गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

गैस वितरकांे की बैठक शुक्रवार को


                बाड़मेर, 12 अप्रैल। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निर्देशांे की जानकारी देने एवं गैस कनेक्शन वितरण करने के संबंध मंे गैस वितरकांे की बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला रसद कार्यालय मंे रखी गई है।
                जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि यह बैठक ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 38 गांवों में 20 अप्रैल को उज्ज्वला पंचायत आयोजित करने और इनमंे उज्ज्वला योजना की शत प्रतिशत कवरेज करने के संबंध में आयोजित की जा रही है। उन्हांेने बताया कि गैस वितरकांे को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जारी गैस कनेक्शनांे की सूचना एवं संबंधित दस्तावेजांे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

शिक्षित होकर देश के विकास मंे भागीदारी निभाने का आहवान


जामिया इस्लामिया उच्च प्राथमिक विद्यालय मंे आयोजित हुआ कार्यक्रम

                बाड़मेर, 12 अप्रैल। युवा वर्ग शिक्षित होकर देश के विकास मंे भागीदारी निभाएं। मौजूदा समय के विद्यार्थी भविष्य के नागरिक है। जीवन के हर क्षेत्र मंे सफलता के लिए शिक्षा को अनिवार्य रूप से अपनाने की पहल करनी होगी। देशभक्ति एवं समाज मंे भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान जामिया इस्लामिया उच्च प्राथमिक विद्यालय, बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम अधिकारी कानाराम ने यह बात कही।
                इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी कानाराम ने कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र मंे आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के जरिए जीवन के हर क्षेत्र मंे कामयाबी हासिल की जा सकती है। इस दौरान देशभक्ति और शिक्षा के प्रति जागरूकता संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां दी गई। शमसुददीन, सब्बीर, सुबहान एवं जमालुददीन ने तराने हिन्दी, मैं क्यों अपने वतन से मोहब्बत करता हूं, 2030 मंे मेरा देश कैसा होगा, विषयक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान मदरसे के संरक्षक मौलाना राशिद, मौलाना अलाउददीन, मौलाना अयुब अलकास्मी, बाबूलाल समेत विभिन्न वक्ताआंे ने संबोधित करते हुए शिक्षा रूपी उजाले के जरिए हर क्षेत्र मंे आने बढ़ने एवं युवाआंे से देश को सशक्त बनाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सभी मिलकर संकल्प ले कि देश के सामने आने वाली चुनौतियांे का डटकर मुकाबला करेंगे। इस दौरान देशभक्ति और समाज मंे भाईचारे की भावना बढ़ाने, समाज एवं देश मंे युवाआंे मंे शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।




जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परिवेदनाएं सुनकर अधिकारियांे को दिए निर्देश

                बाड़मेर, 12 अप्रैल। जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को इनका प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की कई समस्याआंे का मौके पर निस्तारण करते हुए वीडियो कांफेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलांे मंे जन सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियांे को मौके पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर नकाते ने चवा ग्राम पंचायत मंे अतिक्रमण हटाने के मामले मंे प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्हांेने ओरण-गोचर की भूमि पर होने वाले अतिक्रमणांे के मामलांे मंे राजस्व अधिकारियांे को नियमित रूप से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। रामसर उपखंड अधिकारी को चांदे का पार मंे जमीन के मामले मंे आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। बलदेव नगर मंे रहने वाले लोगांे ने आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि नाला निर्माण एवं रोड़ लाइटांे के संबंध मंे टेंडर जारी हो चुके है। आगामी कुछ समय मंे यह कार्य शुरू हो जाएगा। इस पर उन्हांेने जिला कलक्टर का धन्यवाद जताया। जन सुनवाई के दौरान सुचारू जलापूर्ति नहीं होने, विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बावजूद बिल आने, विद्युत कटौती, शहर मंे सड़क निर्माण की ऊंचाई अधिक रखने से बारिश का पानी घरांे मंे घुसने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, मनरेगा के तहत बकाया भुगतान दिलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 161 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन की समस्याएं सुनकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाएं अंबेडकर जयंती


                बाड़मेर, 12 अप्रैल। जिले मंे 14 अप्रैल को डा.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाए जाने के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की उपस्थिति मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न समाजांे के प्रतिनिधियांे, जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की बैठक आयोजित हुई।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से अंबेडकर जयंती मनाएं। उन्हांेने कहा कि 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण इलाकांे मंे भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्हांेने डा.भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय कार्याें की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आहवान किया। जिला कलक्टर नकाते ने 10 अप्रैल के अघोषित बंद के साथ सहयोग करने के लिए सबका आभार जताया। उन्हांेने अंबेडकर जयंती के दौरान सरकारी भवनांे पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस दिन जिला मुख्यालय पर अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि सब मिलकर अंबेडकर जयंती मनाएं। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे अंबेडकर जयंती का बेहतरीन आयोजन करते हुए पूरे प्रदेश मंे मिसाल कायम करें। उन्हांेने पुलिस की ओर से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन से नियमानुसार अनुमति भी ली जाए। ताकि पुलिस की ओर से समुचित इंतजाम किए जा सके। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा,एडवोकेट धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, पुरूषोतम खत्री, छगनलाल जाटोल, ओमप्रकाश गर्ग मधूप, आदूराम मेघवाल, डा.जी.सी.लखारा समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकांे ने अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित करने के संबंध मंे अपने सुझाव रखे।




पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक


                बाडमेर, 12 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
                जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से संपर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 12 अप्रैल। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे जोधासर इन्द्रोई के लिए रवाना होंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत शाम 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं यथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण की प्रगति, वृद्धजनों हेतु पेंशन, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, एकल वृद्धजनों की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती यात्रा के लिए रोडवेज की ओर से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाने की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिले में पेंशनर्स समाज एवं वृद्ध कल्याण कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधियों को भी बैठक मंे आमंत्रित किया गया है।

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध


                बाडमेर, 12 अपै्रल। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
                जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्धित वाले गांव: बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबंधित समय : जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।
इनको रहेगी छूट : जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेª, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावी होगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे का चयन करने के निर्देश


                बाड़मेर, 12 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा सहयोगिनियों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी महिलाओं के आवेदन पत्र प्राप्त कर विभागीय परिपत्र में वर्णित मानदंडों के अनुसार परीक्षण कर मानदेयकर्मियों के शत प्रतिशत चयन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि चयनित महिलाओं का ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदन होना शेष है तो ऐसे चयन प्रकरणों में विभागीय दिशा निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक स्तरीय निगरानी समिति के समक्ष चयन संबंधी समस्त प्रकरण प्रस्तुत कर मानदेयकर्मियांे के चयन की प्रक्रिया संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक मानदेय कर्मियांे के निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चयन संपादित नहीं होने एवं पद रिक्त होने की स्थिति में संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी व्यक्तिगत उत्तरदायी रहेंगे। संबंधित सीडीपीओ को मानदेय कर्मियों के रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही संपन्न करवा कर चयनित सूची उपनिदेशक कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक 16 से 30 अप्रैल तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व प्रत्येक पद के लिए तीन-तीन आवेदकों के नाम का पैनल ग्राम पंचायत, संबंधित एस डी एम और बी डी ओ, और इस कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक ग्रामसभाओं में अनुमोदन नहीं होता है तो ब्लाक स्तरीय समिति में चयन करवाएं। यदि किसी गांव में पात्र आवेदक नहीं मिलता है तो निकटतम गांव के पात्र आवेदक को चयनित किया जा सकता है। उन्हांेने निर्देश दिए है कि ग्रामसभाओं के पश्चात् कोई भी पद रिक्त नहीं रहना चाहिए। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले सी डी पी ओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बाल विवाह रोकथाम को प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश


आमजन से समझाइश करने के साथ जागरूकता लाने के निर्देश

                बाड़मेर, 12 अप्रैल। जिले मंे बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय कार्मिकांे के सहयोग से इसके दुष्प्रभावांे के बारे मंे आमजन को अवगत कराया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बाल विवाह की रोकथाम के लिए आयोजित बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि बाल विवाह कराने में किसी प्रकार से सहयोग देने वाले व्यक्तियों को दंडित करने के प्रावधानांे की जानकारी आमजन को दी जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जिला ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूह, महिला समूह, किशोरी समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी के कोर ग्रुपों को सक्रिय कर जन सहभागिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास सहित शिक्षा विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं को जोड़कर बाल विवाह होने की स्थिति में संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करने करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से भी बाल विवाह की रोकथाम के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पुलिस थाना एवं कंट्रोल रूम में दी जा सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग की ओर से बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागांे से आपसी समन्वय के साथ दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे।




ग्राम स्वराज अभियान मंे शत-प्रतिशत लोगांे को लाभांवित करें : नकाते


ग्राम स्वराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

                बाड़मेर, 12 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के 38 गांवांे के लोगांे को केन्द्र सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाआंे से शत-प्रतिशत लाभांवित किया जाए। इसके लिए टीमंे गठित करवाकर सर्वे भी करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्राम स्वराज अभियान संबंधित बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती से होगी। इस दौरान पूरे जिले मंे वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसी तरह 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम, 20 अप्रैल को उज्जवला पंचायत के दौरान ग्रामीणांे को गैस कनेक्शन जारी किए जाएं। उन्हांेने 24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस पर संगोष्ठियांे के आयोजन के साथ ग्रामीणांे को पंचायतांे की वित्तीय शक्तियांे एवं लोकतंत्र सशक्तिकरण की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्हांेने 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान के तहत डिस्काम के अधिकारियांे को एलईडी बल्ब वितरण संबंधित शिविर लगाने तथा प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने 2 मई को किसान कार्यशाला तथा 5 मई को आवीविका एवं कौशल विकास मेला आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाआंे संबंधित होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण जनता तक पहुंच सुनिश्चित करने, योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के साथ स्वच्छता एवं पंचायती राज संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण करने पर जोर दिया जाएगा। उन्हांेने इस अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों, महिला स्वय सहायता समूहों तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्राम स्वराज अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड एवं विकास अधिकारी तथा विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...