सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

वाहनों का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर मिलेगी ब्याज एवं शास्ति में छूट

बाड़मेर, 28 फरवरी। वाहनों का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग की एमनेस्टी योजना के तहत ब्याज एवं शास्ति में पूर्ण छूट प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत 31 दिसम्बर, 2021 तक बकाया कर जिसमें मोटरवाहन कर, विशेष पथकर, एक बारीय कर, एकमुश्त कर आदि 31 मार्च तक जमा करवाने पर वाहन स्वामियों को देय ब्याज एवं शास्ति पर छूट दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत जो वाहन नष्ट एवं खुर्द-बुर्द हो चुके है, उन वाहनों पर नष्ट होने की दिनांक तक बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर ब्याज एवं शास्ति में छूट दी जाएगी। एमनेस्टी योजना-2022 के तहत 31 दिसम्बर 2021 तक के खान विभाग की वेबसाइट से प्राप्त भार वाहनों के ओवरलोड ई-खन्ना चालानों पर देय प्रशमन राशि में भी अधिकतम 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
उन्होने बताया कि कार्यालय में 5000 से अधिक की राशि भी कैश काउंटर पर जमा की जा सकेगी, इसके लिए 31 मार्च तक एक अतिरिक्त कैश काउंटर भी खोला गया है एवं राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रहेगा।
-0-

जिला स्तरीय छान-बीन समिति की बैठक 2 को

बाड़मेर, 28 फरवरी। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 एवं 2019 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय छान-बीन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 2 मार्च को सायं 4 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों एवं मनोनीत सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु धोरीमना में लाईसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर बुधवार को

बाड़मेर, 28 फरवरी। खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु धोरीमना में लाइसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर का आयोजन बुधवार 2 मार्च को पंचायत सअिमति के सामने डाक बंगला प्रांगण धोरीमना में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जा रहे है। प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता को कोई भी खाद्य पदार्थ जो मानव उपयोग में काम आता है, उसके विक्रय के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर आम जन को सूचित भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जिला मुख्यालय बाड़मेर पर कैम्प का आयोजन किया जाकर हाथो हाथ खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गये थे।
उन्होने बताया कि इसी कडी में 2 मार्च को पंचायत समिति के सामने डाक बंगला धोरीमना में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में आमजन एवं खाद्य विक्रेता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना खाद्य अनुज्ञापत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि अनुज्ञापत्र बनवाने के लिए मालिक का फोटो, परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाईट बिल, दुकान का फोटो, जीएसटी की प्रति आदि स्वयं द्वारा प्रमाण्ेिात कर साथ लाने होंगे। उन्होने बताया कि इसके बाद यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता के पास अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे मेगा शिविर में उपस्थित होकर अपने लाइसेन्स हाथो हाथ प्राप्त करे ताकि कानूनी कार्यवाही एवं भारी जुर्माने से बचा जा सकें।
-0-

सरकारी स्कूलों में बढ़े गुणात्मक शिक्षा

 जिला निष्पादन समिति कीे बैठक 

बाड़मेर, 28 फरवरी। समग्र शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें विशेष रूप से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। वहीं इन ब्लाकों में अपेक्षित सुधार नही होने पर सम्बंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करने को कहा। दूसरी तरफ सर्वाधिक रैंक वाले बायतु एवं गिड़ा ब्लॉक से अन्य अधिकारियों को प्रेरित होने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
जिले के सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम को चरणबद्ध रूप से कार्य करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने आईटी बेस नवाचार के लिए सभी स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा। बालिका शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जिला कलेक्टर बंधु ने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने को कहा। वही जिले में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने के लिए शेष प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों में नामांकन अभियान में वृद्धि करने के निर्देश देते हुए उजियारी पंचायतो की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
  बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने सरकारी स्कूलों में लर्निंग लेवल बढ़ाने के आगामी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मिड डे मील योजना की भी समीक्षा की गई।
-0-






