शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

विभिन्न दुर्घटनाओं के पीड़ितों को 9 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 4 सितम्बर। विभिन्न दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु होने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिले के 10 पीड़ितों को कुल 9 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में कितपाला निवासी स्व. चन्दाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल, वही का वास सरवडी निवासी स्व. जितेन्द्र देवपाल पुत्र सांवलाराम मेघवाल एवं पाटोदी निवासी स्व. पुरखाराम पुत्र ताजाराम सांसी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से इनके आश्रितों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र में लोहारवा निवासी स्व. किस्तुराराम पुत्र मगाराम जटिया, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में दौलोणियो की ढाणी गुडीसर निवासी स्व. मुख्तियार खां पुत्र रहीम मुसलमान, शिव तहसील क्षेत्र में गूंगा निवासी स्व. पीराराम पुत्र सांवलाराम कुम्भार, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में विजयनगर छोटू निवासी स्व. धनाराम पुत्र राउराम मेघवाल, धोलानाडा निवासी स्व. प्रहलाद राम पुत्र फुसाराम देवासी एवं बायतु तहसील क्षेत्र में सांवलसर पटवार मण्डल बायतु चिमनजी निवासी स्व. लक्ष्मण चौधरी पुत्र जगूराम जाट की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने से इनके आश्रितों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं बाड़मेर तहसील क्षेत्र मे खारिया तला निवासी भोमाराम पुत्र मूलाराम जाट के गंभीर घायल होने पर उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

गांधी सद्भावना सम्मान 2020 हेतु प्रस्ताव आमन्त्रित

बाडमेर, 4 सितम्बर। उप शासन सचिव कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान 2020 प्रदान किये जाने हेतु जिला कलक्टर द्वारा अनुशंषा सहित 15 सितम्बर, 2020 तक प्रस्ताव आमन्त्रित किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि गांधी जयन्ती (2 अक्टूबर,2020) के अवसर पर राजस्थान राज्य का कोई भी व्यक्ति, प्रवासी राजस्थानी अथवा पंजीकृत संस्था द्वितीय प्राथमिकता के रूप में भारत का कोई भी नागरिक, संस्था, संगठन जिन्होने महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धान्तों का अनुगमन, अनुशीलन किया हो तथा सामाजिक न्याय, शांति, समरसता एवं सद्भाव के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु योगदान दिया हो, को गांधी सद्भावना सम्मान 2020 प्रदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्रस्ताव जिला कलक्टर द्वारा अनुशंषा सहित कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव को 15 सितम्बर, 2020 तक प्रेषित किये जावें। उक्त प्रस्ताव 5 प्रतियों में प्रेषित किये जावें। विशिष्ट उपलब्धियों, कार्यो का उल्लेख अधिकतम एक पृष्ठ में प्रस्ताव के साथ प्रेषित किया जावें।

-0- 

सरदार शहर सैना भर्ती रैली आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक

बाडमेर, 4 सितम्बर। सरदार शहर सैना भर्ती रैली हेतु आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि सरदार शहर रैली में राजस्थान के जोधपुर, डंूगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाडमेर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक डी फार्मा (सेना मेडिकल कोर) एवं सैनिक नर्सिग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट (वेटरनरी) पदों के लिए होगी। सेना में भर्ती की जगह और सही तारीख बाद में बताई जाएगी।
सैनिक डी फार्मा के लिए आयु 19 से 25 वर्ष तक, ऊचाई 170 से.मी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 से.मी. ($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10$2 अथवा उसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, अंग्रेजी और डी फार्मा सहित कुल 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो एवं उसका पंजीकरण राज्य फार्मेसी परिषद/भारतीय फार्मेसी परिषद से किया हुआ अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी भी जिन्होने बी फार्मा कुल 50 प्रतिशत अंको के साथ पास किया है एवं उनका पंजीकरण राज्य फार्मेसी परिषद/भारतीय फार्मेसी परिषद से किया हुआ है, आवेदन के लिए पात्र है। इसी प्रकार सैनिक नर्सिग असिस्टेंट/नर्सिग असिस्टेंट (वेटरनरी) के लिए आयु साढे सतरह से 23 वर्ष तक, ऊचाई 170 से.मी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 से.मी. ($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10$2 इंटरमिडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान या प्राणीविज्ञान, वनस्पती विज्ञान और अंग्रेजी विषयों सहित कुल 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया होना अनिवार्य है।
-0-

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की आॅनलाईन बैठक 10 को

बाडमेर, 4 सितम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से द्वितीय गुरूवार 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीडियों कांफ्रेसिंग रूम में उपस्थित होंगे। इसी प्रकार बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वी.सी. रूम में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट 6 सितम्बर तक भिजवाने तथा निर्धारित तिथि को संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों के नाम जुडवाने के निर्देश

 निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया

बाडमेर, 4 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया का आमजन की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्वाचक नामावली के नाम जुड़वाने से शेष रहे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुडवाया जा सकें अथवा संशोधित करवाया जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु अर्हता तिथि एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों को निरन्तर अद्यतन किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए है। इसी क्रम में निर्वाचक नामावली को निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन किए जाने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की साप्ताहिक सूचना भिजवाने हेतु लिखा गया है।
उन्होने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया का आमजन की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्वाचक नामावली के नाम जुडवाने से शेष रहे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुडवाया जा सकें अथवा संशोधित करवाया जा सकें।
-0-

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव प्रकोष्ठों का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

आपसी समन्वय के साथ चुनाव संबंधी कार्यो को सम्पादित करने के निर्देश

बाडमेर, 4 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 की प्रारम्भिक तैयारियों एवं चुनाव कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों की नियुक्ति की है। नियुक्त कार्मिकों को आपसी समन्वय के साथ चुनाव कार्यो को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से सम्पादित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 से सम्बन्धित कार्य सम्पादित करने हेतु प्रतिनियुक्ति किये जाने वाले कार्मिकों में स्थानीय कार्मिक लगाए जाएंगे ताकि वित्तीय प्रबन्ध प्रभावित नहीं हो। संबंधित प्रभारी अधिकारी अपने अधीनस्थ लगाये जाने वाले स्टाॅफ की सूची एवं उनकी प्रतिनियुक्ति करने की तिथि सहित डीआईओ एवं प्रभारी अधिकारी प्रतिनियुक्ति प्रकोष्ठ को समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त किये जाने वाले कार्मिकों की सूची एक ही बार में उनकी प्रतिनियक्ति तिथि सहित उपलब्ध करावें। संबंधित प्रभारी अधिकारी यह व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करेंगे कि अनावश्यक कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति उनके प्रकोष्ठ में नहीं हो। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक आवश्यक कार्य की व्यवस्था उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) द्वारा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कार्मिक आपसी समन्वय बनाये रखते हुए चुनाव कार्यो को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढं़ग से सम्पादित करेंगे। उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि पंचायत आम चुनाव का कार्य सम्पन्न होने के पश्चात् समस्त प्रकोष्ठ प्रभारीगण चुनाव संबंधी रिकार्ड जिला निर्वाचन शाखा जिला कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...