बुधवार, 7 जून 2017

शहरी क्षेत्र में पेंशन का आवेदन उपखंड अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों में किया सरलीकरण
                बाड़मेर, 07 जून। सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, विशेष योग्यजन पेंशन नियमों को सरलीकरण किया गया है ताकि पात्र लोगों को समय पर पेंशन मिल सकेगी। ग्रामीण क्षेत्र का आवेदक संबंधित विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी के समक्ष पेंशन के लिए पूर्ण रूप से भरा हुआ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित एवं प्रतिलिपियों के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने आदेश जारी कर बताया कि आवेदक ऑफलाइन के अलावा किसी भी ई-मित्र केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर आनलाइन आवेदन भी कर सकेगा। आवेदन के साथ भामाशाह एवं आधार पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के उपरान्त ई-मित्र केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा आवेदक आनलाइन ही जांच अधिकारी को अग्रेषित कर सूचना आवेदक के मोबाईल पर दी जाएगी। जांच अधिकारी आवेदक की पात्रता की जांच के बाद उसके निवास स्थल के बाहर खड़ा या बैठकर मोबाइल से फोटो लेकर आवेदन पत्र की जांच एवं सत्यापन कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित उपखंड अधिकारी को आनलाइन प्रस्तुत करेगा। जैन ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्ति के 30 दिन की अवधि में सत्यापन कार्य पूरा किया जाना होगा अन्यथा सम्बन्धित कर्मंचारी व अधिकारी को राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माना राशि अदा करने के लिए उत्तरदायी होगा। इसी तरह 15 दिन में पेंशन स्वीकृति का कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण किया जाना होगा तथा आनलाइन पेंशन स्वीकृति आदेश को ही पेंशन भुगतान आदेश माना जाएगा। आनलाइन पेंशन स्वीकृति आदेश प्राप्त होने पर कोषाधिकारी एवं उप कोषाधिकारी की ओर से पेंशन का भुगतान किया जायेगा। अगर पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान निर्धारित समय अवधि में नहीं किया जाएगा तो संबंधित कर्मचारी व अधिकारी को अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माना राशि अदा करनी पड़ेगी।

सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 25 जून तक आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 07 जून। सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने 25 जून तक प्रदेश की सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुरस्कार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाएंगे।

                प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार 21 सितंबर, 2017 को नई दिल्ली में दिए जाएंगे। इसमें प्राथमिक, जिला एवं राज्य स्तर की सहकारी समितियों के वर्गों में तीन पुरस्कार मिलेंगे। जिसमें प्रत्येक वर्ग में 3 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य की केवल प्राथमिक स्तर की सहकारी समिति को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति निर्धारित प्रारूप में समिति के मुख्य कार्यकारी से प्रमाणितगत तीन वर्षों के अंकेक्षित अंतिम लेखा खाते एवं वार्षिक रिपोर्ट को भिजवाना होगा। कुमार ने बताया कि समिति पर एक संक्षिप्त नोट, जिसमें सहकारी अधिनियम, नियम, विनियम एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना, समिति के कार्यक्षेत्र में लाभ, सतत एवं समावेशी विकास से जुडे कार्यों एवं नवाचारों आदि का उल्लेख कर भिजवाना होगा। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता ने बताया कि पात्र समितियां निर्धारित आवेदन पत्र में सूचना की सॉफ्ट कॉपी त्व्.श्र।प्च्न्त्/छब्क्ब्.प्छ  पर ईमेल द्वारा या हार्ड कॉपी के साथ डाक द्वारा 25 जून तक क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय निदेशालय, प्रथम तल, केन्द्रीय खण्ड, नेहरू सहकार भवन, भवानी सिंह रोड, जयपुर 302001 पर भिजवाई जा सकती है।

गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 12 जून से

                बाड़मेर, 07 जून। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त तथा कुपोषण के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए 12 जून से गहन दस्त एवं कुपोषण नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अभियान में दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के प्रति आमजन में जन जागृति लाने के लिए व्यापक जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने बताया कि इस अभियान के तहत दस्त से पीड़ित 5 वर्ष के तक के बच्चों की पहचान कर उन्हें ओआरएस का पैकेट एवं जिंग टेबलेट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान जनसमुदाय को स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं हाथ धोने के सही तरीके इत्यादि की जानकारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

पेयजल संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने दी ग्रामीणांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी
                बाड़मेर, 07 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने पेयजल संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के प्रथम चरण के तहत दिव्यांगांे के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य ई-मित्र केन्द्रांे पर निःशुल्क किया जा रहा है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे से इस अभियान मंे सहयोग कर मानव सेवा मंे योगदान करने की बात कही। जिला कलक्टर नकाते ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होने एवं अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित हो रहे राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे लोक अदालत की भावना से अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। उन्हांेने पटटा अभियान के बारे मंे भी जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान विशाला आगोर की सरपंच भावना समेत कई ग्रामीणांे ने थानोणियो मेघवालांे की ढाणी मंे पेयजल संकट, विशाला सरपंच लीलादेवी ने विधायक कोष से पाइप लाइन की स्वीकृति के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियांे की ओर से अनापति प्रमाण पत्र नहीं देने, आदर्श बस्ती विशाला के बाबूराम ने सार्वजनिक टांके को पाइप लाइन से जोड़ने, उप सरपंच अनोपाराम पन्नू समेत कई ग्रामीणांे ने कृषि आदान संबंधित राशि नहीं मिलने संबंधित परिवाद रखे। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पेयजल संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान कर ग्रामीणांे को राहत दिलाने एवं की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से कापरेटिव बैंक संबंधित समस्याआंे के समाधान के अनुरोध पर प्रबंधक निदेशक की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रबंधक निदेशक को प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे आवश्यक रूप से उपस्थित रहने को कहा। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, समाजसेवी गौतम जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने भादरेस मंे ई-मित्र केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने ई-मित्र संचालक को रेट चार्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...