गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर बालोतरा को जिला अस्पताल बनाने पर विचार - चिकित्सा मंत्री

 विधानसभा में बाड़मेर

बाड़मेर, 11 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में स्थित उप जिला अस्पताल बालोतरा को जिला अस्पताल बनाने पर विचार किया जायेगा।
डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल में विधायक मदन प्रजापत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जिला अस्पताल का दर्जा दिये जाने हेतु निर्धारित विभागीय मापदण्ड पूर्ण करने की स्थिति में एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उप जिला चिकित्सालय बालोतरा को जिला चिकित्सालय बनाये जाने पर विचार किया जा सकेगा।
-0-

बाड़मेर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की स्थापना आवश्यकता होने पर पॉलिसी के तहत की जाएगी - तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री

 विधानसभा में बाड़मेर

बाड़मेर, 11 फरवरी। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बाडमेर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की स्थापना आवश्यकता होने पर पॉलिसी के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाडमेर इंजीनियरिंग कॉलेज में पेट्रोलियम तथा केमिकल इंजीनियरिंग के कोर्स पहले से ही चल रहे है, जिनमेें विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है।
डॉ. गर्ग प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाडमेर में इंजीनियरिंग कॉलेज में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 60 सीटों के विरूद्ध मात्र 11 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है तथा केमिकल इंजीनियरिंग में उपलब्ध 30 सीटों में भी केवल 11 विद्यार्थी ही नामांकित हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मात्र 3, मैकेनिकल में 7, इलेक्ट्रोनिक्स में शून्य तथा सिविल इंजीनियरिंग में केवल 10 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षो में 900 के विरूद्ध मात्र 205 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है।
इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के जवाब में डॉ. गर्ग ने बताया कि बाड़मेर जिले में मिल रहे लिग्नाइट एवं खनिज तेल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये राज्य सरकार द्वारा जिले में युवाओं को तकनीकी शिक्षा में बढ़ावा देने हेतु बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न शाखाओं के साथ पेट्रोलियम इंजीनियरिंग एवं केमिकल इंजीनियरिंग शाखा का संचालन किया जा रहा है। इससे बाडमेर सहित निकटवर्ती जिलों के युवा भी लाभान्वित हो रहे है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय बाड़मेर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खोलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला बाडमेर में संचालित इंजीयिरिंग कॉलेज में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग सहित अन्य शाखाओं का संचालन होने से तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध है।
-0-

नॉन एनएफएसए परिवारों को गेहूं एवं चने का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक

बाड़मेर, 11 फरवरी। जिले में नॉन एनएफएसए परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेंहू एवं 2 किलों साबुत चने का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आवंटित गेहूं एवं चने का वितरण केवल नॉन एनएफएस के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को ही किया जाएगा। उन्होनें बताया कि लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करते समय अपना जन-आधार या आधार कार्ड साथ रखे। उचित मुल्य दुकानदार खाद्यान्न वितरण के समय लाभार्थी के आधार या जन-आधार नम्बर डालकर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण कर सकेगा।
उन्होनें बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करवाया था, जिन्हें राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं थी। ऐसे में विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण की तर्ज पर एक बार फिर सर्वेक्षण करवाया गया जिसमें 15953 परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया गया था।
-0-

बालिका शिक्षा,स्वास्थ्य एवं विद्यालयो में बालिकाओ के ठहराव की दिशा में अनूठी पहल

साउथ वेस्ट माइनिंग लि. ने 280 सरकारी विद्यालयो में बांटी सेनेट्रीे इन्सिनेरेटर मशीने

