सोमवार, 19 दिसंबर 2022

जिला सड़क सुरक्षा समिति की मंगलवार 20 दिसम्बर को

बाड़मेर, 19 दिसम्बर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में में आयोजित की जाएगी।

अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सदस्य सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति संजीव जैन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा 20 को बाडमेर आएगे

बाडमेर, 19 दिसम्बर। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 20 दिसम्बर को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा मंगलवार 20 दिसम्बर को जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3ः30 बजे बाडमेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगें। वे बुधवार 21 दिसम्बर को पी.एम.ई.जी.पी. ईकाईयों एवं ऊन अनुभाग बाड़मेर के निर्माण कार्य का अवलोकन करने के बाद सायं 5 बजे निम्बला-बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-

विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार 19 दिसम्बर को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान‘‘ व ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं‘‘ एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के विषयों पर राजकीय विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाड़मेर के राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय देवनगर, रातड़ी, मजल, गडरारोड़ व गंगासरा सहित अन्य राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस दौरान सभी विद्यार्थी उत्साहित दिखे तथा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं पर अपने विचार निबन्ध लेखन द्वारा प्रस्तुत किये।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...