रविवार, 15 अगस्त 2021

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित


बाड़मेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से हमे आजादी मिली है, आज का दिन हमें आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि भारत का लोकतन्त्र दुनिया में सबसे बेहतरीन है। हमे सविधान की मूल भावना के अनुरूप देश को आगे बढाना है। उन्होने कहा कि युवा लक्ष्य और हौसले के साथ योग्य बन कर हर क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होने सभी से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी, पं. जवाहर लाल नेहरू, शहीद भगतसिंह सहित स्वतन्त्रता सैनानियों की जीवनीयां पढ़े, देश के प्रति भावनाओं में बढोतरी होगी।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिला हर दिशा में निरन्तर आगे बढ रहा है, यहा रिफाइनरी एवं तेल दोहन कार्य के साथ ऊर्जा के स्त्रोत बेहतरीन है। उन्होने कहा कि बाडमेर में बड़ी परियोजनाओं के लिये सोच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान तमाम चिकित्सा कर्मियों, प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भामाशाह एवं आमजन के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि आईएलआई सर्वे के माध्यम से गम्भीर मरीजों के उपचार के साथ घर-घर किट पहुंचा कर कोरोना की कड़ी को तोडा गया। उन्होने कहा कि जिला आक्सीजन प्रबन्धन में बेहतर रहा। उन्होने चिकित्सा कर्मियों, पुलिस एवं प्रशासन एवं मिडिया कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों से बढकर कार्य किया इसके लिए उन्हे धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के किसानों ने टिड्डी नियंत्रण में सोच को बदलते हुए रात में भी टिड्डी पर नियंत्रण किया। उन्होने कहा कि जल प्रबन्धन के क्षेत्र में बाड़मेर में एक लाख से ज्यादा टांकों का निर्माण हुआ।  
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड एवं एन.सी.सी. सीनियर की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति के बाद योग शिक्षक पदमसिंह और महिपाल कमेडिया के निर्देशन में बालेरा गांव की बालिकाओं द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इसी कडी में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार और बिहारी पंवार द्वारा देशभक्ति गीत ऐसा देश है मेरा .... की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में दिव्यांग बाल कलाकार स्वरूप माहेश्वरी द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां और फकीरा खां भादरेश एण्ड पार्टी द्वारा सायब जी मोरा रिम झिम बरसे मेह.... प्रस्तुत किया गया। इसी कडी में फकीरा खां बिशाला और दीपसिंह भाटी द्वारा कोरोना जागरूकता लोक गीत कोरोना रा टीका लगवाओ... प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जिले के मोतीसरा, जसोल, कमो का बाड़ा एवं सनावडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परेड तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य समारोह के दौरान योग प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को विधायक मेवाराम जैन की ओर से ग्यारह हजार रूपये एवं जिला प्रशासन की ओर से 5100 रूपये का नकद पुरस्कार, ऑक्सीजन टैंकर खाली कराने में सहयोग देने वाले मिस्त्री रमजान को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की ओर से पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार तथा विभिन्न कार्यक्रमों के कलाकारों तथा गैर दलों को जिला प्रशासन द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकाल कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी एवं सह आचार्य मुकेश पचौरी द्वारा की गई।
स्वतन्त्रता दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु ने ध्वजारोहण किया एवं स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
-0-


































लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...