बुधवार, 30 जून 2021

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के क्रियान्वयन हेतु समितियों का गठन

 6 जुलाई तक सहायता स्वीकृति प्रस्ताव भेजने के निर्देश

बाड़मेर, 30 जून। मुख्यमंत्री द्वारा कोराना वैश्यिक महामारी के पीड़ित परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर सदस्य तथा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सदस्य सचिव होंगे। जिला स्तरीय समिति उपखण्ड स्तर से प्राप्त भुगतान स्वीकृति प्रस्ताव का परीक्षण कर प्रस्ताव 6 जुलाई को सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित उपखण्ड स्तर हेतु समिति में विकास अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र), ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद (शहरी क्षेत्र) एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (संबंधित उपखण्ड) सदस्य होंगे।
उन्होने बताया कि उपखण्ड स्तर समिति व्यक्तिशः अपने उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों अर्थात कोविड-19 के कारण मृत्युं (तात्पर्य 01 मार्च, 2020 के पश्चात्) होने पर सहायता हेतु निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक परिवार हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र तैयार कर सहायता स्वीकृति प्रस्ताव पर अनुशंषा सहित प्रस्ताव सदस्य सचिव सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 6 जुलाई, 2021 तक ई मेल से प्रस्तुत करेंगे। शहरी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी आयुक्त नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर रहेंगे।
-0-

राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजन तक पहुंचाए-शर्मा

 संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा


बाड़मेर, 30 जून। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं को अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जावे। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा जिले में ग्राम स्तर तक अभियान चलाकर अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग करें तथा एक भी वैक्सीन वॉयल खराब न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिले की चिकित्सा इकाईयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की तथा नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स के कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को विशेष अभियान चलाकर पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने गर्मीयो में पेयजल परिवहन के दौरान टैंकरो की पुख्ता मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए करने को कहा।
उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड़ पर करने को कहा। साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
बैठक के दौरान सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों के लम्बित आवेदनों, दिव्यांगजनों के लम्बित प्रमाण पत्रों के प्रकरणों, अनुसूचित जाति और जनजाति  अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत देय राहत राशि के लम्बित प्रकरणों, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना, अवैध खनन की रोकथाम, मानसून सत्र के दौरान किए गए आपदा प्रबंधों, ई-मित्र प्लस ग्रामीण एवं शहरी सेल्फ सर्विस कियोस्क के उपयोग, जल जीवन मिशन, जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण, घर-घर औषधी वितरण कार्ययोजना की संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान संभागीय आयुक्त शर्मा ने भूमि रहित पशु चिकित्सा संस्थानों, सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्कॉम के फिल्ड सब स्टेशन, बकाया कृषि कनेक्शन, मेगा फूड पार्क के संबंध में समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सहकारिता एवं ऋण वितरण की समीक्षा की।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उपवन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। वहीं सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-







मंगलवार, 29 जून 2021

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक प्रशिक्षण के पश्चात ऋण वितरण सुनिश्चित करें - लोक बन्धु

 बाड़मेर, 29 जून। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की जून तिमाही की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर महोदय श्री लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे आरसेटी के प्रगति, लक्ष्य एवं वार्षिक कार्य योजना की चर्चा की गई | 

    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रोजेक्ट उन्नति, एवं गरीब कल्याण रोजगार योजना , स्वय सहायता समूह (राजीविका) एवं रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन युएलएम्) के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जाये जिससे सरकार की योजनाओ का लाभ सभी को मिल सके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को बन ऋण दिलाना सुनिश्चित करें  |

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन दान रतनु ने बताया की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन एवं प्रोजेक्ट उन्नति के तहत चयनित कार्मिको का पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से संगठित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाये |  श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये जिससे स्थानीय लोगो को रिफाइनरी एवं इससे जुड़े उधोगो में रोजगार मिल सके |

सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री तोशिफ अहमद ने बताया की भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को मुद्रा योजना के तहत बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाये | आरसेटी निदेशक महोदय श्री ब्रजेश कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक अधिकारी गिरधारीलाल, जिला परियोजना प्रबंधक प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, सग्राम देवासी महाप्रबंधक DIC,  अमित सेन शाखा प्रबंधक SBI, गोतम पन्नू , नरेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

-0-


एम्बुलेंस वाहनों में जीपीएस लगाने के लिए एक दिवसीय शिविर बुधवार 30 जून को

 व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) नहीं लगवाने वालें वाहनों पर लगेगा 5000 का जुर्माना

बाड़मेर, 29 जून। पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों में उसी के निर्माता द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानका का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) लगाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार 30 जून को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि परिवहन आयुक्त एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव के आदेशानुसार सभी एम्बुलेंस वाहनों मे एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होनें बताया कि जिन एम्बुलेंस वाहन स्वामियों ने उक्त जीपीएस नहीं लगाये है, वे आवश्यक रूप से इस शिविर में लगवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात सघन जांच अभियान चलाया जाकर एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) नहीं लगे एम्बुलेंस वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाकर 5000 रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष 15 दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 15 लाख की आर्थिक सहायता

 बाड़मेर, 29 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 व्यक्तियों को कुल पन्द्रह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में पाबूमाली निवासी स्व. हाथीसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत, बालासर निवासी स्व. मदन सिंह पुत्र गोकल सिंह राजपुरोहित, तहसील क्षेत्र पचपदरा में मेकाणियों की ढ़ाणी निवासी स्व. मोहन राम पुत्र मेहराराम प्रजापत, केसरपुरा नवोड़ाबेरा निवासी स्व. कमरूदीन पुत्र सचू खां मुसलमान सिंधी, निमड़ी का वास निवासी स्व. नरसिंहदास पु़त्र रेवाचन्द सिंधी, केसरपुरा नवोड़ाबेरा निवासी स्व. कमरूदीन पुत्र सचू खां मुसलमान सिंधी, तहसील क्षेत्र बाड़मेर अणदोणियों का तला निवासी स्व. चुतराराम पुत्र चीमाराम जाट, प्रेमसागर रावतसर निवासी स्व. नरपत गिरी पुत्र चेतन गिरी स्वामी, जूनी आटी निवासी स्व. गोपाराम पुत्र मोहन लाल मेघवाल, जोधसिंहपुरा राणीगांव निवासी स्व. छोटू सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत, सिंधियों की ढ़ाणी सांजटा निवासी स्व. बरकत खां पुत्र अकबर खां मुसलमान, तहसील क्षेत्र सिवाना में सिवाना निवासी स्व. भरत कुमार पुत्र बालक चंद सुथार, तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना में सुनारों व महाजनों का वास निवासी स्व. नेमीचंद पुत्र धनराज सोनी तथा तहसील क्षेत्र चौहटन में मीठडाऊ निवासी स्व. भलू राम पुत्र बिजला राम मेघवाल एवं स्व. श्रवण कुमार पुत्र लाडू राम मेघवाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवारजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

मुख्य सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 सिवाना में अनार के प्रसंस्करण उद्योग पर फोकस

