शनिवार, 30 जनवरी 2021

नगर परिषद की तीन करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

  बाड़मेर, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय पर शनिवार को नगर परिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने बेदखल कार्यवाही कर 3 करोड़ के मूल्य वाली भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

     नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगर परिषद बाड़मेर के खसरा नंबर 1434 में परिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें परिषद की करीब 3 करोड रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। 
  शर्मा ने बताया की उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखंड खरीदने से पहले भूखंड के स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों की जांच अवश्य करें एवं भू माफियाओं से सरकारी भूमि नहीं खरीदें।
-0-

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये किया आगाज

पांच लाख तक का मिलेगा बीमा कवर
बाड़मेर, 30 जनवरी। आमजन के लिहाज से महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण बाड़मेर जिले सहित प्रदेश में शनिवार से प्रारंभ हुआ। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर डिजिटल तरीके से योजना का शुभारंभ किया । उन्होंने योजना के नए लोगो व साइनबोर्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहेगा।
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर से जिला कलक्टर श्री विश्राम मीणा, अति. जिला कलक्टर श्री ओ पी विश्नोई, सीईओ श्री मोहनदान रत्नू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तर से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
इस योजना के तहत बाड़मेर में निजी संस्थान नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर व जे के हॉस्पिटल सिणधरी को आज पंजीबद्ध किया गया।
-0-






शहीद दिवस पर दो मिनट के मौन के साथ राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि

 बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष के आयोजन की श्रंखला में शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ। दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।         

     इस दौरान कलेक्ट्रेट में भी जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि दी गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सामाजिक अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, महात्मा गांधी जयंती वर्ष आयोजन समिति के संयोजक महावीर बोहरा, सह सयोजक अमित बोहरा समेत कलेक्टर कार्यालय के कार्मिको ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इससे पूर्व सायरन बजाय गया। बाद में गांधी जयंती समिति के सदस्यो एवं जिला अधिकारियों ने वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया एवं गांधीजी के प्रिय भजनों को सुना एवं उनके जीवन पर आधरित कार्यक्रम को वीसी के जरिए देखा।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...