गुरुवार, 22 अगस्त 2019

शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायतांे लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर


                बाड़मेर, 22 अगस्त। बाड़मेर जिले की 11 पंचायत समितियांे के 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शुक्रवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार 23 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति की बूठ राठौडान, शिव मंे आकली, बालोतरा मंे बिठूजा, बायतू मंे खोथों की ढाणी, बाड़मेर मंे जसाई, सिणधरी मंे करना, सेड़वा मंे चिचडासर, गुड़ामालानी मंे आमलियाला, गिड़ा मंे कानोड़, गडरारोड़ मंे रेडाणा एवं रामसर में चाड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को बालोतरा आएंगे


                बाडमेर, 22 अगस्त। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बालोतरा आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 23 अगस्त को जोधपुर से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे बालोतरा आएंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी शनिवार 24 अगस्त को बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे राउप्रावि डूगरानाडा, कूंपलिया में वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं दोपहर 3 बजे राउप्रावि केरली नाडी में वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे रविवार 25 अगस्त को बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे रामसर तहसील के ग्राम सेलाऊ पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12.15 बजे बाडमेर तथा 5.30 बजे बालोतरा पहुंचेगे, जहां से वे 7.05 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बेहतरीन कार्य करने वालांे को जल शक्ति अभियान से जोड़े : यादव


बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत अच्छे कार्य के लिए बधाई दी

                बाड़मेर, 22 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण, पौधारोपण एवं उन्नत खेती के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगांे को जल शक्ति अभियान से जोड़े। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उनके जरिए आमजन को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने गुरूवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जल शक्ति अभियान की कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने कहा कि बाड़मेर की रैकिंग से स्पष्ट है कि जिले मंे अच्छा कार्य हुआ है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्हांेने कहा कि विभिन्न क्षेत्रांे मंे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगांे को आमजन के समक्ष रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्हांेने कहा कि कोई भी आंदोलन अथवा अभियान आम आदमी की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान मंे आमजन की भागीदारी अच्छी है। संयुक्त सचिव यादव ने बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्याें एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं वाटर लोगिन वाली समस्या वाले इलाकांे के लिए कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने सरकारी कार्यालयांे के समस्त भवनांे को टांकों से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि बारिश का पानी एकत्रित किया जा सके। उन्हांेने विभागवार अब तक संपादित किए गए कार्याें की जानकारी लेते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे लगाए गए 3 लाख पौधांे को सुरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्हांेने कृषि विभाग के अधिकारियांे को किसानांे को खेती की उन्नत तकनीकांे एवं कम पैदावार मंे पैदा होने वाली फसलांे का उपयोग करने के बारे मंे जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत हुए जल संरक्षण कार्याें, पौधारोपण के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने जलग्रहण के तहत हुए कार्याें तथा प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे बताया। इस दौरान उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान, आयुक्त पवन मीणा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, अश्विनी कुमार जैन, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें : राजस्व मंत्री


90 दिन से अधिक लंबित भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को 30 सितंबर तक निस्तारित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 21 अगस्त। राजस्व न्यायालयों में विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। ताकि समय पर आमजन को राहत मिल सके। राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह निर्देश दिए। उन्होंने 90 दिन से अधिक लंबित भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को 30 सितंबर तक निस्तारित करने के निर्देश दिए।
                राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, तहसीलों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने, लैण्ड कन्वर्जन, गैर खातेदार से खातेदारी, राको-रोडा, सम्पर्क पर लंबित परिवाद, विधानसभा के प्रश्नों, लंबित अनुशासनात्मक कार्यवाही, लाईट्स के प्रकरणों इत्यादि के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में विभिन्न स्तरों पर लगभग चार लाख लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि जिला कलक्टर राजस्व अधिकारी पहले हैं एवं अन्य विभागों के समन्वयक अधिकारी उसके पश्चात् हैं। राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में हो रही देरी से आम काश्तकार को न्याय नहीं मिल पाता है। उन्होंने न्यायिक निर्णयों को ऑनलाइन किये जाने के संबंध में आरसीएमएस पोर्टल का पूर्ण उपयोग करने पर विशेष जोर दिया। राजस्व रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने एवं आमजन को ई-साइन जमाबंदी, नक्शा, म्यूटेशन एवं गिरदावरी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया। राजस्व मंत्री ने सर्वे-रिसर्वे कार्य को प्रगति देने के लिए आमजन में विशेष प्रचार-प्रसार करने एवं पटवारियों के भू-प्रबंध विभाग में ट्रांसफर करने के लिए कहा। साथ ही 90 दिन से अधिक लम्बित भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को 30 सितंबर तक निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव संजय मल्होत्रा ने अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

