शुक्रवार, 16 जून 2017

64 लोगांे को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित

बाड़मेर, 16 जून। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत लगातार तीन माह तक शौचालयांे का नियमित उपयोग करने पर खोखसर ग्राम पंचायत मंे 64 लोगांे को 2500 रूपए की प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित किए गए।
खोखसर ग्राम पंचायत मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान, गिड़ा तहसीलदार नृसिंहराम गौड़, सरपंच सुनीता महेश्वरी, ग्रामसेवक भंवरलाल डउकिया, खोखसर पश्चिम के सरपंच हेराजराम, खोखसर पूर्व सरपंच नगाराम चौधरी,एडवोकेट चूनाराम की मौजूदगी मंे शौचालयांे का उपयोग करने वाले परिवारांे को 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि के चैक वितरण किए गए। इस अवसर देवीलाल पूनड़, अमानाराम, आरडीओ के जोगाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संबंधित बैठक 19 को

बाड़मेर, 16 जून। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संबंधित बैठक 19 जून को प्रातः 11 बजे रखी गई है।       
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे 18-19 आयु वर्ग के पात्र युवाआंे के नाम मतदाता सूची मंे पंजीकृत करने के लिए 1 जुलाई से चलाए जाने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

गुडामालानी में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 21 को

                बाडमेर, 16 जून। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 21 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंचायत समिति गुडामालानी में होगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों को जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करने की जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे।

सेटेलाइट प्रसारण के माध्यम से संस्था प्रधानों से आज होगा संवाद

                बाड़मेर, 16 जून- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वाधान में सेटेलाइट प्रसारण के माध्यम से राज्य स्तर से समस्त संस्था प्रधानों के साथ शनिवार को प्रातः 10 बजे संवाद स्थापित किया जाएगा।   

        रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सैटेलाईट प्रसारण में माध्यम से राज्य स्तर से समस्त संस्था प्रधानों के साथ शनिवार को प्रातः 10 बजे संवाद स्थापित किया जाएगा। इसमंे एसडीएमसी एवं एसएमसी पंजीकरण एवं 80 जी प्रमाण पत्र प्रक्रिया के लिए आमखीकरण, कम्प्यूटर साक्षरता के लिए क्लिक योजना क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी सहित आंगनवाड़ी केन्द्रों के प्रभाव संचालन, पीईईओ के कार्य एवं दायित्व, क्राउड़ फंडिंग संकल्पना तथा नामांकन अभियान पर सार्थक आमुखीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संवाद में जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल तथा प्रारम्भिक शिक्षा के उत्कृष्ठ विद्यालयों के सभी संस्था प्रधान भाग लेंगे।

बहुमंजिला इमारतों में व्यक्तिगत कनेक्शन के लिए नए नियम जारी

                बाड़मेर, 16 जून। जलदाय विभाग ने 15 मीटर तक की ऊंचाई वाली इमारतों में व्यक्तिगत पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निए नए दिशा निर्देश जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।

        विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महांति के निर्देशानुसार अब 15 मीटर तक की ऊंचाई वाली इमारतों में व्यक्तिगत फ्लैटधारक को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सकेगा। यह कनेक्शन व्यक्तिगत उपभोक्ता के नाम पर होगा और पेयजल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विभाग की नीति के अनुसार जी प्लस टू से अधिक की इमारतों को बहुमंजिला श्रेणी में शामिल किया जाता था, जिसके कारण उन भवनों में पेयजल कनेक्शन जारी नहीं हो पाता था। विभाग ने शहरी विकास प्राधिकरण के बिल्डिंग बायलॉज-2013 एवं जयपुर शहर बायलॉज-2010 के अनुकरण में 15 मीटर से अधिक ऊंचाई के भवनों को बहुमंजिला इमारत माना गया है, जिससे उन व्यक्तिगत उपभोक्ताओं या फ्लैटधारकों को राहत मिलेगी जो 15 मीटर तक की ऊंचाई के भवनों में निवास कर रहे हैं और विभाग के पेयजल कनेक्शन से वंचित थे।

मतदाता सूची मंे वृहद् पंजीकरण अभियान 1 जुलाई से

                बाड़मेर, 16 जून। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक के मध्य वृहद् पंजीकरण अभियान आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं विशेष योग्यजन के लिए पंजीकरण के लिए विशेष प्रयास कर इनका भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।

                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस अभियान के तहत  1 से 31 जुलाई के मध्य शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 16 से 31 जुलाई के मध्य बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के दौरान 09 एवं 23 जुलाई विशेष शिविर आयोजित होंगे। इस दिन बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2017 के क्रम में मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए पात्र वंचित 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण करना रहेगा। साथ ही विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची में सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित की गई त्रुटियों, मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित कर इनके नामों को नियमानुसार हटाया जाना है। उन्हांेने बताया कि 1 जनवरी 2017 को मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन के बाद राज्य स्तर पर आंकड़ों का विश्लेषण करने पर यह महसूस किया गया था कि प्रदेश में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण बहुत कम है। इसको दूर करने के लिए 01 फरवरी, 2017 से 31 मार्च, 2017 के मध्य ’’युवा पंजीकरण महोत्सव’’ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान राज्य में कुल 21 लाख मतदाताओं का पंजीकरण किया गया, इसमें से 11.46 लाख मतदाता 18-19 आयु वर्ग के थे। अभियान के पश्चात् अब इस आयु वर्ग में मतदाताओं की संख्या 11,46089 हो गई है। एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले अभियान के दौरान इस अन्तर को कम किया जाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग से उनके यहां पंजीकृत विशेष योग्यजन की सूची प्राप्त की गई है तथा इनकी मतदाता सूची के साथ मैपिंग की जा रही है। यदि किसी विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त किए जाएंगे। यदि विशेष योग्यजन का किसी कारणवश बीएलओ से सम्पर्क नहीं हो सका है तो बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2017 के मध्य घर-घर जाकर उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रवार मतदाता सूचियों के आंकड़ों का विश्लेषण कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई है। मतदान केन्द्र वार यह भी आंकड़े तैयार किए गए हैं कि किस मतदान केन्द्र में युवाओं एवं महिलाओं का पंजीकरण निर्धारित मापदण्ड से कम है। जिला कलक्टर नकाते ने जिले के समस्त नागरिकांे एवं राजनीतिक दलांे से आह्वान किया है कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़ाएं, ताकि आगामी आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...