शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित


                बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिले में अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अत्याचारों के अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
                सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अत्याचारों के अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव चाहे गए हैं। पुरस्कार प्रस्ताव के अन्तर्गत मानवाधिकार कार्यकर्ता को 2 लाख रूपए और संस्था को 5 लाख रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत वितरण व जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट सोशियल जस्टिस डॉट एनआइसी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस क्षेत्र मंे कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।

बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयास : सिंह


सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन

                बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह एवं कमाडेंट शाम कपूर ने शुक्रवार को बाड़मेर डायरी 2018 का विमोचन किया।
                उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयास है। इसमंे महत्वपूर्ण सूचनाआंे का संकलन किया गया है। जो आमजन के लिए मददगार साबित होगी। इस तरह के प्रयासांे को लगातार जारी रखा जाए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, डिप्टी कमाडेंट एम.एस.राजपुरोहित, सहायक कमाडेंट मूलचंद सोकरिया उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर डायरी मंे राजभवन, मंत्री मंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर कार्यालय, जिला परिषद, पुलिस, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग, आईपी नंबर, जिला एवं पंचायत समिति सदस्यांे के साथ पत्रकारांे के दूरभाष नंबर शामिल किए गए है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के संदेश एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा मतदाता वेरिफायबल पेपर आडिट ट्रेल के उपयोग के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।



कवि सम्मेलन की आयोजन समिति की बैठक 1 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 28 सितंबर। बालिका सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति समाज मंे जन जागरूकता बढ़ाने के उददेश्य से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर को एक शाम बेटियांे के नाम कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि एक शाम बेटियांे के नाम कवि सम्मेलन आयोजित करने के लिए जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक, नगर परिषद आयुक्त, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सदस्य, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सदस्य सचिव तथा राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा.ललिता मेहता, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश पचौरी को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक 1 अक्टूबर को सांय 4 बजे आयोजित होगी। इसमंे सभी सदस्यांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की बैठक शनिवार को


                बाड़मेर, 28 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियांे के संबंध मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 29 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक मंे मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन, चुनाव संबंधित प्रारंभिक तैयारियांे के बारे मंे जानकारी देने के साथ ईवीएम, वीवीपेट का डेमोस्टेªशन दिया जाएगा। पूर्व मंे यह बैठक 28 सितंबर को रखी गई थी।

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबडडी प्रतियोगिता आयोजित


                बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल 151 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ज़िला बाड़मेर के बॉर्डर इलाके के गाँव के युवाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गाँव अकली, जैसिंधर, सजनानी एवम सगोरलिया के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
                इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अकली गाँव ने सजनानी को 30- 24 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को कमांडेंट 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार एवं गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजा राम ने सम्मानित किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे, जवानांे के साथ बड़ी तादाद मंे ग्रामीण उपस्थित रहे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगांे के लिए जलपान का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत कमांडेंट अजय कुमार ने बॉर्डर के 15 युवाओं के लिए दो सप्ताह का दुपहिया वाहन मैकेनिक कोर्स का उदघाटन किया। जो बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ मंे 12 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।