रविवार, 27 फ़रवरी 2022

नरेगा कार्यों की लगातार दूसरे दिन धरातल पर पड़ताल

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने किया औचक निरीक्षण

बाड़मेर, 27 फरवरी।जिले में धरातल पर विकास कार्यो की पड़ताल को लगातार दूसरे दिन रविवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया।
     मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने सबसे पहले बारमेर पंचायत समिति की जसाई पंचायत में असाडा बेरी सिथत धर्मसर नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 22 श्रमिक उपस्थित पाये गये। नियोजित श्रमिको द्वारा प्रति दिन किये गये कार्य की जाचं की गई। प्रति दिन ली जाने वाली हाजरी के संबंध में जानकारी से संबंधित आ रही समस्याओं का मोके पर समाधान कर, पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। रतनू ने श्रमिको से पूर्व पखवाडो में कितनी हाजरी प्रति दिन प्राप्त हुई, के संबंध मे पुछने पर श्रमिको ने बताया कि  पूर्व 200 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। कम मजदुरी प्राप्त होने पर  तकनीकी सहायक को निर्देश दिये की भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार किया करे।
   इसके बाद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने
 प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवासों की ग्राम विकास अधिकारी से समीक्षा की एवं स्वीकृत सम्पूर्ण आवासो को तीन माह में पूर्ण कराने के निर्देष दिये गये। उन्होंने मौके पर ही श्रीमती तेजू देवी एवं सरू देवी कें स्वीकृत आवासों का निरीक्षण किया एवं संबंधित लाभार्थी द्वारा द्वितीय किस्त का  भुगतान करने हेतु निवेदन करने पर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि आज ही द्वितीय किश्त हेतु जियोटेग कर फोटो अपलोड करे। ताकि लाभार्थी को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा सके।
    रतनू ने रविवार को बाड़मेर ब्लॉक की ही मारुड़ी पंचायत की बोधसरा नाडी खुदाई कार्य का जायजा भी लिया। निरीक्षण के समय कुल 58 श्रमिक उपस्थित पाये गये है । नाडी कार्य पर नियोजित मेट श्रीमती चन्दरी देवी एवं श्रीमती दाया देवी  से पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। श्रमिको से पूर्व पखवाडो में टास्क कितनी प्राप्त हुई श्रमिको ने बताया कि पूर्व 209 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। कम टास्क पर तकनीकी सहायक को निर्देष दिये की भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार किया जावे। ताकि श्रमिको को पुरी मजुदरी प्राप्त हो।  
जांच के दौरान धर्मसर नाडी पर नियोजित मेट हिम्ताराम द्विव्यांग द्वारा प्रति दिन श्रमिको की हाजरी एवं उससे संबंधित समस्त जानकारी रखने पर उन्हे धन्यवाद दिया गया।
-0-








72 दिव्यांगजनों के जीवन को अब मिलेगी गति

कमजोरवर्ग के सशक्तिकरण को सरकार कृत संकल्प

बाड़मेर, 27 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2020-21 की बजट घोषणा के अंतर्गत बाड़मेर जिले में स्कूल एवं कॉलेज जाने वाले और स्वरोजगार करने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों को रविवार को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में  72 स्कूटीया वितरित की गई।   
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने की। वही विशिष्ठ अतिथि दीपक माली, सभापति नगर परिषद और विशिष्ट अध्यक्ष लोक बन्धु, जिला कलेक्टर रहे। 
  इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के हितों के प्रति हमेशा से ही सजग एवं संवेदनशील रही है तथा आगे भी इनके उत्थान के लिए कृत संकल्प है। वहीं राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन  ने कहा कि स्कूटी दिव्यांग जनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आवागमन को सरल बनाने के साथ ही समाज में दिव्यांगजनों को स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर   साबित होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस योजना के नियमों में योग्य ना होने की वजह से जो दिव्यांग भाई बहन स्कूटी से वंचित रह गए हैं उनको भी अन्य फंड से स्कूटी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
 इस कार्यक्रम में रतन खत्री  भूतपूर्व चैयरमेन नगरपरिषद बालोतरा ,सुरेंद्र प्रताप सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, भवानी शंकर शर्मा कीर्ति मोटर और मोहन सिंह जी राठौड़ कीर्ति मोटर, पूनमचंद सेंवर समाजसेवी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रमेश मिर्धा ने  तथा पुखराज सारण सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाड़मेर ने धन्यवाद किया।
-0-





शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

बालोतरा मेे लाईसेन्स व रजिस्ट्रेशन के लिए मेगा शिविर हुआ आयोजित

 खाद्य पदार्थ के विक्रय हेतु

बाड़मेर, 26 फरवरी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहें शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फूड कमिश्नर राजस्थान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के दिशा निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय पर 11 फरवरी को खाद्य अनुज्ञापत्र रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेन्स बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। इस कड़ी में बालोतरा में शनिवार 26 फरवरी को खाद्य अनुज्ञापत्र रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेन्स बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की सूचना पूरे शहर में मार्फत माईक के द्वारा 25 फरवरी को दी गई। शिविर की सूचना बाद शिविर में भाड़ी भीड़ उमड़ी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि बालोतरा में आयोजित शिविर में 280 रजिस्ट्रेशन एवं 44 लाईसेंस आवेदन प्राप्त हुये और 141 रजिस्ट्रेशन व 27 लाईसेन्स जारी हुये, जिनमें 2 लाख 43 हजार नौ सौ की राशी राजकोष में जमा हुई। शिविर समाप्ती तक व्यापारियों की भीड़ नजर आती रही। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि इस तरह के केम्प राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड मुख्यालय पर रखें जायेंगे ताकि अधिक से अधिक फूड लाईसेन्स एवं रजिस्ट्रेशन जारी किये जा सकें। जिन व्यापारीयों द्वारा फूड लाईसेन्स एवं रजिस्टेªशन नहीं बनवाये गये है, वो जल्द से जल्द अपना फूड लाईसेन्स एवं रजिस्टेªशन बनवा देवें और भारी जुर्माने से बचे। व्यापारी के प्रतिष्ठान पर खाद्य अनुज्ञापत्र नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
-0-






