गुरुवार, 15 जून 2023

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय - वाहन चालकों से अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील

बाड़मेर, 15 जून। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा दी गई सूचना के तहत जिले में 16 से 17 जून तक अत्यधिक तेजगति से आँधी-भारी बारिश होने की प्रबल संभावना को ध्यान में रखते हुए आमजन एवं वाहन स्वामियों से अपील है कि अति आवश्यक नही होने पर यात्रा नहीं करें। 

जिला परिवहन अधिकारी, बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले से गुजरने वाले मेगाहाईवे एवं राष्ट्रीयकृत मार्ग भी तूफान की चपेट में रहेगें, इसलिए भार एवं यात्री वाहन स्वामियों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़े रखें व संचालन नही करे।
-0-

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत 12 से 26 जुन होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बाड़मेर, 15 जुन। मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किये जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन जिसमे नशा उन्मूलन हेतु नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यथा शैक्षणिक संस्थान जैसे विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल, व्यावसायिक संस्थान, कोचिंग संस्थान,  सामुहिक रैलियां, सेमिनार, वर्कशॉप्स, ई-प्रतिज्ञा अभियान, नुक्कडनाटक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति, मांग एवं दुष्प्रभाव दूर करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मादक पदार्थो के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ दिनाक 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किये जाने हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजित करने संबंधी निर्देश दिए।
-0-

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय - दो दिन रहेगा मनरेगा श्रमिकों का अवकाश

बाड़मेर, 15 जून। जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए 16 और 17 जून को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संचालित किये जा रहे किसी भी कार्य पर श्रमिको का नियोजन नहीं किया जाकर पूर्णतया अवकाश रखा गया है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त तिथियों के स्थान पर आगामी गुरुवार 22 जुन एवं 29 जुन को श्रमिको का नियोजन किया जाएगा।
-0-

बिपरजॉय चक्रवात तूफान - जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अपील

दो दिन घरों में ही रहे लोग, जानवरो को भी रखे सुरक्षित

व्यापक स्तर पर बरते सतर्कता और सावधानी
बाड़मेर, 15 जून। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने जिले में संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मध्येंजर आमजन से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होने मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पूरी-पूरी पालना करने को कहा है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बीपरजाॅय के मध्येंजर जिले में 16 तथा 17 जून को रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती हैं और 60-70 घंटे प्रति किमी की गति से तेज हवा चल सकती है। ऐसे में आमजन अत्यंत सावधानी बरते। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस तूफान के दौरान सतर्कता बरतें और सावधानी रखें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि कच्ची दीवारों, बड़े पेड़ों के पास खड़े न हों, पशुओं को पेड़ों से नहीं बांधे तथा अगर तेज हवा चल रही हो तो खुले मैदान में होने पर लेट जाएं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ, पुलिस, नगर परिषद, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, जोधपुर डिस्कॉम, आदि सभी विभाग मुस्तैदी से क्रियाशील हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों को इस दौरान जागरूक रहने तथा अन्य सभी लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया है ताकि इस तूफान से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर नागरिक जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 02982-222226 से सम्पर्क कर सकते हैं।  
-0-

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय - दो दिन अति भारी बारिश मदेनजर महंगाई राहत कैंप स्थगित

बाड़मेर, 15 जुन। बिपरजाॅय चक्रवात के कारण जिले में 16 व 17 जुन को अति भारी बारिश के चलते 16 व 17 जुन को आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंच को स्थगित कर दिया गया है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बिपरजाॅय चक्रवात के कारण जिले में 16 व 17 जुन को अति भारी बारिश संभावित है। जिसके चलते 16 व 17 जुन को आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप को स्थगित किया गया है। इन शिविरों का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा जिसकी सुचना पृथक से दी जाएगी, शेष शिविर यथावत संचालित होगे।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो।
-0-

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय - कार्मिकों के बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध

बाड़मेर, 15 जुन। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बिपरजाॅय तूफान को ध्यान में रखते हुए 15 जून से 18 जुन जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश तथा मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।

   अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त अवधि में जिला कलेक्टर की बिना अनुमति कोई अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...