शनिवार, 12 मार्च 2022

स्वास्थ्य सेवाओ को प्रत्येक आमजन तक पहुचाये:- लोक बंधु

 जिला स्वास्थ्य समिति में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बाड़मेर, 12 मार्च। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना तथा जननी सुरक्षा योजना यह सभी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं हैं, इन पर विशेष ध्यान रख कर लक्ष्य अर्जित करे, यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में वीडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए दिए। जिला कलक्ट्रेट स्थित सभागार से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारीयो को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, आरबीएसके, राजस्थान संपर्क पोर्टल, मोसमी बीमारियाँ, एनसीडी एवं तम्बाकू मुक्त राजस्थान कायक्रमो की समीक्षा की गई, जिला कलक्टर ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें लाभान्वित महिलाओं को भुगतान संबंधी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी तथा सब सेंटर तक निर्धारित दवाईयों व जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी मोनिटरिंग रखें। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन के लक्ष्य हासिल करने अत्यंत जरूरी है। इसके लिए निर्धारित आयु वर्ग में प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जाने और इसके बाद बुस्टर डोज लगाए जाने की कार्ययोजना को सफलता के पायदान पर पहुंचाया जाए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल बिश्नोई ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य सूचकांको पर विस्तार से समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सूचकांको में पिछड़े हुए ब्लाक के बीसीएमओ को आगामी 20 मार्च तक शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देश दिए | जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सताराम भाकर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी. दीपन ने एनसीडी कार्यक्रम सहित सभी कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए आशातीत प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद मोहनदान रतनु, जिला औषध भंडार नियंत्रक संजीव मितल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ बी.एस. गहलोत, एनएचएम के डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, अनिल रतनु, तनु सिंह, राजेश मिश्रा, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि उपस्थित रहे ।
-0-





शांति समिति की बैठक सोमवार को

 बाड़मेर, 12 मार्च। जिले में आगामी त्यौहारों पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 14 मार्च को सांय 4:30 बजे कलेक्ट्रेट कॉफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि सोमवार 14 मार्च को सांय 4:30 बजे कलेक्ट्रेट कॉफ्रेन्स हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

दांडी मार्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत

प्रतीकात्मक दांडी मार्च से साकार हुआ गौरवमयी आजादी का इतिहास

बाड़मेर, 12 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को प्रतीकात्मक दांडी मार्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत हुई। भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर में स्थित दांडी मार्च के स्टेच्यू पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियां एवं विभागीय अधिकारियां ने पुष्पाजंलि अर्पित की। इससे पहले गांधी चौक से प्रतीकात्मक दांडी मार्च को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर में स्थित दांडी मार्च के स्टेच्यू पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के आदर्शां को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होने कहा कि दांडी मार्च के जरिए विशेषकर नौजवानांे को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आजादी के गौरवमयी इतिहास को नहीं भुले। आजादी की लड़ाई के दौरान महापुरूषों ने बलिदान किया, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुंचे। इससे पहले गांधी चौक से प्रतीकात्मक दांडी मार्च को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दांडी मार्च में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व आशा सहयोगिनी एवं भु.भी.छा.सी.मा.वि. गांधीचौक, महात्मा गंाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) स्टेशन रोड़ स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुए। गांधी चौक, अहिंसा चौराहा से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल में दांडी मार्च का समापन हुआ।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया, विकास अधिकारी सुरेश कविया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा, कमलसिंह राणीगांव, चैनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-












लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...