गुरुवार, 20 जनवरी 2022

गणतन्त्र दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

बाड़मेर, 20 जनवरी। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में गुरूवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना माहामारी के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा समय- समय पर जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस के समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए एवं कोविड प्रोटोकॉल की पूरी पालना हो। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतन्त्र दिवस समारोह में कोरोना माहामारी एवं इसके प्रबन्धन तथा सावधानियां बरतने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम तैयार किये जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना की हिदायत दी। उन्होने विभागीय अधिकारियों को कोरोना जागरूकता से जुड़ी झांकियों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस का अन्तिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे किया जाएगा।

   उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। 

-0-


मुख्यमंत्री ने दी थार नगरी को 275 करोड़ की बड़ी सौगात

तेल एवं लिग्नाइट भण्डारों की बदौेलत बाड़मेर का होगा कायाकल्प

सर्वागींण विकास के लिए समन्वित प्रयास जरूरी- गहलोत

बाड़मेर, 20 जनवरी। थार नगरी के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 275 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

    जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित भव्य समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर चिकित्सा, इंजिनियरिंग समेत सभी क्षेत्रों में निरन्तर प्रगति कर रहा है। उन्होने कहा कि बाड़मेर अब अकाल एवं सूखे का पर्याय नहीं रहा बल्कि यहां रिफाईनरी, पॉवर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाईट के भण्डारों की बदौलत जिले का कायाकल्प हो रहा है, इसके लिए बाड़मेर के लोगों को जितनी बधाई दी जाए वह कम है। 

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में जो शिलान्यास एवं लोकार्पण हुए है उनका कार्य शीध्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि बाड़मेर मे आरओबी एवं आयूबी के जो महत्वपूर्ण कार्यो का शिलान्यास हुआ है उससे यातायात सुगम होगा। उन्होने कहा कि विधायक मेवाराम जैन समय समय पर बाड़मेर के विकास के लिए जो मॉग करते है, उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडी गई है उन्होने आशा जताई कि आगे भी विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीने का मीठा पानी हमारे लिए चुनौती रहा है, जो इन्दिरा गांधी कैनाल एवं नर्मदा का मीठा पानी भी बाड़मेर आ गया है। उन्होने कहा कि लगातार काम चल रहे है, इसे आगे बढ़ाने में सरकार पूरी तरह से समर्पित है। 

  मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में जायका के माध्यम से शीध्र ही 2900 करोड़ की योजना का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इस माह के अन्त तक तकनीकी स्वीकृति भी जारी हो जाएगी। उसके पश्चात् गुडामालानी समेत अन्य इलाकों में जल जीवन मिशन योजना आगे बढ़ती जाएगी। 

  गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में मिले गैस व तेल उत्पादन से जिले का कायाकल्प हुआ है, 20 प्रतिशत उत्पादन अकेले राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहा है। उन्होने कहा कि और क्षेत्रों में भी संभावना है। उन्होने कहा कि भारतमाला के साथ साथ नेशनल हाईवे, मेगा हाई वे, स्टेट हाई वे के प्रोजेक्ट बने है जिससे सड़को का विकास हुआ है। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हम चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहे है। 

इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने जिले में हुए विकास कार्यो के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज बाड़मेर बदल रहा है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार के साझा प्रयासों की महति आवश्यकता है।

इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में एक ही दिन में 275 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास सुखद बात है। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिले में कल्पना नहीं थी कि जिलेवासियों को हिमालय का मीठा पानी मिलेगा जो आज साकार हो रहा है। उन्होने कहा कि पेयजल प्रोजेक्ट पर अभूतपूर्व कार्य हुआ है। कोविड-19 महामारी के दौरान कुशल प्रबन्धन एवं व्यापक संसाधनों से बड़ी राहत मिली।

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कई विकास के कार्य हुए है। उन्होने कहा कि पिछले 40 सालों से जिले में जितनी स्कूले नहीं खुली, 43 स्कूले सीनियर सैकण्डरी, 127 स्कूले मिडल माध्यमिक, 124 प्राइवेसी मिडल, 8 नवीन महाविद्यालय, एक कृषि महाविद्यालय समेत आईटीआई विद्यालय खोला गया। इसके अलावा 5 पंचायत समितियां भी खोली गई। उन्होने कहा कि जो भी मॉगा वह माननीय मुख्यमंत्री ने दिया है। उन्होने कहा कि 693 पेयजल योजनाओं को स्वीकृत की है। 

  इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि आज बाड़मेर के लिए एतिहासिक दिन है, उन्होने कहा कि आज बाडमेर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देना चाहता हॅू कि उन्होने दो वर्ष पूर्व बाडमेर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की घोषणा करके 100 बीघा जमीन आवंटन की, थी उसी वादे को निभाते हुए आज शिलान्यास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होने भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू का 2 करोड की लागत का 20 बैड का आईसीयू वार्ड बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि आज बाडमेर में आरयूबी एवं आरओबी का शिलान्यास हुआ है, जिससे यातायात सुगम होगा। उन्होने उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालिपा हरसाई सडक समेत विभिन्न विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होने कहा कि 2006 की बाढ के दौरान 1022 बेघर हुए पीडित परिवारों को आज निःशुल्क पट्टों का आवंटन हुआ। 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल कॉलज बाडमेर के पास बनने वाले नवीन हॉस्पिटल, शास्त्री नगर रेलवे फाटक सं0 327 के आरयूबी, चौहटन रोड रेलवे फाटक सं0 328 के आरओबी, उतरलाई जिप्सेम हॉल्ट जालिपा हरसाणी सडक के सुदृढीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य, अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अकादमिक/प्रशासनिक भवन, राजकीय चिकित्सालय के अत्याधुनिक 20 बैडेस आईसीयू वार्ड का रिमोट दबाकर शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में प्रभारी मंत्री विश्नोई एवं विधायक मेवाराम जैन ने 2006 की बाढ़ के पीड़ितों को बाड़मेर मगरा में निर्मित आवासों के पट्टे बांटे।

    इस कार्यक्रम को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने स्वागत उदबोधन में कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। इस दौरान बाड़मेर में चिकित्सा सुविधाओं के विकास पर लघु फिल्म का वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।

इस मौके पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ, अजय कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-














लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...