एक सितंबर से प्रारंभ होगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम नवंबर माह मंे मतदाता केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे


                बाड़मेर, 22 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता में सूधार लाए जाने के लिए एक सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता स्वंय अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करेगें। इस सत्यापन का कार्य वोटर हैल्पलाइन, मोबाइल एप, आयोग के एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उनके मुताबिक कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों को इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे मंे उनकी सुविधा के लिए यह सुविधा कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिए प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में कोई पंजीकृत मतदाता उनके क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि का सत्यापन कर सकता है। साथ ही किसी प्रकार की शुद्धि आवश्यक हो तो भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत 7 दस्तावेज यथा आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट सरकारी या अर्द्ध सरकारी प्राधिकृत अधिकारी की ओर से जारी पहचान पत्र बैक पासबुक एवं किसान पहचान पत्र किसी भी एक दस्तावेज को अपलोड कर शुद्धि करवा सकेंगे।
                गुप्ता ने बताया कि कॉमन सर्विस सेन्टर एवं निर्वाचन विभाग के मध्य इसको लेकर एमओयू किया गया है। इसके आधार पर एक रुपये के शुल्क के साथ कोई भी मतदाता कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के पश्चात् 15 अक्टूबर, 2019 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का जनवरी 2020 में प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान संदर्भ तिथि 01.01.2020 के क्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं एवं पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाएगा। उनके मुताबिक मतदाताओं की ओर से 15 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2019 के मध्य बूथ लेवल अधिकारी अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इस अवधि में 2 एवं 3 नवंबर तथा 9 एवं 10 नवंबर  को मतदाता केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन माह जनवरी के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे से भी अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाए। ताकि पात्र मतदाताआंे के नाम मतदाता सूचियांे मंे जोड़े जा सके।

श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के प्रस्ताव तीन दिन मंे भिजवाएं: गुप्ता


बाड़मेर जिले मंे मनरेगा के तहत होगा श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान का विकास

                बाड़मेर, 22 अगस्त। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे मनरेगा के तहत श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान का विकास करवाया जाना है। इसके लिए मॉडल एस्टीमेंट के अनुरूप आगामी दिन मंे आनलाइन प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशांे के अनुसार श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास, चारागाह विकास, खेल मैदान तथा आदर्श तालाब के कार्य प्राथमिकता से करवाए जाने है। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान के विकास के मॉडल एस्टीमेंट तैयार करवाया गया है। इसके अनुसार श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान मंे टिन शेड, टांका निर्माण, पौधारोपण के अलावा शौचालय का निर्माण भी करवाया जाना है। उन्हांेने कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे को ग्राम पंचायतांे मंे श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि के अनुरूप तकनीकी प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक रूप से तीन दिन मंे भिजवाने के निर्देश दिए। ताकि कार्य की स्वीकृति जारी की जा सके। जिला कलक्टर गुप्ता ने कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे को मनरेगा मंे कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मनरेगा के तहत प्रस्तावित कार्याें एवं राज्य स्तर से मिले निर्देशांे के बारे मंे जानकारी दी। अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह ने विभिन्न तकनीकी पहलूआंे से अवगत कराया। बैठक के दौरान एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




