बुधवार, 27 मई 2020

प्रवासियों की आवाजाही जारी बुधवार को महाराष्ट्र से 40 आए, वहीं पश्चिम बंगाल के लिए 268 हुए रवाना

बाड़मेर, 26 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जिले में कुल 449 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 602 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार को गुजरात से 313, महाराष्ट्र से 40, उतरप्रदेश से 16, मध्यप्रदेश से 3, आन्ध्रप्रदेश से 1, दिल्ली से 26, कर्नाटक से 16, तमिलनाडु से 16, पंजाब से 2, तेलंगाना से 1, पश्चिम बंगाल से 1, केरल से 1, उतराखण्ड से 1, गोवा से 1, झारखण्ड से 2 एवं उडीसा से 9 को मिलाकर कुल 449 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 54732 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से बुधवार को उत्तर प्रदेश के लिए 127, पश्चिम बंगाल के लिए 268, गुजरात के लिए 160, दिल्ली के लिए 3 एवं उडीसा के लिए 38 को मिलाकर कुल 602 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9855 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

अस्थि विसर्जन के लिए मोक्ष कलश स्पेशल बसों का निःशुल्क संचालन


ऑनलाईन पंजीयन से होगी यात्रा, अस्थि कलश सहित दो परिजन कर सकेंगे यात्रा
आने-जाने की बुकिंग होगी एक साथ, जिस बस से जाएंगे उसी से होगी वापसी
बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों में आमजन को राहत देते हुए मृत परिजनों के अस्थि हरिद्वार विसर्जन के लिए राजस्थान-हरिद्वार-राजस्थान(मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों का निशुल्क संचालन प्रारम्भ किया है। संभावित यात्रियों की संख्या अधिक होने से केवल ऑनलाईन पंजीयन किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान-हरिद्वार- राजस्थान (मोक्ष कलश स्पेशल) रोडवेज बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय से सूचना मिलने पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सहित समस्त तैयारियों के निर्देश दिए गए है।
ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक
जिला कलक्टर ने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल बसों से हरिद्वार के लिए यात्रा के लिए ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति आर.एस.आर.टी.सी. की वेबसाईट ूूूण्तेतजबण् तंरंेजींदण्हवअण्पद  एवं ूूूण्तेतजबवदसपदमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद के माध्यम से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का नाम, यात्रियों के नाम, आधार या जनआधार कार्ड, मोबाईल नम्बर की जानकारी देना अनिवार्य होगा।
पंजीकृत नम्बर पर मिलेगी बस संबंधित सूचना
उन्होने बताया कि पंजीयन के पश्चात यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाईल नम्बर पर उनके लिए निर्धारित बस किस स्थान से कब रवाना होगी इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होेने बताया कि यात्री के द्वारा मोबाईल पर जवाब नहीं देने अथवा निर्धारित तिथि एवं समय पर नहीं पहुंचने पर बस को रोका नहीं जाएगा तथा यात्री को पुनः पंजीयन की प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होने बताया कि यात्री के आने-जाने का पंजीयन एक साथ ही होगा तथा यात्री को उसी वाहन से वापस आना अनिवार्य होगा जिससे वे गए थे।
अस्थि कलश सहित 2 परिजन होंगे अनुमत
उन्होने बताया कि उक्त यात्रा में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति अनुमत होंगे। साथ ही पूजा सामग्री, घाट पर पूजा, हरिद्वार में भोजन आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा बताए अनुसार निर्धारित दरों पर स्वयं ही करनी होगी। उन्होने बताया कि किसी भी परिस्थिति मे हरिद्वार में रूकने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की प्रार्थना पर विचार नहीं किया जाएगा।
मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना जरूरी
यात्रा पंजीयन के समय तथा बाद में यात्रा के दौरान यात्री को मोक्षधाम, निगम, पालिका अथवा पंचायत द्वारा जारी मृत्यू प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य रहेगा। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मंागे जाने पर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य।
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग
उन्होने बताया कि वाहन में यात्रियों के मध्य उचित दूरी रखते हुए अधिकतम 30 यात्री ही बैठ सकेंगे। पंजीकृत यात्री को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। साथ ही समस्त यात्रियों के लिए अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कोरोना वायरस संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी अपरिहार्य होगा।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 बुधवार को उल्लंघन पर 9700 की वसूली

बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 45 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 9700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 200, चौहटन में 6 लोगों से 1200, सेडवा में 2 लोगों से 300, सिणधरी में 5 लोगों से 1600, शिव में 4 लोगों से 600, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 6 लोगों से 1200 एवं सिवाना में 18 लोगों से 4000 को मिलाकर कुल 45 लोगों से 9700 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 529 लोगों से कुल 1,24,700रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

