मंगलवार, 23 नवंबर 2021

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम के विकास को 50 लाख रूपये की घोषणा

 युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करे - चांदना

युवा मामलात एवं खेल मंत्री ने किया 65 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
बाड़़मेर, 23 नवम्बर। युवा खेलों तथा अपनी रूचि अनुसार ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर मंजिल हासिल करें। यह बात युवा मामलात एवं खेल तथा कौशल एवं उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने 65 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्ष छात्र एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर कही।
युवा मामलात एवं खेल मंत्री चांदना ने कहा कि खेलों की पुरानी कहावत बदल चुकी है, 400 से ज्यादा खिलाड़ी राजस्थान में विभिन्न सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके है। उन्होने बताया कि 19 ऑलम्पिक मेडल देश में आए, उनमें से 5 मेडल पैरा के राजस्थान के खिलाडी लेकर आए। यह इतिहास में पहली बार हुआ कि खिलाड़ी जयपुर पहुंचे उससे पहले माननीय मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये की ईनाम राशि उनके पास पहुंचा दी। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाडियों एवं युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का नया रास्ता खोला है। उन्होने कहा कि रीट की परीक्षा में 31 हजार आशार्थियों मे दो प्रतिशत के हिसाब से 625 युवा स्पोट्स कोटा से जाएंगे। उन्होने कहा कि इसकी एक और विशेषता है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है, कोई इन्टरव्यू नहीं है, ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी का ट्रायल होगा या सर्टिफिकेट लगेगा, ये रास्ता खिलाडियों के लिए खुल चुका है। यह पॉलिसी मुख्यमंत्री ने बनाई। राजस्थान के खिलाड़ी विभिन्न सरकारी विभागों में सीधी नियुक्तियां पा रहे है। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो गई है कि बच्चा ऑपन नेशनल, ऑपन इन्टर नेशनल, वर्ड कप, वर्ड चैम्पियनशीप, ऑलम्पिक, एशियार्ड का मेडल लेकर आएगा वह ऑनलाईन खेल विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। हमने कानून बना दिया जो ऑनलाईन मेडल लेकर आएगा उसको नौकरी देनी पडेगी।
उन्होने बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सुविधाओं के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की।    इस अवसर पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उप निदेशक शारीरिक शिक्षा ब्रह्मानन्द महर्षि, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व खेल मंत्री ने ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की।
-0-





अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण समिति कीे बैठक 26 को

बाड़मेर, 23 नवम्बर। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान ने पकड़ी रफ्तार

अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत

17798 आवासीय पट्टे जारी, 53336 का नामान्तरकरण
बाड़मेर, 23 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 24 नवम्बर को 13 तथा गुरूवार 25 नवम्बर को 11 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 24 नवम्बर को वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 21 नवम्बर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 414 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 53336 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 70667 प्रकरण, आपसी सहमति से 6126 खातों का विभाजन, 1646 रास्ते के प्रकरण, 45 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 2099 प्रकरण, 62428 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 47823 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में अब तक 201895 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 1833 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त का भुगतान, 10895 नवीन जॉब कार्ड, 17798 आवासीय पट्टे, 7562 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, हैण्ड पम्प मरम्मत के 1008 प्रकरण, 2137 पानी की गुणवता जॉच, विद्युत व्यवधान के 938 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार शिविरों में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 4834 प्रकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 72 प्रकरण, मुख्यमंत्री पालनहार योजना के 1385 प्रकरण, मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना के 66 प्रकरण, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के 690 प्रकरण, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 542 प्रकरण, 561 नवीन जन आधार नामांकन, 2873 जन आधार संशोधन, 8986 छात्रवृति से लाभान्वित किया गया है।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 24 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में डाबलीसरा, बालोतरा में कितपाला, कल्याणपुर में थुम्बली, बायतू में कोलू, धोरीमना में खूमे की बेरी, गड़रारोड में जैसिन्धर गांव, गुडामालानी में खारवा, सेड़वा में रोहिला, शिव में नेगरड़ा, सिणधरी में खारा महेचान, समदडी में सावरड़ा तथा चौहटन में शोभाला जैतमाल एवं पोकरासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में बेरीवाला, बालोतरा में भूरसिंह की ढाणी, कल्याणपुर में खीपली खेड़ा, गिड़ा में जाखड़ा, गडरारोड़ में मालाणा, गुडामालानी में पीपराली, फागलिया में वाधा, शिव में जोरानाड़ा, सिणधरी में बिलासर, सिवाना में मोतीसरा, धनाऊ में धनाऊ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 24 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन सिन्धी धर्मशाला के पास महावीर नगर में किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...