मतदाता सूचियांे का प्रकाशन, पत्रकारांे को वीवीपेट से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 28 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे विधानसभा चुनाव 2018 के लिए समस्त विधानसभा क्षेत्रांे के लिए मतदाता सूचियांे का शुक्रवार को प्रकाशन कर दिया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले मंे मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन मंे कुल 16 लाख 55 हजार 960 मतदाता है। इनमंे से 8 लाख 89 हजार 628 पुरूष एवं 7 लाख 76 हजार 332 महिला मतदाता शामिल है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे विधानसभा चुनाव के लिए 2189 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्हांेने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज की मोनेटरिंग के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इसके अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी है। यह प्रकोष्ठ पेड न्यूज पर निगरानी रखेगा। साथ ही पेड न्यूज के प्रकरण सामने आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। नकाते ने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन किया गया है। प्रिंट मीडिया को मतदान से 48 घंटे पहले विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से प्रमाण पत्र लेना होगा। जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया को नियमित रूप से विज्ञापन अधिप्रमाण समिति से प्रमाण पत्र लेने के बाद ही विज्ञापन का प्रसारण करना होगा। उनके मुताबिक 2 अक्टूबर को ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। इस दौरान मतदाता सूचियांे का पठन किया जाएगा। अगर 1 जनवरी 2018 को पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मंे नहीं है तो मौके पर ही आवेदन पत्र भरवाकर प्राप्त किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 3 एवं 4 अक्टूबर को भी सांय 4 बजे से 8 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसमंे अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का पठन कर वांछित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 7 अक्टूबर को सभी मतदान केन्द्रांे पर बीएलओ राजनीतिक दलांे की ओर से नियुक्त बीएलए के साथ प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर विशेष अभियान के साथ आम नागरिकांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मंे जोड़ने से रह गया हो, संशोधन और विलोपित करना हो तो आवेदन प्राप्त किया जाएगा। उन्हांेने पेड न्यूज, प्रिंड एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के दायित्वांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए शंका समाधान किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो स्वयंसेवकांे को नियुक्त किया जाएगा। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे विधानसभा चुनाव के संबंध मंे विविध प्रावधानांे की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारांे को ईवीएम से मतदान करने एवं वीवीपेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हांेने बताया कि वीवीपेट के इस्तेमाल से चुनाव प्रक्रिया मंे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी उपस्थित रहे।





गुरुवार, 27 सितंबर 2018

अनियमितताआंे की शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर ने किया निलंबित


       बाड़मेर, 27 सितंबर। बंधड़ा मंे कार्यरत पटवारी नंदलाल के खिलाफ गंभीर अनियमितताआंे की शिकायत के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको निलंबित कर दिया। इस पटवारी ने जिला कलक्टर को भी अतिक्रमी घोषित कर दिया।
       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बंधड़ा मंे कार्यरत पटवारी नंदलाल के खिलाफ पिछले काफी समय से गंभीर अनियमितताआंे की शिकायतें मिल रही थी। ग्रामीणांे ने इसके खिलाफ आदान-अनुदान की राशि के एवज मंे पैसे लेने की शिकायत करने के साथ अवगत कराया था कि यह कार्यालय समय मंे भी शराब के नशे मंे रहता है। इसके अलावा उसने जिला कलक्टर को भी अतिक्रमी घोषित कर दिया। इसको गंभीरता से लेते हुए पटवारी नंदलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को सहेजेंगे पैनोरमा - मुख्यमंत्री