जिला कलक्टर लोक बंधु ने दी प्रगति की जानकारी
बाड़मेर, 29 जून। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में कृषि के परंपरागत तरीके में बदलाव आ रहा है तथा यहां उन्नत तरीके से कृषि की जा रही है। जिले में खरीफ की फसल के अलावा सिंचित क्षेत्रों में रबी की फसल के रूप में जीरा एवं इसबगोल का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि सिवाना में अनार एवं अंजीर का भी उत्पादन किया जा रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में अनार के प्रसंस्करण उद्योग की संभावना तलाश की जा रही है तथा शीघ्र ही इस पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने जिले में जीरे के प्रसंस्करण उद्योग के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान जल जीवन मिशन, घर घर औषधि योजना, कृषि एवं पशुपालन, सहकारिता तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान उप वनसरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधीक्षण अभियंता सुरेश जैन, भरत सिंह जाखड़, अजय माथुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 145 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 29 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 28 जून को जिले में 145 व्यक्तियों से कुल 26,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 108 व्यक्तियों से 18,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, सेड़वा में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, शिव में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये तथा बालोतरा में 26 व्यक्तियों से 7000 रूपयेे को मिलाकर कुल 145 व्यक्तियों से 26,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 83,675 व्यक्तियों से 1,40,73,576 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

कम्युनिटी सैनेटाइजेशन एवं एक्शन पर आमुखीकरण एक जुलाई को

 बाड़मेर, 29 जून। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कोविड बचाव- अनुकूल व्यवहार पर कम्युनिटी सैनेटाइजेशन एवं कम्प्युनिटी एक्शन पर गुरूवार एक जुलाई को दोपहर 2.30 से 4.00 बजे तक वीसी के माध्यम से आमुखीकरण का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा, शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरीय कार्मिकों का आमुखीकरण किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
-0-

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

 हर रविवार तीस मिनट मलेरिया, डेगू पर वार अभियान चलाया जाएगा

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने वर्षा के मौसम के मद्देनजर मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग एवं विभागीय अधिकारियों को मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने हेतु आमजन में जागरूकता लाने सहित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने बताया कि मलेरिया, डेगू की रोकथाम हेतु जनसमुदाय की भागीदारी आवश्यक है। उन्होने बताया कि एडीज का लार्वा साफ पानी के छोटे-छोटे पात्रों में पनपता है, अगर प्रत्येक घर में इन पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ कर लिया जावे तो मलेरिया, डेगू एवं चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम की जा सकती है।
हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेगू पर वार
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता के संबंध में इसी माह से एक अभियान ‘‘ हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेगू पर वार ‘‘ चलाने के निर्देश दिए है। जिसमें प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 8.30 बजे तक परिवार के सदस्य घर में गमले, गमले की ट्रे, परिण्डे, कूलर, फ्रीज की ट्रे, पानी की टंकी इत्यादि को खाली कर, साफ कर एवं सुखाने के बाद उपयोग में ले ताकि मच्छरों के अण्डें एवं लार्वा को नष्ट किया जा सकें। इसके अतिरिक्त छत पर रखे पुराने टायर, मटके, कबाड़ इत्यादि को नष्ट किया जाए जिससे बरसात का पानी इनमें इकट्ठा ना हो।
उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में स्थित राजकीय एवं निजी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार को सफाई के संबंध में शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने उक्त अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम की गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए।
-0-

घर-घर औषधी योजना उपखण्ड स्तरीय पौध वितरण समितियों का गठन

 बाड़मेर, 29 जून। घर-घर औषधी योजना का शुभारंभ जुलाई माह में वन महोत्सव आयोजित कर किया जाएगा। योजना के तहत सभी परिवारों को आगामी 5 वर्षो में 3 बार तुलसी, अश्वगंधी, गिलोय एवं काल मेघ के दो-दो पौधों के अनुसार कुल 24 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय पौध वितरण समितियों का गठन किया गया है। समिति में तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद (शहरी क्षेत्रों के लिए), बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्यालय का वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक एवं सहायक कृषि अधिकारी सदस्य होंगे तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
उन्होनें बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि को भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा समिति में सम्मिलित किया जा सकेगा। उक्त समिति योजना से प्रतिवर्ष लाभान्वित किये जाने वाली ग्राम पंचायतों एवं परिवारों का चयन करेगी एवं पौध वितरण की वन विभाग की निकटतम नर्सरी से सुनिश्चित करेगी। उन्होनें बताया कि समिति द्वारा योजना के बारे में समुचित प्रसार-प्रसार किया जावेगा एवं योजना के लाभों की जानकारी आमजन को दी जावेगी। समिति उक्त पौध वितरण कार्यक्रम की प्रति सप्ताह समीक्षा करेगी एवं पौध विरतण की सूचना का रिकॉर्ड संधारित करेगी।
-0-

सोमवार, 28 जून 2021

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 114 लोगों पर 17,400 का जुर्माना

 बाड़मेर, 28 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार 27 जून को जिले में 114 व्यक्तियों से कुल 17,400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 79 व्यक्तियों से 9900 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्तियों से 400 रूपये, बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 10 व्यक्तियों से 1400 रूपये, सेड़वा में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, सिणधरी में 1 व्यक्ति से 100 रूपये, बालोतरा में 8 व्यक्तियों से 800 रूपयेे, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 2900 रूपये, धोरीमना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 2 व्यक्तियों से 1000 रूपये को मिलाकर कुल 114 व्यक्तियों से 17,400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 83,532 व्यक्तियों से 1,40,47,376 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष 20 हादसों के पीड़ितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता

 बाड़मेर, 28 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 व्यक्तियों को कुल बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में जाजवा निवासी स्व. सुमेरसिंह पुत्र कर्णसिंह रावणा राजपुत, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में रावतसर निवासी स्व. राजूदास पुत्र सेजूदास साद, स्व. जीयाराम पुत्र डूंगरदास साद, स्व. गंगाराम पुत्र मूलदास साद, स्व. जोधदास पुत्र सुमानदास साद, रामदेरिया निवासी स्व. अशोक पुत्र वीजाराम मेघवाल, पचपदरा तहसील क्षेत्र में मण्डली निवासी स्व. सवाईसिंह पुत्र सोहनसिंह पुरोहित, भीमरलाई निवासी स्व. किशनाराम पुत्र मूलाराम जाट एवं जान्दुओं की ढाणी भक्तलाई निवासी स्व. हनुमानराम पुत्र तेजाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में धीरजी की ढाणी निवासी स्व. रामाराम पुत्र पेमाराम जाट, रूपासरिया निवासी स्व. करनाराम पुत्र भूराराम जाट, सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारा महेचान निवासी स्व. धापूदेवी पत्नी स्व. हनुमानराम प्रजापत, स्व. हनुमानराम पुत्र वीरमाराम प्रजापत, स्व. राकेश कुमार पुत्र हनुमानराम प्रजापत, चौसिरा निवासी स्व. कंवराराम पुत्र शंकरलाल कुम्हार, सिवाना तहसील क्षेत्र में निम्बेश्वर निवासी स्व. श्रवणसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत, कुम्हारों की ढाणी निवासी स्व. पोकरराम पुत्र कुकाराम प्रजापत, सेड़वा तहसील क्षेत्र में केकड निवासी स्व. अशोक पुत्र भंवराराम ढाढी, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में पादरडी कल्ला निवासी स्व. नरसींगाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल तथा रामसर तहसील क्षेत्र में सेतराऊ निवासी स्व. खेताराम पुत्र लूणाराम मेघवाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा की अध्यक्षता में बैठक बुधवार को

 बाड़मेर, 28 जून। संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार 30 जून को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क एवं चिकित्सा तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में संमीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं सहित सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

