बुधवार, 29 नवंबर 2017

नए सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नम्बर जारी होंगे

                बाड़मेर, 29 नवंबर। एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नंबर जारी होंगे।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि पूर्व में प्रचलित प्रान फार्म सीएसआरएफ-1 को सीआरए द्वारा 24 नवम्बर 2017 से बन्द कर दिया गया हैं। उसके स्थान पर नये प्रान नम्बर जारी करवाने के लिए सीएसआरएफ फार्म जारी किये गया हैं। जो एनेक्सर एस-5 के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर 2 प्रतियों में इस कार्यालय को भिजवाना होगा। चारण ने बताया कि समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाए जाए। उनके मुताबिक यदि किसी कार्मिक की ओर से पूर्व में ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उस प्रान को डीटीओ कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरित करवाने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवाए। उन्होंने बताया कि आईएसएस-1 फार्म के साथ बैंक डिटेल सत्यापन के लिए कैन्सिल चैक, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे।

फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी

                बाड़मेर, 29 नवंबर।  राज्य सरकार के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रशिक्षु राज्यकर्मियों के कार्यग्रहण के साथ ही तत्काल प्रान जारी कराने की कार्यवाही की जाए।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान जारी होने के पश्चात ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा वेतन बिल आहरित किये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एनपीएस कार्मिक का बिना प्रान के वेतन बिल पारित नहीं किया जाएगा। एनपीएस के परिवीक्षाधीन कार्मिकों की 01 अक्टूबर 2017 से देय पारिश्रमिक दर पर 10 प्रतिशत राशि एनपीएस अंशदान के रूप में कटौती की जाएगी। यदि किसी कार्मिक को नये वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के फलस्वरूप फिक्स पारिश्रमिक का कोई भुगतान कारण वर्तमान वेतन के अलावा किया जाता है तो उसमें से पारिश्रमिक अन्तर राशि के 10 प्रतिशत के बराबर एनपीएस कटौती एरियर के रूप में और काटी जाएगी। चारण ने बताया कि उक्त अनुसार 10 प्रतिशत कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोष कार्यालय में संबंधित बीमा सहायक की ओर से वेतन विपत्र आक्षेपित किया जाएगा।

रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान

                बाड़मेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर लाभांवित होने की बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राणासर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी,बिजली, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी परिवेदनाएं ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसका निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस दौरान मनरेगा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित ई-मित्रा पर मिलेगा प्रमाण पत्र : पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के दौरान पंजीकरण करवाने वाले दिव्यांगांे को संबंधित ई-मित्रा से प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित ई-मित्रा पर निःशुल्क प्रमाण पत्र संबंधित लाभार्थियांे को उपलब्घ करवाने की व्यवस्था की गई है। 




सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे निकली साइकिल रैली

                बाड़मेर, 29 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के 52 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली निकाली गई।

                जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली को सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम एंव बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हॉल से चोहटन रोड होते हुए शहीद सर्किल, इंद्रा सर्किल, से होते हुए वापस टाउन हॉल पहुंची। जहां पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सीमा सुरक्षा बल के गौरवमयी इतिहास के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ हर स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहता है। उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बीएएसफ के स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। बाड़मेर में रक्त की कमी को देखते हुए इस बार 30 नवंबर को बाड़मेर के  सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 1 दिसंबर को सेक्टर मुख्यालय में बड़ा खाना का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जवानों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा देश के जवान सीमा पर मुस्तैद होने से ही अमन चैन बरकरार है। उन्हांेने बीएसएफ को रक्षा की पहली दीवार बताते हुए बधाई दी। इस अवसर पर  कमांडेंट शाम कपूर, कमांडेंट एस.एस. सेहरावत कमांडेंट एच.एस.तोमर, कमांडेंट स्वर्ण देव ,डॉ पी.के. राय , द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, आलोक भूषण, रामबीरसिंह समेत विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।



जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक एक दिसम्बर को

                बाड़मेर, 29 नवंबर।  जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में एक दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैम्प का आयोजन

                बाडमेर, 29 नवम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत 27 से 29 नवम्बर तक ग्राम भादरेश, कमाईपुरा, ईसरपुरा एवं पुनसिया में ग्राविस संस्थान उपकेन्द्र बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान एवं राजवेस्ट पावर लि0 भादरेस के सहयोग से मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया।

                उक्त मेडिकल कैम्प में ग्राविस अस्पताल तिवरी के डॉ. बीरबल परिहार एवं सहयोगी जोगिन्द्रसिंह द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच कर इलाज किया गया। केन्द्र व्यवस्थापक श्रीकान्त भारद्वाज ने बताया कि इन तीन दिनों में कमोईपुरा में 31, ईसरपुरा में 65 एवं पुनसिया में 66 सहित कुल 162 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताये गये। 



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...