जिला कलेक्टर ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण

अनियमितताओ पर बीडीओ को नोटिस, जेटीए पर कार्यवाही

बाड़मेर, 26 फरवरी। जिले में नरेगा के कार्यों की धरातल पर पड़ताल को शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया एवं अनियमितताए पाए जाने पर जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
    जिला कलक्टर लोक बंधु ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के साथ शनिवार को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो का व्यापक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने सर्वप्रथम धनाऊ पंचायत समिति की तालसर पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण गंगुपुरा से श्मशान घाट तक का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय 19 श्रमिक उपस्थित पाये गये तथा नियोजित श्रमिको द्वारा प्रति दिन किये गये कार्य की जाचं की गई। कलेक्टर ने यहां मेट तुलछाराम से पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विकास अधिकारी गोपाराम एवं तकनीकी सहायक जीयाराम द्वारा प्रगतिरत कार्य का समय पर निरीक्षण नही करने एवं कार्यो की गुणवत्ता में कमी होने के कारण उन्हें नोटिस जारी करने को कहा।
  बाद में जिला कलेक्टर ने बाड़मेर पंचायत समिति की बालेरा पंचायत में रड़वा में हेरल नाडी खुदाई कार्य का जायजा लिया। यहां निरीक्षण के समय कुल 60 श्रमिक उपस्थित पाये गये है। जिला कलेक्टर ने नाडी कार्य पर मेट ईश्वरसिंह से पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। श्रमिको से पूर्व पखवाडो में टास्क कितनी प्राप्त हुई पर पूछा। श्रमिको ने बताया कि पूर्व में 150 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। इस पर जिला कलक्टर ने कम टास्क पर तकनीकी सहायक सुरेश कुमार को नोटिस देने के  निर्देश दिये गये एवं भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार करने को कहा ताकि श्रमिको को पुरा टास्क मिल सके। उन्होंने सहायक अभियन्ता राम लाल जैन को निर्देश दिये गये कि नाडी के आगोर के कार्य में सुधार किया जावे। ताकि नाडी की भराव श्रमता बढ सके।  
  इसी तरह राणीगांव में सुकड़ी नाडी खुदाई कार्य पर कलेक्टर के निरीक्षण के समय 61 श्रमिक उपस्थित पाये गये है। उन्होंने नाडी कार्य पर मेट मोटाराम एवं सुखसिंह से पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। श्रमिको से पूर्व पखवाडो में टास्क कितनी प्राप्त हुई पूछा, इस पर श्रमिको ने बताया कि पूर्व में 218 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। इस पर जिला कलक्टर ने तकनीकी सहायक प्रकाश खत्री के कार्य स्थल पर उपस्थित नही पाये जाने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए तुरंत उसे हटाते हुए मुख्यालय जिला परिषद बाड़मेर करने तथा अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि नाडी के आगोर के कार्य में सुधार किया जावे। ताकि नाडी की भराव श्रमता बढ सके।
    जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अधिशासी अभियंता राजेन्द्र सिंह भी साथ रहे।
-0-






शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 26 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 25 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 26 फरवरी को बाड़मेर आएंगे। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान वे जिले एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री चौधरी शनिवार 26 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा दोपहर 12.15 बजे इन्द्रप्रस्थ गार्डन महाबार रोड़ बाडमेर में दो दिवसीय जिला आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे 26 फरवरी से 1 मार्च तक बाडमेर जिले एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौधरी 1 मार्च को दोपहर 2 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-

 


बालोतरा में लाईसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर शनिवार को

 खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु

बाड़मेर, 25 फरवरी। खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु बालोतरा में लाइसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर का आयोजन शनिवार 26 फरवरी को कृषि मण्डी प्रांगण बालोतरा में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जा रहे है। प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता को कोई भी खाद्य पदार्थ जो मानव उपयोग में काम आता है, उसके विक्रय के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर आम जन को सूचित भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जिला मुख्यालय बाड़मेर पर कैम्प का आयोजन किया जाकर हाथो हाथ खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गये थे। उन्होने बताया कि इसी कडी में 26 फरवरी को कृषि उपज मण्डी प्रांगण बालोतरा में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में आमजन एवं खाद्य विक्रेता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना खाद्य अनुज्ञापत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि अनुज्ञापत्र बनवाने के लिए मालिक का फोटो, परिचय पत्र, आघार कार्ड, पैन कार्ड, लाईट बिल, दुकान का फोटो, जीएसटी की प्रति आदि स्वयं द्वारा प्रमाण्ेिात कर साथ लाने होंगे। उन्होने बताया कि इसके बाद यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता के पास अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे मेगा शिविर में उपस्थित होकर अपने लाइसेन्स हाथो हाथ प्राप्त करे ताकि कानूनी कार्यवाही एवं भारी जुर्माने से बचा जा सकें।
-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 28 को

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक सोमवार 28 फरवरी को सायं 4 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उपाधीक्षक जिला कारागृह सुमेरसिंह गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

