शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा रविवार को बालोतरा आएगे

बालोतरा में विशेष योग्यजनों की करेंगे जनसुनवाई

बाड़मेर, 08 जुलाई। राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्य मंत्री उमा शंकर शर्मा (अधिवक्ता)  रविवार से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्य मंत्री उमा शंकर शर्मा रविवार 10 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान कर डोली, अरबा, कल्याणपुर, सरवड़ी पुरोहितान, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा, ब्रह्नाधाम तीर्थ, आसोतरा के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे रात्रि 9 बजे बालोतरा में टाउनहॉल में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम शामिल होगे तथा रात्रि विश्राम डाक बंगला, बालोतरा में करेंगे। वे 11 जुलाई को प्रातः 9 बजे डाक बंगला, बालोतरा में विशेष योग्यजनों की जनसुनवाई करेंगे। इसके प्रश्चात वे 12 बजे टाउनहॉल बालोतरा में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होगें। वे सांय 3 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

त्यौहारों पर सदभाव एवं सौहार्द्व की परंपरा कायम रखें

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 08 जुलाई। बाड़मेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्वपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते आगामी धार्मिक त्यौहारों एवं उत्सवों के दौरान सौहार्द्वपूर्ण वातावरण बनाए रखें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि आने वाले समय मे ईदुलजुहा समेत कई उत्सव आने वाले हैं एवं बाड़मेर का इतिहास है कि सभी वर्गों के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है। जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें।
  पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विभिन्न समुदायो से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहार्द्वपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातो पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगो से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक भार्गव ने कहा कि विशेषकर युवा वर्ग को सोशल मीडिया पर विशेष टिप्पणी अथवा भड़काउ पोस्ट नहीं करने की समझाइश की जाए।
बैठक में ईदुलजुहा एवं आगामी श्रावण मास में आने वाले विभिन्न पर्वो पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, कौमी एकता के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, सीमा जन कल्याण समिति के अम्बालाल जोशी, ओमप्रकाश गर्ग, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी, अबरार मोहम्मद, किशोर भार्गव समेत शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-

जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

मानसून के मद्देनजर सक्रिय रहे कंट्रोल रूम

बाड़मेर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक लेकर जिले में दक्षिण पच्छिम मानसून की सक्रियता के मद्देनजर सम्बंधित विभागों को सजगता एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस दौरान विधुत तंत्र को भी चुस्त दुरुस्त रखने को कहा।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि मानसून के दौरान कई बार आकाशीय बिजली गिरने एवं इससे क्षति के प्रकरण भी आते रहते हैं। इसमें कतई देरी नही कर तुरंत प्रकरण प्रेषित करें। जिला कलेक्टर ने कहा की कई बार तात्कालिक सहायता के प्रकरणों में भी अनावश्यक देरी की जाती हैं जबकि इन प्रकरणों में पीड़ित को तुरंत राहत पहुंचाने की जरूरत होती हैं। उन्होंने विशेष कर आगजनी, आकाशीय बिजली एवं सड़क दुर्घटना सहायता के मामलो में लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए दो एवं तीन साल पुराने प्रकरणों में सम्बंधित व्यक्ति की जिम्मेदारी तय कर भेजने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश के साथ ही बुवाई की सीजन शुरू हो गई है। ऐसे में सभी राजस्व अधिकारी सतर्क रहें। साथ ही मानसून के दौरान सम्बंधित विभाग अपनी तैयारी रखें। बाढ़ बचाव के आवश्यक बन्दोबस्त समेत कंट्रोल रूम चालू रहे है। साथ ही बारिश के दौरान एवं बाद में बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
इस दौरान कलेक्टर बंधु ने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने को राजस्व प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवो के संग अभियान की समाप्ति के बाद 30 जून से पहले के कोई भी नामांतरण, सीमा ज्ञान एवं नेखम बन्दी के प्रकरण बकाया नही रहने चाहिए।
  जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं कानून व्यवस्था पर सजग एवं सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी ईद के पर्व के मद्देनजर पुख्ता कानून व्यवस्था रहे एवं उपखंड मजिस्ट्रेट शांति समितियों की बैठक करें एवं अपने सूचना तंत्र को भी सक्रिय रखें।
उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के काम को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होंने कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ सम्बंधित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी जांचने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
    इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने मतदान केन्द्रों के सुविधाओं के सुदृढ़करण, निर्माण श्रमिकों के आवेदकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बकाया विकास कार्यो की मॉनिटरिंग की जानकारी दी।
  बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-






जिला कलक्टर ने किया विकास कार्यो र्का औचक निरीक्षण

नरेगा के कामों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

बाड़मेर, 08 जुलाई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता परखने को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बायतु पंचायत समिति में मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
    जिला कलक्टर लोक बंधु ने बायतु पंचायत समिति की निम्बानियो की ढाणी ग्राम पंचायत में मनरेगा में ग्रेवल सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं टांका निर्माण कार्य समेत विभिन्न विकास कार्यो का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
    जिला कलक्टर लोक बंधु ने निम्बानियो की ढाणी ग्राम पंचायत में सबसे पहले टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा निर्माण कार्य की गुणवता को परखा। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्रीमती टीपू देवी के निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया तथा इसे समय पर पूर्ण कराने को कहा।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन ग्रेवल सड़कों का भी मौके पर निरीक्षण किया तथा सड़कों की चौड़ाई, ऊंचाई तथा निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 112 से कड़वासरो की ढाणी, भादूओ की ढाणी से ब्राह्मणों की ढाणी एवं भादूओ की ढाणी से पूनमाराम मूढ़ की ढाणी तक ग्रेवल सड़क पर वाहन चलाकर उसकी गुणवत्ता का को परखा।
  इस दौरान उन्होने लाभार्थियों से रूबरू होकर निर्माण सामग्री की उपलब्धता तथा भुगतान की स्थिति आदि की जानकारी ली तथा अधिकारियों से मौके पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त छाया पानी के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी अमित चौधरी एवं कनिष्ठ अभियन्ता वकील खान समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई

बाड़मेर, 08 जुलाई। जिला में संचालित चार राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर के निर्देशो के तहत जिलें में संचालित चार राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। जिनमें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक व बालिका छात्रावास में 50-50 सींटे है तथा ग्राम कोनरा व गडरारोड़ में स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में 50-50 सींटे है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि से पहले निम्न छात्रावासों या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर में अपना प्रवेश का फॉर्म जमा करावा सकते है।
-0-

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 08 जुलाई। शनिवार 9 जुलाई को 400 केवी जीएसएस बाड़मेर में 33 केवी मैन बस का रख रखाव हेतु सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शटडाउन रहेगा।

अधिशाषी अभियंता (400 केवी जीएसएस) बाड़मेर ने बताया कि उक्त रख रखाव कार्य के दौरान शनिवार 9 जुलाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 400 केवी जीएसएस बाड़मेर से निकलने वाली 33 केवी जालिपा, एनपीएच, जोगासर कुआ लाईनों की सप्लाई बंद रहेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...