रविवार, 6 दिसंबर 2020

समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित जिला निर्वाचन अधिकारी एव पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

बाड़मेर, 6 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिले में समस्त मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण के लिए 21 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत रविवार को शिविर आयोजित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने रविवार को लीलाला, बायतु पनजी, कवास, ढूंढा तथा निम्बनियो की ढाणी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक सोहनलाल शर्मा ने सरवड़ी तथा पचपदरा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
अभियान की कलेक्ट्रेट में समीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक शर्मा ने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan-nic-in पर आमजन के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर 2020 के मध्य कोई भी पात्र व्यक्ति जो संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर मीणा ने बताया कि यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता की ओर से प्रारूप-7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एवं मतदाता सेवा पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। सभी आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं अथवा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल  voterportal-eci-gov-in पर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने आव्हान किया कि ऐसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने सभी ईआरओ को सक्रियता से अभियान में कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई समेत सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मौजूद थे।
-0-

राजकीय महाविद्यालय में कल होगी मतगणना मतगणना की तैयारिया पूरी, बिना पास प्रवेश नही

 पंचायतीराज चुनाव 2020

बाडमेर, 6 दिसम्बर। पंचायतराज आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव की मतगणना मंगलवार 8 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय में होगी। मतगणना की तैयारियों के अन्तर्गत रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि मतगणना दो चरणों में सम्पन्न होगी। मतगणना के प्रथम चरण में प्रातः 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंचायत समिति सदस्य की मतगणना होगी। जबकि द्वितीय चरण में अपराह्न 2 बजे से 6 बजे तक जिला परिषद् सदस्यों की मतगणना की जाएगी।
मीणा ने बताया कि मतगणना के दौरान रिटर्निंग अधिकारी केवल चार प्रकार के व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति स्वीकृत करेंगे। जिनमें मतगणना के लिए नियुक्त गणन पर्यवेक्षक एव गणन सहायक, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक एवं अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं एक गणन अभिकर्ता शामिल है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र पर मतगणना अभिकर्ताओं को निर्धारित प्रारूप में उनके नियुक्ति पत्रों व बैजों की जांच के उपरान्त ही प्रवेश करनें दिया जायेगा। गणन अभिकर्ताओं, अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना कार्य के बीच मतगणना कक्ष से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा और एक बार बाहर जाने के पश्चात पुनः मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में केवल पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रातः 7ः30 से 8ः30 के बीच प्रवेश दिया जाएगा तथा दूसरे चरण में 12 से 12ः30 बजे जिला परिषद सदस्य के लिए प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल का प्रवेश निषेध रहेगा तथा किसी को भी मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि भी वर्जित रहेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की समस्त व्यवस्थाएं राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए की जाएंगी। उन्होंने सभी प्रवेश द्वारो पर सभी आगन्तुकों का तापमान जांचने एवं सेनेटाइज करने को कहा तथा किसी कोरोना संदिग्ध को प्रवेश नही देने को कहा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा सभी पॉइंट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर अभ्यर्थियो तथा गणन अभिकर्ताओं एवं मतगणना कार्मिकों के लिए प्रवेश की पृथक-पृथक् व्यवस्था रहेगी। वही मतगणना केंद्र पर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के बारे में बताया कि सिणधरी रोड से आने वाले वाहनों को शहीद सर्किल तथा शहर से आने वाले सभी वाहनों को आदर्श स्टेडियम में पार्क करवाया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू समेत सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी तथा विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।।
-0-

गृह रक्षा के 58 वें स्थापना दिवस पर झण्डारोहण

बाड़मेर, 6 दिसम्बर। रविवार को गृह रक्षा के 58 वें स्थापना दिवस पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर कार्यालय में समादेष्टा रवि व्यास द्वारा औपचारिक रूप से झण्डारोहण किया गया।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि समारोह कोविड-19 की गाइडलाईन्स की पालना एवं सोशल डिस्टेन्स के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के संदेश का पठन किया गया। इस दौरान प्लाटून कमाण्डर भोम सिंह, मुख्य आरक्षी चुन्नी लाल, अशोक सिंह एवं प्रयाग सिंह उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...