बड़े टिड्डी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर बन्दोबस्त बढ़ाए सतर्कता समितिया रहेगी चौकस, सहकारी समितिया बांटेगी कीटनाशक

बाडमेर, 27 मई। इस वर्ष टिड्डी आक्रमण की वृहद् स्तर पर आशंका के मद्देनजर कोविड-19 के दौरान गठित ग्राम निगरानी सतर्कता समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के मोजिज लोगों की समिति को सक्रिय रखते हुए आने वाली समस्या पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन तथा भारत सरकार से प्राप्त संकेतों एवं निर्देशों के क्रम में इस वर्ष टिड्डी आक्रमण का आकार वृहद होने की प्रबल संभावना है। गत वर्ष भी खरीफ की फसल कटाई के पश्चात् टिड्डी का आक्रमण हुआ था जिस पर ग्रामीणों, कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के संयुक्त प्रयासों से टिड्डी पर सफलता पूर्वक नियंत्रण कर लिया गया। तत्पश्चात् रबी फसल के दौरान पुनः टिड्डी का आक्रमण हुआ जिस पर भी ग्रामीणों, कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के संयुक्त प्रयासों से टिड्डी पर सफलता पूर्वक नियंत्रण करते हुए टिड्डी दल को बाडमेर जिले से आगे नहीं जाने दिया गया।
उन्होने बताया कि इस वर्ष टिड्डी आक्रमण वृहद् स्तर पर होने की आशंका के मद्देनजर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टिड्डी दलों के सर्वेक्षण, निरीक्षण, नियंत्रण कार्य हेतु गठित ग्राम निगरानी सतर्कता समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के मोजिज लोगों की समिति को सक्रिय रखेंगे। उन्होने बताया कि उक्त समिति के सदस्य जो राजस्व से संबंधित (पटवारी) है, अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से कार्य करते हुए टिड्डी आक्रमण की सूचना संकलित कर समय-समय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन को उपलब्ध कराएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर टिड्डी नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के पास उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध रूप से समुचित उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि कीटनाशक रसायनों का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा, इस सन्दर्भ में प्रबन्ध निदेशक दी बाडमेर सेन्ट्रल को-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड बाडमेर कीटनाशक रसायनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करेंगे ताकि टिड्डी आक्रमण से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकें।
-0-

कोई गरीब असहाय भूखा न सोए यही पहली प्राथमिकता - चौधरी

राजस्व मंत्री के आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 27 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए होम क्वारेंटाइन की पालना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को गंभीरता के साथ होम क्वारेंटाइन की पालना करनी होगी।
चौधरी सिवाना पंचायत समिति मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना रोकथाम गतिविधियों एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सभी की पहली प्राथमिकता हो कि कोई असहाय एवं गरीब परिवार भूखा न सोएं ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए भामाशाह आगे आएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने को लेकर निर्देश देते हुए सिवाना क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का फीडबेक लिया।
कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने की बात करते हुए चौधरी ने कहा कि रेड जोन से प्रवासियों के अपने घर जाने से संक्रमण की संभावना बढ़ी है। चौधरी ने कहा कि देश में बाड़मेर जिले की सबसे अच्छी स्थिति है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से इस समय दुनिया की कोई ताकत नहीं बच सकती। इसके लिए होम कोरेंटवाइन ही बचाने का माध्यम है। अगर होम कोरेंटाइन को सभी इमानदारी से कर लेंगे तो पहला फायदा उसके घरवालों को फिर पड़ोसी और फिर सभी को होगा।
राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को होम कोरेंटाइन करने को लेकर सतर्कता कमेटी सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम कोरेंटाइन के दौरान अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो समझाइश करें फिर भी नहीं माने तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। चौधरी ने कहा कि इस महामारी में सबसे बड़ी किसी की जिम्मेदारी है तो वह ग्राम पंचायत सतर्कता टीम की बनती है, शेष प्रशासन इनकी मदद करने के लिए हैं। कोरोना टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में मशीन लगा दी गई है। जहां प्रतिदिन 250 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं। इसकी तादाद बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सरकार का ध्येय कोई भूखा न सोए
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि इस महामारी में कोई भूखा ना रहे इसकी जिम्मेदारी हम सब की बनती है। जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ मिलें। यह सबकी पहली प्राथमिकता रहे। उन्होंने कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने को लेकर बात कही। साथ ही अपात्र लोगों के नाम हटाने व पात्र लोगों को जोड़ने को लेकर अधिकारियों को आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस समय नरेगा ही एकमात्र बेरोजगारों को रोजगार देने का सहारा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, इसको लेकर कार्ययोजना बनाएं। साथ ही नरेगा में ग्रेवल सड़क, टांका निर्माण, बबूल जाड़ी कटिंग सहित विभिन्न कार्यों को जोड़कर करवाने की बात कही। पेयजल की समस्या को लेकर बताया कि हमें स्वस्थ जल की आवश्यकता रहती है, इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि घरों में ज्यादा से ज्यादा टांको का निर्माण करवाएं। साथ ही सरकारी योजनाओं में लोगों को रोजगार मिले, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस समय सबसे बड़ी समस्या कोरोना के बाद टिड्डी हमले की हैं। बचाव को लेकर कहा कि राजस्थान में तीन हजार स्प्रे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
टिड्डी नियंत्रण के प्रयास
उन्होंने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, ऐसे ही टिड्डी हमले में भी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। टिड्डी हमले को लेकर बताया कि जानकारों के अनुसार आने वाले समय में बहुत बड़ा टिड्डी हमला हो सकता है। करीब 500 किलोमीटर के स्कोर घेरे में टिड्डी हमला होने की आशंका जताई जा रही हैं।
इसको लेकर हमें सतर्क रहना है और आवश्यक उपाय करने हैं। वहीं बैठक के बाद ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री हरीश चौधरी को ज्ञापन भी सौंपें।
बैठक में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, संत निर्मल दास, पंकज प्रताप सिंह, सिवाना तहसीलदार शंकर राम गर्ग, समदड़ी तहसीलदार राकेश कुमार जैन, उपाधीक्षक सुभाष खोजा, सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान, समदड़ी थाना अधिकारी मीठा राम चौहान, सीबीओ हनुमानाराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा, विधुत विभाग अधीशाषी अभियंता सोनाराम समेत उपखण्ड के सरपंच व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

