सोमवार, 20 मार्च 2023

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 मार्च को

बाड़मेर, 20 मार्च। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार, 21 मार्च को प्रातः 10 बजे दोपहर 12 बजे तक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित  बिन्दुओं पर समीक्षा एवं बजट घोषणा भूमि आवंटन, अस्थाई भवनों की व्यवस्था, पीएलपीसी, संपरिवर्तन, स्वामित्व योजना, विशेष गिरदावरी व राजस्व वसूली पर विशेष चर्चा की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में समस्त संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

विद्युत बिलों के ऑटोमेशन में हुई गलत मैपिंग को ठीक करने के निर्देश

बाड़मेर, 20 मार्च। जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों के विद्युत व्यय बिलों के ऑटोमेशन में के-नम्बर के साथ गलत बजट मद में हुई मैपिंग को ठीक करने या हटाने की सुविधा पै-मेनेजर पर कोषाधिकारी लॉगिंन में उपलब्ध है इसलिए संबंधित कोषालय व उपकोषालय से संपर्क कर गलत मैपिंग को ठीक करने व हटाने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

-0-

गौरव सैनानियों के लिए समस्या समाधान शिविर आज चौहटन व कल शिव में

बाड़मेर, 20 मार्च। जिले की चौहटन तहसील में मंगलवार, 21 मार्च को व शिव तहसील में बुधवार, 22 मार्च को संबंधित क्षेत्र के गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं विरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन चौहटन में तहसील परिसर व शिव में पंचायत समिति परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इन शिविरों में गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिसमें पूर्व सैनिको की पेन्शन, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी नये आदेशो की जानकारी देना, पूर्व सैनिको के बच्चों के भाग दो आदेश रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने, पीपीओ में पत्नि का नामाकरण व पूर्व सैनिको के बच्चों को छात्रावृति योजना आदि कार्य संपादित किये जाऐगें। उन्होंने सभी गौरव सैनानियों व आश्रितों को अपनी डिचार्ज बुक व बैंक पास बुक, पीपीओं, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं बैक से दो माह की पेंशन पे-स्लीप साथ लाने के निर्देश दिये।
-0-

मैराथन में दिखा युवाओं का उत्साह

बाड़मेर, 20 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान संस्कृति महोत्सव 2023 के अंतिम दिन सुबह अंबेडकर सर्किल से सर्किट हाउस तक मैराथन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। मैराथन का सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से पेयजल व्यवस्था के साथ एक तरफा यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई गई ताकि मैराथन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई ए एस अवध निवृति सोमनाथ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज, डॉ पंकज सुथार एवं जोगेंद्र सिंह चौहान समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गण एवं विभागीय अधिकारियों ने मैराथन में भाग लिया। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया जिसमें दीपाराम विजेता रहे जिन्हे जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा सम्मानित किया गया।
-0-









बनी रहे तीज त्यौहारो पर सामाजिक समरसता - बंधु

 जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 20 मार्च। बाड़मेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहर्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए नववर्ष, चेटीचंड, राम नवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती और रमजान माह के दौरान प्रेम और सौहर्द का वातावरण बनाए रखें। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि यह बाड़मेर का इतिहास रहा है कि सभी वर्गों के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है, जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें। विशेष कर सोशल मीडिया पर भ्रमक और झूठे संदेश नहीं फैलाए।
उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहर्दपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातो पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगो से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया।
जिला पुलिस अधीक्षक दीगंत आनन्द ने विभिन्न समुदायो से आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होने कहा कि आगामी त्यौहारों पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने शान्ति समिति में युवाओं को शामिल करने को कहा ताकि सौहार्द की परम्परा को आगे बढाया जा सके। साथ ही उन्होंने सोशल मिडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरन्त कार्यवाही कर अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस दौरान उपस्थित शान्ति समिति के सभी सदस्यों ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया किया कि जिले में त्यौहारों के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा जिससे शान्ति भंग हो तथा सौहार्द की परम्परा को कायम रखा जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी, अंबालाल जोशी, मिरचुमल कृपलानी, जगदीश खत्री समेत शांति समिति के सदसय उपस्थित रहें।
-0-





विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता दें - शर्मा

 आपके द्वार मिशन तहसील-392

बाडमेर, 20 मार्च। राज्य सरकार विशेष योग्यजनो के कार्य पूरी सवेदना के साथ सर्वोपरि प्राथमिकता से कर रही है। इसीलिए ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने सोमवार को पंचायत समिति बाड़मेर, बायतु और गिडा में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही।
  इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हर तबके के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन विशेष योग्यजनों के प्रति उनकी सहानुभूति व संवेदनशीलता विशेष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपकी समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ हरसंभव सहायता व सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमें तहसील मुख्यालयों पर भेजा है ताकि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिल सके।
तसल्ली से सुनी परिवेदनाएं
आयुक्त शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान हर परिवादी के पास बैठकर उनकी परिवेदनाओं को तसल्ली से सुना एवं संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवं श्रवण यंत्र आदि आवश्यक उपकरण वितरित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
विशेष योग्यजनों को इंतजार न करवाएं अधिकारी
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें और आपके कार्यालय या विभाग में कोई दिव्यांगजन आता है तो उसे इंतजार नहीं करने पड़े एवं उनकी बात को पहले सुना जाए। हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम विशेष योग्यजनों के लिए संचालित किए जा रहे है, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को इनका लाभ प्रदान करें।
जनसुनवाई के दौरान ये रहे उपस्थित
जनसुनवाई में बाड़मेर में तहसीलदार बाड़मेर रमेश राजपुरोहित, विकास अधिकारी सुरेश कविया, देवीसिंह, सहायक निदेशक पुखराज चौधरी और समाजसेवी करनाराम, देवाराम, दलपतसिंह व मूलाराम मौजूद रहे।
वही जनसुनवाई के दौरान बायतु में प्रधान सिमरथाराम, तहसीलदार दिलीप चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सहायक निदेशक पुखराज चौधरी और समाजसेवी रूघाराम, गोमाराम व भंवरलाल गोदारा मौजूद रहे।
आज सिणधरी, समदड़ी और सिवाना में जनसुनवाई
निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे मंगलवार, 21 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे सिणधरी पहुंचकर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे सिणधरी से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सिवाणा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे सिवाणा से प्रस्थान कर सांय 4 बजे समदड़ी पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को समदड़ी से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...