बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 01 फरवरी। राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा शुक्रवार, 3 फरवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के. पंवार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा शुक्रवार 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 10 बजे बाड़मेर पहुंचेगें। इस दौरान वे सर्किट हाऊस में विप्र समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेगें। वे दोपहर 2 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर सांय 4 बजे बालोतरा पहंुचकर स्थानीय विप्र समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेगें तथा सांय 6 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर आसोतरा जाएगें जहां वे ब्रह्मा धाम मंदिर के दर्शन करेगें। वे आसोतरा से सांय 6ः45 बजे प्रस्थान कर नाकोड़ा जाएगें जहां वे नाकोड़ा जैन मंदिर के दर्शन करेगें। वे सांय 7ः30 बजे नाकोड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बालोतरा पहंुचेगें तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेगें। वे शनिवार, 4 फरवरी को प्रातः 8ः30 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

समस्याओं का निस्तारण कर समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना प्राथमिकता - बन्धु

 रिफाइनरी की प्रगति पर समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 01 फरवरी। पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी की समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार सांय जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी माननीय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा। इसलिए इसकी गति मे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कमी नहीं आनी चाहिए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि रिफाइनरी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं, उसी के अनुरूप उसकी प्रदेश स्तर पर भी मोंनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी विभागों को प्रत्येक स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान करने को कहा।
इस अवसर पर पेयजल, बिजली एवं आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा करते हुए शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये। उन्होंने सांभरा, जेरला और साजियाला रोड़ के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही रिफाईनरी परी क्षेत्रों में पानी के भराव को देखते हुए सड़क को निर्धारित ऊचाई पर निर्माण करने तथा पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए आफरी की रिपोर्ट के आधार पर वन विभाग के कार्मिकों को वृक्षारोपण करने को कहा।
इस दौरान उन्होंने प्रवासी पक्षीयों के लिए आर्द्रभूमि आवास हेतु विशेषज्ञ टीम द्वारा साईट पर मार्च 2023 में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। दस प्राकृतिक सतही जल निकायों का कायाकल्प करने और विकास करने हेतु निर्देश दिये। ग्रामीणों को राज्य सरकार के अधिकतम लाभ देने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से चिकित्सा शिविर आयोजित करने एवं दवाईयों का वितरण करने को कहा। इसके साथ नाचना जलाशय की बिजली समस्या पर चर्चा करते हुए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के. पंवार, उपखंड अधिकारी बालोतरा विवेक व्यास, अधीक्षण अभियंता सोनाराम मल्होत्रा समेत एचपीसीएल के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







महिला आयोग अध्यक्ष रियाज शनिवार को बाड़मेर आएगी

सोमवार को सर्किट हाऊस में करेगी जनसुनवाई

बाड़मेर, 01 फरवरी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज 4 फरवरी, शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य महिला आयोग अध्यक्ष 4 फरवरी, शनिवार को चुरू से प्रस्थान कर सांय 7 बजे बाड़मेर आएगीं। वे सोमवार 6 फरवरी को प्रातः 10 बजे सर्किट हाऊस बाड़मेर में जनसुनवाई कर इस दौरान वे महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करगीं। उन्होंने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को महिला आयोग के लंबित प्रकरणों की तथ्यात्मक स्थिति तथा निस्तारण रिपोर्ट सहित विभागीय विवरण लेकर उक्त जनसुनवाई में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेन्स करेगीं। वे सांय 5 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगीं।
-0-

बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक अकृषि क्षेत्र में भी देगा लोन

