बुधवार, 5 जनवरी 2022

एनएफएसए परिवार 15 जनवरी तक जन आधार कार्ड में जुड़वाएं नाम

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जिले के 416654 लोग हो रहे हैं लाभान्वित

     बाड़मेर, 05 जनवरी। एनएफएसए परिवारों को 15 जनवरी तक जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने को कहा गया है। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गांरटी एक्ट (NFSA) राशन कार्डधारी परिवारों के लगभग एक लाख दस हजार सदस्य विभिन्न सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं, क्योंकि इन लोगों ने जन-आधार नामांकन नहीं करवाया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु़ ने बताया कि जन-आधार से मैपिंग से वंचित 209173 सदस्यों के मैपिंग करने के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा अभियान के रूप में पिछले वर्ष जुलाई माह से अक्टूबर माह तक चार चरणों में जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गांरटी एक्ट (NFSA) राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों की जन आधार से मैपिंग की गई। उन्होने बताया की वर्तमान में जिले में कुल 416654 NFSA लाभान्वित परिवार एवं 1873070 सदस्य हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य लोक कल्याणकारी योजनाआंे के लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि NFSA लाभान्वित परिवारों के समस्त सदस्यों के जन आधार नामांकन हो। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त सूची के अनुसार 124289 ऐसे NFSA परिवारों के सदस्य हैं, जिनका राशन कार्ड में तो नाम है लेकिन जन आधार नामांकन नहीं हुआ है। इनमें से 14409 सदस्यों का जन आधार नामांकन कर मैपिंग कर दी गई है, किंतु 109880 सदस्य अभी भी शेष हैं जिनका नामांकन अभी तक नहीं हुआ है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने बताया कि नामांकन से वंचित रहे सदस्य अपना जन आधार नामांकन निकटतम ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। नामांकन करवाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। आने वाले समय में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार से मिलेंगे तथा NFSA परिवारों को जन आधार कार्ड में नामांकित सदस्यों की संख्या के आधार पर राशन मिलेगा। लिहाजा जिनका जन आधार कार्ड में नाम नहीं है। वे दिनांक 15 जनवरी, 2022 से पहले अपना नाम जन आधार में जुड़वा लें।
-0-

सिटी लेवल कमेटी की बैठक 13 को

बाड़मेर, 05 जनवरी। बालोतरा शहर में आरयूआईडीपी फेज चतुर्थ के सीवरेज एवं जल प्रदाय कार्यो के संबंध में सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 13 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

अधिशाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी पीआईयू आबूरोड,रतनगढ़ ने बताया कि उक्त बैठक में आरयूआईडीपी के अधिकारियोंएवं कन्सलटेंट द्वारा परियोजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाकर चर्चा की जाएगी। उन्होने सिटी लेवल कमेटी के सदस्यगण से निर्धारित दिनाक एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध, जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 05 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण प्रतिबंधित

बाडमेर, 05 जनवरी। जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैद्य अनुमति के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति समीपस्थ की बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
   जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियोंजो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

जीव जन्तु कल्याण एवं संरक्षण पुरस्कार हेतु 15 जनवरी तक आवेदन आमन्त्रित

बाड़मेर, 05 जनवरी। भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा जीव जन्तु कल्याण एवं संरक्षण पुरस्कार 2022 हेतु 15 जनवरी,2022 तक आवेदन आमन्त्रित किए गए है।

भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड की स्थापना पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 4 के अन्तर्गत हुई है। बोर्ड का प्रमुख कार्य पशुओं की रक्षा करना, विशेष रूप से पशुओं पर हो रहे अनावश्यक पीड़ा या दर्द को रोकना है।
बोर्ड द्वारा जीव जन्तु कल्याण एवं सुरक्षा पुरस्कार 2022 हेतु पशुप्रेमियो, पशु कार्यकर्ताओं एवं पशु कल्याण संस्थाओं से प्राणी मित्र पुरस्कार एवं जीव दया पुरस्कार हेतु स्वयं सत्यापित दस्तावेजों एवं अनुशंसा सहित आवेदन पत्र सचिव भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड राष्ट्रीय पशु कल्याण संस्थान परिसर 42 कि.मी. मील पत्थर दिल्ली-आगरा हाईवे, एन.एन. 2 वल्लभगढ हरियाणा 121004 और स्कैन की हुई प्रति बोर्ड की ई मेल आईडी award.awbi2022@gmail.com पर 15 जनवरी, 2022 तक भिजवाए जा सकते है।
-0-