बाड़मेर के लिए अच्छी विरासत साबित होगा स्मृति उद्यान : प्रधान


                बाड़मेर, 22 अगस्त। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने गुरूवार को बाड़मेर हिल्ली स्थित स्मृति उद्यान का निरीक्षण कर इसको बाड़मेर जिले के लिए अच्छी विरासत बताया। उन्हांेने कहा कि वन विभाग ने स्मृति उद्यान स्थापित करके अनूठी पहल की है।
                प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने स्मृति उद्यान का भम्रण कर रोपित पौधांे, विकसित किए गए प्रकृति पथ, ट्रेकिंग पथ तथा कार्य स्थल पर निर्मित झोंपे, सनसेट पांइट का निरीक्षण कर सिंचाई प्रणाली ड्रिप एवं सोलर सिस्टम के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान उपवन संरक्षक विक्रम केशरी प्रधान ने स्मृति उद्यान मंे लगाए विभिन्न प्रजाति के कैक्टस के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि कैक्टस हाउस मंे 180 प्रजातियांे के कैक्टस एवं सक्यूलेट के पौधे लगाए गए है। कैक्टस गार्डन राजस्थान का इस तरह का पहला गार्डन है। प्रभारी सचिव प्रधान ने स्मृति उद्यान के कार्य की सराहना करते हुए इसको बाड़मेर जिले के लिए अनूठी पहल एवं विरासत बताया। उन्हांेने विजिटर बुक मंे उल्लेख करते हुए इस कार्य के लिए वन विभाग की टीम को बधाई दी। उन्हांेने इसके लिए डीएफएमटी एवं अन्य किसी मद से बजट लेने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्हांेने स्मृति उद्यान मंे पौधारोपण किया।



आमजन शिविरांे का अधिकाधिक लाभ उठाएं: डॉ. प्रधान


प्रभारी सचिव ने बोला मंे आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का निरीक्षण किया

                बाड़मेर, 22 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणांे को समस्याआंे का समाधान करने एवं अधिकाधिक योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। आमजन शिविरांे मंे पहुंचकर अधिकाधिक लाभ उठाएं। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने गुरूवार को बोला ग्राम पंचायत मंे आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर के अवलोकन के उपरांत ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि एक ही स्थान पर समस्त विभागांे की ओर से आमजन से कार्य संपादित करवाकर राहत पहुुंचाई जाए। इसके चलते पूरे प्रदेश मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने ग्रामीणांे ने शिविरांे मंे पहुुंचकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। डा.प्रधान ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी लेने के साथ ग्रामीणांे से फीड बैक लिया। उन्हांेने शिविर मंे ग्रामीणांे को पटटे एवं अन्य दस्तावेज वितरित किए। इस दौरान 10 ग्रामीणांे को आवासीय मकान के पटटे तथा 38 ग्रामीणांे की पेंशन स्वीकृति आदेश जारी कर वितरित करवाए गए। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी देने के साथ शिविर की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने विशाला मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचएसी प्रभारी ताराचन्द ने बताया कि चिकित्सालय मंे निःशुल्क दवा योजना के अर्न्तगत 361 दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 36 तरह की जांच का कार्य भी निशुल्क किया जा रहा है। उन्हांेने चिकित्सालय के भवन का विस्तार करवाने का अनुरोध किया। इस पर प्रभारी सचिव प्रधान आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधान ने ओपीडी लेबोरेट्री एवं प्रसव कक्ष का अवलोकन कर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने जालीपा ग्राम पंचायत मंे मनरेगा के तहत निर्माणाधीन मॉडल तालाब खुदाई कार्य तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का अवलोकन किया। उन्हांेने लाभार्थी गंगादेवी से आवास निर्माण के बारे मंे पूछा। लाभार्थी गंगादेवी ने बताया कि आवास बनने से उसको बड़ी राहत मिली है। इसी तरह
                प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बाड़मेर प्रवास के दौरान गुरूवार को राउप्रावि रेलवे कुआं नंबर 3 मंे पहुंचकर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने विद्यार्थियांे का मार्गदर्शन करने के साथ उपस्थित शिक्षकांे को शैक्षणिक स्तर मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बरामदे मंे संचालित कक्षाआंे के लिए पर्याप्त छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रभारी सचिव प्रधान ने नंदी गौशाला के निर्माणाधीन कार्याें का निरीक्षण कर इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने पशु शेड निर्माण एवं पौधारोपण के कार्य का अवलोकन करते हुए कहा कि इससे निर्माण से बाड़मेर की एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा ने नंदी गौशाला के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...