19 पैनोरमा एवं पर्यटक स्थलों के लोकार्पण-शिलान्यास

                बाड़मेर, 27 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेशवासियों के मन में लोक देवी-देवताओं, संतों और महापुरूषों के प्रति गहरी आस्था है। हमने इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में संतों और महापुरूषों के पैनोरमा के निर्माण करवाए हैं। उन्होंने कहा कि ये पैनोरमा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को संरक्षित रखने और इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
                श्रीमती राजे विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बने 16 पैनोरमा, पर्यटक स्थल एवं सुविधाओं के लोकार्पण तथा 3 पैनोरमा के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 150 करोड़ रूपये की लागत से 48 पैनोरमा बना रही है जिसमें से 44 पैनोरमा का निर्माण कार्य पूण हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 625 करोड़ रूपये की लागत से 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार भी करवा रही है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आए विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने उनके क्षेत्रों में बनाए गए पैनोरमा और मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह, संसदीय सचिव श्री कैलाश चौधरी, विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।
इनका किया लोकार्पण
1.             गुरू जांभोजी पैनोरमा, पीपासर, नागौर
2.             वीर तेजाजी पैनोरमा, खरनाल, नागौर
3.             वीर हसनखां पैनोरमा, अलवर
4.             निम्बार्काचार्य पैनोरमा, सलेमाबाद, अजमेर
5.             पर्यटक विश्राम स्थल एवं पार्किंग, गोगामेड़ी
6.             धौलपुर पैनोरमा, धौलपुर
7.             वार मेमोरियल (शौर्य उद्यान), झुंझुनूं
8.             संत सुन्दरदास पैनोरमा, दौसा
9.             संत पीपाजी पैनोरमा, झालावाड़
10.          धन्ना भगत पैनोरमा, धुवांकलां, टोंक
11.          संत नागरीदास पैनोरमा, किशनगढ़
12.          हाड़ौती पैनोरमा, बारां
13.          कृष्णभक्त अलीबक्श पैनोरमा, मुंडावर, अलवर
14.          जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, मानगढ़, बांसवाड़ा
15.          मावजी महाराज पैनोरमा, बेणेश्वर, डूंगरपुर
16.          गुरू गोविंदसिंह पैनोरमा, नरैना, जयपुर
इनका किया शिलान्यास
1.             जसनाथजी पैनोरमा, कतरियासर, बीकानेर
2.             शबरी पैनोरमा, दूदी तलाई, रावतभाटा, चित्तौडगढ़
3.             श्री खेमा बाबा पैनोरमा, बायतु, बाड़मेर

वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक समारोह आयोजित होगा।
                वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार एक अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे जांगिड़ पंचायत, रायकालोनी रोड़ पर अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक समारोह आयोजित होगा। इसमंे वृद्वजनांे का सम्मान होगा। इस मौके पर वृद्वजनांे के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया जाएगा। दवाइयांे की व्यवस्था बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से की जाएगी। समिति के सचिव लूणकरण जांगिड़ ने समस्त आजीवन सदस्यांे का कार्यक्रम मंे उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

चुनाव के संबंध मंे पत्रकार वार्ता 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे सांय 4.30 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पत्रकार वार्ता मंे समस्त इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया को आमंत्रित किया गया है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियांे के संबंध मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 सितंबर को सांय 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक मंे मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन, चुनाव संबंधित प्रारंभिक तैयारियांे के बारे मंे जानकारी देने के साथ ईवीएम, वीवीपेट का डेमोस्टेªशन दिया जाएगा।

पत्रकारों को आवासीय ऋण पर मिलेगा 15 प्रतिशत ब्याज अनुदान


                बाड़मेर, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट घोषणा वर्ष 2018-2019 के क्रम में पत्रकारों को 25 लाख रुपए तक के आवासीय ऋण पर ब्याज अनुदान राशि 15 प्रतिशत रखे जाने की स्वीकृति दी है। ऐसे पत्रकार जिनके पास पूर्व में अपने अथवा परिवार के नाम पर सरकारी योजना में भूखंड अथवा आवास आवंटित नहीं है, उन्हें राज्य में मकान बनाने के लिये अधिकतम 25 लाख रूपए तक आवासीय ऋण पर देय ब्याज पर 15 प्रतिशत अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 सितंबर को होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के तहत सूचियों का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को किया जाएगा। 

तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने को पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 27 सितंबर। बाड़मेर जिले में तेल गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए 28 सितंबर को प्रातः 11 बजे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर का पार में  जन सुनवाई आयोजित होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में आगामी समय में केयर्न आयल एंड गैस की ओर तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए गतिविधियां किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई रखी गई है। इसमें आमजन अपने सुझावों के  साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

दिव्यांग मतदाताआंे के लिए कोर्डिनेटर नियुक्त


                बाड़मेर, 27 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर दिव्यांग मतदाताआंे को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को कोर्डिनेटर नियुक्त किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कोर्डिनेटर को निर्देशित किया गया है कि वे जिला स्तर तथा ईआरओ कार्यालय स्तर पर मास्टर ट्रेनर एवं कोर्डिनेटर की नियुक्ति करें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांगांे को सुविधाएं प्रदान करने के संबंध मंे अनुदेश मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि ईआरओ को मतदान केन्द्रांे पर रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

