बुधवार, 18 मई 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तरंग-2022 का शुभारम्भ

बाड़मेर, 18 मई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग-2022 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन के आयोजन आदर्श स्टेडियम के इंडोर बेडमिंटन कोर्ट में हुआ। कार्यालयाध्यक्ष कमल पंवार ने सभी प्रतिभागियों को खेलभावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रतिज्ञा कराई तदुपरांत बेडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ।

बेडमिंटन में सभी इंजिनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने भारी उत्साह दिखाया। केमिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम तीनों स्थान प्राप्त किये। इन मुकाबलों में छात्र चौतन्य शर्मा, तन्मय मत्तड तथा शुभम शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष मैकेनिकल के हेमांग शर्मा ने प्रथम, तृतीय वर्ष इलेक्ट्रिकल के हेमंत कुमार ने द्वितीय तथा प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिकल के रोहित गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रशांत जोशी, रोशन लाल, वासु देव, ममता चौधरी, ओमाराम चौधरी, शैलेन्द्र सैनी, किशन दवे, सूर्यप्रकाश, कैलाश, मोहम्मद हुसैन गौरी, कुलदीप, हमीराराम, ठाकराराम आदि उपस्थित रहे।
-0-

सड़क दुघर्टना पीड़ितों को दो लाख की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 18 मई। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 व्यक्तियों को कुल दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की बाड़मेर तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 23 को

बाड़मेर, 18 मई। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अप्रेल तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 23 मई को दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को माह अप्रेल तक की प्रगति सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सवाऊ पदमसिंह एवं असाड़ा में चारा डिपो खोलने की स्वीकृति

बाड़मेर, 18 मई। अभाव संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो स्थानों पर चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि गिड़ा तहसील क्षेत्र में सवाऊ पदमसिंह तथा पचपदरा तहसील क्षेत्र में असाड़ा में चारा डिपो खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई भी होगी सतर्कता समिति की बैठक 19 मई को

बाड़मेर, 18 मई। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार 19 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि इस दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई के साथ सतर्कता समिति में विचाराधीन 13 प्रकरणों की प्रगति समीक्षा की जाएगी। उन्होने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उक्त जन सुनवाई में भाग लेंगे।
-0-

तेरह नए स्थानों पर खुलेगी इंदिरा रसोई

अब सिवाना में भी मुहैया होगा सस्ता एवं स्वादिष्ट भोजन

बाड़मेर, 18 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को इंदिरा रसोई योजना की  जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना हैं एवं सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराना चाहती है। इसलिए इस योजना की बेहतर मॉनिटरिंग कर जिले में सभी इंदिरा रसोईयों में उच्च गुणवत्ता का भोजन निर्धारित दर पर मुहैया कराया जाए। उन्होंने वर्तमान गर्मी के मौसम के मद्देनजर ताजा एवं गर्म भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को समय समय पर भोजन की जांच कर गुणवता परखने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जा रही हैं।
  उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई संचालित की जा रही है। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है।
13 नए स्थानों पर भी खुलेगी
इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने योजना की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि नवीन इन्दिरा रसोई संचालन हेतु नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में मल्लीनाथ सर्किल के पास, कृषि उपज मंडी, राजकीय महाविद्यालय, महावीर पार्क परिसर, रीको औद्योगिक क्षेत्र एवं सिणधरी सर्किल बाडमेर एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में कृषि उपज मण्डी, रेल्वे स्टेशन के पास, खेड रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, समदडी रोड़ चुंगी नाका, जसोल फांटा बालोतरा तथा नव गठित नगर पालिका सिवाना में रा.उ.मा. बालिका विद्यालय में भी नई इंदिरा रसोई खोली जाएगी।
  बैठक के दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने नई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की भी समीक्षा की तथा योजना का विस्तृत एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना, शहरी की भी समीक्षा की।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...