शनिवार, 2 अप्रैल 2022

जन-जन तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है-मुख्यमंत्री

 पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा

फागलिया में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत
बाड़मेर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर द्वारा सायं 4 बजे बाड़मेर जिले के सेडवा तहसील स्थित फागलिया ग्राम में चौहटन विधायक श्री पदमाराम मेघवाल के यहाँ आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे। इस दौरान हेलीपेड स्थल पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शालेह मोहम्मद, बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई, स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का स्वागत करने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपेड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे जहां मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।  
फागलिया में आयोजित समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बजट घोषणा में बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 50 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ ही 50 से अधिक यूनिट खर्च करने पर बिजली की दरों में अनुदान देकर राहत प्रदान की गई है वही आगामी दो वर्षों में लंबित कृषि कनेक्शन आवेदनों का निस्तारण कर किसानों को लाभांवित किया जायेगा। उन्हांने कहा कि बाड़मेर जिले में सौर ऊर्जा की अपार संभावना है जिसका उपयोग कर ऊर्जा के क्षेत्र में बाड़मेर अग्रणी बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार के प्रयासों से पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक उन्नति हुई है जिससे प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्हांने कहा कि राज्य भर में सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के साथ बड़ी संख्या में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में निःशुल्क उपचार व जांच के साथ दवाईयाँ फ्री दी जा रही है वही राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आईपीडी में सभी प्रकार का इलाज मुफ्त किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विधवा पेंशन, वृद्धावस्थान पेंशन एवं कोविड सहायता जैसे प्रयासों को लागू कर आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। कोरोना सहायता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में राजस्थान की सराहना देशभर में हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास कर मरीजों को सुरक्षा प्रदान की गई थी वही सामाजिक सुरक्षा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को वृद्धावस्था में पूरी सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। उन्हांने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुख्यिओं को 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नरेगा के तहत कार्यदिवस को 100 दिवस से बढ़ाकर 125 दिवस किया गया है वही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 रूपये प्रति किलो गेहूँ व 3 रूपये प्रति किलो चावल प्रदान किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए की केन्द्रीय सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में लागू की गई महात्मा गांधी नरेगा योजना का लाभ अकाल प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 36 कौम मिलकर प्यार एवं मोहब्बत से रहे, तब यह देश आगे बढ़ेगा साथ ही उन्होंने मीडिया को निष्पक्ष भाव के साथ बिना किसी दबाव में कार्य करने की बात कही।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलाता मंत्री शालेह मोहम्मद, बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री एवं श्रम राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतू विधायक श्री हरीश चौधरी, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, रामसिंह राव, चौहटन महंत जगदीश पुरी, जिला कलक्टर बाड़मेर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, धनाऊ प्रधान शमा बानो, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, हिरालाल विश्नोई व जे.के.पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-0-












मुख्यमंत्री का बाड़मेर हेलीपैड पर भव्य स्वागत

बाड़मेर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जिले की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार शाम को फागलिया से हेलिकाप्टर द्वारा बाड़मेर पहुंचे। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी उनके साथ थे। जिला मुख्यालय पर संजय स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

    यहां वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेन्द चौधरी, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, आई.जी. पी रामजी समेत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि साथ रहे।
हेलीपेड पर उमड़े जनसमूह ने मुख्यमंत्री का उमंग और उत्साह से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की और उपस्थित जन समुदाय की समस्याओं को सुना।
-0-










मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में सुनी आम जन की समस्याएं

बाड़मेर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार सांय सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी।

मुख्यमंत्री आदर्श स्टेडियम मे सभा के पश्चात् जैसे ही सर्किट हाउस पहुंचे, वहां उपस्थित लोगों को देखते हुए सीधे कार से उतर कर उनके पास पहुंच गए और उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री एक-एक व्यक्ति से मिले और बातचीत कर उनकी समस्या को सुनते हुए ज्ञापन लिए। इस दौरान कोरोना के दौरान यूटीबी आधार पर लिए गए चिकित्सा कार्मिकों ने उनकी सेवाएं नियमित रखने की मांग की। वहीं बलदेव नगर के निवासियों ने उन्हें नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने को ज्ञापन दिया। वहीं दिव्यांगजनों ने उनकी सुविधाएं तथा पेंशन बढ़ाने की मांग की तथा उनकी संतान को पालनहार योजना के समान लाभ दिया जाने का अनुरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उमडे लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से जुड़ी कुल 130 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिस पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने एक-एक परिवादी से सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव, विधायक अमीन खां, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-










मुख्यमंत्री गहलोत ने किया सघन जनसम्पर्क

 सभापति को बंधाया ढांढस, जोशी की पूछी कुशलक्षेम

बाड़मेर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को शास्त्री नगर पहुंच नगर परिषद सभापति दीपक माली के स्वर्गीय पिता शंकरलाल जी परमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होने स्वर्गीय श्री शंकरलाल जी परमार के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा शौकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत अपने दो दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान शनिवार को सभापति दीपक माली के निवास स्थान पहुंचे तथा शोक सभा में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी के निवास पर पहुंच कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होने उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके उपरांत वापसी के दौरान मुख्यमंत्री ने अपना वाहन रोककर निचे उतर कर आठ दशक पार कर चुके वरिष्ठ समाजसेवी मेघराज सोनी एवं श्रीमती नर्बदा से आत्मियता पूर्वक मुलाकात की एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी। बाद में यहां सीएम ने एक उत्साही कार्यकर्ता एवं उसके पुत्र के साथ सेल्फी खिंचाकर उसका उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के निवास पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया गया। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...