एक से सात अक्टूबर तक मनाया जाएगा समाज कल्याण सप्ताह


                बाड़मेर, 27 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर 1 से 7 अक्टूबरतक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के प्रति जन चेतना जागृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के तहत एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 को जनचेतना दिवस एवं 7 अक्टूबर, को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा।

दो अक्टूबर को ग्राम सभाआंे मंे होगा भामाशाह योजना के प्रतिवेदन का पठन


                बाड़मेर, 27 सितंबर। जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबंधक शिवप्रसाद एम. नकाते  ने  2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं, वार्ड सभाओं में भामाशाह योजना के द्वितीय प्रशासनिक प्रतिवेदन का पठन कराने के निर्देश दिए है।
                आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे तथा नगरीय निकाय के अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि वे संबंधित ग्राम सभाआंे मंे ग्राम सभाओं में भामाशाह योजना का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से पठन कराएं। उनके मुताबिक ग्रामसभा, वार्डसभा के दौरान भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से दिए गए लाभों के प्रशासनिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत करने के साथ योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसके अलावा 2 से 16 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत, वार्ड समिति पर सक्रिय ई-मित्रों की सहायता से भामाशाह नामांकन, सीडिंग, माइक्रो एटीएम से आहरण की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। यह भी निर्देश दिए गए कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन के लाभार्थियों जो भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त नहीं कर रहें है उनका ग्राम पंचायतवार, वार्डवार डेटा भामाशाह पोर्टल से सहायक निदेशक सांख्यिकी प्रिन्ट करवाकर उपलब्ध करवाएं, ताकि ऐसे सभी पात्र लाभार्थियांे को वार्डसभा के दौरान आमंत्रित कर भामाशाह प्लेटफार्म से जोडा जा सके। सहायक निदेशक गौड़ ने बताया कि ग्रामसभा, वार्डसभा के दौरान जिन लाभार्थियों का भामाशाह, आधार नामांकन नहीं हुआ अथवा खाता नहीं खुला है उनका नामांकन एवं खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। इन सभाओं में ई-मित्र प्लस के उपयोग का प्रदर्शन तथा भामाशाह का प्रदर्शन जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं के दौरान अवितरित भामाशाह एवं रूपे कार्डो का शत्-प्रतिशत वितरण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी, स्थानीय निकायों के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्रामसभा, वार्डसभा आयोजन की फोटो ई-मित्र, ब्लॉक आई टी केन्द्र अथवा ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय के माध्यम से भामाशाह पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

हिमालय का पानी पहुंचाकर हमने वादा निभाया - मुख्यमंत्री


पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना का लोकार्पण

                बाड़मेर, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना वृहद् पेयजल आधारभूत परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बालोतरा कस्बे मंे नहरी मीठे पानी की आपूर्ति शुरू हो गई। इस परियोजना के अंतिम छोर पर स्थित सिणधरी और सिवाना तक भी जल्दी ही पानी पहुंचाया जाएगा।
                इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासांे की बदौलत प्रदेश के विभिन्न इलाकांे मंे नहरी मीठा पानी आमजन को उपलब्ध हो पाया है। बालोतरा मंे हिमालय के मीठे पानी की आपूर्ति से आमजन को राहत मिलेगी और इस क्षेत्र के लोग खारे पानी और फ्लोराइड के अभिशाप से मुक्त हो जाएंगे। उन्हांेने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित 1454 करोड़ रूपये की इस परियोजना से बाड़मेर जिले के बालोतरा के अलावा सिवाना और 386 गांवों को मीठा पानी मिलना सुनिश्चित होगा।        उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बाड़मेर रिफाइनरी के लिए भी रोजाना 2 करोड़ लीटर पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाकोड़ा और आसोतरा के लिए भी पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बालोतरा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को हिमालय का मीठा पानी पहंुचाने का वादा पूरा कर हमने यहां के निवासियों की वर्षों पुरानी समस्या दूर की है। इसके लिए हमने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2004 में ही प्रयास शुरू कर दिए थे। वर्ष 2005 में इस योजना को स्वीकृति भी दे दी गई थी लेकिन सरकार बदलते ही इस योजना के कार्य की गति धीमी हो गई। श्रीमती राजे ने कहा कि हमने फिर से सरकार में आते ही इस परियोजना के काम को गति प्रदान की और बीते चार साल में 1427 करोड़ रूपये व्यय कर इस मुश्किल परियोजना को अमलीजामा पहनाया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को खारे पानी से निजात दिलाने के लिए 283 किमी लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई तथा कहीं-कहीं तो 50 फीट गहराई में पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी रजत कुमार मिश्र उपस्थित रहे। वहीं बालोतरा मंे आयोजित समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमरा राम चौधरी , बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।











