय्रक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों, स्वतन्त्रता सैनानियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के साथ सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों को आमन्त्रण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने व्यायाम, परेड इत्यादि की तैयारियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए।
                बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट, हेमन्त चौधरी, हरिकृष्ण चामोली, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय समेत विभागीय अधिकारी तथा डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी, मुकेश पचौरी इत्यादि उपस्थित रहें।




रविवार, 21 जुलाई 2019

सीमा चौकियों पर हुआ पौधारोपण, आज प्रदर्शित होंगे कारगिल हीरोज के फोटो

बाड़मेर, 21 जुलाई।  सीमा सुरक्षा बल की ओर से मनाए जा रहे विजय दिवस समारोह के तहत रविवार को सीमा चौकियों पर पौधारोपण किया गया।
कारगिल विजय दिवस समारोह के दूसरे दिन रविवार को सीमा चौकियों पर अधिकारियों एवं जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने आमजन को पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने बताया कि विजय दिवस समारोह के तहत सोमवार को समस्त बटालियनांे की ओर से कारगिल हीरोज के फोटोज मय विवरण प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही आमजन को उनकी वीरता की कहानियां बताई जाएगी। इसी तरह 23 जुलाई को सरहदी इलाकांे मंे देश की सुरक्षा मंे फोर्सेज के योगदान पर आधारित फोटो गैलेरी एवं सीमा सुरक्षा बल की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने
बताया कि 24 जुलाई को सीमा चौकियांे पर कारगिल विजय पर बनी 7 मिनट की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसमंे समस्त यूनिटस के अधिकारी एवं जवान रक्तदान करेंगे। इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकांे के विद्यालयांे मंे ड्राइंग, पेंटिंग एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उनके मुताबिक 26 जुलाई को शहीदांे के परिजनांे एवं गैलेट्री अवार्ड से सम्मानित जवानांे को सरहदी इलाकांे मंे सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा। इसके अलावा सरहदी इलाकांे मंे शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। इसी तरह 26 एवं 27 जुलाई को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान विभिन्न विद्यालयांे एवं महाविद्यालयांे मंे विद्यार्थियांे को सीमा सुरक्षा बल, कारगिल विजय की जानकारी देने के साथ उनको प्रोत्साहित करेंगे। उन्हांेने बताया कि 27 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शहीदांे के लिए दौड़ का आयोजन होगा।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे साइकिल रैली शनिवार को

बाड़मेर, 19 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट अरूण शर्मा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के बारे मंे आमजन को जानकारी देने के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत शनिवार को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली का आयोजन होगा। साइकिल रैली टाउन हाल से रेलवे स्टेशन, चौहटन चौराहा, सदर पुलिस स्टेशन से होते हुए सिणधरी चौराहा, सर्किट हाउस , कलेक्ट्रेट से होते हुए भगवान महावीर टाउन मंे संपन्न होगी। उन्हांेने आमजन से साइकिल रैली मंे शामिल होने की अपील की है।

चुनाव डयूटी मंे मृत्यु होने पर कार्मिकांे के आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 19 जुलाई। लोकसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर जिले के तीन कार्मिकांे की सड़क हादसे मंे मृत्यु होने पर उनके आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई है। पूर्व मंे इनको 10-10 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि का अब भुगतान किया जाएगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे डयूटी निर्वहन करते समय सड़क हादसे मंे सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल डाबी, वरिष्ठ सहायक चन्द्रप्रकाश सोनी एवं वाहन चालक ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई थी। तत्कालीन प्रावधान के तहत इनके आश्रितांे को 10-10 लाख रूपए अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया था। इसके उपरांत राज्य सरकार ने चुनाव डयूटी मंे किसी कार्मिक की मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान राशि बढ़ाकर बीस लाख रूपए कर दी। उन्हांेने बताया कि इन कार्मिकांे के आश्रितों को 20-20 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि देने की संशोधित स्वीकृति जारी की गई है। इसमंे से 10-10 लाख रूपए की राशि का भुगतान पूर्व मंे किया जा चुका है।

श्मशान और कब्रिस्तान से अवैध कब्जे हटाए जाएंगेः चौधरी

बाड़मेर, 19 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि रामगंज मण्डी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में श्मशान घाट या कब्रिस्तान की भूमि पर यदि अवैध रूप से कब्जे किये गये है तो उन्हें प्राथमिकता से हटवाया जाएगा। 
राजस्व मंत्री चौधरी ने शून्यकाल में विधायक मदन दिलावर के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि रामगंज मण्डी के गांवों में कुम्हारों को मिट्टी उपलब्ध कराने के लिए खान विभाग के साथ मिलकर प्रशासनिक तौर पर परीक्षण कर इस संबंध में भूमि आरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही गांवों में मृत पशुओं को डालने के लिए कोई आरक्षित भूमि नहीं होने के कारण शहरों की तर्ज पर ही मृत जानवरों को उठवाने की व्यवस्था करने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्मशान और कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी तथा राजस्व अभियान में भी ऐसे प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

39 पशुधन सहायकों की नियुक्ति को मिली मंजूरीःकटारिया

बाड़मेर, 19 जुलाई। राज्य सरकार ने 18 जुलाई को पशुधन सहायकों के 39 पदों की नियुक्ति के आदेश को मंजूरी दे दी है, जल्दी ही प्रदेश के पशु चिकित्सालयों में इन्हें निुयक्ति दे दी जाएगी। 
कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुधन सहायकों के पदों का प्रकरण न्यायालय में लंबित था। इसका फैसला अब हुआ है तथा जल्द ही इनसे रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। इससे पहले विधायक अमीन खां के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए कटारिया ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 35 बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, 785 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तथा 1710 पशु चिकित्सालय स्वीकृत हैं। उन्होंने इन पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों के रिक्त पदों का जिलेवार संख्या विवरण भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि जिला बाड़मेर में 181 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत हैं, जबकि जिला जैसलमेर में 59 उपकेन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होंने इनका तहसीलवार विवरण सदन की मेज पर रखा। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को उपलब्धता अनुसार भरा जाता है।

