मंगलवार, 10 मई 2022

गेहूं परिवहन की शिकायतो की कमेटी करेगी सुनवाई

बाड़मेर, 10 मई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं के परिवहन में लगातार आ रही शिकायतो के मद्देनजर जिला कलेक्टर के द्वारा गठित कमेटी जांच करेगी।

   कमेटी के अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी सिणधरी विरमा राम चौधरी ने बताया कि हाल ही में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानदारों की डोर स्टेप डिलीवरी के तहत परिवहनकर्ता द्वारा परिवहन के दौरान गेहूं की डिलीवरी के संबंध में शिकायत हेतु जिला कलेक्टर द्वारा उपखंड अधिकारी सिणधरी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं। कमेटी के समक्ष उपखंड कार्यालय सिणधरी में 11 मई को 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में कोई भी उचित मूल्य दुकानदार या आमजन किसी भी प्रकार की शिकायत, साक्ष्य व सुझाव पेश कर सकता हैं।
-0-

जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से मिलगी मुक्ति आशाओ द्वारा किया जायेगा डिजिटल हेल्थ सर्वे

 मिशन सुरक्षा चक्र

बाड़मेर 10 मई। जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र को गति प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधू की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, बीएनओ ब्लाक व पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर व आरकेएसके काउंसलर एवं आईसीडीएस विभाग के एनएनएम के ब्लाक कोर्डिनेटर की बैठक का आयोजन किया गया है।   
      इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी कार्मिको को टीम का चेम्पियन बताते हुए कहा की आप सभी के सहयोग से जिले को कुपोषण एवं अनीमिया मुक्त बनाया जायेगा, अभ तक जिले में 350 अतिकुपोषित बच्चो की पहचान की गई है जिनको आशाओ एवं कार्यकर्त्ता द्वारा बच्चो को लगातार फोलोअप किया जाना है, एवं इन बच्चो को आगामी छ: माह में अतिकुपोषित की श्रेणी से सामान्य श्रेणी में लाना है, इसे बच्चो के लिए डाइट चार्ट बनाकर परिवारजन को आवश्यक जानकारी प्रदान की जाये, अति कुपोषित बच्चो के लिए जिला स्तर पर स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए एवं ईलाज किया जाता है, आशाओ एवं एएनएम् के मार्फ़त एमटीसी सेंटर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो, ताकि अतिकुपोषित बच्चो का अधीक से अधिक ईलाज किया जा सके | साथ ही किशोरी बालिका एवं गर्भवती महिलाओ में की कमी हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र एवं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनीमिया की जाँच हो एवं तुरंत ही इसका उपचार आरम्भ किया जाये | 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनीयो द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में डिजिटल हेल्थ सर्वे करेगी, जिससे एक बार के सर्वे में परिवार से कई प्रकार की जानकारी ली जा सकती है, डब्लूएचओ एसएम्ओ डॉ पंकज सुथार ने मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी | जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा एवं लक्ष्यों को समय पर अर्जित करने के बारे में पाबंद किया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने वीएचएसएनसी, एचबीएनसी, एचबीवाईसी, माँ कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई | ख़ुशी बेबी टीम जयपुर के डॉ राजीव द्वारा डिजिटल हेल्थ सर्वे एप्प्लिकेशन पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया |
बैठक में ये रहे उपस्थित:- बैठक में जिला स्तर से आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरदान सारण, डीपीएम सचिन भार्गव, डीएसी राकेश भाटी, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, एसएमओ डॉ पंकज सुथार, सुराब खान, खण्ड स्तर से बीपीएम, बीएनओ ब्लाक व पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर व आरकेएसके काउंसलर एवं आईसीडीएस विभाग के एनएनएम के ब्लाक कोर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
-0-




जिला कलक्टर 12 मई को बायतु एवं बालोतरा में करेंगे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

बाड़मेर, 10 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा 12 मई को उपखण्ड बायतु एवं उपखण्ड बालोतरा में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविरों में भाग लिया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि पूर्व में जिला कलक्टर का 12 मई को उपखण्ड धोरीमना एवं गुडामालानी में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, जिसमें संशोधन करते हुए अब जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा 12 मई को प्रातः 11 बजे उपखण्ड बायतु एवं दोपहर 2 बजे उपखण्ड बालोतरा में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविरों में भाग लिया जाएगा। तदनुसार समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपरोक्त जनसुनवाई/समस्या समाधान शिविरों में उपस्थित रहकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
-0-

अवैध बजरी खनन को संयुक्त जॉच अभियान चलाया जाएगा

 बाड़मेर, 10  मई। जिले में अवैध खनन सहित बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए 15 मई से एक माह के लिए खान विभाग के साथ साथ राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त जॉच अभियान चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस कार्य के लिए गठित एस आई टी की बैठक में कहा कि जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखकर इसकी धडपकड की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखा जाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन में लगे डम्पर, जेसीबी, बड़े वाहनों के मालिकों की पहचान कर कार्यवाही करने के साथ ही मौके पर ही खनन उपकरण जब्त कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने अभियान के दौरान बजरी के अलावा अन्य खनिजों की भी धरपकड़ करने तथा अभियान की प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम हेतु नियमित बैठके करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में खनिज बजरी के संभावित अवैध खनन स्थलों यथा पचपदरा तहसील क्षेत्र में कनाना, किटनोद, बिठुजा, तिलवाड़ा, गोला सोढा एवं बागुण्डी का लुनी नदी क्षेत्र, सिणधरी में पायला कला, सडा, भटाला, दरगुडा व सिणधरी चोसिरा लुनी नदी क्षेत्र, गुडामालानी में खुडाला,े जालीखेडा, नई उन्दरी व आमलियाली लुनी नदी क्षेत्र तथा सिवाना में जेठंतरी, सिलोर, अजीत व समदडी लुनी नदी क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाएगा।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अवैध खनन स्थलों की आकस्मिक चैकिंग करने तथा अवैध खनन पाये जाने पर खनन माफियाओं की धरपकड कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले मे खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जाता है तथा समय समय पर आकस्मिक चौकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया कि गत 14 मार्च 2022 की बैठक के उपरान्त अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के 2 एवं परिवहन के 48 प्रकरण सहित कुल 50 प्रकरण दर्ज कर कुल 22 लाख 03 हजार रूपये की वसूली की गई है।  
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, एसीएफ दीपक कुमार, जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर संजीव चौधरी मौजूद रहें। वहीं संबंधित उपखण्ड अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा, उप पुलिस अधीक्षक गुडामालानी एवं संबंधित अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...