सोमवार, 22 नवंबर 2021

रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित

बाड़मेर, 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को नया सोमेसरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आशिया ने बताया कि ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राज्य सरकार की मंशानुसार राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 131 व 132 तथा राजस्थान भू अभिलेख नियम 1957 के नियम 60 एच के तहत रास्ते का प्रस्ताव तैयार करने हेतु तहसीलदार बायतू को निर्देशित किया गया। जिस पर तहसीलदार बायतू इमरान खान, भू अभिलेख निरीक्षक कानाराम, पटवारी नौसर दीपाराम, पटवारी पप्पूराम, पटवारी वेणी प्रसाद द्वारा 39 प्रकरणों में जो रास्ते काफी समय से मौके पर चल रहे थे परन्तु राजस्व रेकर्ड में अंकन नहीं थे, उनके आपसी समझाईश कर प्रस्ताव तैयार किए जाकर गैर मुमकिन रास्तों को रेकर्ड में दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि उक्त रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
ग्रामीण जनों द्वारा रास्तों, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित करने एवं राजस्व रेकर्ड में धारा 136 के तहत 338 शुद्धि कीे जाकर राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज हो जाने से राज्य सरकार, जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
-0-


मंगलवार को 10 एवं बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 23 नवम्बर को 10 एवं बुधवार 24 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 23 एवं 24 नवम्बर को वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 23 नवम्बर को बाडमेर पंचायत समिति में वाकलपुरा, पाटोदी में सिमरखिया, गडरारोड में तामलोर, आडेल में बाण्ड, सेड़वा में आदर्श केकड़, शिव में शिवाजी नगर, पायलाकला में सड़ा झूण्ड, सिवाना में धीरा एवं चौहटन में जैसार व खारावाल ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि बुधवार 24 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में डाबलीसरा, बालोतरा में कितपाला, कल्याणपुर में थुम्बली, बायतू में कोलू, धोरीमना में खूमे की बेरी, गड़रारोड में जैसिन्धर गांव, गुडामालानी में खारवा, सेड़वा में रोहिला, शिव में नेगरड़ा, सिणधरी में खारा महेचान, समदडी में सावरड़ा तथा चौहटन में शोभाला जैतमाल एवं पोकरासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 23 एवं 24 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन सिन्धी धर्मशाला के पास महावीर नगर में किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...