बुधवार, 2 जनवरी 2019

गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध मंे बैठक 3 जनवरी को


बाड़मेर, 02 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2019 के कार्यक्रम निर्धारण के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस बैठक मंे अधिकारियांे को उनके विभाग के संबंधित कार्यक्रमांे के प्रस्ताव के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। ताकि राष्ट्रीय पर्व के लिए कार्यक्रमांे का निर्धारण किया जा सके।

केरोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित


                बाडमेर, 02 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईट की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 31.60 रूपये प्रति लीटर (जी.एस.टी. सहित) समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
                जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को 1 जनवरी, 2019 से केरोसीन का वितरण 31.60 रूपये प्रति लीटर की दर से करने के निर्देश दिए गए है।

राजस्व शपथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


                बाडमेर, 02 जनवरी। वर्ष 2019 के लिये राजस्व शपथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु 10 जनवरी, 2019 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार अर्थात बाड़मेर, शिव, रामसर, चौहटन, सेड़वा, धोरीमना, गुडामालानी, बायतु, सिणधरी, बालोतरा एवं सिवाना अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र में संबंधित अभिभाषक अपने पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष/सचिव की अभिशंषा सहित 10 जनवरी, 2019 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राजस्व मंत्री चौधरी गुरूवार 3 जनवरी को बाडमेर आएगें


                बाडमेर, 02 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी गुरूवार 3 जनवरी को बाड़मेर आएगें।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व मंत्री चौधरी 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे पावटा, जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कल्याणपुर, दोपहर 2 बजे बालोतरा, 3.30 बजे बायतु तथा सायं 5 बजे बाडमेर पहुंचेगे। चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे।

क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करे - गुप्ता


जिला कलक्टर ने की पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा

                बाड़मेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में स्वीकृत वृहद पेयजल परियोजनाओं की खण्डवार समीक्षा की। उन्होने आगामी समय में प्रस्तावित क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने जिले में स्वीकृत बाडमेर लिफ्ट परियोजना, पोकरण- फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना, उम्मेदसागर-धवा-समदडी-खण्डप परियोजना एवं नर्मदा नहर पेयजल परियोजना के तहत कार्यो की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रोजेक्टवाईज अब तक हुए कार्यो की जानकारी ली। उन्होने क्लोजर के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि जहां परियोजनाओं का पानी पहुुंच चुका है वहां क्लोजर के दौरान स्कीमवार मेपिंग कर पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
                बैठक के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने विभिन्न वृहद पेयजल योजनाओं के मानचित्रों का अवलोकन किया। उन्होने जल स्त्रोतों, जल संग्रहण एवं पाईप लाईनों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के अंतिम छोर पर बसे गांव एवं ढाणियों तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम एवं सूखे की स्थिति के मद्देनजर जलापूर्ति की व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने खराब पडे़ आर.ओ. प्लान्टों को प्राथमिकता से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी ने बाडमेर लिफ्ट परियोजना से लाभान्वित गांवों एवं ढाणियों तथा प्रगतिरत कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि कैयर्न इंडिया की ओर से संचालित आर.ओ. प्लान्ट दुरस्त करवाये जा रहे है। वहीं पूर्व में दौसियान कंपनी के जिम्मे वाले आर.ओ. प्लान्ट को शुरू करवाया जाना प्रक्रियाधीन है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता शंकरलाल मेघवाल ने नर्मदा नहर परियोजना की प्रगति एवं प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार अधीक्षण अभियन्ता विनोद भारती ने पोकरण- फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि बालोतरा शहर को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा चुका है। सिवाना कस्बे एवं आसपास के गांव में आगामी कुछ समय में जलापूर्ति शुरू की जाएगी। बैठक में जलदाय विभाग के विभिन्न खण्डों के अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...