सोमवार, 8 नवंबर 2021

48 रास्ते के प्रकरणों का हुआ निस्तारण, सैकडों ग्रामीण होंगे लाभान्वित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सेवनियाली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में गांव के 48 प्रकरणों में 8.75 हैक्टेयर भूमि को गैर मुमकीन रास्ता दर्ज करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने की कार्यवाही की गई, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि ग्राम पंचायत सेवनियाली के द्वारा खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने हेतु शिविर में प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर ग्राम सेवनियाला के 48 प्रकरणों में 8.75 हैक्टेयर भूमि को गैर मुमकीन रास्ता राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया। उक्त रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा।
-0-

धनाराम को शिविर में मिली दोहरी खुशी, पट्टे के साथ मिला विद्युत कनेक्शन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को धोरीमना पंचायत समिति की कोठाला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर बीपीएल धनाराम के लिए दोहरी खुशी लेकर आया जब शिविर के दौरान उन्हें निःशुल्क पट्टे के साथ हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन भी जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि कोठाला में आयोजित शिविर के दौरान बीपीएल परिवार के धनाराम पुत्र गोमाराम सोनी को हाथों हाथ विद्युत कनेक्शन जारी कर मीटर व केबल दी गई। इसी के साथ धनाराम ने निःशुल्क पट्टे हेतु भी आवेदन प्रस्तुत किया जिसकी जांच एवं आवश्यक कार्यवाही उपरान्त शिविर मे ही उसे निःशुल्क पट्टा जारी किया गया।
-0-



ग्राम पंचायत रामदेवरा के भवन हेतु भामाशाह ने की भूमि दान की घोषणा

बाड़मेर, 08 नवम्बर। नवसृजित ग्राम पंचायत रामदेवरा के ग्राम पंचायत भवन हेतु भामाशाह अर्जुनसिंह द्वारा भूमि दान की घोषणा की गई है। जल्द ही आमजन को ग्राम पंचायत रामदेवरा के लिए भवन का निर्माण होने पर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि नये ग्राम पंचायत रामदेवरा के भवन के लिए काफी समय से भमि उपलब्ध नहीं हो रही थी, जिससे आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान प्रशासन की अपील एवं समझाईश के बाद गांव के भामाशाह अर्जुनसिंह द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत रामदेवरा के लिए ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि दान की घोषणा की गई। भामाशाह द्वारा ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने पर शिविर प्रभारी वीरमाराम द्वारा शिविर में ही उनका बहुमान एवं प्रशंसा की गई। उन्होने बताया कि अब भामाशाह द्वारा भूमि दान करने पर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त जल्द ही आमजन को भवन का निर्माण होने पर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
-0-



अंतर कंवर को मिला आबादी भूमि में निःशुल्क पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को रावतसर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 60 वर्षीय भूमिहीन वृद्धा महिला अंतर कंवर को आबादी भूमि में निःशुल्क पट्टा जारी कर विधायक मेवाराम जैन के हाथों शिविर के दौरान ही वितरित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि रावतसर निवासी अंतर कंवर पत्नी स्व. रणवीरसिंह ने शिविर में उपस्थित होकर बताया कि वे 40 वर्षो से ग्राम पंचायत रावतसर में निवासरत है तथा उनका परिवार भूमिहीन है। उन्होने ग्राम रावतसर में आबादी भूमि का पट्टा दिलवाने का अनुरोध किया जिस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर मौके पर ही आबादी भूमि में निःशुल्क पट्टा जारी कर विधायक जैन के हाथों शिविर में ही वितरित किया गया। इस दौरान प्रधान जेठीदेवी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
-0-



अनियमितता पर उर्वरक लाइसेन्स निलम्बित

बाड़मेर, 08 नवम्बर। मैसर्स राजस्थान सहकारी फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. धोरीमन्ना शाखा रामजी की गोल पर निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उक्त प्रतिष्ठान का उर्वरक विक्रय अनुज्ञापत्र तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

रविवार को पदमसिंह भाटी कृषि अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक द्वारा मैसर्स राजस्थान सहकारी फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. धोरीमन्ना शाखा रामजी का गोल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर डी.ए.पी. उर्वरक नही पाया गया। ईफको द्वारा 06.11.2021 को 30 मैट्रीक टन डी.ए.पी. की आपूर्ति की गयी थी, जिसका ना तो स्टोक रजिस्टर में इन्द्राज किया गया था ना ही पी.ओ.एस. मषीन में इन्द्राज किया गया एवं बिना पी.ओ.एस. मषीन या बिल के उर्वरक को विक्रय कर दिया गया जिससे डी.ए.पी. की कालाबाजारी किया जाना प्रतित होता है जो उर्वरक नियत्रंण आदेष 1985 की धारा 3 एवं 5 का उल्लंघन है।
उर्वरक नियत्रंण आदेष 1985 की धारा 26 के अन्तर्गत अधिसूचित अधिकारी उप निदेषक कृषि विस्तार द्वारा धारा 31 के तहत अधिसूचित अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स राजस्थान सहकारी फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. धोरीमन्ना शाखा रामजी का गोल का उर्वरक विक्रय अनुज्ञापत्र को तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उप निदेषक कृषि विस्तार द्वारा अवगत कराया है कि नत्रजन एवं फॉस्फेटिक उर्वरको की बिक्री आधार नम्बर के तहत केवल पी.ओ.एस. मषीन से ही की जा सकती है। प्राप्त उर्वरको का पहले पी.ओ.एस. मषीन में इन्द्राज किया जाना एवं इसके माध्यम से ही विक्रय किया जाना होता है। विक्रेता मैसर्स राजस्थान सहकारी फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. धोरीमन्ना शाखा रामजी का गोल ने इफको से प्राप्त 600 बैग डी.ए.पी. का पी.ओ.एस. मषीन में इन्द्राज किये बिना, बिना अधार एवं बिल के विक्रय किये जाने के कारण इनका उर्वरक अनुज्ञापत्र निलम्बित कर 15 दिन की अवधि में अपना जवाब देने हेतु निर्देषित किया गया है।
-0-    

