शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बाडमेर, 29 सितंबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अंतरराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस दौरान जांगिड़ पंचायत भवन विश्वकर्मा सर्किल मंे पात्र वृद्धजनों के पेन्शन आवेदन पत्र तैयार करवाने, पात्र व्यक्तियों की बंद पेंशनों को चालू करवाने, वयोंवृद्ध जनों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वरिष्ठ नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण करवाने, वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरों में वृद्वजनों का सम्मान,उनकी चिकित्सा जॉंच एवं उन्हें आवष्यक उपकरण अथवा दवा वितरण का कार्य संपादित करवाया जाएगा। इसके उपरांत 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन बापू कालोनी मंे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। इसी तरह  4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। 
उन्हांेने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे श्योर संस्थान मंे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक 3 को

बाड़मेर, 29 सितंबर। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संबंध मंे 3 अक्टूबर को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.30 बजे बैठक रखी गई है। इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, स्वयंसेवी संगठनांे,मीडिया के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 29 सितंबर। बांसवाड़ा मंे 7 से 10 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट इंटर डिस्ट्रिक सिविल सर्विस बेडमिटन टुर्नार्मेंट के लिए प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा की मेजबानी मंे 28 से 30 अक्टूबर के मध्य राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए टेबल टेनिस, वालीबाल, कबडडी, टेनिस, बेडमिटन एवं बास्केटबाल खेलांे की प्रतियोगिताआंे के लिए जोधपुर संभाग की टीम का चयन किया जाना है। इसके लिए कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।


संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को जन सुनवाई करेंगे

                बाडमेर, 29 सितंबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महात्मा गांधी की जयन्ती पर रामधुन का आयोजन होगा

                बाडमेर, 29 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को उक्त कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम करीबन 45 मिनट का होगा।

गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा दो हजार का इनाम

                बाड़मेर, 29 सितंबर। बालोतरा क्षेत्र मंे गुमशुदगी के मामले मंे गुमशुदा ओमप्रकाश की सूचना देने पर दो हजार रूपए की इनाम की घोषणा की गई है।

                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि सिमालिया निवासी श्रीमती अमिया देवी पत्नी मूलाराम ने अपने पुत्र ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम कलबी के गुमशुदा होने पर उसकी तलाश कर न्यायालय मंे पेश करने के लिए जोधपुर न्यायालय मंे याचिका दायर करवाई है। गुमशुदा ओमप्रकाश की काफी तलाश करने पर उसका पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि जो गुमशुदा ओमप्रकाश के बारे मंे सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस की मदद करेगा, उस व्यक्ति को पुलिस की ओर से दो हजार रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा कायम रखने की अपील

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे शांति समिति की बैठक आयोजित
                बाड़मेर, 29 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे आपसी सदभाव एवं सौहार्द्व से त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। शांतिपूर्वक एवं हर्षाेल्लास से त्यौहार मनाने की मिसाल को कायम रखें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर में सभी वर्गो के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है ,जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। जिला कलक्टर ने इस परंपरा को कायम रखने तथा जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने किसी भी प्रकार की अफवाहांे पर ध्यान नहीं देने एवं किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे जिला प्रशासन अथवा पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री डालने पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजिये के साथ रखने तथा जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।
                जिला कलक्टर नकाते ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि त्यौहारांे के दौरान पुलिस की ओर से समुचित माकूल इंतजाम किए जा रहे है। उन्हांेने आमजन से सहयोग की अपील की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पटाखे छोड़ते समय बच्चांे को विशेष सावधानी बरतने के संबंध मंे अभिभावक समझाइश करें। बैठक में आयुक्त डा.गुंजन सोनी, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी , पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, आल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, लाइसेंसदार नजीर मोहम्मद, एडवोकेट अम्बालाल जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश मधुप, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, बसंत खत्री, नसीर मोहम्मद, हाजी गनी, महेश पनपालिया, कैलाश कोटड़िया,ललित बोथरा सहित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञा : जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर एक अक्टूबर को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 29 सितंबर को प्रातः 6 बजे से लागू होकर 3 अक्टूबर को रात 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।
                जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा, नहीं ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सड़कों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएगा।
मजिस्टेªट नियुक्त : जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम ताजिया के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे झांकी एवं रावण दहन के कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, बालोतरा मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।




शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें : नकाते

शहर के चौराहे एवं महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गोद लेने की शुरूआत
                बाड़मेर, 29 सितंबर। शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद का प्रयास है कि शहर के सौन्दर्यकरण के साथ चौराहांे एवं सड़क मार्गाें को विकसित किया जाए। इसके लिए भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन आगे आए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शहर के सौन्दर्यकरण के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शहर के स्वच्छ बनाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। आमजन से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने कहा कि चौराहों, सड़क मार्गाें एवं पिकनिक स्थलांे को विकसित करने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्हांेने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने मंे भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन एवं आमजन यथासंभव सहयोग करें। बैठक के दौरान गौतम जैन ने वी.एस. कृषि उपज मंडी की ओर से अंबेडकर एवं महावीर सर्किल, कैलाश कोटड़िया ने लघु उद्योग भारती एवं लायंस क्लब मालाणी की ओर से विवेकानंद सर्किल को गोद लेने के साथ स्टेशन रोड़ के सौन्दर्यकरण की जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की। इसी तरह गु्रप फोर पीपल के चंदनसिंह भाटी ने इंदिरा सर्किल, एनसीसी के आदर्श किशोर ने शहीद सर्किल से रामूबाई स्कूल तक सड़क की सार संभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। एनसीसी की नगर परिषद की ओर से इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। केयर्न इंडिया ने मल्लीनाथ सर्किल, जगदीश पुरोहित ने डीसीबी की ओर से लक्ष्मी सिनेमा से आरओबी तक सड़क की मेटनेंस एवं पौधारोपण करवाने की घोषणा की। भारत विकास परिषद ने कलेक्ट्रेट से जैसलमेर रोड़, गर्ल्स कालेज की प्राचार्य ललिता मेहता ने बाल मंदिर रोड़ की सारसंभाल एवं जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सर्किट हाउस से जसदेर धाम तक पौधारोपण एवं सड़क की सारसंभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। जिला कलक्टर नकाते ने गु्रप फोर पीपल एवं महिला महाविद्यालय की छात्राआंे के जरिए विभिन्न स्थानांे पर पेटिंग करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य संस्थाआंे को चौराहे एवं सड़क मार्ग गोद लेने के लिए नगर परिषद को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, राजवेस्ट के विनोद विटठल, एडवोकेट मदनलाल सिंघल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, अशोक कुमार गीगल, केयर्न आयल एंड गैस समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर शहर मंे लगे अवैध विज्ञापन बोर्डाें एवं पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।

इन चौराहांे, पिकनिक स्थलांे एवं सड़क मार्गाें का प्रथम चरण मंे होगा विकास : नगर परिषद की ओर से प्रथम चरण मंे कारेली, वेणासर, रातानाडा को पिकनिक स्थल एवं अंबेडकर सर्किल, महावीर सर्किल, शहीद सर्किल, इंदिरा सर्किल, मल्लीनाथ सर्किल, विवेकानंद सर्किल, तनसिंह सर्किल तथा सड़क मार्गाें मंे अहिंसा सर्किल से गांधी चौक, अंिहंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, विवेकांनद सर्किल से सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट बंगले से पांच बत्ती चौराहे, सुभाष चौक से अंबेडकर सर्किल, पांच बत्ती से तनसिंह सर्किल, अहिंसा सर्किल से सुभाष चौक, शहीद सर्किल से रामुबाई स्कूल तक को विकसित किया जाएगा।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...