सीएम सलाहकार एवं जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

 रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविन्द शर्मा ने शुक्रवार को पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
  मुख्यमंत्री के सलाहकार शर्मा एवं कलेक्टर बंधु शुक्रवार प्रातः पचपदरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विस्तार से इन पर चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। उन्होने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की। एचआरआरएल के मुख्य महाप्रबंधक एन बाला ने पीपीटी के जरिए कार्यों के प्रगति की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि रिफाइनरी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, उसी के अनुरूप उसकी प्रदेश स्तर पर भी मोंनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल के व्यवधान के बावजूद राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी स्तर पर बकाया मुद्दों के अविलंब हल करने को कहा। उन्होने कहा कि एचपीसीएल के अधिकारी अपने संसाधनों को बढ़ाकर इसे और अधिक गति दें। साथ ही उन्होनें एचपीसीएल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर बेहतर समन्वय रखते हुए निर्माण की गति त्वरित रखने को कहा ताकि शीध्र ही इससे उत्पादन प्रारम्भ हो सके। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित कर लिए जा रहे हैं ताकि औद्योगिक विकास दिन दुनी, रात चौगुनी गति से हो सके और लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके।
    उन्होंने भविष्य के मानव संशाधनो की आवश्यकताओ से भी अवगत कराने को कहा ताकि उसी अनुरूप स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मुहैया करा कर दक्ष बनाया जा सके।
      इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह,  उपखंड अधिकारी नरेश सोनी समेत एचआरआरएल के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

ई मित्रों का व्यापक निरीक्षण, तय शुल्क से ज्यादा लेने पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिले में गुरुवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई मित्रों का व्यापक निरीक्षण किया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर से बाड़मेर जिले के जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त निदेशक, रामेश्वर लाल सोलंकी और जिला मुख्यालय से संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल एवं उपनिदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी द्वारा पंचायत समिति बायतु के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत समिति बायतु और भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी व बोड़वा में ई-मित्र केन्द्रों, विडियो वॉल, ई-मित्र प्लस मशीनों, आधार नामांकन केन्द्र, सीईएलसी (चाइल्ड एनरोलमेन्ट लाईट क्लाइन्ट) केन्द्रों और जिला मुख्यालय बाड़मेर में स्थापित अभय कमांड सेन्टर का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया, जिसके तहत ई-मित्र संचालक को रेट लिस्ट बाहर चस्पा करने और सीईएलसी नामांकन में आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण कर आमजन को इससे अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिया।
पंचायत समिति मुख्यालय बायतु पर स्थापित विडियों वॉल जो काफी समय से विद्युत कनेक्शन के कारण बन्द पड़ी थी, को पुनः चालू करने हेतु सहायक प्रोग्रामर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आधार नामांकन केन्द्र और ई-मित्र केन्द्र पर उपस्थित आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया एवं सुझाव लिये।
निरीक्षण के दौरान इनके साथ पंचायत समिति बायतु के नोडल अधिकारी देवेन्द्र कुमार सोलंकी, सहायक प्रोग्रामर, हनुमान राम चौधरी, सूचना सहायक उपस्थित रहे। अभय कमांड सेन्टर के तहत फाइबर को कार्य धीमी गति से चलते देखकर कम्पनी के मैनेजर से वार्तालाप कर कार्य में गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
-0-



प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पर्याप्त पेयजल भण्डारण की हिदायत

 60 दिन के क्लोजर को व्यापक प्रचारित करें

बाड़मेर, 24 फरवरी। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में मार्च-मई के दौरान 60 दिवस नहरबंदी किया जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जब नहरों में केवल पेयजल के लिए जल प्रवाह हो उस दौरान पुलिस प्रशासन, सिचाई विभाग एवं राजस्व विभाग आपसी सामन्जस्य एवं सहयोग बनाकर सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करे। उन्होने नहर बंदी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन में व्याप्त आंशका दूर हो सकें तथा लोगों द्वारा भी व्यक्तिगत स्तर पर जल संग्रहण किया जा सकें। उन्होने बताया कि नहर बंदी के दौरान व्यक्तिगत टेªक्टर, टैंकर, ऊॅटगाड़ा आदि द्वारा हैडवर्क्स से भरने का बहुतायत रहता है, जिससे जल वितरण व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है एवं अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता रहता है। इस स्थिति को नियत्रित करने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर ऐसे संवेदनशील हैड वर्क्स पर पूर्ण नियंत्रण एवं पुलिस व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ऐसे हैड वर्क्स पर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

उपखण्ड स्तर पर योजनाओं की होगी माइक्रो मॉनिटरिंग

 राजस्व अधिकारियों की बैठक

लम्बे समय से बकाया राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश  
बाड़मेर, 24 फरवरी। जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखण्ड स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कीे जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक फोकस फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर होता है, इसलिए उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक लेवल पर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष हर शनिवार को दो फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण कर धरातल पर उनकी पड़ताल करें एवं अपनी साप्ताहिक बैठक में सभी फ्लैगशिप योजनाओं की संबंधित ब्लॉक में प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर प्रति सप्ताह नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक की जाए तथा इसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा के साथ जन समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि साप्ताहिक बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, बजट घोषणाओं की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होने उपखण्डवार वृद्धावस्था, विधवा, विशेष निशक्तजन पेंशन, पालनहार एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
आगामी प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत फोलोअप कैम्प की क्रियान्विति के संबंध में जिला कलक्टर ने चर्चा की तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को व्यापक कार्ययोजना तैयार करने, अभियान के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के विभागवार लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने भूमि अवाप्ति मुआवजा भुगतान के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन, भुगतान एवं डाटा अपडेशन कार्य की समीक्षा की तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