विधायक खान एवं जिला प्रमुख चौधरी ने की उण्डू शिविर में शिरकत

बाड़मेर, 08 नवम्बर। सोमवार को शिव पंचायत समिति की उण्डू ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं शिव विधायक अमीन खां ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत करवाई ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने विभिन्न स्वीकृतियों आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रधान महेन्द्र जाणी, फतेह खान सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





प्रशासन गांवों के संग अभियान में त्वरित हो रहा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

 जिले में अड़तीस हजार से अधिक राजस्व अभिलेखों में खातों का हुआ शुद्धिकरण

मंगलवार को 14 एवं बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 9 सितम्बर को 14 एवं बुधवार 10 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 9 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 10, 11 एवं 12 तथा 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 07 नवम्बर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 270 ग्राम पंचायतों मे शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व अभिलेख/खातों के शुद्धिकरण के 38031 प्रकरण, आबादी आवास भूमि आवंटन के 110 प्रकरण, आपसी सहमति से खाता विभाजन के 3708 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 37 प्रकरण, 683 रास्ते के प्रकरण, नामान्तरण के 30960 प्रकरण, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के 461 प्रकरण, 24 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 983 प्रकरण, राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां वितरण के 35613 एवं जाति/मूल निवास/हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 26645 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 128781 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। उन्होने बताया कि 7 नवम्बर तक 962 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय/तृतीय किश्तों का भुगतान, 5942 नवीन जॉबकार्ड, 10669 आवासीय पट्टे जारी, 601 हैण्डपम्प मरम्मत, 4485 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 416 विद्युत सप्लाई व्यवधान संबंधी प्रकरण, 1434 मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना प्रकरण, 197 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, 207 इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रकरण, 32 विधवा पेंशन योजना प्रकरण, 14 निःशक्तजन पेंशन योजना प्रकरण, 37 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रकरण, 20 मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना प्रकरण एवं 635 मुख्यमंत्री पालनहार योजना, 9935 राशन कार्ड-आधार सीडिंग, 714 आधार सीडिंग शुद्धिकरण, 324 नवीन जन आधार नामांकन, 1636 जन आधार संशोधन, 951 जन आधार कार्डो का वितरण, 3146 छात्र/छात्राओं के छात्रवृति प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 9 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में उण्डखा, बाडमेर ग्रामीण में सांजटा, बालोतरा में बुडीवाडा, कल्याणपुर में सुरपुरा, गिड़ा में चीबी, धोरीमना में डबोई, आडेल में अर्जुन की ढाणी, रामसर में रामसर, फागलिया में एकल, शिव में धारवी कला, सिणधरी में कमठाई, सिवाना में कुण्डल एवं चौहटन में केलनोर, बाछडाउ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर  
उन्होने बताया कि बुधवार 10 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में नांद, पाटोदी मंे बडनावा जागीर, कल्याणपुर में देवरिया, बायतु में सिंगोडिया, धोरीमना में नेडीनाडी, गुडामालानी में मौखावा खुर्द, रामसर में सुराली, सेड़वा में आकल, शिव में शिव, पायलाकला में लूणाकला, सिवाना में मीठोडा एवं चौहटन में अरबी की गफन एवं सोडियार ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार 9 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 10, 11 एवं 12 के लिए विद्यापीठ ग्राउण्ड के पास तथा 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

विधायक जैन ने रावतसर शिविर का किया निरीक्षण

 बाड़मेर, 08 नवम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की रावतसर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोजन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित किया जाए। उन्होेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी आमजन को करवाएं तथा पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही आवेदन लिये जाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जाए। शिविर के दौरान विधायक जैन ने विद्युत मीटर, नवीन जोब कार्ड, शौचालय स्वीकृतियां, इत्यादि का लाभार्थियों को वितरण किया। इस दौरान प्रधान जेठी देवी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





प्रशासन गांवों के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

 विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य हर हाल में करें अर्जित

अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं
बाड़मेर, 8 नवम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित कर ग्रामीणों को लाभ दें। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  जिला कलक्टर ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अब तक सम्पन्न शिविरों की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन विभागों की प्रगति कम रही उन्हें निर्देश दिए कि वे उनके विभाग की प्रगति लाने में विशेष प्रयास करे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी खुद मौके पर जाकर अपने विभागों के कार्य एव लक्ष्यों की समीक्षा करें।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में जिले में अच्छा कार्य हुआ है लेकिन अन्य विभागों को अधिक सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने शिविर के दौरान विद्यालय सम्बलन कार्य एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के कार्यों को भी प्राथमिकता से लेते हुए विद्यालयों में जो कमी हैं, उसकी पूर्ति कराने के निर्देश दिए। इसमें विशेष रूप से विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, विद्यालय पटट्ा आवंटन एवं भूमि का सीमाज्ञान कराने, शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय से सम्बन्धित जो कार्य करवाने हैं, उसकी सूची केम्प से 10 दिवस पूर्व शिविर प्रभारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का शिविर के दौरान अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर प्रभावी कार्य करने को कहा। विशेषकर इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में आवेदन लेकर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में पेंशन के पात्र एवं पालनहार योजना के पात्र कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों को पाबंद किया जाकर शत-प्रतिशत पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर ग्रामीण जनों को इसके माध्यम से लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...