पशु कल्याण पखवाडा 14 से 31 जनवरी तक

जनचेतना के लिए होगा शिविरों व जनजागरूकता रैलियों का आयोजन

बाडमेर, 05 जनवरी। जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जाएगा। इस पखवाडे के दौरान जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जाग्रत करने की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पखवाडे के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में बांझ निवारण, पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाभान्वित करने के साथ ही शिविरों में पशुपालकों एवं गौशालाओं के पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है। इसी तरह संयुक्त निदेशक जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित करेंगे कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, गौशालाओं आदि में चेतना शिविर एवं गोष्टियों तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली का आयोजन कराएगें। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जीव जन्तुओं के प्रति क्रुरता निवारण पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी तथा संबंधित विषय पर चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
उन्होने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन दोनों दिवसों में समस्त जिले में पशु पक्षियों का वध करना एवं मास आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने जिला एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संस्थाओं को भी पखवाडे के दौरान मूक पशु पक्षियों की सेवा के कार्य के लिए आगे आकर सहयोग करने का आहवान किया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिले के समस्त ब्लॉक नोडल स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक तहसील अथवा पंचायत समिति स्तर पर पशु कल्याण गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, एवं गौशालाओं में चेतना शिविर तथा गोष्ठियां एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान जन जागरण के माध्यम से पशु गाड़ियों में क्षमता से अधिक भार ढ़ोने से रोकने का प्रयास भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान सूचना मिलने पर मौके पर जाकर रोगी एवं घायल पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पतंग बाजी के दौरान घायल पक्षियों के संरक्षण हेतु मकर संक्रान्ति के दिन प्रातः 7 बजे से सांय तक चिन्हित विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी।
-0-

