बुधवार, 19 अगस्त 2020

इंदिरा रसोई का गुरुवार से होगा आगाज

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक खाना

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगा संचालन


बाड़मेर, 19 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिले में 20 अगस्त, गुरुवार से इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की जाएगी, जहाँ गरीब और जरुरतमंदो को केवल आठ रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। योजना का शुभारम्भ गुरुवार प्रातः 10 बजे चोहटन चौराहा पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, विधायक मेवाराम जैन एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली करेंगे।

जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार इंदिरा रसोई के नाम से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योजना की आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी। मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई खोली जाएगी। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई शुरू होगी। 

-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 को

बाडमेर, 19 अगस्त। जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें पहले सत्र में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के आपसी समन्वय, विभिन्न विभागों के राजस्व विभाग स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी तथा द्वितीय सत्र में राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी कार्यो के निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। 

उन्होने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उक्त बैठक से पूर्व अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से राजस्व विभाग से संबंधित बकाया कार्यो, प्रकरणों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट एवं सूची प्राप्त कर अपडेट सूचना सहित बैठक में उपस्थित होंगे तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने अधीनस्थ विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ उक्त बैठक से पूर्व उपखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित कर राजस्व विभाग स्तर पर बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे तथा राजस्व विभाग से संबंधित बकाया प्रकरणों में निस्तारण योग्य प्रकरणों की आक्षेप पूर्ति कर वांछित सूचना भी साथ लायेंगे। इसी प्रकार संबंधित राजस्व अधिकारी निर्धारित एजेण्डानुसार एक जुलाई से 31 जुलाई तक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक उपखण्ड वार संकलित सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने बताया कि गत बैठक का कार्यवाही विवरण सभी संबंधित को भिजवाया जा चुका है, जिसकी पालना रिपोर्ट भी बैठक से पूर्व भिजवाना सुनिश्चित करे।

-0-

राजीव जयन्ती पर गुरुवार को होगी सद्भावना की शपथ

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयन्ती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने तथा समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा का आयोजन कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

जन अभाव-अभियोग निराकरण मंत्री ने की समीक्षा

समस्याओं के निराकरण को सरकार तत्पर - मोहम्मद


बाड़मेर, 19 अगस्त। जन अभाव अभियोग निराकरण एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन के अभाव-अभियोग निराकरण को तत्पर है तथा जनसेवाओं की समय पर अदायगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह बुधवार दोपहर पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जनअभाव अभियोग निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।

इस मौके पर मंत्री मोहम्मद ने कहा कि जनता की अधिकतम समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण हो जाना चाहिए ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि जन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों की बेहतर पब्लिक डिलीवरी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जनता के प्रति सीधी जवाबदेही है तथा इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री ने कहा कि सामान्य प्रवृत्ति की शिकायतों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ से जुड़े प्रकरणो को गंभीरता से लेते हुए इनके निस्तारण में संवेदनशीलता का परिचय देने की हिदायत दी। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 30 दिन से अधिक बकाया प्रकरणों में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इसी प्रकार लंबे समय तक पोर्टल को लोगिन भी नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की आमजन की परिवेदनाओ के निस्तारण की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी के अनुरूप सभी मंत्री जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते है। इसी क्रम में हर हाल में जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर निर्धारित दिवसों को जनसुनवाई होनी चाहिए।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में राज्य सरकार जनता के प्रति पूरी जवाब देह है तथा गुड गवर्नेंस के लिए प्रशासन तत्पर है एवं इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कि कोई गुंजाइश नहीं है। इससे पूर्व जिला कलेक्टर विश्राम मीणा राजस्थान संपर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिले में जनसुनवाई तथा अभाव अभियोग की प्रक्रिया से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं के.के. गोयल एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...