बुधवार, 31 अगस्त 2022

जिला कलेक्टर ने की स्टेट फ्लेगशीप योजनाओ की समीक्षा

 बजट घोषणा एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण

बाड़मेर, 31 अगस्त। जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागाार में स्टेट फ्लेगशीप योजना, बजट घोषणा एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित की गई।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्टेट फ्लेगशीप योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में पर्याप्त दवाओं के स्टॉक के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में राज्य सरकार द्धारा आमजन को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी रोगी को बाहर से दवाईया - जांच नहीं करवानी पडे। राज्य सरकार द्धारा कैसलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को लाभांवित करने के लिए अधिकाधिक लोगो को जोडा जाए। सिलिकोसिस पीडित को राज्य सरकार द्धारा देय लाभ से लाभांवित करने के लिए चिकित्सा विभाग द्धारा सिलिकोसिस से पीडित लोगों का  प्रमाण पत्र जारी करावे ताकि इस योजना से संबंधित लोग लाभांवित हो सके।
  जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा की क्रियान्विति में जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर प्रकरणों को निस्तारित करें।
जिला कलेक्टर ने 90 मिमी से अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़को एवं भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव आपदा राहत कोष में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलो के द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय खेलों की तैयारियों के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई  ने ग्रामीण विकास योजनाओ की प्रगति से अवगत कराया।
-0-








ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई 1 सितम्बर को

बाड़मेर, 31 अगस्त। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जन सुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर प्रथम गुरूवार 1 सितम्बर को सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित ग्राम पंचायत पर 1 सितम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकते है। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...