शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक बैठक 15 को

बाडमेर, 10 जनवरी। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 15 जनवरी को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को लम्बित पेंशन प्रकरणों के संबंध में वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लघु उद्योगों को वितीय सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ

बाड़मेर, 10 जनवरी। प्रदेश में उद्योगों की सरल स्थापना एवं राज्य के सभी वर्गो के व्यक्तियों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा वितीय वर्ष 2019-20 में की गई बजट घोषणा के अनुरूप लघु उद्यमों को वितीय सहायता प्रदान किये जाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि योजना का प्रमुख उद्देश्य स्वयं के उद्यम (विनिर्माण सेवा एवं व्यापार) आधारित उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु अधिकतम 10 करोड़ रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। बैंकों द्वारा स्वीकृत, वितरण ऋणों पर योजनानुसार ब्याज अनुदान उद्योग विभाग द्वारा देय होगा। उन्होने बताया कि व्यापार हेतु ऋण की अधिकतम सीमा 1 करोड़ रूपये निर्धारित की गई है। पात्र व्यक्ति, संस्थागत आवेदक ऑनलाइन पोर्टल ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर डस्न्च्ल् प्ब्व्छ के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर को आवेदन कर सकेंगे। दस लाख रूपये से कम ऋण के आवेदन पत्रों के सभी वांछित दस्तावेज सही पाए जाने पर बिना किसी साक्षात्कार के संबंधित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृति हेतु अग्रेषित किया जाएगा। दस लाख से अधिक ऋण आवेदन पत्रों पर गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा।

मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

बाड़मेर, 10 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। शर्मा ने फोटो प्रदर्शनी मंे लगाए गए विभिन्न पैनलों का अवलोकन करते हुए इसको आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने की दिशा में सराहनीय पहल बताया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। इससे पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 16 पैनलस् के जरिए प्रदर्शित किए गए चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। यह दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी शनिवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस दौरान निर्वाचन प्रभारी नायब तहसीलदार रामकुमार गोयल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


स्वयं सेवकों को पंचायत चुनाव डयूटी हेतु 13 जनवरी को उपस्थित होने के निर्देश

बाडमेर, 10 जनवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर एवं उप केन्द्र बालोतरा के सभी स्वयं सेवक जिनकी माह जनवरी,2020 में डयूटी नहीं है, उन सभी स्वयं सेवकों को पंचायत आम चुनाव डियूटी के लिए पूर्ण गणवेश में 13 जनवरी को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्ट रवि व्यास ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले स्वयं सेवकों के विरूद्ध विभागीय अनुशासनहीनता के तहत पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

परिवर्तित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध प्रबंधों की हिदायत


बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक के दौरान परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार पंचायतीराज आम चुनाव सम्पादित कराने के लिए गठित प्रकोष्ठों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने पंचायतीराज आम चुनाव के संबंध में चरणवार निर्धारित समय पर समुचित तैयारियां पूर्ण करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गुरूवार को पुनः तीनों चरणों का संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है एवं फिलहाल चतुर्थ चरण के चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। इसलिए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तीनों चरणों में सभी तैयारियां पूर्ण कर कार्य अंजाम दिया जाए। उन्होने बताया कि परिवर्तित कार्यक्रम से अब जिले में करीब 50 फीसदी पंचायतों के चुनाव होने है तथा शेष के चुनाव बाद में घोषित होने पर करवाए जाएंगे। इसलिए परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार योजना बनाई जाए। उन्होने परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत वांछित व्यवस्थाओं का चरणवार पुर्नआंकलन करने तथा तदनुसार वाहनों को अधिग्रहण करने की हिदायत दी। साथ ही आवश्यकता अनुसार टेण्ट तथा छाया, पानी, बिजली की व्यवस्थाओं को अंजाम देने को कहा। इसी अनुरूप आवास व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों चरणों में मतदान दलों की चुनाव करवाने को अंतिम रवानगी के लिए व्यवस्थाएं निर्धारित समय तक पूर्ण करने को कहा। उन्होने अंतिम प्रशिक्षण में पंचायत समितिवार तथा बूथवार बैठक व्यवस्था के निर्देश दिए तथा मतदान दलों को उनकी टेबल पर ही ईवीएम तथा अन्य सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक प्रकोष्ठ चुनाव संबंधित कार्यो को गम्भीरता के साथ निर्धारित समय सीमा में संपादित करे। उन्होने प्रकोष्ठवार उनको सौंपे गये उतरदायित्वों की अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति, मतदान दलों के गठन, प्रशिक्षण, मत पत्र मुद्रण, सामग्री वितरण, टेन्ट व्यवस्था समेत चुनाव से जुडे विविध पहलूओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
उन्होने नगर परिषद आयुक्त को प्रशिक्षण स्थल पर सफाई व्यवस्था के साथ पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर केन्टीन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने वाहनों की आवश्यकता की जानकारी ली तथा जिला परिवहन अधिकारी को यथा समय वाहनों के अधिग्रहण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...