फसली ऋण पोर्टल पर आवेदन की हुई शुरुआत


पैक्स के नए सदस्य किसान भी फसली ऋण के लिए कर सकेंगे आवेदन

बाड़मेर, 19 जुलाई। अनुरुप सहकार फसली ऋण ऑनलाइन आवेदन एवं वितरण योजना के तहत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नये सदस्य किसानों को फसली ऋण के लिए आवेदन की शुरुआत कर दी गई है। 
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि राज्य सरकार की स्पष्ट सोच है कि जिन सदस्य किसानों को अभी तक फसली ऋण नहीं मिला है,उन्हें भी फसली ऋण प्रदान किया जाए। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 जुलाई को ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में नये सदस्य किसानों को भी फसली ऋण से जोड़ने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में फसली ऋण पोर्टल पर नए सदस्य किसानों से आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया गया है। फसली ऋण से राज्य के 10 लाख नये सदस्य किसानों को भी जोड़ा जाएगा। उन्हांेने बताया कि पैक्स एवं लैम्पस् का कोई भी सदस्य किसान, जिसको अभी तक फसली ऋण नहीं मिल पाया है वह निर्धारित प्रारुप में ई-मित्र केन्द्र या पैक्स या लैम्पस् पर जाकर फसली ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उनके मुताबिक 3 जून, 2019 को पूर्व में फसली ऋण का लाभ ले रहे सदस्य किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी। इसे आगे बढ़ाते हुए अब नए सदस्य किसानों को भी फसली ऋण से जोड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 में सदस्य किसानों को 16000 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमंे से 10000 करोड़ का फसली ऋण खरीफ सीजन में सदस्य किसानों को वितरित किया जा रहा है तथा 6000 करोड़ रुपए का फसली ऋण रबी सीजन में सदस्य किसानों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने सदस्य किसानों का आव्हान किया कि वे सरकार की इस योजना का लाभ लें तथा समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि शीघ्र ही उनका फसली ऋण स्वीकृत किया जा सके।

चौहटन तहसील क्षेत्र में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर होगे आयोजित

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले की चौहटन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसुचित जाति के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयुपर के उप निदेशक प्रशासन ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में 23 जुलाई को गोहड का तला, 24 को मीठडाऊ, 25 को नवातला जेतमाल, 26 को देदूसर तथा 27 जुलाई को बूठ राठौडान में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 

आपातकालीन चिकित्सा उपकरणांे के लिए 9.5 लाख का सहयोग

बाड़मेर, 19 जुलाई। बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय मंे आपातकालीन चिकित्सा उपकरण क्रय करने के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत 9.5 लाख की सहयोग राशि का चैक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को सौंपा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड के सयंत्र प्रमुख वीरेश देवरामानी ने शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को आपातकालीन उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चैक सौंपा। उन्हांेने जिले मंे आवश्यक चिकित्सा सुविधाआंे मंे यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जसोल दुखांतिका के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड से आपातकालीन चिकित्सा उपकरण क्रय करने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया था।


तीन वर्ष से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन बायोमैट्रिक सत्यापन से होगी शुरू

बाड़मेर, 19 जुलाई। वार्षिक सत्यापन के अभाव मंे तीन वर्ष से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन बायोमैट्रिक सत्यापन से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ई-मित्र पर जाकर बायो मैट्रिक सत्यापन करवाना होगा।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था, विधवा, परित्यकता एवं तलाकशुदा पेंशन के ऐसे प्रकरण जिनमें किसी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर की पेंशन वार्षिक सत्यापन के अभाव में रूकी हुई है, वे ई-मित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आधार आधारित भामाशाह प्लेटफॉर्म के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन कराये जाने पर उसे जीवित होने का प्रमाण-पत्र मानते हुए सत्यापन की तिथि को देय तीन वर्ष तक की अवधि की बकाया पेंशन राशि का भुगतान पोर्टल द्वारा स्वतः ही देय हो जायेगा। बारहठ ने बताया कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बंद पेंशन प्रकरण के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नियमों में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष से अधिक अवधि के पात्र प्रकरण जिला कलक्टर की अनुशंषा के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयुपर को प्रेषित किए जाएगें तथा अनुमति प्राप्त होने पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ऐसे लाभार्थी जिनको भामाशाह प्लेटफॉर्म से बायोमैट्रिक सत्यापन उपरान्त लाभ हस्तान्तरित किये जा रहे है। यदि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के ऐसे लाभार्थी द्वारा जो वर्ष में एक बार भी यदि राशन की दुकान पर स्वयं के बायोमैट्रिक सत्यापन उपरान्त राशन प्राप्त करता है, को जीवितता प्रमाण-पत्र के लिए अलग से बायोमैट्रिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। 

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

कगाऊ में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित


                बाड़मेर, 18 जुलाई। सांजटा कलस्टर की ग्राम पंचायत कगाऊ में 19 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

गौरव सेनानियों के लिए कल्याणपुर में समस्या समाधान शिविर 19 जुलाई को


                बाड़मेर, 18 जुलाई। पंचायत समिति परिसर कल्याणपुर में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से गौरव सेनानियों एवं आश्रितों के लिए समस्या समाधन शिविर को आयोजन किया जाएगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने बताया कि इस शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, पी.पी.ओ. में पत्नी के नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति, योजना रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए गौरव सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...