सोमवार, 9 जनवरी 2023

जिला परिषद की विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक गुरूवार को

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता मंे 12 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। समस्त विकास अधिकारियांे एवं संबंधित ग्राम सेवकांे को समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बकाया टीएस, पूर्ण हुए कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के अपूर्ण कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ समीक्षा बैठक मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
-0-

बाड़मेर मंे तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह आज से

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान मंे जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह मंगलवार से शुरू होगा।  

नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से राजस्थानी नाट्य समारोह के तहत 10 जनवरी को प्रोगेसिव फोरम जयपुर की ओर से बैमी बाणियो, 11 को नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान उदयपुर दुल्हन एक पहाड़ की तथा 12 जनवरी को कैंचुली नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके निर्देशक क्रमशः सरताज नारायण माथुर, रेखा सिसोदिया तथा मेहबूब अली जयपुर है। आयुक्त आचार्य ने बताया कि राजस्थानी नाट्य समारोह के दौरान प्रेक्षागृह मय ध्वनि, मंचीय प्रकाश व्यवस्था एवं नाट्य दलांे के लिए समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से की जाएगी। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से आमजन से राजस्थानी नाट्य समारोह मंे शिरकत करने का अनुरोध किया है।
-0-

32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से .

बाड़मेर, 09 जनवरी। राज्य सरकार व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्ेश्य से प्रति वर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस वर्ष 11 से 17 जनवरी, 2023 तक 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी, बालोतरा भगवान गहलोत ने बताया कि 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ 11 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक किया जायेगा। इस वर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बैनर, होर्डिंग, इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार तथा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण हेतु कार्य शालाओं के आयोजन में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017 ट्रेफिक कन्ट्रोल डिवाइसेज, सुरक्षात्मक वाहन चालन तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं का प्रवर्तन कार्मिकों द्वारा फूल आदि देकर सम्मान करना तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, रेड लाईट जम्पिंग इत्यादि के उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जायेगा साथ ही पीयूसी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्षन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, रिफलेक्टर टेप आदि की सघन जांच के साथ ओवर लोड व ओवर क्राउडिंग वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइस एवं वाहन चालको के आँखों की जाँच एवं प्रवर्तन कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान समस्त हित धारक विभागों जैसे - शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सड़क सम्बधि विभाग, ऑटोमोबाइल डीलर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूलों, पेट्रोलियम डीलर्स, टोल प्लाजा तथा अन्य एसोसिएशन्स एवं यूनियनस के साथ स्वयं सेवी संस्थाएं बालोतरा सड़क सुरक्षा समिति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु विभिन्न आयोजनों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेगें।
उन्होंने समस्त राजकीय विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी सहभागिता निभाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का प्रचार प्रसार करने हेतु निवेदन किया है।
-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन जारी

निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2023 के संदर्भ में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2023 को किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि जिन मतदाता ने अपने नाम जोड़ने या हटाने तथा संशोधन के लिए आवेदन किये थे वे निर्वाचन विभाग की वेबसाईट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अवलोकन कर सकता है।
-0-

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।  

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बिन्दुवार प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग को बन्द करने एवं उसके वैकल्पिक उत्पादों को बढावा देने के संबंध में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर 01 जुलाई, 2022 से प्रतिबंध लागू किया जा रहा है, जिस पर जिला कलक्टर ने इसका निरन्तर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा नगर परिषद को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होने राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के संबंध में समस्याओं को सुना तथा निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले में गडरारोड़, बायतु, चौहटन, धोरिमन्ना, सिणधरी एवं रामसर में नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के क्रम में शीध्र कार्यवाही करने तथा रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में चतुर्थ चरण में पानी की सप्लाई के लिए निर्देश दिये। इसके साथ रिफाईनरी क्षेत्र में रिफाईनरी के गेट नम्बर एक व दो पर नमक क्षेत्र से होकर अत्यधिक ऊचाई पर सड़को के निर्माण से नमक परिवहन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए पुलों के निर्माण के निर्देश दिये।
सी.एस.आर संबंधी बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने प्लान्टेशन एवं सोशल एक्टविटिज को बढावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी सी.एस.आर अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के बात कही।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, अग्रणी बैंक प्रबन्धक गिरधारीलाल, जेएसडब्लु के हेमन्त कुमार समेत संबंघित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
 -0-

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को विस्तृत सर्वे होगा

जनकल्याणकारी योजनाओं में वंचित परिवारों को जोड़ना प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने नवजीवन योजना, पालनहार योजना व निशक्त जनकल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति तथा जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन सोमवार सांय कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।  
अतिरिक्त जिला कलक्टर पुरोहित ने नवजीवन योजना में शामिल 30 जातियों की आबादी के अनुपात में विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए है। नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने नवजीवन योजना के अन्तर्गत परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया कराने एवं आवासीय पट्टे दिलाने तथा पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके।
उन्होंने बताया कि पालनहार योजना में वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर मुख्यधारा में लाया जाये तथा खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिलीकोसिस रोग से पीड़ित लोगों चिन्हित करने एवं वंचित निशक्त लोगों को प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं में वंचित परिवारों को जोड़ना प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी चन्द्रशेखर गजराज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से प्रारम्भ

वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा शुभारम्भ

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 17 जनवरी तक 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।
जिला परिवहन अधिकारी, बाड़मेर ओमप्रकाश ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा भगवान महावीर टॉउन हॉल से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा तथा सप्ताह प्रर्यन्त सड़क सुरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए लापरवाही एवं तेज गति से वाहन संचालन, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, छत पर सवारी भार वाहनों में सवारी बिना परमिट बिना रिफ्लेक्टिव टेप, अवैध वाहन संचालन पर पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जावेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...