बुधवार, 26 सितंबर 2018

तेल-गैस उत्पादन बढ़ाने को पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई 28 को


बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिले में तेल गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर का पार में  जन सुनवाई आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में आगामी समय में केयर्न आयल एंड गैस की ओर तेल - गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए गतिविधियां किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में पर्यावरणीय क्लीयरेंस के लिए जन सुनवाई रखी गई है। इसमें आमजन अपने सुझावों के  साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

पंचायत उप चुनाव के लिए रिटर्निग आफिसर की रवानगी 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर होने वाले पंचायतीराज उप चुनाव के लिए 27 सितंबर को रिटर्निग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी रवाना होंगे।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 11 बजे प्रथम प्रशिक्षण के बाद सरपंच एवं वार्ड पंच के रिटर्निग आफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी नाम निर्देशन पत्र के लिए संबंधित स्थानांे के लिए रवाना होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सरपंच एवं पंच के उप चुनाव के लिए मतदान दल एवं जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित स्थानांे के लिए रवाना होंगे।

अंडरग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर एनएचएआई की ठेकेदार फर्म के खिलाफ मामला


डिस्काम की बिना अनुमति कार्य करने से 200 गांवांे मंे हुई थी विद्युतापूर्ति बंद

                बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिणधरी चौराहे के समीप डिस्काम की अंडर ग्राउंड विद्युत केबल तोड़ने पर एनएचएआई की फर्म मैसर्स जी आर इन्फ्रा लिमिटेड के खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले मंे एनएचएआई की भी जबावदेही तय की जाएगी।
                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि 18 सितंबर को सिणधरी चौराहे के पास से गुजर रही 33 केवी फीडर रामसर एवं 33 केवी फीडर चौहटन की अंडरग्राउंड 3 केबल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य करते समय मैसर्स जी.आर.इन्फ्रा लिमिटेड ने फाल्ट कर दिया। इस कारण इन फीडरांे से जुड़े 9 सब स्टेशनांे की विद्युतापूर्ति बंद हो गई। उन्हांेने बताया कि इन विद्युत सब स्टेशनांे से जुड़े करीब 200 गांवांे की विद्युत आपूर्ति बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे डिस्काम को भी आर्थिक नुकसान हुआ। उन्हांेने बताया कि फर्म एवं एनएचएआई ने कार्य करते हुए विभाग को कोई सूचना नहीं दी, इसके कारण जन हानि होने की आशंका थी। अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि इस संबंध मंे एनएचएआई के अधिकारियांे से वार्ता करने पर उन्हांेने यह कार्य मैसर्स जी.आर.इन्फ्रा लिमिटेड की ओर से किए जाने एवं संबंधित ठेकेदार से वार्ता कर क्षतिग्रस्त केबल को दुरस्त करने का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके संबंधित फर्म ने केबल को दुरस्त नहीं किया और अब इस कार्य को करने से मना कर दिया। इस संबंध मंे डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 427 भादस, 3 पीडीपीपी एक्ट मंे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, अधीक्षण अभियंता जाट ने बताया कि भविष्य मंे भी अगर बिना अनुमति के कोई कार्य करते हुए विद्युत केबल को नुकसान पहुंचाया जाता है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही एक मामले मंे कुछ समय पूर्व एक दूरसंचार कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था।

