रविवार, 11 जून 2023

जिले में अब तक 5 लाख 84 हजार से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

30 लाख 50 हजार से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

 बाडमेर, 11 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 5,84,556 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 30,50,507 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,66,646, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,66,646, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,745,75, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,52,370, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 41,817, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,83,330, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,45,133, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,81,791, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,26,965, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,294 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 30,50,507 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। 
-0-

बाण्डाबेरा, कागो की ढाणी और कांखी ग्राम पंचायत पर सोमवार, 12 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 11 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 12 जून को जिले में पंवारिया तला, अम्बो का बाड़ा, रानीगांव, चान्देसरा, भीमड़ा, कोशले की ढाणी, जीवाणियों की ढाणी, खड़ीन, जुणेजो की बस्ती, पनोरिया, बाण्डाबेरा, कागो की ढाणी और कांखी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 व 32 के महावीर चैक, कल्याणपुरा में, वार्ड संख्या 35 के लक्ष्मीपुरा स्थित चैक में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 व 37 के राघवदास आश्रम समदड़ी रोड़ में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

ग्रामीणों को घर के निकट मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ - शाले मोहम्मद

मंत्री ने ग्राम पंचायत आकल के नवीन भवन का लोकार्पण एवं भंवार में की जनसुनवाई

बाड़मेर, 11 जून। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भंवार एवं आकल में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत आकल के नवीन भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीणों को अपने घर के नजदीक बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों का गठन किया है। इससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांव /शहरों के संग अभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां इंदिरा गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, रोजगार गारंटी, विद्युत बिल सब्सिडी सहित तमाम प्रकार की योजनाओं में पंजीकृत करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान एवं समावेशी विकास के लिए कई प्रकार के नवाचार कर विकास कार्य करवाए हैं। अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं आवासीय सुविधा देने के उद्देश्य से राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास, राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुप्रिति कोचिंग योजना, डिबीटी वाउचर योजना, राजस्थान मदरसा बॉर्ड से पंजीकृत मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों में कम्प्यूटर, खेलकूद सामग्री, आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए भवन निर्माण एवं गणवेश सहित तमाम प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। बाड़मेर के बुराहान का तला, अभे का पार, सेड़वा एवं रमजान की गफन में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय संचालिए किए जा रहे हैं। अभिभावक अपनी बेटियों का नामांकन करवाकर तालीम दिलाएं। राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह, विधायक पदमाराम,बिसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, श्रम सलाहकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गफूर अहमद,बशीर खान धारेजा, वक्फ कमेटी के जिला अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद नेगरड़ा, कंडा खान धारेजा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान समेजा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज़ दर्श, सचिव इलम दीन समेजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। 
मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने भंवार, आकल में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। सरकार आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के लिए कृत संकल्प है। मंत्री की जनसुनवाई में पेयजल, शिक्षा, चिकत्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्पसंख्यक मामलात सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...