बुधवार, 30 मार्च 2022

महाबार के रेतीले धोरों पर सजी गीत संगीत की सुरमई सांझ

 थार महोत्सव का भव्य समापन

महामहिम राज्यपाल को लोक कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
मखमली धोरों पर दर्शकों का उमड़ा हुजूम, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
 बाड़मेर, 30 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थित में जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान दिवस एवं थार महोत्सव के अन्तिम दिन महाबार के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर गीत, संगीत और नृत्य की सुरमई सांझ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल की धर्म पत्नी तथा राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी शिरकत कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। 
 कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का साफा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने थारवासियों को थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राजस्थान की गौरवमयी कला एवं संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजना की सराहना की।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम एवं कारखाना राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आगाज एवं समापन पर शानदार आतिशबाजी की गई।
   सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई, जिसकी महामहिम राज्यपाल ने मुक्तकण्ठ से तारीफ की। 
 सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारम्भ में अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार धोधे खां ने अलगोजा पर मरू शहनाई की मनमोहक धुन प्रस्तुति की। इसके पश्चात् खेता खां मांगणियार एण्ड पार्टी ने ‘‘ हेरी सखी मंगल गाओ री....‘‘ तथा फकीरा खां बिशाला एण्ड पार्टी ने ‘‘पधारो म्हारे देश‘‘ एवं "छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाईके..." की प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शनों ने खूब सराहा। इसी कड़ी में कश्मीर से आये तपस्सुम एंड पार्टी द्वारा कश्मीर में खुशी के मौके पर किया जाने वाला ऊर्जा से भरपूर लोक नृत्य राउफ प्रस्तुत किया। 
 कार्यक्रम की अगली कड़ी में फकीरा खां भादरेश ने "धरती धोंरा री...." की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद भुट्टे खां की डेजर्ट सिम्फनी प्रस्तुति पर दर्शक झूमते दिखे। पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र गुजरात के दल द्वारा राठवा लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। इसी के साथ विभिन्न कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया तथा स्वर्णिम धोरे आतिशबाजी की चमक में खिल उठे।
   कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मशहूर कलाकार राजू श्रीवास्तव की हास्य फुलझड़ीया रही। बाद में मामे खान ने म्यूजिकल बैंड से शानदार प्रस्तुति दी।
    कार्यक्रम में बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु, पूर्व आईपीएस डॉ. ललित के. पंवार, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-











क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम विजय

 थार महोत्सव 2022

बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव के अंतिम दिन एसडब्ल्यूएमएल क्रिकेट ग्राउण्ड कपूरडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने यंग स्टार क्लब को आठ विकेट से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। बाड़मेर जिले में लम्बे अंतराल बाद आयोजित थार महोत्सव को सफल बनाने एवं जिले की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को जिला प्रशासन एवं यंग स्टार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजय रही। जिला प्रशासन की टीम में जयसिंह, भवेन्द्र, किरोडी मीणा, गोपीकिशन, राजेन्द्र जांगिड, अशोकसिंह, कृष्णपालसिंह, कंवराराम, मदनसिंह, धर्मेन्द्र, लक्ष्मण जांगिड व अनिल कुमार रहे, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया। इस मैच में विनिंग सिक्स कप्तान जयसिंह ने लगाया वहीं ऑलराउण्डर प्रदर्शन के चलते भवेन्द्र जाखड़ मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सिरीज एसडब्ल्यूएमएल टीम के खिलाड़ी रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टीम जिला प्रशासन के धर्मेन्द्र सिंह एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भवेन्द्र जाखड़ रहे।
-0-





राज्यपाल मिश्र पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर, 30 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बाड़मेर पहुंचे, यह उनकी भव्य अगवानी की गई।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल स्टेट प्लेन से सीधे जयपुर से उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचे। महामहिम राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र भी साथ थी। यहां संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने उनकी अगवानी की।

इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल रोड मार्ग से सांचल फोर्ट रिसोर्ट पहुंचे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में राज्यपाल की सभी जिलाधिकार्यो ने अगवानी की।

इस दौरान सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

    बाद में यहां पर महामहिम राज्यपाल ने सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से औपचारिक चर्चा कर जिले के बारे में जानकारी प्राप्त की।