गौरव सेनानियांे के बच्चांे के छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 26 सितंबर। हवलदार रैंक तक के गौरव सेनानियांे के बच्चांे के छात्रवृति के लिए आन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि छात्रवृति के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि कक्षा 1 से 9 एवं ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियांे के लिए आवेदन 30 सितंबर को सांय 4 बजे तक किया जा सकता है। इसी तरह कक्षा 10 एवं 12 के लिए 30 अक्टूबर तथा अंडर ग्रेजुएशन के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि आवेदन के बाद अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजांे का मिलान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर मंे कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए चौहटन तहसील मुख्यालय पर 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा। 

जीएसटी टीडीएस प्रक्रिया के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेस 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। जीएसटी टीडीएस प्रक्रिया के संबंध मंे दिशा-निर्देशांे की जानकारी देने के लिए 27 सितंबर को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक एनआईसी के वीडियो कांफ्रेस कक्ष मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित होगी।
                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि इस वीडियो कांफ्रेसिंग मंे पुलिस अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी तथा लेखा कार्मिक एवं समस्त उप कोषाधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

किसानांे को खरीफ फसल की उन्नत किस्मांे से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर उन्नति परियोजना बायफ-केयर्न फाउडेंशन की ओर से काउखेड़ा ग्राम की मेघवालांे की ढाणी मंे एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं प्रेक्षत दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानांे को खरीफ फसल की उन्नत किस्मांे से रूबरू कराया गया।
                इस दौरान काजरी के मुख्य वैज्ञानिक डा. डी.कुमार ने कहा कि कम बारिश के बावजूद उन्नत किस्मांे के कारण अच्छी पैदावार हुई है। उन्हांेने किसानांे को खरीफ फसलांे के लाभ एवं बीज उत्पादन तथा उनके रखरखाव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कृषक मगाराम ने बताया कि खरीफ की फसलांे की तीन बार निराई गुड़ाई की गई है। उसको करीब 5 क्विंटल उत्पादन मिलने की उम्मीद है। केयर्न इंडिया के भानुप्रतापसिंह ने खेती किसानी के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बायफ के डा.राघवेन्द्र दुबे ने वाड़ी परियोजना के जरिए बेर उत्पादन एवं फसल सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान एच.डी.शर्मा एवं परियोजना अधिकारी नगीन पटेल ने किसान संगठन बनाकर बनाकर अच्छे उत्पादन को बाजार से जोड़ने की बात कही। प्रशिक्षण मंे आसपास के छह गांवांे के किसान शामिल हुए। इस अवसर पर हरखाराम, साले मोहम्मद, आर.के.पठान एवं दिलीप सिंह समेत कई किसानांे ने अपने अनुभव बताए।



चुनाव के संबंध मंे पत्रकार वार्ता 28 सितंबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते 28 सितंबर को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सांय 4.30 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पत्रकार वार्ता मंे समस्त इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया को आमंत्रित किया गया है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियांे के संबंध मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 28 सितंबर को सांय 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक मंे मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन, चुनाव संबंधित प्रारंभिक तैयारियांे के बारे मंे जानकारी देने के साथ ईवीएम, वीवीपेट का डेमोस्टेªशन दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के संबंध मंे प्रशिक्षण 29 सितंबर से


