शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा भारी बरसात की चेतावनी, उपखण्ड अधिकारियों को पुख्ता प्रबन्धन के निर्देश जारी

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान अनुसार 18 से 20 सितम्बर तक जिले में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीलय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आपदा राहत से संबंधित विभागों (यथा जोविविनिलि, सानिवि, जन स्वा. अभि. विभाग, चिकित्सा, पुलिस, जल संसाधन, ग्रामीण विभाग, नगर परिषद) की बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी करने तथा विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले में समस्त निजी एवं राजकीय अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालयों, नगर परिषदों एवं पंचायत समितियों में 24ग्7 राउण्ड द क्लॉक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा नियंत्रण कक्ष में आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरण रखवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होने तैराकों की सूची अपडेट करने, मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर पर जेसीबी, ट्रेक्टर एवं अन्य राहत संसाधनों की सूची अपडेट कर तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होने अपने क्षेत्र के ग्राम सेवक, पटवारी, एएनएम आदि को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबन्द करने, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आवश्यक उपकरण एवं सामान रखवाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी के बहाव एवं डूब क्षेत्र में आने वाली बस्तियों का चिन्हीकरण एवं इन क्षेत्रों के समीप उच्चे स्थानों पर आवश्यकतानुसार सरकारी भवनों को आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित करने को कहा।
उन्होने ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद के माध्यम से आमजन को भारी नुकसान के प्रति सावधान करने एवं एहतियाती उपायों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
-0-

विधिक साक्षरता कैम्प आयोजित

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। ताल्लुका विधिक साक्षरता बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 1 बाडमेर राहुल चौधरी एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 2 श्रीमती अंबिका सांलंकी द्वारा सिद्धार्थ गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय राय कालोनी में विधिक जागृति कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प के दौरान छात्र-छात्राओं को संवैधानिक कर्तव्य, मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया। कैम्प में विद्यालय के छात्र-छात्रों के अलावा पैनल अधिवक्ता प्रतापसिंह राठौड, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 24 को

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार 24 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।  
-0-

पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव

 चुनाव शाखाओं का गठन, अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिनियुक्त

बाड़मेर, 17 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव सुचारू एवं समय पर सम्पन्न कराने हेतु चुनाव शाखाओं का गठन किया जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके कार्यालय से चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किए गए कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यालय में उपस्थित देने हेतु पाबन्द करे ताकि पंचायत उप चुनाव समय पर एवं संचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होने चुनाव संबंधी कार्य की महत्वता को ध्यान में रखते हुए प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे तत्काल प्रभाव से आवंटित कार्य प्रारम्भ करे। आदेशों की अवहेलना किए जाने पर निर्वाचन नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
-0-

पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम निर्धारित, 28 सितम्बर को होगा मतदान

