रविवार, 1 अप्रैल 2018

कृषि आदान अनुदान की राशि प्रभावित काश्तकारों के खाते में सीधे हस्तान्तरित, 30 मार्च को 330.98 करोड रूपये का भुगतान

                बाड़मेर, 01 अप्रैल। अभाव संवत् 2073 (खरीफ फसल 2016) में अकाल से प्रभावित काश्तकारों को आपदा मोचन निधि से दिये जाने वाले कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान राजस्थान में पहली बार बाड़मेर जिले में प्रभावित काश्तकारों के खातों में सीधे राशि का हस्तान्तरण किया गया है।

                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अभाव संवत 2073 (खरीफ फसल 2016) हेतु विभाग द्वारा 395.59 करोड रूपये का बजट बाडमेर जिले को आवंटित किया गया है। उक्त राशि को प्रभावित काश्तकारों के खाते में शीघ्र हस्तान्तरित करने हेतु संबंघित तहसील कार्यालयोे को बजट आवंटित किया गया था जिसमें समस्त तहसील कार्यालयों द्वारा पे मैनेजर के माध्यम से प्रभावित काश्तकारों के खाते में कृषि आदान अनुदान राशि हस्तान्तरित करते हुए 30 मार्च,2018 को 330.98 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। शेष राशि 64.61 करोड रूपये जिसका वितरण प्रभावित काश्तकारों को होने से रह गया था उक्त काश्तकारों को अनुदान का भुगतान जिला स्तर पर प्रधान कार्यालय दी बाड़मेर सेन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक बाडमेर से करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि जिन काश्तकारों को अभाव संवत 2073 का कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान नहीं हुआ है वे काश्तकार अपने आवश्यक दस्तावेज यथा खाता विवरण (बैंक पास बुक की प्रति मय आई.एफ.एस.सी. कोड), आधार कार्ड की प्रति संबंधित तहसील कार्यालय में 5 अप्रेल, 2018 तक आवश्यक रूप से जमा करवा दे ताकि भुगतान संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। उन्होने बताया कि यदि किसी काश्तकार ने इस योजना का लाभ ले लिया है और वो पुनः इस योजना का लाभ अन्यत्र स्थान से लेते हुए पाया जाता है तो उस काश्तकार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...