बाड़मेर, 11 फरवरी। साउथ वेस्ट माइनिंग लि. कम्पनी बाड़मेर द्वारा बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, नामांकन एवं विद्यालय में बालिकाओं के ठहराव के उद्देश्य से बालोतरा, धोरीमन्ना, चौहटन, गिडा, गडरारोड एवं गुडामालानी के ऐसे सरकारी विद्यालय जहां बालिकाओं का नामांकन अधिक है में सेनेट्री इन्सिनेरेटर एवं डिस्पेन्सर मशीनों के वितरण के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को वर्चुअल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
कार्यक्रम में साउथ वेस्ट माइनिंग लि. कम्पनी बाड़मेर द्वारा सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए जिले में बालिका शिक्षा एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य के उन्नयन के लिए सेनेट्री पेड इन्सिनेरेटर एवं डिस्पेन्सर मशीनों का वितरण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा, कम्पनी के सीनियर वाइज प्रेसिडेन्ट अनिल सूद ने प्रत्येक ब्लॉक से उपस्थित एक-एक प्रधानाचार्य को मशीनों को वितरण किया।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले के सभी संस्था प्रधानों को सेनेट्री इन्सिनेरेटर मशीन के उपयोग के लिए योजना बनाकर इसका उचित उपयोग करने के निर्देश दिए तथा बालिका सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस दौरान अनिल सूद ने जिले के राजकीय विद्यालयों में कम्पनी द्वारा सीएसआर में किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया तथा जिले के सभी जरूरतमंद राजकीय विद्यालयों में सेनेट्री पेड मशीन की स्थापना करवाने का आश्वासन दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी ने विद्यालय के लिए सेनेट्री मशीन को महत्वपूर्ण बताते हुए इस संबंध में पूरी मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।
-0-




आर्थिक उन्नयन में बैंक सार्थक भूमिका निभाए

बाड़मेर, 11 फरवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के जरिए आर्थिक उन्नयन में बैंक सार्थक भूमिका निभाए। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बैंकर्स से व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभाने का आह्वान किया है। वह गुरुवार को राजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने सभी बैंकों से राजीविका द्वारा गठित किए जाने वाले स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न बैंकों में खाता खोलने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक व्यक्ति की किसी न किसी बैंक में खाता खोले। इसी अनुरूप बैंक किसी व्यक्ति या समूह का बचत खाता खोलने को सर्वोपरि महत्वपूर्ण कार्य समझे। उन्होंने राजीविका ब्लॉक प्रबंधको से आपसी समन्वय एवं तत्परता के साथ अपने दायित्व को अंजाम देने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सहायता समूह एवं बैंकों के मध्य समन्वय स्थापित करने की हिदायत दी।
-0-

आमजन की परिवेदनाओं पर संवेदना के साथ प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाए - मीणा

जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में प्रकरणों को सुनकर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाडमेर, 11 फरवरी। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील रहते हुए आमजन को राहत पहंुचाने के निर्देश दिए। इस दौरान कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को मामलें की जॉच एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर मीणा ने परिवेदनाओं को लेकर पहुंची महिलाओं एवं बुजुर्गो को बिठाकर उनकी समस्याओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होनें नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर में अवैध निर्माण एवं निर्माण कार्य के दौरान नियमों की अवहेलना कि शिकायत पर आयुक्त को निर्देशित किया कि वे निर्माण स्वीकृति के बाद निर्माण क्षेत्र पर नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जावे तथा स्वीकृति अनुसार ही निर्माण हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणों की शिकायतों पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण शीघ्र ध्वस्त कर उचित कार्यवाही की जावे। इस दौरान अवैध खनन की शिकायतों पर जिला कलक्टर ने खान विभाग को स्वीकृत लीजों के बारे में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए तथा लीज क्षेत्र से बाहर खनन न हो इसके लिए सीमांकन करने का कहा। उन्होनें लीज क्षेत्र से बाहर खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों द्वारा उपखण्ड, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं में गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही परिवादियों को निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं ताकि उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडें।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 65 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान परिवादी किशनलाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, कैलाशदान ने रोका गया वेतन, इंक्रीमेंट एवं अन्य सेवालाभ दिलाने, पेमी द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता में नियुक्ति दिलाने, पनीदेवी ने आर्थिक सहायता दिलाने, ओम प्रकाश ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत स्वीकृत अनुदान राशि दिलाने, चौथाराम ने बाखासर से मावसरी सड़क निर्माण में सर्वे सही नहीं करने, हरीश चाण्डक द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत निर्माणों का ध्वस्त करने, पप्पू देवी ने मार्ग का सही सीमा ज्ञान कर खुलवाने, सांवलाराम ने पेयजल परिवहन का भुगतान दिलाने, मगाराम ने मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटवाने, गोरधनराम ने कटाण रास्ते पर अतिक्रमण हटवाने, जगदीश ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एवं लम्बित प्रकरणों की विभागवार विभागीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के संबंध में शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता के साथ गुणवतापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े रहे।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...