                बाड़मेर, 26 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान नियुक्त किए गए सेक्टर आफिसर्स, उपखंड अधिकारियांे एवं पुलिस सेक्टर आफिसर्स का प्रशिक्षण 29 एवं 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दो पारियों मंे आयोजित होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक इस प्रशिक्षण मंे 7 उपखंड मजिस्ट्रेट, 360 सेक्टर आफिसर्स, 250 पुलिस सेक्टर आफिसर्स शामिल होंगे। समस्त प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन मंे जिला परिषद हाल, कांफेस हाल एवं पुलिस विभाग के मीटिंग हाल मंे आयोजित होगा। प्रशिक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशांे की पालना एवं कानून व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण के लिए सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, प्रशिक्षण स्थल पर यातायात एवं अन्य व्यवस्थाआंे के लिए समुचित पुलिस को तैनात करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, प्रशिक्षण स्थल की सफाई, विद्युत, पेयजल, माइक, जनरेटर व्यवस्था के लिए नगर परिषद आयुक्त, प्रशिक्षण की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह, चिकित्सा दल के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रशिक्षण के लिए आवश्यक उपकरणांे की व्यवस्था के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक, प्रशिक्षण के लिए ईवीएम, वीवीपेट की व्यवस्था एवं तकनीकी विशेषज्ञ की उपलब्धता के लिए ईवीएमवीवीपेट प्रकोष्ठ के समन्वयक पिताम्बर डलोरा, आदेशांे के समयबद्व प्रसार सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ सहायक मोतीसिंह, काउंटर मंे उपस्थिति के लिए स्टाफ की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरण करने के लिए अतिरिक्ति प्रशासनिक अधिकारी किरणरूपराय माथुर को उत्तरदायी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटस को 30 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे कांफ्रेस हाल मंे उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर उपखंड अधिकारी को इस प्रशिक्षण के लिए तीन प्रशिक्षण स्थलांे पर तीन-तीन ईवीएम मास्टर टेªनर, विज्ञ कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदांे पर उपचुनाव 4 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 26 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाआंे मंे रिक्त हुए सरपंच एवं पंचों के उप चुनाव के लिए बुधवार को लोक सूचना जारी की गई। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा एवं वापसी 28 सितम्बर को होगी। उनके मुताबिक उपचुनाव के लिए मतदान, यदि आवश्यक हुआ तो 4 अक्टूबर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्धारित बूथांे पर प्रातः 8 बजे से सांय 5 तक होगा। मतगणना इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। पंचायतीराज संस्थाआंे मंे रिक्त पदांे पर उप चुनाव के लिए 28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी।उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत मवड़ी एवं धनाउ मंे सरपंच, बाड़मेर आगोर मंे पंच संख्या आठ अनुसूचित जाति महिला, मारूड़ी मंे पंच संख्या 3 सामान्य महिला, सुरा चारणान मंे पंच संख्या 9 अन्य पिछड़ा वर्ग, सुराली मंे पंच संख्या 4 सामान्य महिला, रोहिला मंे पंच संख्या 3 अनुसूचित जाति, हाथला मंे पंच संख्या 5 अनुसूचित जन जाति, बोली मंे पंच संख्या 7 अन्य पिछड़ा वर्ग का उप निर्वाचन कराया जाना है। उनके मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

डीएमएफटी की बैठक मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 25 सितंबर। बाड़मेर डिस्ट्रिक मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक उपाध्यक्ष जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान खनन प्रभावित एवं उसके आसपास के इलाकांे मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि डीएमएफटी मंे अब तक 43 करोड़ की राशि मंे से 38.54 करोड़ के कार्याें की प्रशासनिक एवं 31.85 करोड़ के कार्याें की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को बकाया कार्याें के तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल से जुड़े कार्याें की डीएमएफटी से स्वीकृति जारी करवाने की बात कही। खनि अभियंता एवं सदस्य सचिव गोरधनराम ने डीएमएफटी मंे अब तक विभागवार करवाए गए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बैठक मंे नए ट्रस्टी सदस्यांे का स्वागत किया गया। इस दौरान खनन प्रभावित एवं आसपास के इलाकांे मंे पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागांे की ओर से प्रस्तुत किए गए विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।



