गुरुवार, 16 जनवरी 2020

जिले में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, पहले चरण के लिए मतदान आज

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020
बाड़मेर, 16 जनवरी। जिले में 7 पंचायत समितियों में शुक्रवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सरपंच पदों के लिए शुक्रवार को ही मतगणना करवाई जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव 18 जनवरी को करवाया जाएगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर व दबाव के मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से मतदान समाप्ति के अंतिम क्षण का इंतजार ना करते हुए भी मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान और मतगणना के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों के प्रभाव में ना आएं। 
सरपंच के लिए 634 तो पंच के लिए 1840 उम्मीदवार हैं।
चुनाव नियन्त्रण कक्ष से रहेंगे आमजन कनेक्ट 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए  जिला स्तर पर चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया हैं जो कि लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए आमजन नियंत्रण कक्ष में 02982-222226 पर कॉल कर सकते हैं।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा
उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वोलेंटियर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
-0-

मतदान दिवस पर उन कार्मिकों को भी सवैतनिक अवकाश मिलेगा, जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों के बाशिंदे हैं लेकिन कहीं और नियोजित हैं


                बाड़मेर, 16 जनवरी। यदि कोई कार्मिक चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में बतौर मतदाता पंजीकृत है किन्तु वे अन्यत्र पदस्थापित है तो भी वह सवैतनिक अवकाश के लिए पात्र होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 22 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 बी के अंतर्गत उन कार्मिकों को भी सवैतनिक अवकाश का पात्र माना गया है, जो कि चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। लेकिन नौकरी या अन्य कारणों से कहीं और रह रहे हैं। उन्होने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच हेतु होने वाले चरणवार निर्वाचनों में तीनों चरणों के लिए क्रमशः दिनांक 17-1-2020, 22-1-2020 एवं 29-1-2020 को ऐसे कार्मिकों को भी मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप मे पंजीकृत है, किन्तु यन्यत्र पदस्ािापित है।

6000 विद्यार्थियों से शिक्षा राज्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये किया संवाद


स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखते आगे बढ़ें
रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर समझें
                बाड़मेर, 16 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखते हुए अपने आपको जाने। उन्होंने विद्यार्थियों को रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर करते हुए समय प्रबन्धन पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम के कहे की याद दिलाते हुए कहा कि विद्यार्थी खुली आँखों से सफलता के सपने देखे और तब तक उसके पीछे लगे रहें जब तक कि सफलताएं अर्जित नहीं हो जाये।
                शिक्षा राज्य मंत्री गुरुवार को शिक्षा संकुल में प्रदेश के 6 हजार मेधावी बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालयों में अच्छा पढ़ाया और उसी से पूरे राज्य में राजकीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहे।
                श्री डोटासरा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन इसीलिए उपलब्ध कराई गई है कि परीक्षा में उत्तर प्रस्तुति का तरीका सभी जान सके। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि प्रस्तुति प्रभावी होनी जरूरी है। इसी से अच्छे अंक अर्जित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के पूछे सवालों के जवाब में कहा कि सकारात्मक सोच, तनाव पर जीत, कड़ी मेहनत ही सफलता का राज है। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रचित होने के लिए प्रतिदिन थकान वाले व्यायाम के स्थान पर हल्का व्यायाम , योग  करने पर भी जोर दिया।
                उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। उन्होंने प्रदेश के बच्चों को अपनी रुचियों को बनाये रखते हुए जीवन में  निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षण का उपयोग देश और समाज की भलाई के लिए करे।
                श्री डोटासरा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उच्च्तम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे पढ़ाई और इतर विषयों पर रोचक संवाद किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाले देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है और इसका श्रेय यहां के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी जाता है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। उन्होंने शिक्षक, विद्यार्थी और शिक्षाविदों का आह्वान किया कि वे सब मिलकर राजस्थान को शिक्षा क्षेत्र में देेश मे प्रथम स्थान पर लाने का काम करे।
                इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक श्री हिमांशु, बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना सहित शिक्षा अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिए।

बायो डायवर्सिटी पर शोध करने वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति


विज्ञान प्रौद्योगिकी की वेबसाइट पर शीघ्र होंगे ऑनलाइन आवेदन
                बाडमेर, 16 जनवरी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष, श्री जी.वी. रेड््डी ने गुरूवार को बताया कि राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान,पर्यावरण इत्यादि) में एम.ए. तथा एम.एस.सी. करने वाले छात्रों को बायो डायवर्सिटी में शोध करने पर 15 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
                शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि विश्व में जैव विविधता में परिवर्तन हो रहा है तथा राज्य में भी जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए इस ओर शोध की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य के योग्य विद्यार्थियों को उचित प्लेटफार्म मिले इसके लिए जैव विविधता में शोध के लिए छात्रवृत्ति देने के लिए उपमु़ख्यमंत्री श्री सचिन पायलट एवं वन व पर्यावरण राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है।
                श्रीमती सिन्हा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शीघ्र ही विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थियों से आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जैव विविधता पर शोध का समय 6 माह का होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जैव विविधता बोर्ड एवं विभाग के द्वारा योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। शोधार्थियों को यू.जी.सी. के मापदण्डो के अनुसार शोध कार्य करना होगा।

