गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

प्रभारी मंत्री विश्नोई करेंगे शुरुआत कोरोना जागरुकता जन आंदोलन का आगाज शनिवार से

 बाड़मेर, 1 अक्टूबर। जिले में कोरोना जागरुकता जनआंदोलन का आगाज शनिवार को सांय 4 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगे।

    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया  कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के उद्देस्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा हैं। आंदोलन की राज्यस्तरीय शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर पर अल्बर्ट हॉल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की जाएगी। इसके पश्चात शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम सांय 4:00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं की  की उपस्थिति में जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई इस अभियान की शरुआत करेंगे।
-0-

गुरूवार को 1300 रूपये का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 1 अक्टूबर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान गुरूवार को जिले में 9 व्यक्तियों से 1300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी में 2 लोगों से 200, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 2 लोगों से 400 एवं धोरीमना में 4 लोगों से 500 को मिलाकर कुल 9 लोगों से 1300 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7137 लोगों से कुल 13,37,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गो के स्वास्थ्य कीे जॉच

 समाज कल्याण सप्ताह


बाडमेर, 01 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गुरूवार को मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एवं अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड राजकुमार चौहान की अध्यक्षता में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होने बताया कि इस दौरान पेंशनर्स समाज कल्याण के सदस्य चुन्नीलाल खत्री, वरिष्ठ नागरिक छगनलाल खत्री, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रतापसिंह एवं दिलीप सिंह खीडिया उपस्थित रहें।
उन्होंने बताया कि स्थानीय वाल्मिकी बस्ती में 43 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महावीर नगर के डा. लीला सारण, डा. गजेन्द्र सोनी, डा. जगदीश एवं रेखा शर्मा, स्टॉफ नर्स, पब्लिक हेल्थ मैनेजर मूलशंकर दवे, नरेन्द्र चौधरी, बंशीलाल फुलवारिया, एएनएम मीना एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता लता उपस्थित रहें।
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक रतनू पहुंचे बाड़मेर

 स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के द्वितीय चरण के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक मेघराजसिंह रतनू गुरूवार 01 अक्टूबर को बाड़मेर पहुंचे।
चुनाव पर्यवेक्षक रतनू ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के साथ बैठक लेकर पारदर्शी, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।  
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने चुनाव पर्यवेक्षक रतनू को पंच एवं सरपंच के चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्हांेने बताया कि चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में 47 एवं रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में 25 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है।
चुनाव पर्यवेक्षक मेघराजसिंह रतनू द्वितीय चरण के चुनाव के दौरान बाड़मेर में सर्किट हाउस में कमरा नंबर 02 में प्रवास करेंगे एवं मोबाइल नम्बर 9829014400 पर किसी भी चुनाव संबंधित शिकायत एवं जानकारी के लिए उपलब्ध रहेगे।
-0-

द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार 2 अक्टूबर को

 पंचायतीराज आम चुनाव 2020


बाडमेर, 01 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को शुक्रवार 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर से अन्तिम प्रशिक्षण (मतदान हेतु रवानगी) के बाद अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि द्वितीय चरण में चौहटन एवं रामसर पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पदों के लिए शनिवार 3 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालयों पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को होगा।
इन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध रहें सरपंच
उन्हांेने बताया कि रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गरडिया एवं इन्द्रोई तथा चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बावड़ी कला, पौषाल एवं सोडियार में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी पश्चात् एक-एक अभ्यर्थी शेष रहने से सरपंच पद पर निर्विरोध चुने गए।
-0-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती शुक्रवार 2 अक्टूबर को गांधीजी की मूर्ति पर होगा माल्यार्पण का कार्यक्रम

 बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर के पत्रानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर के अवसर पर कोरोना महामारी के मद्देनजर कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जाना है। केवल गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण का ही कार्यक्रम रखा जाने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में शुक्रवार 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे अंहिसा चौराहा पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण का ही कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना, सेनिटाईजर का उपयोग तथा इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

यूटीबी आधार पर चिकित्सा अधिकारी एवं पेरा मेडीकल स्टॉफ लगाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राजकीय डेडीकैटेड अस्पताल बाडमेर के लिए यू.टी.बी. के आधार पर 20 चिकित्सा अधिकारी एवं 40 पेरा मेडीकल स्टॉफ (30 जीएनएम एवं 10 लैबटेक्नीशियन आदि) को निर्धारित शर्ता पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण तक लिया जाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबुलाल विश्नोई ने बताया कि इस सन्दर्भ में पात्र एवं इच्छुक आवेदनकर्ताओं द्वारा सादे कागज पर आवश्यक सूचना मय पासपोर्ट साइज फोटोग्राम एवं दस्तावेज 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर में जमा कराए जा सकते है। उन्होने बताया कि चिकित्सा अधिकारी हेतु योग्यता एमबीबीएस/पीजी डिग्रीधारी, राजस्थान मेडिकल कौसिंल में पंजीयन एवं इन्टर्नशिप पूर्ण करने का प्रमाण पत्र, लैब टेक्नीशियन हेतु राज्य सरकार/केन्द्र सरकार/राजस्थान पैरा मेडीकल कौसिंल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से मेडीकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन का डिप्लोमा, राजस्थान पैरामेडीकल कौसिंल में पंजीयन तथा जीएनएम हेतु राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिग कोर्स अथवा समकक्ष योग्यता, राजस्थान नर्सिग कौसिंल में पंजीयन एवं इन्टर्नशिप पूर्ण करने का प्रमाण पत्र है।
उन्होने बताया कि आवेदन कर्ता चिकित्सा अधिकारी पद हेतु 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे, लैब टेक्नीशियन हेतु 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तथा जी.एन.एम. हेतु 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु मूल दस्तावेजों सहित जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर में उपस्थित होवे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी को 56000, लैब टेक्नीशियन को 7700 एवं जी.एन.एम. को 7900 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...