बाड़मेर में होगा 3400 करोड़ रुपए का निवेश, सृजित होंगे 11 हजार रोजगार के नए अवसर

जिले का होगा चहुंमुखी विकास, बहेगी प्रगति की बयार-विश्नोई

इन्वेस्ट बाड़मेर समिट में पहुंचे इन्वेस्टर्स, ओधोगिक विकास को मिलेगा बूस्ट
बाड़मेर, 05 जनवरी। बुधवार को बालोतरा में लाल बाग रिसोर्ट में आयोजित इन्वेस्ट बाड़मेर समिट में 3436 करोड़ रूपए के एमओयू और एलओआई हुए, जिससे करीब 11 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा एवं जिले का चहुमुखी विकास होगा।
    समिट में श्रम एवं कारखाना मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने समिट में पहुंचे उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत, रीको के निदेशक सुनील परिहार, सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु भी मौजूद रहे।
  इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुरू किया गया इन्वेस्ट राजस्थान एक औद्योगिक क्रान्ति है, जिसके सफल होने से प्रदेश में करोड़ों का निवेश आएगा और हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों से बढत हांसिल करेगा। इससे न सिर्फ प्रदेश और जिले का चंहुमुखी विकास होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन भी होगा।
इन्वेस्ट बाड़मेर समिट से उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत भी वर्चुअल माध्यम से जुडी और जिले में प्राप्त हो रहे निवेश को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं वन स्टॉप शॉप के जरिये सभी निवेश प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने की मंशा जाहिर की। उन्होंने जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को शुभकामनाए दी।
  इस दौरान श्रम मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत, संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा, रीको के निदेशक सुनील परिहार, जिला कलक्टर लोक बंधु, रिफाइनरी एवं रीकों के अधिकारियों की मौजूदगी में टैक्सटाईल, होटल, वाटर, सोलर, प्लास्टिक प्रोडक्ट से जुड़े करोड़ों रूपये के एमओयू एवं एलओआई पत्र सुपुर्द किए गए।
इस अवसर पर देश की अत्याधुनिक नौ टन क्षमता की रिफाइनरी के निर्माण को लेकर बालोतरा एवं क्षेत्र में पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोरसायन उद्योगों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई। साथ ही टैक्सटाइल एवं एग्रो फूड प्रोसेस से जुड़े उपक्रम लगाने को लेकर करोड़ों रूपये की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में इन्वेस्टमेन्ट को लेकर द्वार खोल दिए है। रिफाईनरी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में  जोधपुर- बाड़मेर- बालोतरा में इण्डस्ट्रीज हक बनेगा।
  रीको के निदेशक सुनील परिहार ने रीको की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि रीको इन्वेस्टमेन्ट के लिए हमेशा तैयार रहेगा। जिले के प्रभारी सचिव राजेश शर्मा एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने भी राज्य की निवेश प्रोत्साहन नीतियों से अवगत कराया।
इन्वेस्ट बाड़मेर में 3436 करोड़ के एमओयु और एलओआई
जिले में होटल और हॉस्पिटलस में निवेश आने से प्रमुख रूप से टूरिजम और वेलनेस टूरिज्म सेक्टर का विकास होगा। इसके अलावा पेट्रोलियम, टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, खनिज क्षेत्र एवं एग्रो प्रोसेसिंग सहित विभिन्न नए उद्यम स्थापित होंगे। इससे सुविधाओं में विस्तार होगा और इसके साथ-साथ हजारों लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा।
इन्वेस्ट बाड़मेर समिट में निवेश प्रस्तावों के कुल 3436 करोड़ के 75 एमओयु और 20 एलओआई प्राप्त हुए हैं। जिनमें मै0 कांकरिया टैक्सटाइल इण्ड.प्रा.लि. द्वारा डिजिटल प्रिन्टिंग के क्षेत्र में 500 करोड़, सोलथेरम एनर्जी सोलूसन प्रा.लि. द्वारा सोलर थर्मल पॉवर प्लान्ट एण्ड मशीनरी के क्षेत्र में 500 करोड़, मै0 सेन्चूरी कॉटन प्रा.लि. बालोतरा द्वारा पॉवरलूम क्षेत्र में 100 करोड़, मै0 नवकार ग्रुप ऑफ इण्डिस्ट्रीज द्वारा टेक्सटाइल विविंग युनिट के क्षेत्र में 50 करोड, मै0 डेजर्ट विंग पेट्रोकेम प्रा.लि. द्वारा पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट के क्षेत्र में 10 करोड, वेदान्ता द्वारा सेक्टर सोसियल एक्टीविटिज क्षेत्र में 30 करोड, राजटैक द्वारा हॉस्पीलिटी क्षेत्र में 20 करोड़, ट्रांजेक्ट ग्रीन पॉवर द्वारा विला हाउसिंग क्षेत्र में 30 करोड़, सर्वेश्वर कोटस्प्रीन राजेश जिन्दल द्वारा 40 करोड़, हितेश कोटड़िया द्वारा जीरा प्रोसेसिंग क्षेत्र में 100 करोड़, जोगेन्द्र सिंह द्वारा होटल कॉम्पलेक्स प्लास्टिक इण्डस्ट्री क्षेत्र में 45 करोड़, मिहिरा होटल एण्ड रिसोर्ट शेलेन्द्र सिंह द्वारा 19 करोड़ शामिल है।
क्या है इन्वेस्टमेंट समिट
राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अनुसार राज्य में नवीन निवेश के लिए आकर्षक वातावरण तैयार करने और निवेशकों के लिए इज-ऑफ-डूइंग बिजनेस को बढावा देने तथा रोजगार के नए अवसर सृजत करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है। बड़े स्तर पर निवेश आने से प्रदेश के चंहुमुखी विकास में न सिर्फ योगदान मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन भी होगा।
इसलिए खास है इन्वेस्टमेंट राजस्थान
कोरोना के बाद औद्योगिक निवेश को प्रदेश में आकर्षित करने का इस तरह का इवेंट करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। इवेंट में प्राप्त निवेश को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। इन्वेस्टमेंट समिट हमेशा राज्य स्तर पर ही होते रहे हैं। यह पहला मौका है जब जिला स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। निवेश की चार श्रेणियां हैं, जैसे- एमओयु (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग), एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट), शिलान्यास एवं उद्घाटन। राज्य में प्राप्त होने वाले निवेश के सभी एमओयु और एलओआई जिला स्तरीय इन्वेंट में ही संपन्न किये जा रहे हैं। उद्घाटन एवं शिलान्यास के कार्यक्रम इन्वेस्ट राजस्थान समिट आगामी 24-25 जनवरी 2022 जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में किए जाएंगे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...