शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

बाडमेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 14 को

                बाडमेर, 10 नवम्बर। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में 14 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

                विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना वार्षिक कार्य 2018-19 का अनुमोदन, पेयजल, बिजली, सडक सहित पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अभिनन्दन समारोह 16 को

                बाडमेर, 10 नवम्बर। इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता दर उच्च करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस सन्दर्भ में जिले में डिजिटल साक्षरता अभिनन्दन समारोह 16 नवम्बर को स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

राजस्व राज्य मंत्री 11 नवम्बर को साजियाली जाएंगे

                बाड़मेर, 10 नवंबर। राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग अमराराम चौधरी आज ग्राम साजियाली जाएंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शनिवार 11 नवम्बर को ग्राम साजियाली में मेघवाल समाज के सम्मेलन तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रविवार 12 नवम्बर को बालोतरा में आयोजित युवा समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे 13 नवम्बर को बालोतरा से सायं 7.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगंे।

सीवरेज कार्याें का निरीक्षण,फ्लो टेस्ट के निर्देश

आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक ने किया सीवरेज कार्याें का निरीक्षण
                 बाड़मेर, 10 नवंबर। आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डा.प्रीतम बी.यशवंत ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीवरेज कार्याें का निरीक्षण कर सारी लाइनांे का फ्लो टेस्ट करने के निर्देश दिए।

                आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डा.प्रीतम बी.यशवंत ने शुक्रवार को आफिसर कालोनी, रायकालोनी, स्टेशन रोड़ समेत कई स्थानांे पर सीवरेज कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य अभियंता गिरीराजसिंह हाडा, आयुक्त प्रकाश डूडी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे तथा स्थानीय बाशिंदांे से सीवरेज सिस्टम के बारे मंे जानकारी ली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के विशेष आग्रह पर बाड़मेर पहुंचे परियोजना निदेशक यशवंत ने बार-बार ओवरफ्लो होने वाले मेन हाल को खुलवाकर देखा। पिछले कुछ दिनांे पूर्व सुपरजेट मशीन से सफाई कराने के कारण कार्य मंे सुधार देखा गया। परियोजना निदेशक ने सारी लाइनांे का फ्लो टेस्ट करवाने के बाद सीवर कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन लाइनांे मंे फ्लो टेस्ट सही नहीं हो अथवा कोई दिक्कत हो तो सुपर शक्कर मशीन की मदद से लाइनांे की सफाई करवाई जाए।





जिला कलक्टर ने की चिकित्सकांे से काम पर लौटने की अपील

                बाड़मेर, 10 नवंबर। चिकित्सकांे की हड़ताल गैरकानूनी एवं अवैधानिक है। राज्य सरकार की ओर से लगातार वार्ता के उपरांत भी चिकित्सक काम पर नहीं लौटे हैं। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से रेस्मा लागू कर दिया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले के समस्त चिकित्सकांे से जनहित मंे काम पर लौटने का आहवान किया है। उन्हांेने बताया कि जो चिकित्सक काम पर लौटेगा उसके खिलाफ रेस्मा के तहत कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके अलावा जो चिकित्सक कार्य पर नहीं लौटेगा अथवा चिकित्सा सेवाआंे मंे बाधा डालेगा, उसके खिलाफ रेस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदांे पर कार्य करने वाले चिकित्सक अगर वापिस कार्यभार नहीं संभालंेगे तो उनका पद स्थापन निरस्त कर दिया जाएगा। उनको वापिस जूनियर पद चिकित्सा अधिकारी के रूप मंे कार्य करना होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगा,उनको आवंटित किए गए सरकारी आवास निरस्त एवं सीज करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक चिकित्सक का आवास सीज किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी चिकित्सालयांे की ओर से भी सहयोग दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर नेत्र ज्योति चिकित्सालय की ओर से शनिवार को चिकित्सक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य चिकित्सालय भी सेवाआंे के लिए आगे आए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...