शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

दीपावली को लेकर माकूल इंतजाम,चौबीस घंटे तैनात रहेंगे दमकलकर्मी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार को लेकर बाड़मेर जिले मंे माकूल इंतजाम किए गए है। इस दौरान नगर परिषद की ओर से फायरबिग्रेड की व्यवस्था करने के साथ चौबीस घंटे दमकलकर्मी तैनात रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे दीपावली के मददेनजर माकूल इंतजाम किए गए है। उनके मुताबिक बाडमेर एवं बालोतरा शहर के अलावा जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाइयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए है। जिला मुख्यालय पर आगजनी की घटना होने पर नगर परिषद के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-225781 अथवा 9414383923 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा जिला मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर भी सूचना दी जा सकती है।

नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा के साथ संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को नगरीय निकायों के आम चुनाव-2019 की घोषणा के साथ ही बाड़मेर एवं बालोतरा नगरपरिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं।
         जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगरीय निकायों के आम चुनाव-2019 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की हैं। इसके अनुसार सदस्य पद के लिए 16 नवम्बर को मतदान तथा 19 नवम्बर को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदस्य पद के लिए 1 नवम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी। लोक सूचना के साथ ही नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।  नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर रहेगी। उनके मुताबिक 6 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 8 नवम्बर तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इसके बाद 9 नवम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान तथा 19 नवम्बर मंगलवार को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 26 नवम्बर तथा उपाध्यक्ष पद के लिए 27 नवम्बर यदि आवश्यक हुआ तो मतदान एवं इसके तुरन्त बाद मतगणना होगी। उन्होंने  बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं। संबंधित नगरीय निकायों में विभिन्न विभागों के विकास कार्य जिसके कार्यादेश आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से पूर्व ही जारी किए जा चुके हैं या जो विकास कार्य पूर्व से ही चल रहे हैं वे सभी आचार संहिता से प्रभावित नहीं होंगे। नई स्कीम, नए विकास कार्य एवं नए कार्यादेश आचार संहिता के लागू होने से पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...