जिला प्रशासन की पहल, जन शिकायतों के त्वरित निराकरण को सिंगल नम्बर

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने नई पहल करते हुए बाड़मेर जिले में आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के लिए सिंगल नम्बर जारी किया है। इस पर वाट्सअप एवं मोबाइल कालिंग के जरिये शिकायत प्रेषित की जा सकेगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले में विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यो, जन सेवाओं से संबंधित समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों के लिए अब एक सिंगल मोबाइल नम्बर जारी किया गया है। इस पर संबंधित शिकायत वाट्सऐप से भी की जा सकती है। यह सिंगल मोबाईल नम्बर 6367753425 है।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मोबाइल नम्बर 6367753425 पर प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करंेगे तथा कार्य की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जिला कलक्टर को उपलब्ध कराएंगे।
इस सिंगल नम्बर की व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ को नोडल अधिकारी एवं उक्त कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-


मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

गिड़ा में चयनित 17 अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्ति पत्र

बाडमेर, 22 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस. आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एस.एस.सी.आई. रिजनल टेªनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिापालसिंह एवं प्रधानाचार्य चतराराम द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। राउमावि गिड़ा में भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 58 युवाओं ने भाग लिया उनमें से 17 युवाओ का चयन किया गया।  

     इसी कड़ी में अंतिम भर्ती 23 फरवरी को राउमावि रामूबाई बाड़मेर में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी, इसमें शेष रहे जिले की सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते है। सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड के 325 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्टेªशन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए प्रथम वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।
-0-



आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

 बीस सूत्री कार्यक्रम

बाडमेर, 22 फरवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह जनवरी तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर बन्धु ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने आजीविका कार्यक्रम के तहत प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। वहीं मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत गौड़ ने बिंदुवार लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी दी।
-0-




जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

आंकड़ो की बजाय लोगों को मिले वास्तविक लाभ

बाड़मेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने जनहित से जुड़े कार्यो की प्राथमिकता तय करने के बाद में विभिन्न योजनाओं को फ्लैगशिप घोषित कर उसे रोल मॉडल के रूप में क्रियान्वित करती हैं। इन योजनाओं से लोगों के व्यापक हित के मध्य नजर इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, जन आधार कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना आदि फ्लैगशिप योजना के लक्ष्य हर हाल में पूरे करके गुणात्मक परिणाम देने के लिए संबंधित विभागो को पाबंद किया।
    जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
  बैठक में उन्होने अवैध खनन की रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन, राशनकार्ड से जनाधार सीडिंग करने, सिलिकोसिस के प्रकरणों के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर इनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदना के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने हर फ्लैगशिप योजना की जानकारी दी।
-0-






अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण गति परीक्षा 25 को

बाड़मेर, 22 फरवरी। अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत नियुक्त मृतक आश्रित कर्मचारी जिनके द्वारा 30 नवम्बर, 2021 तक कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा कराये गये है, उनकी कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा 25 फरवरी, 2022 को प्रातः 10 बजे से एमबीसी राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्नाई ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 23 फरवरी, 2022 से www.barmer.rajasthan.gov.in पर दस्तावेज सेक्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त आईडी/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
-0-

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा प्रबंधकारिणी की बैठक 2 मार्च को

बाड़मेर, 22 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2022 की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 2 मार्च को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जे.पी.नन्दवानी ने बताया कि कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, उप समितियों का गठन, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, जल एवं विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, राशन एवं चारा व्यवस्था समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

वांछित अपराधियों पर पांच-पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 22 फरवरी। वांछित अपराधी लालसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी मारूडी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर एवं कानसिंह पुत्र दुर्गसिंह जाति राजपूत निवासी मारूड़ी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच-पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 19/19 धारा 420, 406, 409, 467, 468, 471, 477ए, 201, 120बी भादस पुलिस थाना एसओजी में आरोपी लालसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी मारूडी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर एवं कानसिंह पुत्र दुर्गसिंह जाति राजपूत निवासी मारूड़ी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर जिला बाड़मेर वांछित चल रहे हैं।
उन्होने बताया कि उक्त वांछित अपराधियान को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उनके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच-पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधियान के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

पॉलिटेक्निक कॉलेज मे विधिक साक्षरता पर व्याख्यान

बाड़मेर, 22 फरवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में विधिक साक्षरता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ सुश्री हिमानी कच्छवाहा अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2 द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, एसिड अटैक तथा अन्य इस प्रकार की प्रवर्तियों में शामिल नहीं होने की सलाह दी तथा इन घटनाओं से सम्बंधित कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष कमल पँवार ने विद्यार्थियों से बुरी प्रवृतियों से दूर रहने और विभिन्न कानूनों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया तथा मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान के प्रवक्ता प्रशांत जोशी ने विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी से सम्बंधित वेबसाइट  https://nalsa.gov.in/ के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर प्रवक्तागण संजय शर्मा, प्रियंका मीना, सूर्य प्रकाश, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक ओमाराम तथा सह-समन्वयक शैलेन्द्र कुमार सैनी ने किया।
-0-

अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई, एक जेसीबी एवं एक डम्पर जब्त

फरवरी माह में अब तक 17 प्रकरणों में 31.24लाख की पैनेल्टी वसूल

बाड़मेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार खनिज विभाग/एसआईटी मय आरएसी द्वारा 21फरवरी को रात्रि में आकस्मिक चैंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की छापामारी करते हुए खनिज बजरी के अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर एक जेसीबी को जब्त किया जाकर पुसिल चौकी जसोल की सुपुर्दगी में दिया गया तथा एक डम्पर की खनिज मुर्रम के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने के कारण जब्त किया जाकर पुलिस चौकी पायला में सुपुर्दगी में खडे. करवाया गया।  
खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि 1 फरवरी से 21 फरवरी तक खनिज विभाग मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन के कुुल 17 प्रकरण बनाकर पेनेल्टी मय कम्पाउड एवं एनजीटी फीस की कुल राशि रू 31.24 लाख वसूल किये गये। खनिज बजरी के अलावा अन्य खनिजों के कुल 5 प्रकरण बनाकर पेनेल्टी राशि व कम्पाउड फीस की कुल राशि रू  4.58 लाख वसूल किये गये। उन्होने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध एसआईटी दलों व खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 22 फरवरी को

बाड़मेर, 21 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार 22 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक के साथ ही स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। 

मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि बैठक में संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

-0-


शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री का निरीक्षण

बाड़मेर, 21 फरवरी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में शिकायत के आधार पर सोमवार को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि तहसीलदार प्रेमसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ता स्टेशन रोड़ बाडमेर प्रतिष्ठान जीवण मिष्ठान भण्डार स्टेशन रोड बाडमेर में मिलावट होने के अंदेशे पर प्रतिष्ठान पर छापा डाला। टीम द्वारा प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया और अलग-अलग खाद्य सामग्री प्रतिष्ठान पर रखी पाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिष्ठान पर कार्यवाही करते हुए चासनी (पानी एवं शक्कर से निर्मित), यूज्ड खाद्य तेल (रिफाईन मूंगफली तेल), नमकीन ब्रान्ड जीवण तीन नमूने वास्ते जॉच लिये गये। जॉच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इस तरह की कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेगी। इस पर बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
-0-

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बाड़मेर, 21 फरवरी। दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल इन्दिरा कॉलोनी बाडमेर में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सं0 1 राहुल चौधरी एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 1 श्रीमती शालिनी चौधरी ने छात्रों को सामाजिक न्याय, बच्चों से संबंधित कानून एवं अन्य संवैधानिक कानूनी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के करीब 150 छात्रों एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहें। विद्यालय के निदेशक हनुमानराम पुरबिया एवं प्रधानाध्यापक राणाराम गोयल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायालय के रीडर ओमाराम राणा ने किया।
-0-




सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाने और संचालन कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 21 फरवरी। मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने और संचालन करने के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर के पत्रानुसार मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बाडमेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने, बनाने और संचालित करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड अधिनियम 2006 के तहत गठित पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा अधिकृत इकाई है। एजीपी इंजीएण्डपी समूह की भारतीय शाखा है जो मूल कम्पनी है और तरल प्राकृतिक गैर (एलएनजी) की दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रदाता है। यह एक एकीकृत गैस लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया भर के नए बाजारों में डानस्ट्रीम ग्राहकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती प्राकृतिक गैर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें सोर्सिग, आपूर्ति से लेकर डिलीवरी तक की आवश्यकता के अनुसार सम्पूर्ण गैर मूल्य श्रृंखला शामिल है। उन्होने बताया कि मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने और संचालन करने के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-

वांछित अपराधी पर पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 21 फरवरी। वांछित अपराधी धनाराम पुत्र खरथराम जाति जाट निवासी रोहिली पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 72 दिनांक 27 मार्च, 2021 धारा 342, 376डी भादस पुलिस थाना महिला के प्रकरण में अपराधी धनाराम पुत्र खरथराम जाति जाट निवासी रोहिली पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर वांछित चल रहा है।
उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

बाड़मेर, 21 फरवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं, कोविड वैक्सीनेशन एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल पहुंचा धरातल पर