398 विद्यालयों में कृषि अब एक विषय नहीं संकाय रूप में होगा संचालित


                बाडमेर, 16 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित कृषि विज्ञान विषय को कृषि संकाय के रूप में संचालित किए जाने की स्वीेकृति जारी की गई है।
                शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य के 398 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित कृषि विज्ञान विषय अब कृषि संकाय रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी निर्देश दिए गए हैं कि कृषि को एक विषय की बजाय संकाय रूप में संचालित करने के लिए पाठ्यक्रम निर्धारण एवम अन्य आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि कृषि संकाय रूप में 11 वीं का संचालन विद्यालयों में 2019-20 से प्रारम्भ होगा।
                उन्होंने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। इसे विद्यालयों में संकाय रूप में संचालित करने से विद्यार्थीयों में कृषि विषय के प्रति और रुचि जाग्रत होगी था प्रदेश के युवाओं को कृषि रोजगार में अधिक अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के सकारात्मक परिणाम आएंगे।

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान


                बाड़मेर, 16 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। उनके मुताबिक इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं।
                उन्होने बताया कि इन दस्तावेज में आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,  पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक शामिल है। उन्होने बताया कि उक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज मे से केवल वे ही दस्तावेज मान्य होंगे जो इन निर्वाचन की घोषणा से पूर्व के है।

मतदान दिवस पर कामगारों को संवैतनिक अवकाश मिलेगा


                बाड़मेर, 16 जनवरी। बाड़मेर जिले में पंचायतीराज के तीन चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए मतदान दिवस पर औद्योगिक एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कामगारों को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश देय होगा।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज आम चुनाव, 2020 के लिए तीन चरणों में मतदान की तिथि 17, 22 एवं 29 जनवरी निश्चित की है। उनके मुताबिक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की नयी धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो किसी लोकसभा या विधानसभा में निर्वाचन के लिए मतदान करने का हकदार है, को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। यह प्रावधान पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के संबंध में भी लागू होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रावधानों के अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौति या कोई कमी नहीं की जाएगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यतया ऐसे किसी दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नही होगी तो इस बात के होते हुए भी उसके ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी। जो इस दिन उसे अवकाश मंजूर नहीं किए जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक इसका उल्लघंन करेगा तो ऐसे नियोजक पर 500 रूपयों तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से संबंधित पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को प्रथम चरण के चुनाव क्षेत्र में मतदान दिवस 17 जनवरी को, द्वितीय चरण के चुनाव क्षेत्र में मतदान दिवस 22 जनवरी तथा तृतीय चरण के चुनाव क्षेत्र में मतदान दिवस 29 जनवरी के लिए उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगार को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, जो निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उनको संवैतनिक अवकाश के लिए विनिर्दिष्ट किया गया हैं। ताकि उनके की ओर से मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सकें। 

मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित


                बाड़मेर, 16 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 के तहत तीन चरणों में होने वाले पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचों एवं सरपंचों के लिए आम चुनाव, 2020 में प्रथम चरण मंे 17 जनवरी को मतदान दिवस होने के कारण बालोतरा, समदड़ी, गिड़ा, गुड़ामालानी, कल्याणपुर, फागलिया एवं पायला कलां पंचायत समिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण मंे 22 जनवरी को सिणधरी, गडरारोड़, बाड़मेर ग्रामीण एवं पायला कला पंचायत समितियों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उनके मुताबिक तृतीय चरण मंे 29 जनवरी को बायतू एवं फागलिया पंचायत समिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुर्नमतदान होगा, उस मतदान दिवस एवं क्षेत्र एवं क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।

पंचायतीराज चुनावों के लिए सूखा दिवस घोषित


                बाड़मेर, 16 जनवरी। राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 को     दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया है।
        जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए पंच एवं सरपंच के लिए मतदान 17 जनवरी, 22 जनवरी एवं 29 जनवरी को होगा। वहां संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि अर्थात् जिन क्षेत्रों में चुनाव 17 जनवरी को होने हैं। उन क्षेत्रों एवं ऐसे क्षेत्रों के 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 15 जनवरी को सायं 5 बजे से 17 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक, जिन क्षेत्रों में चुनाव 22 जनवरी को होने हैं, उन क्षेत्रों में एवं ऐसे क्षेत्रों के 5 किमी परिधीय क्षेत्र में 20 जनवरी को सायं 5 बजे से 22 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक एवं जिन क्षेत्रों में चुनाव 29 जनवरी को होने है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 27 जनवरी को सायं 5 बजे से 29 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया हैं। उन्होंने जिले के उपखंड अधिकारियों, आबकारी जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

अन्तिम प्रशिक्षण के बाद निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ मतदान दलों की रवानगी


पंच एवं सरपंच के प्रथम चरण का निर्वाचन
                बाडमेर, 16 जनवरी। पंच एवं सरपंच के प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण पश्चात् निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ गुरूवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
                इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार बिस्सा ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता एवं गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने कार्मिकों से कहा कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का सावधानी एवं पूर्ण जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को ध्यैर्य एवं निष्पक्षता के साथ सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान कार्मिको से रूबरू होकर उनको उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जॉच करके रवाना होने के निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होने बताया कि जिले में प्रथम चरण में बालोतरा, गिड़ा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, फागलिया एवं पायला कलां पंचायत समिति क्षेत्रों में 512 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव कार्य सम्पादित करने में पूर्ण सावधानी रखें। उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व मोकपोल जरूर करे तथा मोकपोल के बाद ईवीएम मशीन का क्लिीयर बटन दबाकर क्लियर करना ना भूले। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में चुनाव आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें।
                इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...