हस्तशिल्प के लिए मिलेगा 2 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण

1000 लोगों को बांटेगा 200 लाख रुपए
बाड़मेर, 01 फरवरी। सहकारिता क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अब अकृषि क्षेत्र में ब्याज मुक्त ऋण वितरण करेगा। बैंक हस्तशिल्प के लिए एक हजार लोगों को 2 लाख की सीमा तक ब्याज मुक्त लोन वितरित करेगा।
बैंक प्रशासक लोक बंधु ने बताया कि जिले में आजीविका की दृष्टि से केन्द्रीय सहकारी बैंक अकृषि ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सीसीबी द्वारा 1000 व्यक्तियों को अकृषि क्षेत्र में 2.00 लाख रूपए तक के साख सीमा के रूप में ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
    बैंक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षैत्रों में कृषि के साथ-साथ अब अकृषि क्षेत्र में भी इस योजना अंतर्गत अकृषि क्षेत्र में 2.00 लाख रू. तक के साख सीमा के रूप में ऋण वितरण किया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना लागू की गई है। जिसमे जिले के ग्रामीण परिवारों को अकृषि गतिविधियों जैसे हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कटाई बुनाई, रंगाई छपाई आदि प्रयोजनों के लिए बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बाड़मेर द्वारा पात्र व्यक्तियों को साख सीमा के रूप में ऋण वितरण किया जावेगा।      
     उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गत 5 वर्षो से रह रहे परिवार जिनके पास जनआधार कार्ड है, उनमें से किसी एक सदस्य को अकृषि गतिविधियों हेतु साख सीमा के रूप में ऋण दिया जावेगा। इसमें लघु एवं सीमांत कृषक, भूमिहीन श्रमिक, ग्रामीण दस्तकार व अकृषि कार्यो में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण परिवार सदस्य तथा राजीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह/उत्पादक समूह/व्यवसायिक समूह के सदस्य भी ऋण प्राप्त कर सकेगे। प्राप्त आवेदनों में से जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाकर, बैंक स्तर पर ऋण वितरण हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इस वित्तिय वर्ष में लगभग 1000 सदस्यों को इस योजना में ऋण वितरण कर लाभान्वित किया जावेगा। इच्छुक व्यक्ति संबंधित शाखा में संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है। आवेदक द्वारा ऋण की सुरक्षा हेतु जमानत के लिए 02 राजकीय सेवारत व्यक्तियों की अनिवार्यता पूर्ण की जानी होगी।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उक्त योजना में ब्याज अनुदान राज्य सरकार देगी एवं ऋणियों को इस योजना में फसली ऋण की तर्ज पर ऋण चुकाकर प्रति वर्ष नवीनीकरण करवाना होगा तथा अवधि पार होने पर सरकारी अधिनियम के तहत् वसूली कार्यवाही की जाएगी।
-0-

जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बालोतरा, सिणधरी और सिवाना में पेयजल आपूर्ति सुधारे

बजट घोषणाओं के कार्य 30 जून तक पूर्ण करे - लोक बंधु
बाड़मेर, 01 फरवरी। जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजना और लोक कल्याणकारी कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरी प्राथमिकता के साथ 30 जून तक पूर्ण कराने और फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पिछले चार सालों के बजट घोषणाओ के अधूरे कामों को 30 जून तक पूर्ण करवा कर आमजन को सोपने को कहा।
    जिला कलेक्टर ने जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए सभी स्तर की जनसुनवाई में संबंधित अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक माह में 10 दिन अनिवार्य रूप से क्षेत्र में भ्रमण करने और समस्याओं का मौके पर फीडबैक लेकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
  जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
    इस दौरान कलेक्टर बंधु ने जनस्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ में सुधार की आवश्यकता बताते हुए चिरजीवी योजना में पंजीयन के लिए विशेष अभियान चला कर जिले को यूनिवर्सल हैल्थ की दिशा में आगे बढ़ाने तथा चिरंजीव गांव बनाने पर जोर देने को कहा। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
  जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा सिलिकोसिस के पीड़ितों को धरातल पर जाकर सत्यापन करवा कर लाभ पहुंचाने के निर्देश। सिलिकोसिस से पीड़ितों के लिए जांच और जागरूकता अभियान आयोजित करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी नहरबंदी के लिए अभी से व्यापक तैयारी करने एवं बंदी के दौरान वैकल्पिक स्रोतों को दुरस्त रखने और कंटीन्जेसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समस्याग्रस्त बालोतरा, सिवाना और सिणधरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के निर्देश दिए।
    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी पंवार, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वही उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...