शनिवार, 26 जून 2021

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार की मंशा - चौधरी

राजस्व मंत्री ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

बाड़मेर, 26 जून। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। 

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान वे दूर-दराज से आये लोगों से सीधे रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। चौधरी ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ आए हुए एक एक परिवादी की समस्या से सम्बंधित अधिकारी से सवांद कर सभी को निपटाया। चौधरी जिले के विभिन्न इलाकों से आए लोगों से मिलने का कार्यक्रम दिन भर चला। चौधरी के आवास पर सूर्य किरण निकलते ही काफी संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे। इसमें बाटाडू, भीमड़ा, चौखला, बोड़वा, सनपा, सिणधरी, पचपदरा, पाटोदी, कवास, गिड़ा व पाटौदी समेत आदि गांवों से लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आये थे। जनसुनवाई में राजस्व, पेयजल, शिक्षा, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन की शिकायतों का निस्तारण किया गया ।

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सभी को विश्वास दिलाया कि सभी लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, जिससे किसी फरियादी को दुबारा उस समस्या के निदान के लिए परेशान न होना पड़े। 

    इसके बाद उन्होंने गिड़ा पँचायत समिति मुख्यालय पर आमजन से मुलाक़ात कर उनकी परिवेदनाएं सुनी। मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना पहली प्राथमिकता है।

-0-



राजस्व कार्यो में होगी अधिक सहूलियत बाड़मेर ग्रामीण और कल्याणपुर नई तहसील घोषित

 बाड़मेर, 26 जून। जिले में एक नई तहसील एवं एक नई उप तहसील के सृजन तथा एक उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण तथा नई उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है।

इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 19 पटवार मण्डल एवं 166 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। नवसृजित उप तहसील दूदवा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 7 पटवार मण्डल तथा र्क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 18 पटवार मण्डल प्रस्तावित हैं।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में यह स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को राजस्व संबंधी मामलों के लिए तहसील अथवा उपतहसील कार्यालय में आने-जाने और कार्य निष्पादन में सुविधा होगी।
-0-

कोरोना टीकाकरण महाअभियान तेज रफ्तार के बावजूद टीकों के अभाव में कई साईट बन्द

 बाड़मेर, 26 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बाड़मेर जिले में तीव्र रफ्तार के बावजूद वेक्सीन के अभाव में अधिकांश साईट रविवार से बंद हो जाएगी।

    जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्यनजर तीव्र गति से टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन अधिकतम टीकाकरण के रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। मंगलवार को जहां 38 हजार से अधिक लोगो को कोरोना को टीका लगाया  गया, वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 40 हजार के पार कर गया। वही टीकों की कमी के चलते रविवार को कई स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद करनी पड़ेगी तो कई साइट तो शनिवार को ही बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में वर्तमान गति से दुगुना रफ्तार से भी कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य किया जा सकता हैं।
-0-

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 139 लोगों पर 22,600 रूपये का जुर्माना

 तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं


बाड़मेरए 26 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा.निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार 25 जून को जिले में 139 व्यक्तियों से कुल 22ए600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा.निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 96 व्यक्तियों से 11ए800 रुपयेए उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपयेए चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 300 रूपयेए सेड़वा में 6 व्यक्तियों से 600 रूपयेए गड़रारोड़ में 2 व्यक्तियों से 300 रूपयेए बालोतरा में 22 व्यक्तियों से 2200 रूपयेेए धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 7 व्यक्तियों से 7000 रूपये को मिलाकर कुल 139 व्यक्तियों से 22ए600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार तक 83ए330 व्यक्तियों से 1ए40ए18ए776 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

किसानों को 54 करोड़ एवं कमजोर वर्ग को 40 लाख का मिलेगा लाभ

 जिला कलक्टर लोक बंधु के दो आदेश

आपदाग्रस्त एवं आहतों को मिलेगी राहत

बाड़मेरए 26 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने दो अलग.अलग आदेश जारी कर आपदा ग्रस्त किसानों एवं अत्याचार पीडित कमजोरवर्ग को राहत प्रदान की है। इससे किसानों को करीब 54 करोड़ का फसल खराबे एवं अजा व जजा वर्ग को 40 लाख रुपये का मुआवजा मिल सकेगा।
     जिला कलक्टर लोक बंधु के आदेशनुसार अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के कुल 46513 कृषकों को अभाव संवत् 2077 ;खरीफ.2020द्ध में कुल 53 करोड़ 59 लाख 49 हजार 814 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु भुगतान स्वीकृति जारी की गई है। वहीं अनुसूचित जातिए अनुसूचित जन जाति ;अत्याचार निवारणद्ध संशोधित अधिनियम के अन्तर्गत ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में से 34 प्रकरणों में चालान स्तर पर कुल चालीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
फसल खराबे से कृषकों को राहत
कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गड़रारोड़ए रामसरए शिव व चौहटन तहसीलों में एसएमएफ एवं एसएमएफ के अलावा श्रेणी के कुल 46513 कृषकों को 33 से 50 फीसदीए 50 से 75 फीसदी तथा 75 से 100 फीसदी खराबे की विभिन्न श्रेणियों में कुल 53 करोड़ 59 लाख 49 हजार 814 रूपये की कृषि आदान.अनुदान राशि दिये जाने की भुगतान स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होनें बताया कि गड़रारोड़ तहसील क्षेत्र में 20ए266 कृषकों को कुल 25 करोड़ 44 लाख 98 हजार 647 रूपये की कृषि आदान.अनुदान राशि की भुगतान स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार शिव तहसील क्षेत्र में 15ए307 कृषकों को कुल 18 करोड़ 22 लाख 76 हजार 116 रूपयेए रामसर तहसील क्षेत्र में 6ए404 कृषकों को कुल 5 करोड़ 48 लाख 76 हजार 267 रूपये तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में 4ए536 कृषकों को कुल 4 करोड़ 42 लाख 98 हजार 784 रूपये की कृषि आदान.अनुदान राशि दिये जाने की भुगतान स्वीकृति जारी की गई है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पीड़ितो को सहायता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने अनुसूचित जातिए अनुसूचित जन जाति ;अत्याचार निवारणद्ध संशोधित अधिनियम के अन्तर्गत ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में 34 प्रकरणों में चालान स्तर पर कुल चालीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
आदेश के अनुसार नरसाली नाडी निवासी भेराराम पुत्र दुदाराम मेघवालए भलीसर निवासी भुराराम पुत्र ठाकराराम मेघवालए मण्डली निवासी सारों देवी पत्नी स्वण् विरदाराम गरूड़ाए पनावड़ा निवासी मिश्राराम पुत्र आईदानराम वादीए राणीगांव निवासी एकता पुत्री अनोपारामए सुआ पत्नी अनोपाराम एवं मरूआ देवी पत्नी मानाराम मेघवाल तथा भावगिरीजी का मठ निवासी रतनाराम पुत्र लालाराम भील को चालान स्तर पर पच्चास.पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पादरडी कलां निवासी मेलाराम पुत्र पोकरराम भीलए बान्दरा निवासी महेन्द्र पुत्र लुणाराम गवारियाए खड़ीन निवासी रकमबाई मीना पुत्री शिवलाल मीणाए दीपला निवासी सवाईराम पुत्र जयराम मेघवालए बान्धणिया निवासी वीरा पत्नी स्वण् गुलाबाराम भीलए खारकी बेरी रोहिलापूर्व निवासी चुनाराम पुत्र जुगताराम मेघवालए सिणेर निवासी भगाराम पुत्र राणाराम भीलए इटवाया निवासी वंसाराम पुत्र बदाजी मेघवालए भेरूघाटी निवासी टीपूदेवीध्बुधाराम एवं बुधारामध् प्रभुराम भीलए काठाडी निवासी टीकमाराम पुत्र पीराराम भीलए मेगवालों की ढाणी सोहडा निवासी खेराजराम पुत्र देदाराम मेघवालए कापराऊ निवासी सकुर पुत्र कालूराम भीलए सिणधरी निवासी मोतीराम पुत्र उकाराम बागरीए भीयाड़ निवासी खमीशनाथ पुत्र बहादुरनाथ जोगीए बरसिंगा निवासी दुर्गाराम पुत्र करणाराम मेगवाल एवं समदा देवी पत्नी करणाराम मेगवालए खरंटिया हाल सिणधरी निवासी पेंपोदेवी पत्नी जोगाराम भीलए साजिताडा शिव निवासी बबलु मीणा पुत्र हजारीलाल मीणाए मीठाडा निवासी रतनाराम पुत्र लालूराम भीलए बोला निवासी रेखा पत्नी कुष्टाराम भीलए जसाई निवासी रमेश पुत्र नाथुराम मेगवालए धने की ढाणी निवासी नगाराम पुत्र मोडाराम मेगवालए डागेवा निवासी केलीदेवी पत्नी रूपाराम भीलए रातड़ी निवासी होलीदेवी पत्नी हुकाराम मीणा तथा भावगिरीजी का मठ निवासी पवनी पत्नी रतनाराम भील को एक.एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह बोडवा निवासी लाखाराम पुत्र मेघाराम मेगवालए देवन्दी निवासी रमेश कुमार पुत्र कस्तुराराम भीलए पादरू निवासी मोहनलाल पुत्र मानाराम मेगवालए देदूसर निवासी मदन पुत्र खेमाराम मेगवाल तथा सिणेर निवासी बंशीलाल पुत्र छोगाराम भील को चालान स्तर पर दो.दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