-0-






मैराथन दौड के साथ हुआ पारम्परिक खेलों का आयोजन

 थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस

बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रंृखला में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने प्रातः गडरारोड सर्किल से भव्य मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात् आदर्श स्टेडियम में पारम्परिक खेलों के दिलचस्प मुकाबले हुए।
मैराथन दौड के प्रति रहा उत्साह
थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के मौके पर बुधवार प्रातः गडरारोड़ सर्किल से प्रारम्भ हुई 5 किमी. एवं 21 किमी. मैराथन दौड के प्रति युवाओं एवं युवतियों में उत्साह देखा गया। मैराथन दौड को जिला कलक्टर लोक बंधु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, संयोजक एवं समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता के तहत महिला वर्ग की 5 किमी. मैराथन दौड में लीला कुमारी भणियाणा प्रथम, गैरो कुमारी भियाड़ द्वितीय एवं निरमा चौहान भणियाणा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार महिला वर्ग की 21 किमी. मैराथन दौड में रेखा कंवर प्रथम, मूली कुमारी द्वितीय तथा ओम कंवर तृतीय स्थान पर रही। 5 किमी. मैराथन दौड के पुरूष वर्ग में दीपाराम प्रथम, पूनमाराम चौखला द्वितीय तथा गम्भीर सिंह चौहान तृतीय स्थान पर रहें। वहीं पुरूषों की 21 किमी. मैराथन दौड में मुकेश कडवासरा प्रथम, हीराराम द्वितीय तथा खेताराम चौधरी तृतीय स्थान पर रहें। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मै. तनसिंह चौहान द्वारा क्रमशः 11000 रूपये एवं स्वर्ण पदक, 5100 रूपये एवं रजत पदक तथा 2100 रूपये एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।  
पारम्परिक खेलों से झलकी बचपन की यादें
थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए पारम्परिक खेलों यथा खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपट्टा ने बचपन की यादें ताजा कर दी। पारम्परिक खेलों के प्रति युवा वर्ग को रूबरू एवं प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से उक्त खेलों का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं के तहत खो-खो पुरूष वर्ग में बामणोर टीम ने लीलसर को 16-12 से हराया। वहीं महिला वर्ग में खेमा बाबा बायतु क्लब से बाडमेर ग्रामीण टीम को 19-5 से परास्त किया। इसी प्रकार रूमाल झपट्टा महिला वर्ग में बाड़मेर शहरी टीम ने बाडमेर ग्रामीण टीम को 21-11 से हराया। सतोलिया खेल के महिला वर्ग में खेमा बाबा बायतु क्लब ने बाडमेर ग्रामीण क्लब को तथा पुरूष वर्ग में खेमा बाबा क्लब ने स्टेडियम क्लब को परास्त किया।  
-0-






युवा अपने कौशल को विकसित कर लक्ष्य हासिल करें- डॉ. पंवार

युवाओं ने किया प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद
विद्यार्थी अपनी रूची के अनुसार अपना क्षेत्र चुने - लोक बंधु
बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में युवाओं को प्रेरित करने के उद्ेश्य से प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञा के साथ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस एवं विवेकानन्द ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि युवा अपने कौशल विकास पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि कौशल युक्त व्यक्ति आगे बढ़ता है, परिस्थितियां कभी भी उसकी राह में रोड़ा नहीं बन सकती।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने युवाओं से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग परिस्थितियां होती है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अपनी रूचि के अनुसार अपने लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने कहा कि विद्यार्थी अपना मनोबल हमेशा उच्च रखें। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अपने सम्बोधन में युवाओं से अपना पूरा ध्यान जीवन निर्माण एवं केरियर पर केन्द्रीत रखने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने एक सफल व्यक्ति की कामयाबी के पिछे उसका कठिन परिश्रम होता है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी सफलताओं से व्यक्ति का मनोबल बढता है परन्तु उसे इन छोटी कामयाबी से सन्तुष्ट न होकर अपने उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने युवाओं से कहा कि वे जिस क्षेत्र में जाएं सेवा एवं कर्तव्य को सर्वोपरि रखें।
युवा संवाद के दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की डॉ. रूमा देवी ने अपनी सफलता की यात्रा युवाओं के साथ सांझा की तथा ग्रामीण बालिकाओं से आह्वान किया कि वे घर से निकल कर अपने सपनों को उडान दे। वहीं डॉ. बंशीधर तातेड ने कहानियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान सेवा निवृत एएसपी दामोदर व्यास, डॉ. आदर्श किशोर जाणी, डॉ. भरत सारण, सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड एवं सहायक आचार्य गणपतसिंह ने भी युवाओं से संवाद कर उनकी हौसला अफजाई कर उनका मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। इस दौरान युवाओं ने विभिन्न विषयों से जुडे़ प्रश्न रखे जिनका अधिकारियों ने प्रत्युतर देकर युवाओं की जिज्ञाषाओं को शांत किया।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...