ग्रामीणों ने बताई चारे-पानी तथा रोजगार की समस्या

बाड़मेर, 17 फरवरी। अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने चारे एवं पानी की दिक्कत के साथ रोजगार की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने केंद्रीय दल से अधिकाधिक राहत दिलाने का अनुरोध किया।
भारत सरकार के अंतर मंत्रालयिक दल में शामिल केंद्रीय जल आयोग के निदेशक एच एस सेंगर तथा नीति आयोग के सहायक निदेशक शिव चरण मीणा ने गुरुवार को चौहटन, घोनिया, जैसार, रामसर, हाथमा, भादरेश, निम्बानियो की ढाणी, माधसर, आकड़ली एवं भांडियावास गांवों में सूखे की स्थिति का जायजा लिया।
  सर्वप्रथम केद्रीय अध्ययन दल एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने पंचायत समिति सभागार चौहटन में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर सूखे से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान चौहटन प्रधान रूपाराम ने क्षेत्र में पानी, चारे इत्यादि की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होने जिन गरिब किसानों के किसान कार्ड नहीं है, उन्हें भी अनुदान की राशि दिलाने की बात कही। तत्पश्चात केन्द्रीय अध्ययन दल ने घोनिया एवं जैसार में किसानों से रूबरू होकर उनकी बात सुनी।
  इस दौरान जेसार में ग्रामीण कलाराम ने बताया कि उसने 29 बीघा जमीन में खरीफ की फसल बोई थी, जो समय पर पानी नही बरसने से बर्बाद हो गई। वही घोनिया में कृषक उम्मेद सिंह ने चारे एवं पानी की दिक्कत के साथ रोजगार की समस्या से अवगत कराया।
  इसके पश्चात केन्द्रीय अध्ययन दल ने फिल्ड निरीक्षण कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया एवं प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। केन्द्रीय दल ने रामसर पंचायत समिति में जन प्रतिनिधियों एवं सूखे से प्रभावित किसानों के साथ बैठक लेकर हालातों का जायजा लिया। यहां ग्रामीणों नेे केन्द्रीय दल का स्वागत किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पशुधन के पालन में आ रही समस्याओं, चारे की कमी, पेयजल समस्या सहित सूखे से फसल खराबे के बारे में अवगत कराया। मोहम्मद हैयाब एवं इब्राहिम खान ने चारे-पानी एवं रोजगार की समस्या के समाधान करने की बात कही। दोस्त मोहम्मद ने बताया कि इस बार क्षेत्र में बारिश नहीं होने से खरीफ की फसलें नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने अनुदान की राशि एवं फसल बीमा की राशि दिलवाने की बात रखी।
जेसार में केन्द्रीय अध्ययन दल ने स्थानीय पेयजल संग्रह के श्रेष्ठ नमूने टांको का निरीक्षण किया तथा पेयजल की उपलब्धता की ग्रामीणों से जानकारी ली।
इसके पश्चात केन्द्रीय अध्ययन दल ने रामसर तहसील क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति बायतु में प्रभावित किसानों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर सूखे से उत्पन्न स्थिति विशेषकर पशुधन संरक्षण, चारे, पानी एवं रोजगार की उपलब्धता तथा इससे निपटने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। इस दौरान प्रधान ने बताया कि कम बरसात के कारण पैदावार नहीं हो पाई एवं क्षेत्र में सूखे की स्थिति है। वहीं गुलाम मोहम्मद ने पशुधन के लिए चारा डिपो प्रारम्भ करने एवं मनरेगा के तहत 100 दिवस की बजाय 150 दिवस तक रोजगार उपलब्ध करवाने की बात रखी गई।
इसके पश्चात केन्द्रीय दल ने निम्बानियो की ढाणी में सूखे की स्थिति का जायजा लिया। दल ने माधसर एवं दुधवा में भी खेतों में किसानों के बीच संवाद किया। वहीं किसानों ने बारिश नहीं होने से खरीफ की फसल को हुए नुकसान एवं पशुधन संरक्षण में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया।
    दल के क्षेत्र भृमण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, चौहटन उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, अधीक्षक अभियंता भरत सिंह, कृषि उपनिदेशक वी एस सोलंकी एवं राहत शाखा के मदनलाल कुमावत साथ रहे।
-0-