शुक्रवार, 25 जून 2021

दो दिवस के भीतर एम्बुलेंस वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस नहीं लगवाने पर जब्त होंगे वाहन

 बाड़मेर, 25 जून। पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों में उसी के निर्माता द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानका का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) दो दिवस के लगवाकर सूचना जिला परिवहन कार्यालय को देनी होगा।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि सार्वजनिक सेवा यानों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस एवं इमरजेंसी बटन लगाने का प्रावधान है। मोटरवाहन अधिनियम 1988 की धारा 2 (35) में परिभाषित सार्वजनिक सेवा यान में एम्बुलेंस वाहन भी सम्मिलित है एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना 1248(ई) में एम्बुलेंस वाहनों को परिवहन यान की श्रेणी में रखा गया है, जिसके लिए व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस का होना नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होनें सभी एम्बुलेंस वाहन स्वामियों पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों मे उसी के निर्माता(ओईएम) द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) 2 दिवस में स्थापित कर सूचना जिला परिवहन कार्यालय को देनें के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि सघन जांच अभियान चलाया जाकर बिना एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) के एम्बुलेंस वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा वाहन जब्त किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां पुख्ता हो - चौधरी

 कम्युनिटिी हेल्थ ऑफिसर एवं स्वास्थ्य सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 25 जून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बायतु पंचायत समिति के सभागर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स एवं स्वास्थ्य सहायकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनसे संवाद कर सक्रियता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्ण सतर्कता बरतनी आवश्यक है। उन्होनें कम्युनिअी हेल्थ ऑफिसर्स एवं स्वास्थ्य सहायकों को जनसहयोग एवं प्रशासनिक सहयोग लेते हुए कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए क्रियाशील रहने को कहा। उन्होनें कहा कि तीसरी लहर का संभावित खतरा बच्चों को भी है, इसलिए कुपोषित बच्चों को चयनित कर उनके पोषण पर जोर दिया जाए। उन्होनें हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होेनें कोविड की दूसरी लहर में चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होनें कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए ग्राम स्तर पर प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं के विकेन्द्रीकरण पर जोर देते हुए कहा कि सब सेंटर खोले जाकर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीपन, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सीएचओं एवं स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने की राजस्व रिकॉर्ड डिजिटलाईजेशन कार्यो की समीक्षा

 बाड़मेर, 25 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बायतु तहसील कार्यालय में बायतु तहसील के रिकॉर्ड का डिजिटलाईजेशन कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि मौके एवं रिकॉर्ड के विवाद को खातेदार एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझाया जाए। उन्होनें डिजिटलाइजेशन करने, गांवो का रिकॉर्ड हासिल करने एवं जमाबंदी नक्शों के संबंध में आ रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होनें बायतु तहसील कार्यालय में तहसीलदार, भू-निरीक्षक से तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बायतु पनजी एवं नगोणी धतरवालों की ढाणी में डीआईएलआरएमपी के तहत डिजिटल मशीन डीजीपीएस से पटवार सर्कल का सीमांकन कार्य की समीक्षा की। उन्होनें डिजिटलाईजेशन के कार्य को पटवार मंडल वाईज कर आगे बढाने क निर्देश दिए।
-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 132 लोगों पर 23,600 का जुर्माना

 बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 24 जून को जिले में 132 व्यक्तियों से कुल 23,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 100 व्यक्तियों से 13,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, सेड़वा में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, सिणधरी में 1 व्यक्ति से 100 रूपये, गड़रारोड़ में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये, बालोतरा में 8 व्यक्तियों से 1800 रूपयेे, धोरीमना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 7 व्यक्तियों से 7000 रूपये को मिलाकर कुल 132 व्यक्तियों से 23,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 83,191 व्यक्तियों से 1,39,96,176 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की कोरोना प्रबंधन की समीक्षा

 जिला कलक्टर ने दी कोरोना टीकाकरण की जानकारी

तीसरी लहर से निपटने को पुख्ता प्रबंध, बच्चों के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड
बाड़मेर, 25 जून। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने शुक्रवार को वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड टीकाकरण तथा तीसरी लहर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड के आगामी प्रबंधों के बारे जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना का टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शुक्रवार को ही करीब 41 हजार से अधिक टीके लगाए जाएंगे। इससे पूर्व मंगलवार को भी 38 हजार टीके लगाए गए थे। अगर जिले को प्रतिदिन आंवटन की बजाय दो-तीन दिन का आवंटन एक साथ कर दिया जाए तो वे और भी अधिक प्रभावी रणनीति बना कर टीकाकरण में अधिक तेजी ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 प्लस के टीकाकरण में लोगों में उत्साह है।
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की तैयारियों के तहत जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। जिले के 13 सामुदायिक चिकित्सालयों को चिन्हित कर यहां पर स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। अत्याधुनिक उपकरण के अलावा चिकित्सा कर्मी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति का प्रयास है। उन्होंने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा के अलावा पांच बड़े सीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जो मध्य जुलाई तक आरम्भ हो जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि तीसरी संभावित लहर से बचाव को जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं जिले में बच्चों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में एक कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है, इसमें 24 आक्सीजन सपोर्टेड बेड एवं 9 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पांच डोर-टू-डोर सर्वे पूरे हो चुके है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण शिविरों में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का भी पंजीकरण किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




गुरुवार, 24 जून 2021

प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय वैकल्पिक तौर पर विश्राम गृह में संचालित करने की योजना

 राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक  

बाड़मेर, 24 जून। बाटाडू मे प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए उचित भूमि के आवंटन तथा कृषि महाविद्यालय में शिक्षण कार्यो के संचालन के लिए राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय भवन के निर्माण तक वैकल्पिक तौर पर बायतु स्थित विश्राम गृह में शिक्षक कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें इसी सत्र में कृषि महाविद्यालय का शिक्षण कार्य प्रारम्भ शुरू करवाने के लिए विश्राम गृह में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वर्तमान में विश्राम गृह के भवन में उपखण्ड कार्यालय संचालित किया जा रहा है जो अब उपखण्ड कार्यालय भवन के निर्माण से वहां शिफ्ट किया जाएगा, जिससे यहां महाविद्यालय का संचालन किया जा सकेगा। इस दौरान वाइस चांसलर बी आर चौधरी, प्रोफेसर मोतीलाल मेहरिया सहित कृषि महाविद्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात राजस्व मंत्री चौधरी ने नवनिर्मित बायतु उपखण्ड कार्यालय का अवलोकन किया तथा भवन की दूसरी मंजिल के निर्माणाधीन कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
-0-



प्रतिदिन आवंटित वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 कोरोना टीकाकरण महाअभियान 

शुक्रवार को मेगा कैम्प लगेंगे, कार्यस्थलों पर भी होगा वेक्सिनेशन


बाड़मेर, 24 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रतिदिन आवंटित वेक्शीन का उसी दिन शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सांय टीकाकरण की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने जिले में तीव्र गति से टीकाकरण की समीक्षा के अलावा तीसरी लहर की तैयारियों, आक्सीजन प्लाण्ट की प्रगति, राजकीय सस्थानों के लिए जमीन का आवंटन एवं बजट घोषणाओं पर भी चर्चा की।
कैम्पस का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का कैम्प आयोजित किए जाए। उन्होनें कहा कि आमजन को वैक्सीनेशन कैम्पस के बारे में पूर्व सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जाए तथा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।
वैक्सीन का विवेकपूर्ण उपयोग हो
प्राप्त वैक्सीन डोज में से एक भी डोज खराब नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन स्थल पर 10 लोग एकत्र होने पर ही वैक्सीन वॉयल खोला जाए। प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें 45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होनें पंचायत एवं राजस्व ग्राम वाईज लोगों की सूची बनाकर सभी का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वैक्सीनेशन शिविर में चिरंजीवी का पंजीयन भी करें
उन्होनें कहा कि वैक्सीनेशन कैम्पस में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन भी किया जाए। उन्होनें कोविड एवं अन्य बिमारियों के पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना, पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
कार्यस्थलों पर विशेष वैक्सीनेशन कैम्पस
जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे कार्यस्थल जहां कार्मिकों की संख्या ज्यादा हो जैसे औद्योगिक क्षेत्र, सब्जी मंडी, थोक व्यापारी संगठन इत्यादि के लिए प्रथक से कैम्पस का आयोजन किया जाकर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। शुक्रवार को बाड़मेर एवं बालोतरा में रीको एरिया में ऐसे शिविर लगाने को कहा।
दोपहर पश्चात करें वैक्सीनेशन की समीक्षा
उन्होनें कहा कि आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन कैम्पस में दोपहर पश्चात वैक्सीनेशन की समीक्षा कर ले तथा वैक्सीन शेष रहने की स्थिति में किसी अन्य स्थान पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन गति को बढाया जाए।
इस दौरान उन्होनें नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें उपभोग के आधार पर शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-





कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 162 लोगों पर 20,500 का जुर्माना

 बाड़मेर, 24 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 23 जून को जिले में 162 व्यक्तियों से कुल 20,500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 112 व्यक्तियों से 13,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, शिव में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, गड़रारोड़ में 9 व्यक्तियों से 900 रूपये, रामसर में 2 व्यक्तियों से 400 रूपये, बालोतरा में 22 व्यक्तियों से 3100 रूपयेे, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, धोरीमना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 8 व्यक्तियों से 2000 रूपये को मिलाकर कुल 162 व्यक्तियों से 20,500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 83,059 व्यक्तियों से 1,39,72,576 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन आमन्त्रित

 बाड़मेर, 24 जून। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के छात्र-छात्राओं से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के प्रथम दो बच्चों तक के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद अथवा नजदीक के ई मित्र पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि कक्षा 1 से 9वीं एवं 11वीं उर्तीण बच्चों के लिए 30 सितम्बर, कक्षा 10वीं एवं 12 वीं उर्तीण बच्चों के लिए 30 अक्टूबर तथा स्नातक के बच्चो के लिए 30 नवम्बर आवेदन करने की अन्तिम तिथि है।
-0-

डिस्कॉम सतर्कता जांच अभियान जारी, गुरूवार को विद्युत चोरी के 8 प्रकरणों में लगाया जुर्माना

 बाड़मेर, 24 जून। विद्युत चोरी करने वालों पर कार्यवाही के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जांच अभियान के तहत 8 विद्युत चोरी के प्रकरणों पर जुर्माना लगाया गया है।

डिस्कॉम शहर द्वितीय के सहायक अभियंता नवल किशोर मीणा ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान गुरूवार को 8 उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ता पोल अथवा एलटी लाईन से अकुंडिया लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। उन्होनें बताया कि विरात्रा नगर निवासी लालाराम पुत्र भुराराम पर 8,388 रूपये, विष्णु कॉलोनी निवासी नरपतसिंह खारा पर 12,561 रूपये, शिवकर निवासी लालाराम पुत्र मांणकाराम पर 89,079 रूपये, सरली निवासी मोटाराम पुत्र भूराराम पर 16,585 रूपये, शास्त्री नगर निवासी पवनसिंह पर 19,034 रूपये, सरली निवासी बहादुरसिंह पर 26,520 रूपये, बेरड़ों की ढाणी सरली निवासी खेमपुरी पर 3,499 रूपये तथा कुडला निवासी पप्पुदेवी पत्नि नथाराम पर 28,399 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं पर 7 दिवस के भीतर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर एटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होनें बताया कि विद्युत चोरी के प्रकरणों की पड़ताल के लिए सतर्कता जांच अभियान के तहत कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
-0-

अनुसूचित जाति, जन जाति के पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता

 34 प्रकरणों में कुल चालीस लाख रूपये की सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 24 जून। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति (अत्याचार निवारण) संशोधित अधिनियम के अन्तर्गत ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में 34 प्रकरणों में चालान स्तर पर कुल चालीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोकबन्धु ने बताया कि करडाली नाडी निवासी भेराराम पुत्र दुदाराम मेघवाल, भलीसर निवासी भुराराम पुत्र ठाकराराम मेघवाल, मण्डली निवासी सारों देवी पत्नी स्व. विरदाराम गरूड़ा, पनावड़ा निवासी मिश्राराम पुत्र आईदानराम वादी, राणीगांव निवासी एकता पुत्री अनोपाराम, सुआ पत्नी अनोपाराम एवं मरूआ देवी पत्नी मानाराम मेघवाल तथा भावगिरीजी का मठ निवासी रतनाराम पुत्र लालाराम भील को चालान स्तर पर पच्चास-पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार पादरडी कलां निवासी मेलाराम पुत्र पोकरराम भील, बान्दरा निवासी महेन्द्र पुत्र लुणाराम गवारिया, खड़ीन निवासी रकमबाई मीना पुत्री शिवलाल मीणा, दीपला निवासी सवाईराम पुत्र जयराम मेघवाल, बान्धणिया निवासी वीरा पत्नी स्व. गुलाबाराम भील, खारकी बेरी रोहिलापूर्व निवासी चुनाराम पुत्र जुगताराम मेघवाल, सिणेर निवासी भगाराम पुत्र राणाराम भील, इटवाया निवासी वंसाराम पुत्र बदाजी मेघवाल, भेरूघाटी निवासी टीपूदेवी/बुधाराम एवं बुधाराम/ प्रभुराम भील, काठाडी निवासी टीकमाराम पुत्र पीराराम भील, मेगवालों की ढाणी सोहडा निवासी खेराजराम पुत्र देदाराम मेघवाल, कापराऊ निवासी सकुर पुत्र कालूराम भील, सिणधरी निवासी मोतीराम पुत्र उकाराम बागरी, भीयाड़ निवासी खमीशनाथ पुत्र बहादुरनाथ जोगी, बरसिंगा निवासी दुर्गाराम पुत्र करणाराम मेगवाल एवं समदा देवी पत्नी करणाराम मेगवाल, खरंटिया हाल सिणधरी निवासी पेंपोदेवी पत्नी जोगाराम भील, साजिताडा शिव निवासी बबलु मीणा पुत्र हजारीलाल मीणा, मीठाडा निवासी रतनाराम पुत्र लालूराम भील, बोला निवासी रेखा पत्नी कुष्टाराम भील, जसाई निवासी रमेश पुत्र नाथुराम मेगवाल, धने की ढाणी निवासी नगाराम पुत्र मोडाराम मेगवाल, डागेवा निवासी केलीदेवी पत्नी रूपाराम भील, रातड़ी निवासी होलीदेवी पत्नी हुकाराम मीणा तथा भावगिरीजी का मठ निवासी पवनी पत्नी रतनाराम भील को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बोडवा निवासी लाखाराम पुत्र मेघाराम मेगवाल, देवन्दी निवासी रमेश कुमार पुत्र कस्तुराराम भील, पादरू निवासी मोहनलाल पुत्र मानाराम मेगवाल, देदूसर निवासी मदन पुत्र खेमाराम मेगवाल तथा सिणेर निवासी बंशीलाल पुत्र छोगाराम भील को चालान स्तर पर दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

पूर्व सहायक निदेशक स्व. प्रदीप चौधरी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

 सरल स्वभाग एवं मधुर आवाज के धनी चौधरी को किया याद

बाड़मेर, 24 जून। जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय प्रदीप चौधरी को पत्रकारों, प्रबुद्धजनों एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों द्वारा उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
गुरूवार को सूचना केन्द्र में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी ने उनके साथ बिताए स्मरणों का जिक्र करते हुए उनके विरले व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. बंशीधर तातेड़ ने स्व. चौधरी को प्रशन्नचित, मृदुभाषी, मिलनशील, सबको साथ लेकर चलने वाले एवं सरल स्वभाव के धनी बताते हुए उनके कार्यकाल से जुडे़ स्मरण सांझा किए। सेवानिवृत क्षेत्र प्रसार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, एडवोकेट डालूराम चौधरी, व्याख्याता ओम जोशी ने उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनके निधन पर शौक व्यक्त किया तथा परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पत्रकारों एवं जनसम्पर्क कार्मिकों ने स्वर्गीय चौधरी के बाड़मेर कार्यकाल के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता एवं समन्वय की भावना को याद किया। इस अवसर पर सुरेश जाटोल, अक्षयदान बारहठ, मुकेश मथराणी, प्रवीण बोथरा, मदनलाल बारूपाल, मदनदान चारण, प्रेम परिहार, लव जांगिड़, ठाकराराम, जसराज दईया, बाबुशेख, जसवंतसिंह समेत पत्रकारों एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कार्मिकों ने उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि स्वर्गीय प्रदीप चौधरी का गत मंगलवार 22 जून को जोधपुर में असामयिक निधन हो गया था। वे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, जन सम्पर्क अघिकारी एवं सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रहे थे।
-0-






पूर्व सैनिकों को सर्विस दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

 बाड़मेर, 24 जून। जिले के पूर्व सैनिक जो 1980 से पूर्व सेना से सेवानिवृत हुए है एवं अभी तक जोइन्ट नोटिफिकेशन नहीं करवाया है तथा अपने सर्विस दस्तावेज में नाम, जन्मतिथि एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या है, उन सभी पूर्व सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में अपने दस्तावेज शीध्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने पर पत्नी का सही नाम एवं जन्मतिथि, पीपीओ में पूर्व सैनिक के रहते दर्ज हो सकेगा ताकि फैमिली पेंशन शुरू होने में कोई परेशानी न हो।
-0-

नर्मदा का पानी रामसर पहंुचाना इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा दिन - चौधरी

 अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

बाड़मेर, 24 जून। रामसर में नर्मदा नहर परियोजना के तहत पानी पहुंचना क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस परियोजना से क्षेत्र के आमजन के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी मीठा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रामसर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व गांव एवं प्रत्येक घर तक पेयजल पहुचाने के लिए विभिन्न पेयजल परियोजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मरूस्थलीय क्षेत्र होने के कारण यहां के रहवासियों को पेयजल का महत्व भली भांति ज्ञात है। उन्होनें कहा कि शिव विधायक अमीन खां के भरसक प्रयासों से इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में इस योजना को निर्धारित समय पर पूरा किया जाकर अधिकाधिक लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के गांवों तक कैसे पेयजल पहुचाया जाए इसके लिए समन्वित प्रयास करने होंगे।
उन्होनें कहा कि इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन किए गए। उन्होने कहा कि आईएलआई सर्वे के तहत घर-घर जाकर संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान एवं उपचार की कार्ययोजना से ग्राम स्तर तक कोविड संक्रमण की रोकथाम संभव हुई।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने नर्मदा नहर का पानी रेगिस्थानी क्षेत्र में पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होनें कहा कि पूर्व में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत इस क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजना थी, परन्तु डीएनपी क्षेत्र की वजह सें परमिशन नहीं मिलने के कारण नर्मदा नहर से पानी पहंुचाने की योजना 2013-14 में सेक्शन हुई। उन्होनें कहा कि जलदाय विभाग के इंजिनियर्स का इस योजना को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
इस दौरान जिला प्रमुख महंेन्द्र चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती रेगिस्तानी क्षेत्र में लम्बे समय से लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था, नर्मदा नहर से पानी पहुंचने पर यहां के क्षेत्रवासीयों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होने कहा कि पानी पहुंचने से इस क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी, शिव विधायक अमीन खां, जिला कलक्टर लोकबन्धु समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रामसर में नर्मदा प्रोजेक्ट के पम्पिंग हाउस का अवलोकन किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, फतेह खान सहित जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







बुधवार, 23 जून 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने की चिकित्सा मंत्री से मुलाकात

 चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ ही विकेंद्रीकरण पर दिया जोर

बाड़मेर, 23 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात कर बाड़मेर में चिकित्सा सुविधा विस्तार के संबंध में एवं चिकित्सा संस्थानों के क्रमोन्नत एवं नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बाड़मेर में कोविड-19 की विकट परिस्थिति में कुशल प्रबंधन, आई एल आई सर्वे एवं ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों के माध्यम से किए जा रहे कार्य के अनुभव भी साझा किये। 

राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में तो सरकार, जन प्रतिनिधियों, प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों एवं सभी ने मिलकर एकजुट होकर कार्य करके त्वरित ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया एवं उसमें सफल भी हुए लेकिन जिस तरह से कोविड की आगामी तीसरी लहर की बात की जा रही है उसको देखते हुए हमें स्वास्थ्य सुविधाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर देते हूए सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या एवं सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी आवश्यक प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने की ओर पुरा ध्यान देना होगा और इसे युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। राजस्व मंत्री ने बायतु में हर बूथ स्तर एवं राजस्व गांव के स्तर पर प्राथमिक जांच उपकरण किट के रूप में दिए गए बीपी जांच उपकरण, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ग्लूकोमीटर के किट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्रारंभिक जांच प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भवन विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का प्राथमिकता से भवन निर्माण करवाए जाने की स्वीकृति देने के साथ ही नवसृजित पंचायत मुख्यालय जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है वहां उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए जाने के संबंध में आवश्यकता जताई।