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के दिनाक 15 जून, 2021 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने के सन्दर्भ में निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि एक जनवरी, 2021 के आधार पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उप सरपचं एवं वार्ड पचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि जिले में 3 सरपंच, 6 उपसरपंच एवं 65 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
यह रहेगा उप चुनाव का कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में उप चुनाव के लिए सोमवार 20 सितम्बर को नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी की जाएगी। उन्होने बताया कि बुधवार 22 सितम्बर को प्रातः 10 से 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी तथा इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि मंगलवार 28 सितम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि उप सरपंच का चुनाव बुधवार 29 सितम्बर को होगा। उप सरपंच के चुनाव हेतु चुनाव तिथि 29 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जाएगा। पूर्वाह्न 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्र/प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय पूर्वाह्न 11 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वाह्न 11.30 बजे तक की जाएगी तथा पूर्वाह्न 11.30 से अपराह्न 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन करने का कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 12 से 1 बजे के मध्य कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
यहां होंगे उप चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिले में सरपंच पद हेतु धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जाणियों की बस्ती, गुडामालानी की ग्राम पंचायत खडाली एवं बाड़मेर की ग्राम पंचायत दरूड़ा में उप चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार उप सरपंच पद हेतु चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कापराऊ एवं भोजारिया, फागलिया की ग्राम पंचायत ओगाला, आडेल की ग्राम पंचायत आडेल, धोरीमना की ग्राम पंचायत कुम्हारों की बस्ती तथा बायतु की ग्राम पंचायत अकदडा में उप चुनाव कराया जाएगा।
उन्होने बताया कि वार्ड पंचों के उप चुनाव पंचायत समिति चौहटन में ग्राम पंचायत पोकरासर के वार्ड सं0 4 व 5, कापराऊ के वार्ड सं0 5, भोजारिया के वार्ड सं0 1, बाछडाऊ के वार्ड सं0 7 एवं देदूसर के वार्ड सं0 3, धनाऊ पंचायत समिति में ग्राम पंचायत मीठे का तला के वार्ड सं0 4, 2 एवं 8, बामणोर भंवरशाह के वार्ड सं0 6 एवं अमीमोहम्मद शाह की बस्ती के वार्ड सं0 1, फागलिया पंचायत समिति में ग्राम पंचायत हाथला के वार्ड सं0 1, ओगाला के वार्ड सं0 2, एकल के वार्ड सं0 1 व 5, गुडामालानी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत डोडावास जागीर के वार्ड सं0 3, आडेल पंचायत समिति में ग्राम पंचायत आडेल के वार्ड सं0 1, खारीया खुर्द के वार्ड सं0 4, नीम्बलकोट के वार्ड सं0 3, धोरीमना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बूल के वार्ड सं0 1, मांगता के वार्ड सं0 3, कुम्हारों की बस्ती के वार्ड सं0 3, सिणधरी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भाटा के वार्ड सं0 2, नाकोडा के वार्ड सं0 4 व 2, पायला कलां पंचायत समिति में ग्राम पंचायत लोलावा के वार्ड सं0 6, आमलियाला के वार्ड सं0 8, शिव पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बालासर के वार्ड सं0 1, रामसर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भाचभर के वार्ड सं0 4, देरासर के वार्ड सं0 6, खारा राठौड़ान के वार्ड सं0 1, बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत महाबार के वार्ड सं0 1, दूदाबेरी के वार्ड सं0 5, जाखड़ों की ढाणी के वार्ड सं0 5, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बांदरा के वार्ड सं0 6, मूढो की ढाणी के वार्ड सं0 6, बिदासर के वार्ड सं0 5, नोख के वार्ड सं0 1, सरणु चिमनजी के वार्ड सं0 5, बायतु पंचायत समिति मेे ग्राम पंचायत अकदडा के वार्ड सं0 7, निम्बाणियों की ढाणी के वार्ड सं0 5, बोडवा के वार्ड सं0 6, गिडा पचायत समिति में ग्राम पंचायत कसुम्बला भाटियान के वार्ड सं0 9, बालोतरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत मण्डापुरा के वार्ड सं0 6, सिणली जागीर के वार्ड सं0 2, गोपडी के वार्ड सं0 3, पाटोदी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत दुर्गापुरा के वार्ड सं0 1 व 2, मोहनपुरा के वार्ड सं0 3, कल्याणपुर पंचायत समिति मे ग्राम पंचायत सरपुरा के वार्ड सं0 3, कल्याणपुर के वार्ड सं0 4, समदडी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत जेठन्तरी के वार्ड सं0 9, समदडी स्टेशन के वार्ड सं0 5, समदडी के वार्ड सं0 6, राखी के वार्ड सं0 7, खण्डप के वार्ड सं0 5, गडरारोड पंचायत समिति में ग्राम पंचायत हरसाणी के वार्ड सं0 4, दुधोड़ा के वार्ड सं0 2, द्राभा के वार्ड सं0 2, गडरारोड के वार्ड सं0 4 व 8, खुडाणी के वार्ड सं0 4, सेडवा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चिचडासर के वार्ड सं0 1, सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत गोलिया के वार्ड सं0 1 तथा मैली के वार्ड सं0 2 के लिए उप चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सरपंच पद के उप चुनाव ईवीएम के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटी के माध्यम से सम्पन्न कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर उप चुनाव के संबंध में तिथिवार कार्यक्रम का निर्धारण कर अधिकारियों को उन्हें सौपे गये कार्य को समयबद्धता, कुशलता, गुणवता एवं त्रुटिरहित रूप से सम्पादित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...