विधानसभा चुनाव संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : नकाते


जिला कलक्टर ने चुनाव से जुड़े अधिकारियांे की बैठक मंे दिए आवश्यक निर्देश

                बाड़मेर, 25 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिचित करें। इसके लिए पूर्व मंे समुचित कार्य योजना बनाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के पश्चात उसके नियमांे की पालना सख्ती से करवाई जाए। उन्हांेने आचार संहिता की पालना, प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी,रूटचार्ट, पेड न्यूज मोनेटरिंग के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के संबंध मंे अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि चुनाव से जुड़े कार्मिकांे को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के आधार पर चुनाव निर्भर करता है। उन्हांेने पुलिस विभाग को वारंटियांे को पाबंद करवाने की कार्रवाई के साथ चुनाव के लिए आवश्यक पुलिस दलांे के गठन कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डाक मत की प्रक्रिया के संबंध मंे प्रशिक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलांे पर फ्लेक्श बैनर लगाने के लिए कहा। उन्हांेने पुलिस प्रशासन को डिस्ट्रिक सिक्युरिटी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने चुनाव से जुड़े प्रकोष्ठांे की ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्याें की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने समस्त कर्मचारियांे का डाटा आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने डाक मत पत्र की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



सोमवार, 24 सितंबर 2018

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ने छात्रवृति के लिए आवेदन मांगे


                बाड़मेर, 24 सितंबर। हवलदार रैंक तक के गौरव सेनानियांे के कक्षा 1 से 11 तक पढ़ने वाले बच्चांे के छात्रवृति के लिए 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि छात्रवृति के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि कक्षा 9 एवं 12 के बच्चांे के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर एवं अंडर ग्रेजुएशन के लिए 30 नवंबर है। आवेदन के बाद अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजांे का मिलान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर मंे कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष 02982-221185 पर संपर्क किया जा सकता है।

वनौषधि भ्रमण कार्यक्रम आयोजित


                बाड़मेर, 24 सितंबर। आयुर्वेद विभाग की ओर से वनौेषधियों की पहचान और संरक्षण के लिए वनौषधि भ्रमण कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के 40 आयुर्वेद चिकित्सको ने भाग लिया।
                आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा.एल.आर.बिश्नोई के निर्देशन मंे आयोजित इस कार्यक्रम में मोहन गौशाला, कृषि विज्ञान केंद्र, दांता और जसाई स्थित हिंगलाज मन्दिर की पहाड़ियों में  विभिन्न दुर्लभ आयुर्वेद औषधियों शंखपुष्पी, जीवन्ती, अश्वगंधा, सतावरी, इन्द्रायण, गुग्गलु, धतूर, आमलकी, गोखरू, पुनर्नवा, श्लेष्मातक आदि की पहचान एवं उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ श्रीराम शर्मा जालोर ने विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दी। भ्रमण कार्यक्रम मंे डा. शंभुदयाल शर्मा, डा.नरेंद्रकुमार, डा. अनिल वशिष्ठ, डा.करनाराम, डा.हंसराज, डा. लक्ष्मीकांत, डा. सुरेंद्र, डा. स्वरूप, डा.पंकज, डा. रणवीरसिंह , डा.बलविंद्र शामिल हुए।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए चौहटन मंे समस्या समाधान शिविर 27 को


                बाड़मेर, 24 सितंबर। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए चौहटन तहसील मुख्यालय पर 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर दर्ज कराए शिकायत


                बाड़मेर, 24 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर 72 घंटे की अवधि मंे नहीं बदले जाने पर डिस्काम के टोल फ्री नंबर एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
                                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर जलने पर डिस्काम के टोल फ्री नंबर 18001806045 एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं। उनके मुताबिक नियमानुसार अधिकतम 72 घंटे की अवधि मंे ट्रांसफार्मर बदला जाना आवश्यक है। ऐसा नहीं होने पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते है। डिस्काम संबंधित फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...