राजस्थान मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में ग्रामीण आबादी सुदूर ढाणियों में बसी हुई है एवं ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न राजस्व गांव की एक दूसरे गांव से दूरी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में कई ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां अतिरिक्त एएनएम के पद स्वीकृत हैं एवं कई ऐसे भी ग्राम पंचायत मुख्यालय हैं जहां उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो गए हैं ऐसे में इन दोहरे पदों को कई ग्राम पंचायतों में बड़े राजस्व गांव जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है वहां पर नए उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा एएनएम के पद वहां पर स्वीकृत कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य किया जा सकता है।

राजस्व मंत्री ने चिकित्सा मंत्री से बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के बारे में भी चर्चा करी। उन्होंने बाड़मेर में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी चिकित्सालय में अनुभवी एवं क्वालिफाइड चिकित्सकों की नियुक्ति करने, एवं सभी रिक्त भरने की महती आवश्यकता जताई। डॉ रघु शर्मा ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को शीघ्र ही उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

-0-



कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा

 स्वास्थ्य सेवाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर, ग्रामीण क्षेत्रों के 5 सामुदायिक चिकित्सालय होंगे सुदृढ़

बाड़मेर, 23 जून। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 5 बड़े सीएससी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर फोकस रहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के मद्देनजर तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर तथा बालोतरा के अलावा जिले के 5 बड़े कस्बों बायतु, समदड़ी, गुडामालानी, धोरीमन्ना तथा चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक चिकित्सकीय सुविधाओं का विकास किया जाए। ये सभी सीएचसी पर 50 बेड युक्त है एवं सभी मे आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहें है, जिन्हें जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आरम्भ कर दिया जाए। इसके अलावा यहां विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त कर बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड वार्ड बना लिए जाए।
जिला कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर एव कोविड कन्सल्टेंट एवं सहायको की नियुक्ति एवं पदस्थापन की समीक्षा की। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के कोविड प्रबंधन, टीकाकरण एवं संभावित तीसरी कोविड लहर की पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, मानव संसाधन सहित पर्याप्त आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों के रख रखाव एवं संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बालकों के स्वस्थ विकास में टीकाकरण का विशेष महत्व है। उन्होनें कहा कि संचालित किए जा रहे रेगुलर इम्युनाइजेशन प्रोग्राम्स के तहत लगने वाले टीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए तथा बालकों के टीकाकरण से विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई ने कोरोना की तीसरी लहर की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने जिला अस्पताल, आरसीएचओ डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने टीकाकरण के बारे में बताया। 
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी गुरूवार 24 जून को रामसर आएंगे

 नर्मदा नहर योजना का पानी पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

बाड़मेर, 23 जून। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी गुरूवार 24 जून को प्रातः 11 बजे रामसर पहंुचेंगे तथा रामसर में नर्मदा नहर योजना का पानी पहंुचने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 25 जून से 27 जून तक बाड़मेर जिले में रहेंगे तथा विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 133 लोगों पर 14,600 का जुर्माना

 बाड़मेर, 23 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 22 जून को जिले में 133 व्यक्तियों से कुल 14,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 82 व्यक्तियों से 8200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, सेड़वा में 8 व्यक्तियों से 2000 रूपये, सिणधरी में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, गड़रारोड़ में 11 व्यक्तियों से 1200 रूपये, बालोतरा में 18 व्यक्तियों से 1800 रूपयेे तथा सिवाना में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये को मिलाकर कुल 133 व्यक्तियों से 14,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 82,897 व्यक्तियों से 1,39,52,076 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

सवा दो लाख पौधे लगाने को बनेगी कार्ययोजना

 स्थानीय प्रकृति के अनुसार होगा पौधों का चयन

बाड़मेर, 23 जून। जिले में सवा दो लाख पौधे लगाने को वृहत स्तर पर अभियान के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा की सवा दो लाख पोधों के लिए जिले की विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। इसके लिए उन्होंने वन विभाग को टाइम लाइन के अनुरूप एक्शन प्लान तैयार करने को कहा।
उन्होंने पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि पौधारोपण के पश्चात प्रत्येक पौधें के संरक्षण के लिए जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होनें कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों में आवश्यकतानुसार पौधें लगाए जाए। उन्होंने कहा कि जिले मे ब्लॉक स्तर तक पौधारोपण अभियान चलाकर ब्लॉक की स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप पौधें की किस्म एवं प्रकृति का चयन करने हुए पौधें लगाए जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की समस्त स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं सड़कों के किनारों पर पौधारोपण किया जाए। उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित कर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को औषधिय पौधों के घर-घर वितरण के लिए समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, सहायक वन सरंक्षक दीपक चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

तीन स्थानों पर और खुलेंगे पशु शिविर, 302 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

 आपदा में मिलेगी राहत


बाड़मेर, 23 जून। जिले की शिव एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए तीन स्थानों पर और पशुशिविर खोले जाएंगे।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव तथा गडरारोड तहसील क्षेत्रों में कुल तीन स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 262 बड़े एवं 40 छोटे पशुओं सहित कुल 302 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम भैरूपुरा एवं नेगरड़ा तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में ग्राम पते का पार में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

ग्राम जल स्वच्छता कमेटियों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन के तहत 2303 गांवों के लिए कार्ययोजना स्वीकृत

बाड़मेर, 23 जून। बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों की मौजूदगी में जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल स्वच्छता कमेटियों शत प्रतिशत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024 तक सभी को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में अनुमोदित कार्ययोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरु करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकारी भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों में नल कनेक्शन के लिए प्रस्ताव पारित करने संबंधी तथा जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजना स्वीकृत हो गई है उन गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण को वरीयता के साथ पूरा किया जाए और आरएसएलडीसी की ओर से प्रशिक्षित लोगों की सूची प्रबंधन समिति व संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईएमआईएस पोर्टल की सूचनाओं को अपडेट करने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सूची में 50 प्रतिशत महिलाओं की सदस्यता के साथ पुनः ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक मे जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र जैन की ओर से जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर जिले में बाड़मेर ग्रामीण और बोडवा, आणदानियो की ढाणी, धन्नाणी मेघवालों की ढाणी, कांकडों की ढाणी गांव में कार्य शुरु हो चुका है और 14 गांवों के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि 140 गांवों की कार्य योजना को स्वीकृति के लिए जयपुर में स्वीकृति के लिए लंबित कर दिया गया था, वही 2303 गांवों की कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड बाड़मेर के अधिशासी अभियंता सतवीर यादव, सोनाराम बेनीवाल, पवन परिहार, दीपाराम,डब्ल्यू एस एस ओ के जिला परामर्शदाता अशोक सिंह, वन, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, आरएसलडीसी, महिला एवं बाल अधिकारिक्ता विभाग, शिक्षा विभाग के संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे।
-0-




सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को हो पुख्ता प्रबंध-लोक बंधुसीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को हो पुख्ता प्रबंध-लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

