शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 8 जुलाई को

                बाड़मेर, 07 जुलाई। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, जयपुर एवं प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्रिलिटीगेशन के मामलों के निस्तारण के लिए शनिवार, को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।

                राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर में नियमित लोक अदातल का आयोजन होगा,जिसमें पदासीन न्यायाधिपति एवं एक सीनियर अधिवक्ता, अध्यक्ष व सदस्य, राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिदिन की तरह सुनवाई कर पक्षकारों में समझाइश करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करेंगे। जैन ने बताया कि लोक अदालत में पेंशन, सेवानिवृत्ति लाभ, एन आई एक्ट के मामले, पारिवारिक मामले, औद्योगिक विवाद, स्थानान्तरण, पेंशन, चयनित वेतन श्रृंखला, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेशों के विरूद्ध दायर याचिका, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के अवार्ड के विरूद्ध अपीलें, जेडीए से संबंधित विवाद, पैरोल व प्रिलिटिगेशन आदि से संबंधित प्रकरणों को सम्मिलित किया गया है। इसी तरह प्रदेश की समस्त अधीनस्थ अदालतों में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों के लिए न्यायालयों में लम्बित एवं प्रिलिटिगेशन के करीब 1 लाख 77 हजार 360 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। इन प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए ही पीठासीन न्यायिक अधिकारियों की लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया है।

बीएलओ रविवार को मतदान केन्द्रांे पर उपस्थित रहेंगे

                बाड़मेर, 07 जुलाई। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर के समस्त बीएलओ को रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक मतदान केन्द्रांे पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर मतदाता पंजीकरण के लिए फार्म नंबर 6 प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।

                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि समस्त पर्यवेक्षकांे को अनिवार्य रूप से अपने से संबंधित सभी मतदान केन्द्रांे का भ्रमण कर सूचित करने के निर्देश दिए गए है। अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 13 को

                बाड़मेर, 07 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत जिला कलक्टर व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनेंगे। अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के उपरांत जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।

स्वाधीनता दिवस के संबंध मंे बैठक 11 जुलाई को

                बाड़मेर, 07 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 11 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है। अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को अपने विभाग के संबंधित कार्यक्रमांे के प्रस्ताव के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

खनन क्षेत्रांे मंे पौधारोपण करवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 07 जुलाई। खनन क्षेत्रांे मंे समस्त सुरक्षा इंतजाम करवाने के साथ पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए गए है।

                खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि खनिज लीजधारी को सुरक्षित,व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुमोदित एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंस के अनुरूप खनन करना होता है। मौजूदा समय मंे बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे मंे समस्त वैध खननधरियांे को लीज क्षेत्रांे मंे पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि खान श्रमिकांे का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामूहिक बीमा करवाने के निर्देश दिए गए है।

लवण क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाड़मेर, 07 जुलाई। बाड़मेर जिले के सेड़वा तहसील के राजस्व गांव चांदासनी,बावरवाला, नवापुरा एवं दासोरिया मंे राज्य सरकार की ओर से आरक्षित लवण क्षेत्र मंे कंपोजिट लवण इकाइयां लगाने के लिए लवण भूखंड आवंटन के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए है।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने 38 भूखंडांे की भूमि को कंपोजिट लवण इकाइयांे के आवंटन के लिए आरक्षित लवण क्षेत्र घोषित किया है। इसके लिए निर्धारित आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर से प्राप्त करने के बाद पूर्ण आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजांे के साथ 27 जुलाई तक जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि विस्तृत आवेदन के लिए दूरभाष 02982-220320, 220619 पर संपर्क किया जाएगा।

बाड़मेर के 13 बालिका विद्यालयांे मंे स्थापित हुई सेनेट्री नैपकीन पैड वैंडिंग मशीन

एटीएम मशीन की तर्ज पर काम करेगी नैपकीन वैंडिंग मशीनें
                बाड़मेर, 07 जुलाई। बाड़मेर जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए बालिकाओं और महिलाओं को सैनेट्री नैपकीन पैड हैप्पी डेज उपलब्ध कराने के लिए 13 बालिका विद्यालयांे मंे वैंडिंग मशीन लगाई। यहां 10 रूपए में बालिकाआंे को तीन पैड का पैकेट उपलब्ध होगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बाड़मेर जिले के राबाउमावि पचपदरा, राबामावि कवास, राबाउमावि सिवाना, राबाउमावि समदड़ी, राबाउमावि सिणधरी राबाउमावि चौहटन, राबाउमावि बायतू, राबाउमावि धोरीमन्ना, राबाउमावि गडरारोड़, राबाउमावि रामसर, राबाउमावि शिव, राबामावि पाटोदी मंे वैंडिंग मशीन लगाई है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं को मात्रा 10 रुपए देकर एक बटन दबाते ही नैपकीन का पैकेट उपलब्ध होगा। यह नैपकीन वैण्डिंग मशीने एटीएम की तरह काम करेंगी। मशीन में एक ,पांच और दस रूपए के सिक्के डालकर मात्रा एक बटन दबाने से सैनेट्री नैपकीन उपलब्ध हो जाएंगे। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने गुरूवार को राबामावि कवास मंे लगाई गई वैंडिंग मशीन का अवलोकन किया। जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए इस कदम की संस्था प्रधान एवं बालिकाआंे ने सराहना की। स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने बताया कि बालिका विद्यालयांे मंे वैंडिंग मशीन स्थापित करने के साथ संबंधित संस्था प्रधान को इसके संचालन के बारे मंे जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड ने लंबे रिसर्च के पश्चात हैप्पी डेज सैनेट्री नेपकीन तैयार किए है। खास बात यह है कि बाजार में उपलब्ध महंगे उत्पादों की तुलना में हैप्पी डेज पैड बेहद सस्ते एवं प्रसिद्व उत्पादों के समानांतर है।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...