केन्द्रीय अध्ययन दल ने बाड़मेर में जाने अकाल के हालात

सूखे से प्रभावित 5.40 लाख किसानों एवं 52 लाख पशुधन को राहत की दरकार

बाड़मेर, 17 फरवरी। भारत सरकार के अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल ने गुरुवार को बाड़मेर जिले में अकाल के हालात का जायजा लिया।
    खरीफ फसल में सूखे की स्थिति के कारण हुए नुकसान के आंकलन के लिए बाड़मेर पहुंचे अन्तर मंत्रालय केन्द्रीय दल ने गुरुवार को कलेक्टरेट में जन प्रतिनिधियों, एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की और क्षेत्रवार, विभागवार एवं प्रवृत्तिवार विस्तृत जानकारी ली।
  जिला कलक्टर लोक बन्धु ने केन्द्रीय अध्ययन दल को जिले की भौगोलिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं आदि के मद्देनजर सूखे व इससे प्रभावित जनजीवन और पशुओं पर पड़ने वाले प्रभाव के साथ ही इससे संबंधित तमाम पहलुओं पर पीपीपी के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया और दल से आग्रह किया कि जिले के इन वास्तविक हालातों और तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त सहायता मुहैया कराई जाए।
बैठक में केन्द्रीय अध्ययन दल के अधिकारियों केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक एच.एस. सेंगर एवं नीति आयोग नई दिल्ली के सहायक निदेशक शिवचरण मीणा ने जिले के हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और खरीफ में सूखे की स्थिति के कारण हुए नुकसान के बारे में कृषि, पशुपालन, राजस्व आदि से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और जानकारी पायी।
बैठक में राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने भी जिले को अधिक से अधिक सहायता एवं राहत मुहैया कराने का आग्रह किया और कहा कि जिले में अकाल की परिस्थितियों को देखते हुए नरेगा में रोजगार दिवसों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 150 की जानी चाहिए ताकि लोगों को रोजगार प्राप्त हो एवं आसानी से अपना जीवनयापन करने में सम्बल प्राप्त हो सके।
  केन्द्रीय अध्ययन दल के एच.एस. सेंगर ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि जिले के इन विषम हालातों के बारे में केन्द्र सरकार को अवगत कराया जाएगा और जिले को हरसंभव राहत एवं सहायता के लिए प्रयास किए जाएंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने दल का स्वागत करते हुए जिले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ फसल 2021 में जिले के लगभग 5 लाख 40 हजार कृषक प्रभावित हुए हैं जिन्हें कृषि आदान-अनुदान की राशि वितरित की जाएगी। साथ ही जिले में 52 लाख पशुधन के लिए भी चारा पानी का प्रबंध भी किया जाना है। इसके लिए आगामी दिनों की योजना, ग्रीष्मकाल में पेयजल परिवहन आदि पर विस्तार से जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने जिले में फसलों से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मरुस्थलीय क्षेत्र होने तथा विषम भौगोलिक हालातों के चलते क्षेत्र में सूखे व अकाल के कारण किसानों और पशुओं के लिए कई समस्याएं सामने आती हैं और इससे जनजीवन दुष्प्रभावित होता है।
  राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि अपर्याप्त बारिश के कारण जिले में अकाल की बारंबारता होती है एवं ऐसे में गायों एवं पशुधन को बचाना मुश्किल हो जाता हैं एवं लोग अपने पालतू पशुओं को भी आवारा छोड़ देते है। इसलिए चारा पानी की मांग बढ़ जाती हैं। ऐसे में पर्याप्त केंद्रीय सहायता की आवश्यकता बहुत ज्यादा है।
इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने दल को बताया कि विस्तृत भू भाग में फैले जिले में बरसात कम होने के कारण अकाल के हालात बने रहते हैं। इस बार भी जुलाई के बाद बारिश नहीं हुई। इससे किसानों की बोयी गई फसलें खराब हो गई। जाहिर है कि ऐसे कठिन हालातों में पशुधन को बचाने के लिए जल्द से जल्द व्यापक पैमाने पर राहत एवं सहायता के साथ ही पशु शिविरों के संचालन, पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराने और भूमिहीन पशुपालकों के पशुओं के लिए भी पशु शिविरों का लाभ दिए जाने की आवश्यकता है।
  बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती जेठी देवी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, पेयजल, कृषि, पशुपालन सहित तमाम महत्वपूर्ण विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
-0-






बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 16 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे जालोर पहुंचेगें, जहा वे पूर्व मंत्री स्व. श्री भगराज चौधरी को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे व उनके शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2ः30 बजे जालोर से पस्थान कर वाया सिणधरी सायं 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगें। वे गुरूवार को रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे शुक्रवार 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

केन्द्रीय अध्ययन दल आज लेगा सूखा प्रभावित इलाकों का जायजा

जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों से चर्चा कर करेगा खराबे का आकलन

बाड़मेर, 16 फरवरी। भारत सरकार का अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्यययन दल गुरूवार को जिले के सूखे से प्रभावित इलाकों का दौरा कर सूखे की स्थिति का आंकलन करेगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव रितेश चौहान के नेतृत्व में केन्द्रीय अध्ययन दल गुरुवार को बाड़मेर पहुंचेगा। यहां सर्वप्रथम जिला मुख्यालय पर कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 9 बजे केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाकर सूखे की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। दल जिले के जनप्रतिनिधियों से फिडबैक लेगा एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित जानकारी लेगा।
    इसके बाद केंद्रीय दल चौहटन, रामसर एवं बायतु पंचायत समिति के अभावग्रस्त गावों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा। दल चौहटन, धौनीया, जेसार, रामसर, हाथमा, भादरेश, निम्बानियो की ढाणी, बायतु एवं माधसर में खेतों में जाकर मौके पर फसल खराबे एवं चारा-पानी प्रबंधन का जायजा लेगा। दल किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर अकाल प्रबंधन एवं आवश्यकताओ का आंकलन करेगा।
-0-

फसल खराबे पर मुआवजे के तहत 126 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले की धोरीमना, बाड़मेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के धोरीमना, बाडमेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, समदडी, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के 81152 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 10,45,457,319 रूपये, तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के धोरीमना, बाडमेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, समदडी, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के 37922 एसएमएफ कृषकों को 221558961रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

फसल खराबे पर दो लाख रूपये का कृषि आदान अनुदान

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले के गडरारोड़ एवं शिव तहसील क्षेत्रों के फसल खराबे से प्रभावित 17 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु कुल 2 लाख 31 हजार 200 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बजट आवंटन के आधार पर 50-75 प्रतिशत खराबे वाले गडरारोड तहसील क्षेत्र के 10 अदर देन एसएमएफ कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 136000 रूपये  तथा शिव तहसील क्षेत्र के 7 कृषकों को 95200 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...