शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार 5 फरवरी को सायला जाएंगे

बाड़मेर, 04 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 5 फरवरी को ग्राम पंचायत जीवाणा तहसील सायला जिला जालोर जाएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 5 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे वाया बालोतरा-सिणधरी होते हुए ग्राम पंचायत जीवाणा तहसील सायला, जालोर पहुंचेगे। वे पंचायत समिति क्षेत्र सायला में दोपहर 12.30 बजे चौधरी अनार मण्डी जीवाणा का उद्घाटन तथा दोपहर 2 बजे नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानूडिया की ढाणी, साजनपुरा ग्राम पंचायत तेजा की बेरी का उद्घाटन करने के बाद रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

 बाड़मेर, 04 फरवरी। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहें।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक से पूर्व जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान सतर्कता समिति में श्रीमती किशन कंवर सरपंच ग्राम पंचायत सणाऊ द्वारा दर्ज सरहद मौजा डूंगरपुरा ग्राम पंचायत सणाऊ व मौजा आकोड़ा के मामले में अवैध खनन की वसूली करने के सहायक खनि अभियन्ता को निर्देश दिए गए। गेमरसिंह अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बाडमेर द्वारा सोनडी के खनन से निकलने वाले दूषित पानी से किसानों की भूमि बंजर होने संबंधी मामले में दूषित पानी की निकासी के लिए पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत बलाउ जाटी में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवाने के मामले को ड्राप किया गया। इसी प्रकार आम जनता कुर्जा द्वारा गोचर भूमि कुर्जा में खनन के मामले को भी ड्राप किया गया। अमृतलाल द्वारा प्रस्तुत प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ड्राप किया गया। धीराराम निवासी निम्बलकोट द्वारा प्रस्तुत गलत तरीके से बिल बनाकर सरकारी राशि उठाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी से जॉच कराने के निर्देश दिए गए। मूलाराम निवासी गालाबेरी शिवकर द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में सहायक श्रम आयुक्त को माहवार प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन एवं पैण्डिंग आवेदन की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नगाराम एवं समस्त ग्रामवासी मते का तला बूठ राठौडान द्वारा प्रस्तुत मामला भी ड्राप किया गया। श्री सांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति पचपदरा द्वारा प्रस्तुत मामले में चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुड़ी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान फोगेरा निवासी डलसिंह द्वारा मौजा फोगेरा आगोर के खसरा नम्बर 242/81का नामान्तरकरण सरकार के हक में दर्ज करने, जटियों का वास निवासी दयालचन्द द्वारा निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना की छात्रवृति का भुगतान करवाने, सिरेमल जांगिड़ द्वारा आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, शास्त्री नगर निवासी जगदीश सोनी द्वारा अतिक्रमण हटवाने, जैसिन्धर निवासी मनसुखदास द्वारा विकलांग एवं बीपीएल व्यक्ति को पी.एम. आवास दिलवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, आईसीडीएस के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहें।
-0-







जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना  

की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन
बाड़मेर, 04 फरवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पहली बार वर्चुअली आयोजित की गई। बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहें। वहीं शिव विधायक अमीन खान, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल वर्चुअली रूप से जुड़े रहे। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2022-23 की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा बताई जाने वाली जन समस्याओं एवं मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका समाधान कराएं। उन्होने अधिकारियों से जिला परिषद सदस्यों के फोन नम्बर सेव करने को कहा ताकि जन समस्याओं से अवगत कराने पर शीघ्र समाधान कराया जा सकें। उन्होने सदस्यों का आहवान किया कि जनहित से जुड़े मामलों का पूरा फीडबैक और जानकारी सदन के पटल पर रखे ताकि उनका उचित तरीके से निराकरण किया जा सकें। उन्होने अधिकारियों से पेयजल, विद्युत, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं तथा विकास योजनाओं के जुड़े कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ कराने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक अमीन खान ने कहा कि भारतमाला सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में डीएनपी क्षेत्र में अधूरे कार्य पूर्ण कराने एवं गागरिया में पुल का कार्य शुरू कराने को कहा। उन्होने बोर्डर रोड़ का कार्य गुणवतापूर्वक कर सड़कों को मजबूत करने की बात कही।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने मनरेगा योजना में निविदा प्रक्रिया में सुधार करने को कहा। उन्होने कहा कि ठेकेदार को गुणवतापूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए पाबन्द किया जाए। उन्होने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों को नई पत्रावलियां जमा करने के लिए निर्देशित करने को कहा ताकि अब तक बकाया कनेक्शनों की जानकारी मिल सकें।
इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल ने क्षेत्र में विद्युत की टिप्लिंग की समस्या का समाधान कराने तथा वॉल्टेज मेन्टेन रखवाने को कहा। वहीं विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, विद्युत के ढीले तार दुरस्त कराने तथा पुराने जल स्त्रोतों की उचित देखरेख कर उन्हें चालू कराने को कहा। उन्होने कहा कि पेयजल के बड़े प्रोजेक्ट में अलग से तकनीकी पद स्वीकृत किए जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण एवं एक्सन टेकन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा।  
बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया तथा संबंधित विभाग से उचित जवाब की जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद सदस्यों के अलावा जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहें।  
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...