जिला कलक्टर मीणा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

बाडमेर, 27 मई। कोरोना महामारी के दौरान जिले में चिकित्सा, पुलिस, प्रशासन के साथ साथ सफाई कर्मी भी संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इसी क्रम में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को जिला कार्यालय में कोरोना वारियर्स महिला सफाई कर्मियों का सम्मान कर उनका हौसला बढाया।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने महिला सफाई कर्मियों शान्ती पुत्री बाबूलाल, बदामी पत्नी अम्बाराम, लक्ष्मी पत्नी भेराराम, विमला पत्नी जितेन्द्र, मंजु पत्नी नन्दलाल एवं अनिता पत्नी मनोहर को साड़ी, मिठाई पैकेट, सैनेटाईजर, मास्क एवं ग्लव्स भेट कर उनका हौसला अफजाई की। जिला कलक्टर ने संकट की इस घडी में सफाई कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह अपना योगदान जारी रखने की बात कहीं। इस दौरान सुमेरसिंह शेखावत भी उपस्थित रहें।
-0-

कोरोना से बचाव कलेक्ट्रेट में बढ़ाई सतर्कता, हर आगन्तुक का लिया जाएगा तापमान

बाडमेर, 27 मई। जिला कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में मैन गेट के अलावा साईड वाले दोनों गेट बन्द रखे जाएगें तथा कार्यालय में प्रवेश केवल मैन गेट से ही दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों की थर्मागन से टेम्परेचर चौक कर उनके हाथों को सेनेट्राईज किये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। टेम्परेचर असाधारण पाये जाने पर उस व्यक्ति को एक तरफ बैठाया जाकर राजकीय चिकित्सालय भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में आगन्तुक एवं कार्मिक समूह के रूप में खडे नहीं रहेंगे। उन्होने बताया कि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (कार्यालय अधीक्षक) उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु ऑल ओवर इन्चार्ज होंगे।
-0-

19 सौ को श्रमिक स्पेशल बसों ने घर पहुंचाया प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने का सिलसिला जारी

बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियों में आमजन को राहत देते हुए बाहरी राज्यों के श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों द्वारा अपने गन्तव्य स्थानों के लिए भिजवाने का सिलसिला जारी है। जिले से अब तक 1867 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों के जरिये गन्तव्य स्थानों के लिये रवाना किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले से झारखण्ड, बिहार, केरल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मध्यप्रदेश, उडीसा, पश्चिम बंगाल एवं उतरप्रदेश राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल बसों के जरिये भिजवाया गया हैं। उन्होने बताया कि अब तक झारखण्ड के लिए 130, बिहार के लिए 359, केरल के लिए 39, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर के लिए 35, मध्यप्रदेश के लिए 425, उडीसा के लिए 21, पश्चिम बंगाल के लिए 708 एवं उतरप्रदेश के लिए 150 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों द्वारा उनके गन्तव्य स्थानों के लिए भिजवाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले जिले से 10 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये 1200 प्रवासी श्रमिकों को गांधीधाम, मोतिहारी बिहार के लिए रवाना किया गया हैं।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...