मंगलवार, 14 जनवरी 2020

अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर, 14 जनवरी। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि एवं आकाशीय बिजली प्रकरणों में पीडितों को कुल 1 लाख 48 हजार चार सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सेडवा तहसील क्षेत्र में सदराम की बेरी निवासी दिनेश कुमार पुत्र सांवताराम विश्नोई को 12000, सारला निवासी रूपाराम पुत्र रामाराम जाट को 4100 तथा सरूपे का तला निवासी फोटाराम पुत्र करपाराम मेघवाल को 12000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार गुडामालानी तहसील क्षेत्र में माचरों की ढाणी निवासी ईसराराम पुत्र चौखाराम जाट एवं आनन्द नगर भेडाना निवासी पदमसिंह पुत्र केसरसिंह राजपूत को 7900-7900 रूपए, बायतु तहसील क्षेत्र में नगोणी धतरवालों की ढाणी निवासी रोशन खां पुत्र ईब्राहीम खां मुसलमान को 4100, लालाला बायतु पनजी निवासी देवाराम पुत्र हुकमाराम सुथार को 8200, चौहटन तहसील क्षेत्र में शौभाला जेतमाल निवासी खमाराम पुत्र सिलाराम भील को 20200, गिडा तहसील क्षेत्र में खोथों की ढाणी निवासी चिमाराम पुत्र पुरखाराम जाट को 4100, गडरारोड तहसील क्षेत्र में देवडों की बस्ती निवासी लालकंवर पत्नी आम्बसिंह राजपूत को 4100, तामलोर निवासी आईदानसिंह पुत्र जवानसिंह जाति रावणा राजपूत को 7900 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                इसी तरह शिव तहसील क्षेत्र में धारवी कला निवासी जमाल खां पुत्र फरीद खां मुसलमान को 7900, हाथीसिंह की ढाणी निवासी मोहनसिंह पुत्र गेमरसिंह राजपूत को 12000, पाबुसर निवासी वेरीसालसिंह पुत्र पीरसिंह राजपूत को 7900, मांगिणी निवासी मेघसिंह पुत्र शेरसिंह राजपूत को 16100 तथा बाड़मेर तहसील क्षेत्र में रडवा निवासी खीरसिंह पुत्र जवारसिंह राजपुरोहित को 12000 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

नीम हमीमों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कार्यदलों का गठन


                बाडमेर, 14 जनवरी। जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा एक आदेश जारी कर जन स्वास्थ्य के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखे जाने की दृष्टि से अनाधिकृत रूप से कार्यरत नीम हकीमों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जिला एवं उपखण्ड स्तर पर कार्यदलों का गठन किया गया है।
                जिला स्तरीय कार्यदल एवं उपखण्ड स्तरीय कार्यदल जिले के समस्त जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सघन अभियान चलाकर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्यि अधिकारी बाडमेर को प्रस्तुत करेंगे।

चार पंचायत समितियों में नाम निर्देशन पत्रों की जांच, चुनाव चिन्ह आवंटित


पंचायत आम चुनाव-2020,  सरपंच व पंच निर्वाचन
                बाड़मेर, 14 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे द्वितीय चरण के तहत होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए सरपंच तथा पंच के चुनाव के लिए मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया। द्वितीय चरण में 4 पंचायत समितियों में 22 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा तथा इसके तुरंत पश्चात मतगणना होगी। 
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जिले की 4 पंचायत समितियों की 121 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जाएगा। इनमें पंचायत समिति सिणधरी की 30, पायला कलां की 17, गड़रारोड की 37 तथा बाड़मेर ग्रामीण की 37 ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच के निर्वाचन के लिए पंचायत मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई तथा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत उक्त पंचायत समितियों में 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। इसके अगले दिवस, 23 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...