खरीफ की बुवाई के लिए शनिवार और रविवार को भी सहकारी भंडार खुले रहे

बाड़मेर, 23 जून। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने पेयजल विभाग को पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने यह बात कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैग शिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
टीकाकरण की दूसरी डोज में तेजी लाए
जिला कलक्टर ने जिले में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की तथा 45 प्लस आयुवर्ग के समस्त लोगों की दूसरी डोज बकाया होने पर उक्त लोगों की पंचायत एवं वार्डवार सूची बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक करें तथा उन्हें टीके के महत्व के बारे में भी बताए। उन्होनें कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।
पेयजल आपूर्ति में लगे टेंकरों का हो प्रतिदिन सत्यापन
जिले के रामसर, गडरारोड एवं शिव के सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को पुख्ता प्रबंध करने को कहा। उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। इस संबंध में उन्होनें समस्त उपखण्ड अधिकारियों को टैंकरों का प्रतिदिन सत्यापन करने को कहा। जिला कलक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंडपंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैंड पंप एवं ट्यूबवैल तुरंत दुरस्त कर रिपोर्ट करने को कहा।
कृषि विद्युत कनेक्शन शीघ्र हो जारी
आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को त्वरित कार्यवाही कर दुरस्त करने के साथ-साथ जिला कलक्टर ने कहा कि खराब जीएसएस एवं लाइनों की नियमित मरम्मत की जाए। स्कूलों में शत प्रतिशत विद्युतिकरण सुनिश्चित करें तथा बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत जारी करने को कहा।
खरीफ की बुवाई में ना हो खाद-बीज की किल्लत
कलक्टर बंधु ने कड़े निर्देश दिए कि जिले में खरीफ की बुवाई के लिए कहीं भी किसानों को खाद एवं बीज की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। सभी स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार उन्नत किस्म के बीज एवं उर्वरक उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही बुवाई की सीजन के दौरान सहकारी भंडार एवं बिक्री केंद्र शनिवार एवं रविवार को भी खुले रखे।
इसके अलावा उन्होंने मानसून के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा।
बारिश से पूर्व बड़े नालों की हो सफाई
उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को बारिश से पूर्व नाली-नालों की सफाई करने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की बारिश के बाद मरम्मत करने को कहा। उन्होनें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें पंाच स्थानों पर जनता क्लीनिक चिन्हिकरण कर प्रारम्भ करने तथा प्लास्टिक प्रतिबंधों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चि करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा हो कारगर
जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोट्रल के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण
जिला कलक्टर नें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने खेद जताया कि छह माह से अधिक अवधि तक भी कई शिकायतें निस्तारित नहीं हो पाती हैं, ऐसे मामलो में जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होनें 30 दिन से अधिक समय के बकाया प्रकरणों का प्राथकमिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मेडिकल कॉलेज प्रचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-



मंगलवार, 22 जून 2021

राजीव गांधी लिफ्ट नहर परियोजना का तीसरा चरण स्वीकृत, 1,454 करोड़ खर्च होंगे

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया

बाड़मेर, 22 जून। राजीव गांधी लिफ्ट नहर परियोजना के तीसरे चरण की स्वीकृति पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत का आभार जताया है । इस परियोजना पर 1,454 करोड़ रुपए खर्च होंगे । इस परियोजना से जोधपुर शहर के अलावा बायतु विधानसभा क्षेत्र के पाटौदी पंचायत समिति के गांवो के साथ ही पचपदरा, समदड़ी व सिवाना के गांव भी लाभान्वित होंगे ।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के साथ-साथ पांच अन्य कस्बों तथा 2 हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल व्यवस्था सहित क्षेत्र की औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस संबंध में 1,454 करोड़ रूपये लागत की इस परियोजना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उनके मुताबिक स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राजीव गांधी लिफ्ट नहर के तीसरे फेज की परियोजना जोधपुर शहर की वर्ष 2051 की आबादी तथा 5 अन्य कस्बों और 2104 गांवों सहित कुल 76.47 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है। साथ ही, इससे इस क्षेत्र में प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी), रोहट जिला पाली और रीको, जोधपुर में पानी की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाना भी प्रस्तावित है। 

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना के तहत इंदिरा गांधी मुख्य नहर से वर्तमान खुली नहर के समानान्तर 205 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन पर 4 पम्पिंग स्टेशन की मदद से पानी जोधपुर तक लाया जाएगा। इस परियोजना को पूर्व में जाइका के वित्त पोषण से किया जाना प्रस्तावित था। लेकिन जाइका से ऋण प्राप्ति 14 माह से अधिक समय से लम्बित होने के कारण परियोजना की लागत बढ़ती जा रही है। जापानी अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जाइका से ऋण अनुबंध करने में अभी भी न्यूनतम 2 वर्ष का समय लग सकता है, जिससे कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ होने में 6-7 वर्ष लग जाएंगे। ऐसे में, परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।  इस निर्णय से राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना की क्रियान्विति समय पर हो सकेगी। इसके परिणामस्वरूप, जोधपुर तथा पाली में बड़ी जनसंख्या को दीर्घावधि में पेयजल की उपलब्धता तथा क्षेत्र में औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

राजस्व मंत्री ने जताया आभार : इस योजना के अनुमोदन पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को आभार जताया है। राजस्व मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से बायतू विधानसभा क्षेत्र के पाटौदी, पचपदरा, समदड़ी व सिवाना के गांवो के जुड़ने से इन गाँवो में पेयजल समस्या नही रहेगी।

-0-


जल जीवन मिशन जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 23 जून बुधवार को

 बाड़मेर, 22 जून। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर लोकबंधु यादव की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश चंद्र जैन ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल संबंधों की वस्तुस्थिति, मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की वस्तुस्थिति एवं प्रगति समीक्षा, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाडियों में पेयजल कनेक्शन, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन एवं प्रशिक्षण की प्रगति, आरएसएलडीसी के माध्यम से जिले में प्लम्बर, फीटर व इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण की प्रगति के साथ आगामी दिनों में जिले में आईएसए द्वारा किए जाने वाले कार्यों की पर चर्चा सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

कोरोना टीकाकरण महाअभियान एक दिन में लगाए 38 हजार टीके, बाड़मेर में बना रिकार्ड

 बाड़मेर, 22 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बाड़मेर जिले में मंगलवार का दिन मंगलमय रहा। इस दिन 38 हजार टिके लगाकर जिले में एक दिन का अधिकतम टीकाकरण रिकॉर्ड बनाया गया।

    जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले को सोमवार को 38 हजार वेक्सीन का आवंटन हुआ था, जो सभी 38 हजार टिके मंगलवार को लगा दिए गए हैं, जो कि एक दिन का अधिकतम रिकॉर्ड है। वही टीकों की कमी के चलते बुधवार को कई स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं। टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं तथा सभी स्थानों पर छाया पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार से जिले के सभी वैक्सीन साइटो पर कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का पंजीयन कार्य भी आरंभ किया जाएगा, ताकि वैक्सीन लगाने के लिए आने वाले लोगों का चिरंजीवी योजना के तहत पंजीयन किया जा सके।
  उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में कोरोना टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में बाड़मेर जिले में और भी रिकॉर्ड स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को एकमात्र उपाय अधिकतम आबादी का वैक्सीनेशन है एवं यह तभी संभव है जब जिले को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हो सके।
  जिला कलक्टर ने बताया कि यदि पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध हो तो जिले में एक दिन में एक लाख से अधिक टीके लगाए जा सकते हैं और इस गति को और भी तेज किया जा सकता हैं।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...